Corona Virus के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। यह वैरिएंट Japan और France तक पहुंच गया है । South Africa में कोरोना वैरिएंट ओमिक्रोन के पहले मामले की पुष्टि होने से हफ्ते भर पहले ही यह वैरिएंट पुर्तगाल पहुंच गया था। इससे बढ़ते खतरे के बीच दुनियाभर के देश जहां इसके के प्रसार को सीमित करने के तरीके ढूंढ़ने में लगे हैं, वहीं Scientist और Doctors यह जानने का प्रयास कर रहे कि आखिरकार कोरोना वैरिएंट ओमिक्रोन कितना खतरनाक हो सकता है।
France Government के प्रवक्ता गैब्रियल अट्टल ने ‘यूरोप 1 रेडियो स्टेशन‘ के साथ एक साक्षात्कार में हिंद महासागर स्थित फ्रांसीसी द्वीप क्षेत्र ‘रीयूनियन‘ में वायरस के नए स्वरूप का पहला मामला सामने आने की जानकारी दी । यहां कोरोना वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया 53 वर्षीय व्यक्ति मोजाम्बिक की यात्रा पर गया था और ‘रीयूनियन‘ लौटने से पहले South Africa में रुका था। उसे Quarantine में रखा गया है और उसे Muscles में Pain तथा Tiredness की समस्या है।
जापान की सरकार के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि संडे को नरिता एयरपोर्ट पर एक यात्री कोरोना वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया। यह यात्री नामीबिया से लौटा था।
नीदरलैंड के Health Officials ने कहा है कि South Africa में कोरोना वैरिएंट ओमिक्रोन की पुष्टि होने से पहले ही यह उनके देश में पहुंच गया था। नीदरलैंड में 19 और 23 नवंबर को जिन संक्रमितों के नमूने लिए गए थे, उनमें ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने South Africa में 24 नवंबर 2021 को कोरोना वैरिएंट ओमिक्रोन का पहला मामला मिलने की आधिकारिक पुष्टि की थी।
Rajesthan me kul kitane kes hai vartman me
Baran ki taraf to nahi aaya abhi
Lekin 1 active cash hai