साल 2022 में देश के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल का नजारा बदल जायेगा।👉🏻
देशभर की छात्राए छठी और नवीं कक्षा में दाखिले के लिए 23 जनवरी को होने वाली सयुक्त मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगी। परीक्षा में पास होने पर नियमानुसार 2022- 23 में प्रवेश मिलेंगे।
जिसके एडमिशन के फॉर्म 20 जुलाई से 24 अगस्त 2021 तक भरे गये थे। इसमे स्टूडेंट्स को साथ में हॉस्टल की सुविधा भी दी जाती है ताकि छात्राओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो।
राजस्थान मे मिलिट्री स्कूल अजमेर मे स्थित है जिसका सेलिबस निम्न प्रकार से है –
(i) Intelligence Test
(ii) Mathematics
(iii) General Knowledge
(iv) English
(v) Social Science
👉🏻Official “Visit Website”- https://www.rashtriyamilitaryschools.edu.in/.
👉🏻 स्कूल मे छात्रों को स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाति है।
इसकेे लिए आवश्यक दस्तावेज प्रवेश के समय माता-पिता/अभिभावकों को निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे:-
Examination and Admission Schedule. 👉🏻
23 जनवरी को होने वाली exam में देशभर के तक़रीबन 2 लाख स्टडेंट्स भाग लेंगे ।
एडमिट कार्ड 10 जनवरी से पहले अपलोड हो जायेंगे और उसका परीक्षा परिणाम मार्च में जारी होगा ।इसके बाद सत्र 2022-23 पास छात्राओ को दाखिला मिलेगा।
👉🏻 हमारे देश में स्कूलों की संख्या –
👉🏻 05 मिलिट्री स्कूल है देश में।
👉🏻 33 सैनिक स्कूल है।
👉🏻 01 राष्ट्रिय इंडियन स्कूल है।
जिनमे लगभग 5,000 {पाँच हजार} विधार्थी अध्ययनरत है।
👉🏻{एडमिट कार्ड जारी होने पर www.hinditakniki.com पर लिंक प्रोवाइड करा दी जाएगी}