High Demand Computer Course with Bright Future, See Details

High Demand Computer Course 2022

आज के समय में कम्प्यूटर और डिजीटलाइजेशन हर किसी के जीवन का हिस्सा बन गया है। सारे काम इंटरनेट और Computer की मदद से किए जाते है इस वजह से कंप्यूटर के छेत्र में काम भी बहुत ज्यादा बढ़ा है।

अगर आप Computer जानते है या आपको कंप्यूटर आता है तो आप आसानी से कोई भी नौकरी पा सकते है। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालो की भरमार है क्योकि कई सारे युवाओ को काम नहीं मिल रहा है।

High Demand Computer Course 2022

 ये सच है कि अगर एक व्यक्ति के पास हुनर, स्किल या अच्छी एजुकेशन में से एक भी नहीं है तो उसे आसानी से काम नहीं मिलने वाला खास तोर पर अगर वो एक मध्यम वर्गी या गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। ऐसे में कुछ पैसे निवेश करके एक अच्छा कोर्स करना बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। 

इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे Computer Course लेकर आए है जिसे करके आप आसानी से अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी पा सकते है साथ ही इसमें आगे बहुत ही सुनहरा भविष्य बना सकते है। इन Computer Course को आप आनलाइन या आफलाइन दोनो तरह से कर सकते है।

High Demand Computer Course 2022

Best Computer Course 2022

Graphics Designing

यह कोर्स सबसे ज्यादा माँग में है और इस कोर्स के माध्यम से लोगो ने बडी-बडी कंपनीयो मे नौकरी हासिल की है। इस कोर्स में आपको ग्राफिक डिजाइन सिखाया जाता है मतलब किसी Computer के साफ्टवेयर के माध्यम से आपको एक नया आकार बनाना पडता है जो पहले कभी भी बनाया ना गया हो। 

जैसे किसी भी तरह की तस्वीर को ग्राफिक डिजाइन में शामिल नहीं किया जा सकता क्योकि वह आकार पहले से मौजूद है पर अगर आपको नई कार की डिजाइन बनाने को कहे और आप अपने दिमाग से एक ऐसा डिजाइन बनाए जो पहले कभी ना देखा गया हो तो ऐसा ही काम ग्राफिक डिजाइन कहलाता है। किसी वेबसाइट या संसथान का लोगो, कोई कार्टुन, कोई नया आकार जो कल्पना किया जा सकता है पर वास्तव में मोजूद न हो, किसी घर, होटल, निर्माण आदि का डिजिटल मॉडल आदि सब ग्राफिक डिजाइनिंग में ही आतें है

High Demand Computer Course 2022

Animation

इसमें कोई शक नहीं की आज एनिमेशन के काम की भरमार है। ये एनिमेशन ही है जिसकी बदोलत आप अच्छे विडियो या विज्ञापन का मजा ले पाते हो जो दर्शक की रुची कई गुना बढ़ा देता है। ऐनिमेशन को आप ऐसे समझे, मान लो ग्राफिक डिजाइनिंग से किसी ने एक नए आकार का कार्टुन बनाया, अब उस कार्टन में कोई भी हरकत करवाने के लिए एनिमेशन की जरुरत पड़ती है जैसा उस कार्टुन का आँखे जपकाना, हाथ हिलाना, चलना, बोलना आदि सब एनिमेशन की बदोलत ही हो पाता है। 

फिल्मो मे इसका बडी अधिक मात्रा में इस्तेमाल होता है और कई कंपनीया भी अपनी मार्केटिंग करने के लिए एनिमेशन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करती है इसलिए इनिमेंशन के जानकारो और अनुभव रखने वालो की भी डिमांड रहती है

High Demand Computer Course 2022

Web Development

वेबसाइट से आज कौन अपरिचित रह गया है। सिर्फ बडी ही नही बल्कि आज के समय छोटी-छाटी कंपनीया और उद्योग अपनी पहुँच बढ़ाने के लिए अपनी खुद की वेबसाइट बनवाते है ताकि ग्राहक उनका सामान या सर्विस सीधा आनलाइन प्राप्त कर सके। इस कोर्स को आप बहुत ही कम समय में पुरा कर सकते है जिसके लिए आपको कोर्डिंग सिखनी पडती है जैसे जावा, पीएछपी, सीएसएस, एछटीएमएल आदि Computer की भाषाए। 

कोर्डिंग की बदौलत आप किसी भी तरह की वेबसाइट बना सकते है और उसमे अपने हिसाब से कई सारे कमांड दे सकते है जैसे अगर किसी ने होम पर क्लिक किया तो कौनसा पेज खुलना चाहिए, प्राडक्ट पर क्लिक करने पर कौनसा पेज खुलेगा ये सब काम वेब डिजाइनर करता है। 

ऐमेजोन, फ्लिपकार्ट, माइक्रोसोफ्ट आदि ये सभी वेबसाइट किसी न किसी वेब डिजाइनर द्वारा बनाई गई है जिसके लिए कंपनी उन्हे अच्छा खासा पैसा देती है। और अगर आपको सिर्फ वेबसाइट मेनेज करना जैसे कंपनी के सामान वेबसाइट पर डालना, उसकी डीटेल डालना, रेट डालना, समय-समय पर उसे अपडेट करते रहना भी आता है तो भी आप किसी भी कंपनी जिसकी अपनी वेबसाइट हो पर फुल टाइम या पार्ट टाइम काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है।

High Demand Computer Course 2022

Digital Marketing

हम सब जानत हे कि आजकल मार्केटिंग ने डिजिटल रुप ले लिया है और कंपनीया अपने सामान या सेर्विस का प्रचार आनलाइन करती है जिसके लिए उन्हें डिजिटल मार्केटिंग के जानकार और अनुभवी की आवश्यकता रहती है इससे कम पैसो मे ज्यादा से ज्यादा ग्रायको तक पहुँचा जा सकता है।

 इसलिए आजकल ये युवाओ द्वारा सबसे पसंदीदा कार्स है। कई सारे लोग डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा ही अमीर बन रहे है क्योंकि इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है। डिजिटल मार्केटिंग का सीधा मतलब है सोशल मिडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सेप, गूगल, आदि द्वारा कंपनी या ब्रांड को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाँना और ज्यादा से ज्यादा ग्राहक बटोरना। 

डिजिटल मार्केटिंग आज हर छोटी कंपनी और सरकार द्वारा बडे पेमाने पर इस्तेमाल किया जाता है इसलिए अगर आप डिजिटल मार्कटिंग सिख गए तो दावा है कि आप कभी बेरोजगार नहीं रहोगे और इसमे आपके बहुत अच्छे भविष्य कि गारंटी है।

High Demand Computer Course 2022

App Development

अगर आप यह ब्लाग देख रहे है ता इसका सिधा मतलब है कि आप यहाँ किसी न किसी ऐप द्वारा  आए होंगे या आप अक्सर एप्स का इस्तेमाल करते होंगे तो आपको पता ही होगा कि इन एप का आम इंसान के जीवन में कितना महत्व है। ऐप के माध्यम से युजर को हमेशा वेबसाइट ढुंढनी नहीं पडती बल्कि वह सीध ऐप की मदद से उस वेबसाइट तक सीधा अपने फोन से पहुँच सकता है। 

स्मार्टफोन के चलन के बढ़ने के बाद तो ऐप्स का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा हो गया है इसी वजह से बडी-बडी कंपनीया अपनी वेबसाइट को ऐप्स पर शिफ्ट कर दिया है। अगर आपको वेबसाइट बनाना आता है तो ऐप्स बनाना बहुत ही आसान हो जाता है। अगर आपने एप बनाना सिख लिया तो बीना किसी बडी डिग्री के हासिल किए आप गूगल, एप्पल, माइक्रोसाफट, फेसबुक जैसी बड़ी कंपनीयो में भी जा सकते है जैसा कि कई भारतीय लोग गए भी है।

इन कार्स को करने के लिए आप अपने शहर में किसी भी अच्छे संस्थान को जाइन कर सकते है या आप घन बैठे इसे अपने फोन या Computer से पैसे देकर या मुफ्त में भी कर सकते है। कई सारे युट्युब चैनल पर मुफ्त में ये कार्स उप्लब्ध है वहा से भी आप इसे कर सकते है बस कभी खली न बैठे रहे सिखने को बहुत कुछ है बस आपकी इच्छा और मेहनत की जरुरत है।

Read Also: Computer Basic Knowledge In Hindi

Leave a Comment