आजकल की जनरेशन सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहती है और यह समाज में एक तरीके का बीमारी भी है साथ ही साथ यह लोगों के लिए खतरा भी बनता जा रहा है क्योंकि यह लोगों की सभी पर्सनल चीजों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए वायरल कर देते हैं।
Facebook Account को Secure कैसे करें | How To Secure Facebook Account
सोशल मीडिया से जुड़ी कुछ रोचक तथ्यों के बारे में आइए बात करते हैं –सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई लोग शिकायत कर रहे हैं कि वह अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं।
तथा इन यूजर्स को कहा गया है कि जब तक ये फेसबुक प्रोटेक्ट चालू नहीं करते हैं, तब तक अपने अकाउंट को एक्सेस नहीं कर सकेंगे।
फेसबुक ने साल 2021 सितम्बर में फेसबुक प्रोटेक्ट मोड़ को टेस्टिंग फेज से निकालकरके ग्लोबली रोल-आउट किया था। प्लेटफॉर्म का कहना है कि यह एक तरह का सिक्योरिटी प्रोग्राम है।
जो अपने सभी यूजर्स के फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रखने में मदद करता है।इस प्लेटफॉर्म का कहना है कि यह खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो भविष्य में हैकर्स का निशाना बन सकते हैं।
सामान्यत :: इनमें पत्रकार, सरकारी कर्मचारी तथा ह्यूमन राइट ऐक्टिविस्ट जैसे लोग शामिल हैं।
फेसबुक पर प्रोटेक्ट मोड़ नहीं चालू किया तो बंद हो जायेगा आपका अकाउंट
हाल ही में फेसबुक उन अकाउंटस को बंद कर रहा है। जिन्होंने फेसबुक प्रोटेक्ट को चालू नहीं किया है।
कंपनी ने कुछ समय पहले ही कुछ यूजर्स को फेसबुक प्रोटेक्ट चालू करने के लिए मेल भी भेजा था। इन person में से जिन्होंने इस प्रोग्राम को चालू नहीं किया है।
उनका अकाउंट बंद कर दिया गया है। तथा अब अकाउंट तभी वापस आ पाएगा जब ये फेसबुक प्रोटेक्ट मोड़ को चालू करेंगे।
ट्विटर पर भी एक यूजर ने बताया कि इन्हें भी फेसबुक प्रोटेक्ट मोड़ चालू करने के लिए एक ईमेल आया था। जो दिखने में बिलकुल स्पैम लग रहा था।
इस वजह से इन्होंने भी इसे नजर-अंदाज कर दिया। मगर ईमेल में दी हुई फेसबुक प्रोटेक्ट को ऐक्टिव करने की अंतिम तारीख (last date) आते ही इनका अकाउंट लॉक कर दिया गया।
द वर्ज के अनुसार फेसबुक ने ये ईमेल – [email protected] एड्रेस के द्वारा भेजे गए थे। यह ऐड्रेस आम तौर पर काफी मिलने वाले स्पैम से मेल खाता है।
फेसबुक प्रोटेक्ट मोड़ को कैसे करे चालू
अगर आप के द्वारा फेसबुक प्रोटेक्ट मोड़ को चालू नहीं किया गया है तो आप इसे कुछ ही स्टेप्स फॉलो करके एक्टिवेट कर सकते हैं और साथ ही में अपने अकाउंट को भी सुरक्षित रख सकते है।
about:blankImageUpload an image file, pick one from your media library, or add one with a URL.UploadMedia LibraryInsert from URL
आजकल की जनरेशन सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहती है और यह समाज में एक तरीके का बीमारी भी है साथ ही साथ यह लोगों के लिए खतरा भी बनता जा रहा है क्योंकि यह लोगों की सभी पर्सनल चीजों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए वायरल कर देते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट की सेटिंग में जाना होगा। यहां आपको Security and Login का OPTION मिलेगा।
इस पर आपको टैप करने के बाद आपको लिस्ट में फेसबुक प्रोटेक्ट मोड़ मिल जाएगा। इस पर क्लिक करके आप प्रोटेक्ट मोड़ को active कर सकते है।
अपने अकाउंट को सुरक्षित केसै रखे
अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए यह करे
- अपने पासवर्ड को सुरक्षित रखें।
- अपनी लॉगिन जानकारी कभी साझा न करें।
- जब आप किसी ऐसे कंप्यूटर का उपयोग करते हैं जिसे आप अन्य लोगों के साथ साझा करते हैं, तो Facebook से लॉग आउट करें।
- उन लोगों से मित्र अनुरोध स्वीकार न करें जिन्हें आप नहीं जानते हैं।
- दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर से सावधान रहें। इन सभी बातों का हमेशा ध्यान रखें।
Read Also: