गूगल बाबा का एक और चमत्कार आपको देखने के लिए मिल जायेगा। क्योंकि गूगल ने अपने नए आने वाले एंड्राइड 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रिव्यू वर्जन रिलीज करना शुरू कर दिया है, बहुत जल्द सभी यूज़र्स को नए फीचर का लाभ देने का मन भी बना लिया है।
Google ke Android 13 Me Mila New Feature: बिना सिम 2 फोन नंबर इन
अब नए ओएस यूजर्स को कई एडवांस्ड फीचर्स मिल सकते हैं। एस्पर (Esper) की रिपोर्ट कहती है कि यूज़र्स एंड्राइड 13 में सिंगल सिम कार्ड पर दो ऑपरेटर की सर्विस का प्रयोग कर पाएंगे।
ये यूजर्स के लिए गेम चेंजर फीचर बनेगा । डुअल सिम वाले स्मार्टफोन में एक्स्ट्रा नंबर ऑपरेकरने से सभी उपभोक्ता को फायदा मिलेगा ।
क्या है Google ke Android 13 ख़ास नए फीचर में ?
रिपोर्ट का कहना है कि इस ओएस में मल्टीपल इनेबल्ड प्रोफाइल (MEP) नाम का फीचर मिलेगा। इस फीचर से यूज़र्स सिंगल ई-सिम (eSIM) पर दो ऑपरेटर के बीच अपने प्रोफाइल को स्विच कर पाने में सक्षम बनेंगे ।
2020 में गूगल ने इस फीचर को पेटेंट करा लिया था। इस फीचर की ख़ास बात यह है कि दो डिजिटल सिम को एक साथ चलाने में मदद मिलेगी।
गूगल की कंपनी से ऐसे तथ्य सामने आ रहे है कि गूगल के इंजीनियरिंग पिक्सेल हार्डवेयर पर इसका टेस्ट करने के बाद इसके सफल परिणाम से सबको परिचित कराएँगे।
डुअल ई-सिम का सपोर्ट कितना फायदेमंद
अब उपभोक्ता स्मार्टफोन में जब ई-सिम पर दो अलग कंपनियों के नंबर चलाएंगे
सिम ट्रे न देने पर सिम स्लॉट की जगह पर माइक्रो SD कार्ड फिक्स होगा ।
बैटरी के साइज को भी बढ़ाया जा सकता है।
मिल सकती है mAh बैटरी
फोन का बैकअप बढ़ सकता है ।
खास बात:: फिजिकल सिम के बिना स्मार्टफोन पर दो अलग-अलग नंबर।
गूगल का यह सचमुच बेहतरीन फीचर है। अगर हमें बहुत जल्द इस तरह की सुविधा मिलती है तो हमारी प्राइवेसी में भी सावधानी और सतर्कता बनी रहेगी ।
हम हमेशा डबल सिम का फ़ोन ढूंढते रहते है । अब हम आसानी से एक सिम में भी दो नंबर का प्रयोग कर सकते हैं ।
Read Also: 7 April Ko Launch Hoga TATA Neu App