OnePlus TV 43 Y1S Pro भारत में हुआ लॉन्च | OnePlus TV 43 Y1S Pro Launched in India

भारत में स्मार्ट टीवी के क्षेत्र में पिछले 2-3 वर्षों में बहुत सारे विकास और बदलाव हुए हैं। पहले स्मार्टफोन और टैबलेट से जुड़े अधिक से अधिक खिलाड़ी इस सेगमेंट में प्रवेश कर चुके हैं जबकि पारंपरिक नाम उनके खेल को बढ़ाने के लिए बनाए गए हैं।

OnePlus TV 43 Y1S Pro Launched In India

वन प्लस अपनें Y1 सीरीज का पहला टीवी भारत में लॉन्च करने जा रहा है। जिसका नाम है वन प्लस टीवी Y1S जो की अपनें पुराने वर्जन से अपग्रेडेड डिस्प्ले के साथ आ रहा है।

OnePlus TV 43 Y1S Pro भारत में हुआ लॉन्च | OnePlus TV 43 Y1S Pro Launched in India

इस टीवी में काफी सारे नए और अच्छे फीचर्स है जैसे इस टीवी का डिस्प्ले 4K है, इस टीवी में स्पीकर 24W का है, इस टीवी का एंड्रॉयड वर्जन 10.0 है।

OnePlus TV Y1S की भारत में कीमत

वन प्लस TV Y1S ki Bharat में कीमत 29999 रुपए है। और यह टीवी आपको अमेजन, वन प्लस स्टोर, वन प्लस की ऑफिशल वेबसाइट, और कुछ रिटेल स्टोर से भी मिल जायेगी। इस समय अगर यह टीवी आप एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के द्वारा लेते है तो आपको 2500 रुपए की छूट मिलेगी।

OnePlus TV 43 Y1S प्रो स्पेसिफिकेशंस

वन प्लस TV Y1S 4K डिस्प्ले के साथ आता है, और इसका साइज कुछ 43 इंच है। डिस्प्ले को चारो तरफ से बेजर से घेरा गया है।

अच्छे ऑडियो के लिए टीवी में 24W का स्पीकर दिया गया है जो कि डॉल्बी ऑडियो के साथ ट्यून किया जाता है। वन प्लस के इस TV में काफी अच्छा प्रोसेसर डाला गया है, जिसमे 2 जीबी RAM और 8जीबी ऑन बोर्ड मेमोरी के साथ लॉन्च किया जा रहा है।

OnePlus TV 43 Y1S में OTT प्लेटफार्म का सपोर्ट

वन प्लस TV Y1S में पहले से ही अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स, और हॉटस्टार पहले से ही इंस्टॉल है। इसके अलावा TV में कन्वेटिविटी के लिए 2.0 का सपोर्ट भी है।

इस टीवी में ब्लूटूथ वर्जन 5.0 सपोर्ट करता है, 2.0 के दो USB पोर्ट है और ड्यूल बैंड विथ का वाईफाई सपोर्ट है।

Read Also:

Leave a Comment