जर्मन वेबसाइट ने लॉन्चिंग से पहले बेचा “OnePluse10 Pro” | German Website Ne Launch Se Pehele Becha OnePluse 10 Pro

German Website Ne Launch Se Pehele Becha OnePluse 10 Pro | जर्मन वेबसाइट ने लॉन्चिंग से पहले बेचा “OnePluse10 Pro”

जर्मन वेबसाइट ने लॉन्चिंग से पहले बेचा “OnePluse10 Pro” | German Website Ne Launch Se Pehele Becha OnePluse 10 Pro

German Website Ne Launch Se Pehele Becha OnePluse 10 Pro !

अभी  वनप्लस अपने नए फ्लैगशिप मॉडल वनप्लस 10 प्रो को 31 मार्च को लांच करने के बारे में  सोच ही रहा  था कि जर्मनी की वेबसाइट MediaMarkt.de ने इसकी लिस्टिंग करना शुरू कर दिया। वैसे  तो  11 जनवरी  को  इस नए स्मार्टफोन को चीन लॉन्च कर चुका है। फोन स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन1 प्रोसेसर के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाले एमोलेड डिस्प्ले से लैस है। ये 80 वॉट की चार्जिंग को भी सपोर्ट कर पाने में सक्षम है।

क्या  OnePluse10 Pro की कीमत ?

 जर्मन वेबसाइट  तो  फ़ोन  को  करीब 75,100 रुपए (899 यूरो) में  लिस्टेड  कर चुकी  है। ये  कीमत तो  फ़ोन  में  मिलने  वाले   8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की है । चीन ने  यह  फोन  करीब 56,100 रुपए (CNY 4,699CNY 4,699) की कीमत  के साथ  लॉन्च किया था। अभी यह  कहना जल्दबाज़ी  होगी  कि  फोन के ग्लोबल वैरिएंट की शुरुआती कीमत क्या होनी चाहिए? क्योंकि इसका फैसला 31 मार्च के इवेंट में तय होने वाला है।

 buy Now

OnePluse10 Pro के  संभावित फ़ीचर

  • स्मार्टफोन में डुअल-नैनो सिम सपोर्ट दिया है।
  • ये एंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा ।
  • फोन में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1प्रोसेसर के साथ 12GB तक LPDDR5 रैम मिलेगी ।
  • फोन में 6.7-इंच QHD+ (1,440×3,216 पिक्सल) कर्व्ड LTPO 2.0एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।
  • इसकी डायनामिक रिफ्रेश रेट 1Hz और 120Hz के बीच होगा।
  • फोन की पीक ब्राइटनेस 1,300 निट्स होंगे ।
  • स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया जायेगा ।

अन्य  खूबियाँ

  • इस फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया जा सकेगा।
  • यहाँ तक कि 48-मेगापिक्सल सोनी IMX789 प्राइमरी सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ, अल्ट्रा वाइड फोटोग्राफी के लिए 50-मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL JN1 सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ और 8-मेगापिक्सल टेलीफोटो शूटर 3.3x ऑप्टिकल जूम करने की सुविधा होगी ।
  • और तो और फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल सोनी IMX615 कैमरा सेंसर f/2.4 अपर्चर भी होगा ।
  • कंपनी ने वनप्लस 10 प्रो में 256GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।
  • कनेक्टिविटी में कोई बाधा न हो तो इसके लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट दिए हैं।
  • फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा ।
  • फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी ।
  • फ़ोन 80 वाट सुपर फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर पायेगी ।
  • साथ ही 50 वाट फ्लैश वायरलेस चार्जिंग का भी  सपोर्ट मिलेगा ।
  • फोन का डायमेंशन 163×73.9×8.55mm और वनज 200.5ग्राम सम्भव  होगा ।
Read Also : डिजिटल प्लेटफार्म की ऐसी खूबी जो बैंकों को ले डूबी

Leave a Comment