जियो ने टेलीकॉम मार्किट में अपनी धाक ज़माने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सबसे पहले जियो की शुरुवात ही उसके फ्री प्लान के साथ हुई थीं ।

Table of Contents
अब एयरटेल भी दे रहा है, 30 दिन के वैलिडिटी वाले प्लान, Airtel Bhi De Rha Hai 30 Days Validity Plan
जिसके कारण जियो के यूज़र्स बढ़ते गए थे और जियो ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था । लेकिन जियो फ़िर ऐसे प्लान लाया, जिसने यूज़र्स को लाभान्वित किया।
अब एयरटेल ने भी अपने यूज़र्स के सामने बेहतर विकल्प पेश कर दिया है। एयरटेल 296 रुपए और 319 रुपए के रिचार्ज प्लान मार्किट में लाया है।

ये दोनों एयरटेल प्रीपेड प्लान है, जिसमे यूज़र्स को 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। यूज़र्स को अच्छा लाभ देने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने कुछ महीने पहले टेलीकॉम कंपनियों से आग्रह किया था कि वो कम से कम एक प्लान 30 दिन की वैलिडिटी और एक प्लान पूरे एक महीने की वैलिडिटी के साथ लेकर आए।
क्या है Airtel प्रीपेड 319 रुपए का प्लान
एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज 319रुपए के प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 100 SMS और डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा होगा। यह प्लान भी पूरे एक महीने की वैलिडिटी के साथ होगा।
जानिये क्या है Airtel प्रीपेड 296 रुपए का प्लान
एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज 296 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और कुल 25GB डेटा होगा । इस प्लान की वैलिडिटी 30दिनों की होगी।
ये दोनों प्लान जो 296रुपए और 319 रुपए के एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान एडिशनल बेनिफिट्स के साथ मिलते हैं, इन प्लान में यूजर को प्राइम वीडियो, मोबाइल एडिशन का 30-दिन का फ्री ट्रायल तो मिलेगा ही साथ ही तीन महीने के लिए अपोलो 24×7 सर्कल और फास्टटैग पर 100 रुपए का कैशबैक भी शामिल होगा ।
विंक म्यूजिक के फ्री एक्सेस भी इन प्लान के साथ आते हैं। और ये नए प्लान ट्राई के आदेश के अनुरूप जनवरी से पारित हो चुके हैं।
जियो का भी था कुछ ऐसा ही प्लान
रिलायंस जियो तो पहले ही ऐसा प्लान पेश कर चुका है। उसने ‘कैलेंडर महीने की वैधता’ के साथ 259 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया था।
जो अब एयरटेल प्लान के 319 रुपए के साथ उपलब्ध एक महीने की वैधता के समान है। जियो ऐप्स के लिए कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन के साथ 259 रुपए के जियो प्लान में डेली 1.5GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS मिलते हैं औरयह 259 रुपए का जियो प्लान पहले ही पेश किया जा चुका है।
आजकल हर क्षेत्र में कम्पटीशन बढ़ता जा रहा है । ऐसे में बेहतर से बेहतर विकल्प अगर यूज़र्स के सामने पेश नहीं होंगे तो वह दूसरी कंपनी में स्विच ऑन कर सकता है ।
चाहे टेलीकॉम वर्ल्ड हो या डिजिटल प्लेटफार्म सब जगह यूज़र्स को कुछ नया चाहिए ।
Read Also: Bachche Hue Online Yon Shoshan ke Shikaar