Oppo A57s Officially Launched | Oppo A57s Launch Date In India, India Price, Specifications, Processor

Oppo A57s Launch Date In India

Oppo ने एक और नया स्मार्टफोन Oppo A57S लॉन्च कर दिया है। आज हम बात करेंगे इसी Oppo A57S के बारे में की क्या इसके फीचर्स है, इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में। क्या ये स्मार्टफोन इंडिया में आयेगा की नही और आयेगा तो इसके लिए वेट करना सही है की नही। ओवरऑल आज इस ब्लॉग में आपको Oppo A57S के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

Oppo A57s Officially Launched | Oppo A57s Launch Date In India, India Price, Specifications, Processor

Oppo A57s India Price, Specifications, Processor

सबसे पहले बात करते है Oppo A57S के स्पेसिफिकेशन के बारे में। तो आपको यहां पर 6.56 inches का एक Hd+ IPS LED वाला डिस्प्ले पैनल मिलता है। जहां पे आपको टिपिकल 60 hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। सामने की तरफ जो वाटर ड्रॉपलेट वाला डिस्प्ले देखने को मिलता है जहा पे आपको 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा कर दिया है।

बैक की तरफ बात करे तो यह पे ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है। जिसमे प्राइमरी कैमरा है 50 मेगापिक्सल का और सेकंडरी कैमरा सिर्फ 2 मेगापिक्सल दिया गया है।

बैटरी की बात करू तो 5000 mAh की बैटरी है। टाइप C पोर्ट आयेगा 33 W की फास्ट चार्जिंग के साथ। प्रोसेसर यूज किया गया है सुपर डुपर फास्टेस्ट मीडिया टेक की तरफ से Helio G35 LPDDR4X Ram 2.2 देखने को मिलता है।

यहाँ पर आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट देखने को मिल जाता है।और साथ ही में आपको 3.5mm का हैडफ़ोन जैक भी देखने को मिल जाता है।

Sd कार्ड का स्लॉट देखने को मिल जाता है ड्यूल स्पीकर भी है। और ये स्मार्ट फोन colour Os 12.1 पर आयेगा। मेंशन तो नही किया गया है पर उम्मीद है यही देखने को मिलेगा। फोन की थिकनेस 7.99 mm की है। फोन के वेट की बात करे तो वो है 187 ग्राम। ये थी Oppo A57S की पूरी स्पेसिफिकेशन।

ग्लोबल मार्केट में ये सिंगल वेरिएंट लॉन्च किया गया है जो है 4 + 128। बात करे Oppo A57S के स्पेसिफिकेशन के बारे में तो ये काफी मिलते है इंडियन मार्केट के Oppo A57 से। सेम कॉपी है A57 का बस एक चीज अलग है। A57 में बैक कैमरा 30 मेगापिक्सल का है और A57S में बैक कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

इंडियन मार्केट में जो Oppo A57 है 4 + 64 उसकी प्राइस है 13,999 की। और जो ग्लोबल मार्केट में Oppo A57S लॉन्च हुआ है वहा पे आपको 4 + 128 मिलता है जिसकी प्राइस अभी कन्फर्म नही है। बट मान लीजिए की ये इंडियन मार्केट में आता है तो सायद 15 हजार से 16 हजार के बीच में रहेगी। क्योंकि कुछ अलग फीचर नही है इसके Oppo A57 से बस बैक कैमरा का 20 मेगापिक्सल बढ़ गया है।

अब बात करे इसकी प्राइस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को जस्टीफाइड करती है की नही। तो अगर A57S की प्राइस A57 जितनी भी रखेगे तो भी ये जस्टीफाइड नही करती है फोन को। क्योंकि जेसे इसके फीचर्स है उसके हिसाब से इसकी प्राइस 9 से 10 हजार की रेंज में होनी चाइए। कुछ स्पेशल स्पेसिफिकेशन नही है। और प्रोसेसर भी चीप क्वालिटी का है जो 7 से 8 हजार के फोन में भी आराम से मिल जायेगा।

तो ये थी Oppo A57S के बारे में पूरी जानकारी। इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, प्रोसेसर, प्राइसिंग सब कुछ कवर किया है हमने। ओवरऑल बोलू तो बिलकुल भी वर्थ इट नही है इस स्मार्ट फोन को लेना ये रेंज में आपको कई अच्छे फीचर्स मिल सकते है।

Read Also:

Redmi 11 Prime 5G India Price, Specifications, Processor

Is OPPO A57 a good phone?

Oppo ने एक और नया स्मार्टफोन Oppo A57S लॉन्च कर दिया है। आज हम बात करेंगे इसी Oppo A57S के बारे में की क्या इसके फीचर्स है, इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में। क्या ये स्मार्टफोन इंडिया में आयेगा की नही और आयेगा तो इसके लिए वेट करना सही है की नही। ओवरऑल आज इस ब्लॉग में आपको Oppo A57S के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment