iPhone 14 Pro Freeze During Data Transfer!
iPhone 14 pro के डाटा ट्रांसफर के टाइम रुक जाने का बग Apple ने पक्कड़ लिया है और अपने कस्टमर्स से भरोसा दिलाया है की जल्द से जल्द इससे ठीक किया जायगा।
Apple के iPhone 14 सीरीज को लांच हुए अभी कुछ ही दिन हुए है और अभी से ही इस फ़ोन में लोगो को प्रोब्लेम्स आनाशुरू हो गई है। कल ही की बात है, कई iPhone 14 में डाटा ट्रांसफर करते टाइम फ़ोन के अटक जाने और स्लो हो जाने की कम्प्लेंट्स आई है।
और पूरा डाटा ट्रांसफर होने पे Apple का फ्लैगशिप iPhone 14 Pro Max का रुक जाना और काम ना करना यूजरस को काफी निराश कर रहा है। कहा जा रहा है की ये सब एक बग के कारन हो रहा है, और Apple जल्द ही इस बग को ठीक करने के लिए एक अपडेट लाने वाला है।
यह भी कहा जा रहा है की ये बग सिर्फ Pro मॉडल्स में ही आ रहा है। और ये तब प्रॉब्लम दे रहा है जब आप अपना डाटा iCloud से रिस्टोर करते है। और यह भी पाया गया की कुछ apps में कैमरा उसे करते टाइम कैमरा में से एक अजीब सी नॉइज़ निकल रही है।
iPhone 14 Pro Freeze During Data Transfer! User Complaints to Apple
Apple ने ये स्वीकार कर लिया है की ये सब एक बग की वजह से हो रहा है और इसको जल्द ही ठीक कर दिया जायगा। इस बग को ठीक करना के लिए Apple एक अपडेट रोलआउट करेगा जिसमे में बग फिक्स हो जायगा।
iPhone 14 Pro Max के यूजर को इशू में ये दिखा की जब वे डाटा ट्रांसफर कर रहे है और अगर उनका iPhone कुछ देर के लिए रिस्पांस नहीं करता है और अटक जाता है तब वे अपने iPhone 14 Pro Max रीस्टार्ट करे और उसके बाद ही फ़ोन को इस्तेमाल करे।
Other iPhone Bugs इन iPhone 14 Seiers
सिर्फ ये एक मात्र प्रॉब्लम नहीं है, इसके अलावा iPhone 14 Pro और iPhone 14Pro Max में कनेक्टिविटी की भी प्रोब्लेम्स आ रही है। कनेक्टिविटी मतलब Wi-Fi से कनेक्ट करते टाइम कुछ इशू हो रहे है।
हलाकि Apple ने इससे कोई Issue या Bug नहीं बताया है फिर भी Apple के मुताबिक इसको भी आने वाले अपडेट में ठीक कर दिया जायगा। Apple ने कहा की जिन भी लोगो ने अभी तक iOS 16 वाला अपडेट नहीं किया है सबसे पहले वह लोग इस अपडेट को पूरा करे। जिसके बाद काफी सरे बग्स क्लियर हो जायगे।
Read Also: Apple Increase App Store Prices | Top 4 Wireless Mouse For Laptop