iQOO Z6 Lite 5G: iQOO Z6 Lite 5G फीचर्स और प्राइस लॉन्च से पहले हुए लीक

iQOO Z6 Lite 5G

iQOO Z6 Lite 5G फीचर्स और प्राइस लॉन्च से पहले हुए लीक. जाने क्या है इस फ़ोन में खास. iQOO Z6 Lite 5G इंडिया में १४ सितम्बर को लांच होने जा रहा है।

लेकिन इस फ़ोन के लॉन्च होने से पहले ही इस फ़ोन की कीमत के साथ इसके फीचर्स भी हुए लीक। इंडिया में ये मोबाइल फ़ोन Amazon और iQOO की वेबसाइट पे सेल में सेल होने जा रहा है। इस फ़ोन के दो वैरिएंट्स हो सकते है। मीडिया रिपोर्टर के हिसाब से ये फ़ोन Qualcomm Snapdragon सीरीज 4 के साथ फीचर होने वाला है।

iqoo z6 lite 5g

iQOO Z6 Lite 5G की एक्सपेक्टेड प्राइस

मीडिया रिपोर्टर के हिसाब से, iQOO Z6 Lite 5G दो मॉडल्स 4 GB Ram, 64 GB Rom और 6 GB Ram, 128 GB Rom के साथ आ सकता है। इसके 4 GB Ram, 64 GB Rom वाले वैरिएंट की कीमत 13,499 Rs हो सकती है। और 6 GB Ram, 128 GB Rom वाले वैरिएंट की कीमत 14,999 Rs हो सकती है।

iQOO Z6 Lite 5G के फीचर्स

प्रोसेसर – iQOO Z6 Lite Qualcomm Snapdragon 4 सीरीज प्रोसेसर के साथ बनाया गया है। ये सीरीज अभी तक लांच हुई नहीं है। लेकिन Snapdragon कुछ ही समय में इस प्रोसेसर को लांच करने जा रहा है।

डिस्प्ले – iQOO Z6 Lite 5G में 6.58 inch की डिस्प्ले होने वाली है। जो की फुल HD+ डिस्प्ले होने वाली है। और साथ में 120 hz रिफ्रेश रेट के साथ आ रही है।

बैटरी – इस फ़ोन में आपको 5000 mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। कंपनी इस फ़ोन को 18W फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के काबिल बता रही है।

राम और रोम – iQOO Z6 Lite 5G दो मॉडल्स होने वाले है। एक 4 GB Ram, 64 GB Rom और दूसरा 6 GB Ram, 128 GB Rom के साथ आ सकता है।

कैमेरा – iQOO Z6 Lite में ड्यूल रियर कैमेरा हो सकते है। कंपनी फ़ोन में 13MP का मैन कैमेरा दे रही है। और साथ ही में इस फ़ोन आपको 8MP का सेल्फी कैमेरा मिल रहा है।

ये सभी फीचर्स मीडिया रिपोर्टर्स के द्वारा बहार आये है। लेकिन अभी तक कंपनी ने इस फ़ोन के बारे मेइब कोई भी ऑफिसियल अपडेट नहीं दिया है और न ही कोई फीचर्स को रिवील किआ है। जिस वजह से बाकि के तमाम फीचर्स इस फ़ोन के लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगें।

iQOO Z6 Lite 5G इंडिया में 14 सितम्बर को लांच होने जा रहा है। लेकिन इस फ़ोन की लॉन्चिंग से पहले ही इस फ़ोन के फीचर्स और प्राइस लीक हो गए है।

Read more: iPhone Price Drop

Leave a Comment