Free Electricity From Rajasthan Government | राजस्थान सरकार का बड़ा तोहफा सबको मिलेगी 50 यूनिट तक फ्री बिजली

आज यानी की एक अप्रैल है और यह  नया फाइनेंशियल ईयर 2022-23 शुरू हो चुका है। ये फाइनेंशियल ईयर राजस्थान के लोगों के एक बड़ी राहत देने वाला ईयर साबित हो सकता है। 

जहां सभी डोमेस्टिक (domestic) कंज्यूमर्स को आज हर आगे के हर महीने 50 बिजली का फ्री बिजली मिलेगी, और साथ मे वही प्रदेश के हर नागरिक को सरकारी हॉस्पिटल में किसी भी तरह के इलाज के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।

इसके साथ ही प्राइवेट हॉस्पिटल में लोगों को चिरंजीवी योजना मे  5 लाख की बजाए 10 लाख रुपए तक का कैशलेस मेडिकल बीमा भी साथ मे मिलेगा। पर नए बदलावों में टोल रेट में अब 50 रुपए तक की बढ़ोतरी भी आज से लागू हो गई है।

Free Electricity From Rajasthan Government | राजस्थान सरकार का बड़ा तोहफा सबको मिलेगी 50 यूनिट तक फ्री बिजली

Free Electricity From Rajasthan Government | राजस्थान सरकार का बड़ा तोहफा सबको मिलेगी 50 यूनिट तक फ्री बिजली

{1.}  राजस्थान में लागू होने वाले नया नियम

सभी डोमेस्टिक कंस्यूमर्स [domestic consumers] को  50 यूनिट तक फ्री मे मिलेगी बिजली राजस्थान में यह फ्री बिजली देने की घोषणा आज से लागू हो रही है। अगले महीने यानी की मई में हर घरेलू उपभोक्ता आज प्रथम 50 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी।

अगर कोई domestic consumers  एक महीने मे उपभोक्ता 50 यूनिट तक बिजली का उपयोग करता है तो उसे सरकार को एक भी रुपए बिजली बिल के रूप मे  नहीं देने होंगे। साथ ही सरकार ने बड़े उपभोगक्ताओ जो  इससे ज्यादा यूनिट की खपत करता है उसको 300 यूनिट की का अनुदान भी दिया जाएगा।

ये अनुदान शुरुआती 150 यूनिट तक के लिए 3 रुपए रहेगा,तथा  बाकी के 150 यूनिट पर 2 रुपए का मुआवजा मिलेगा। इस तरह उपभोक्ता को अधिकतम 780 रुपए तक का फायदा भी होगा।

{2.} आज से न्यूरो और हार्ट से संबंधित महंगी जांच के नहीं लगेंगे पैसे

राजस्थान सरकार [Government of Rajasthan] ने आज से सारे प्रदेश के सभी सरकारी हॉस्पिटल और सरकारी मेडिकल कॉलेज से जुड़े हॉस्पिटलस में सभी तरह का इलाज आई पी डी और ओपीडी फ्री होगा। इसमें सरकारी हॉस्पिटल में उपलब्ध तमाम तरह की जांचे और दवाइयां भी फ्री मे हीं मिलेगी।    

अभी present time में सभी बड़े हॉस्पिटलस में गठिया रोग जानने के लिए (एचएलए बी – 27) टेस्ट के दो हजार रुपए, विटामिन – डी का टेस्ट लगभग 1100 रुपए में, न्यूरो संबंधि इलेक्ट्रोमायोग्राफी [neurologic electromyography] (ई एम जी) और वीडियो ईईजी के लिए 600-600 रुपए एन सी वी टेस्ट के लिए 400, हार्ट संबंधि 2D ईको के 600 रुपए खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन  राजस्थान सरकार के नियम के अनुसार आज से ये सभी जांच फ्री मे होगी।

यही करना बल्कि हॉस्पिटल में उपलब्ध सीटी स्कैन एवं एमआरआई जैसी जांच भी   साथ मे फ्री हीं रहेगी। लैब टेक्नीशियन संघ राजस्थान [Lab Technician Association Rajasthan] के प्रदेशाध्यक्ष [state president] जितेंद्र सिंह के अनुसार आमजन को हॉस्पिटल में सबसे ज्यादा परेशानी जांच को लेकर आती है।

कई मरीज ऐसे भी होते हैं जिनके पास जांच करवाने तक के नहीं उपलब्ध नहीं होते है और वे बिना जांच करवाए ही लौट जाते हैं। आज से राजस्थान सरकार के नियमानुसार सभी जांच अब फ्री होने से मरीज बिना हिचकिचाहट के बेहतर इलाज  करवा पाएगा। राजस्थान सरकार का ये निर्णय स्वागत योग्य है।  

{3.}  राजस्थान सरकार के नए बजट के अनुसार टोल टैक्स ज्यादा देना होगा

राजसथानज  सरकार के नए बजट  के अनुसार टोल टैक्स ज्यादा देना होगा राजस्थान में आज से नेशनल हाईवे पर स्थित टोल की दरें भी बढ़ गईं है। ये दरें 5 रुपए से लेकर 50 रुपए तक बढ़ाइ गयी हैं। राजधानी *जयपुर की बात करें तो जयपुर – टोंक हाईवे पर शिवदासपुरा रेट तथा, जयपुर-सीकर हाईवे पर टाटियावास टोल और अजमेर रोड से आगरा रोड को कनेक्ट करने वाली रिंग रोड पर भी लगे दोनों टोल बूथ पर हर यानी की 1 अप्रैल 2022 से टोल की रेट बढ़ गई।  

{4.} साथ मे ही यह बजट घोषणाएं भी होंगी लागू

मनरेगा योजना में गांवों में मौजूद बेरोजगारों को अब 100 दिन के स्थान पर 125 दिन का रोजगार [employment] उपलब्ध करवाया जाएगा।   मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना के तहत प्रदेशभर के 5 लाख पशुपालकों को सरकारी डेयरियों को दूध बेचने पर मिलने वाली अनुदान राशि एक बढ़ाकरके 2 रुपए से  5 रुपए प्रति लीटर दी जाएगी।    

• साल 2004 या उससे बाद लगे राज्य सेवा के कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंसन योजना [old pension]  (OPS) लागू होगी। 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों के वेतन से NPS की 10 फीसदी कटौती सीन कर्मचारियों और उनके कर्मचारियों के वेतन से NPS की 10 फीसदी कटौती भी बंद हो जाएगी,  साथ ही इन कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए फ्री कैसलेश इलाज 5 लाख रुपए की सीमा के स्थान पर असीमित चिकित्सा सुविधा भी मिलेगी। इस योजना के दायरे में 5 लाख कर्मचारी एवं उनके परिवार भी आ रहे हैं।  

• आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी, साथिन, ग्राम पंचायत सहायकों के मानदेय में 20 फीसदी की बढ़ोतरी बढ़ 1 अप्रैल से ही लागू होगी। इससे 1.85 लाख मानदेय कर्मचारी दायरे में आ रहे है।  

• इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना भी पूरे राज्य में लागू होगी। इस योजना के तहत दूसरी संतान होने पर 6 हजार रुपए की वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। इस योजना मे हर साल तक़रीबन 4 लाख गर्भवती महिलाओं को फायदा मिलेगा।  

• मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में निशुल्क: कोचिंग के लिए लाभार्थी विद्यार्थियों की संख्या भी 10 हजार से बढ़ाकरके 15 रुपए रुपए हो जाएगी।  

• दिव्यांगों [handicap] के लिए NGO की ओर से संचालित विशेष विद्यालयों के वेतन – भत्तों के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि को भी 90 से बढ़ाकर 100 फीसदी किया जाएगा।  

• पालनहार योजना [foster plan] में अनाथ बच्चों को हर महीने दी जाने वाली राशि को अब 1500 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए कर दी गई है, जो 1 अप्रैल 2022 से लागू होगी इसमे 14 हजार बच्चों को फायदा होगा।  

• लोक कलाकारों [folk artists] को दिए जाने वाले मानदेय में 25 प्रतिशत का आज से इजाफा [increase] होगा।

Read Also : Best Hybrid Cars In 2022 

Leave a Comment