Table of Contents
Reliance Jio Phone Next “Portable & Best”
रिलायंस की तो हमेशा से ही मार्किट को चौंकाने और कुछ शानदार लाने की आदत रही है । इस दफा रिलायंस का जियो फ़ोन नेक्स्ट अब ऑनलाइन बहुत ही काम प्राइस पर मिल रहा है और हैरानी की बात यह है कि कई ऑनलाइन रिटेलर्स इस स्मार्टफोन को और भी कम प्राइस पर बेच रहे हैं।
हालांकि उसकी मार्किट प्राइस 6,499/- रूपए है । मगर उपभोक्ता के लिए खुशखबरी यह है इसे 1,999 रुपए की डाउनपेमेंट देकर ख़रीदा जा सकता है । ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर्स पर इस स्मार्टफोन की कीमत भी अलग-अलग है।जब आप गूगल पर प्राइस सर्च करेंगे तो जियो नेक्स्ट आपको इस तरह की कीमतों के साथ दिख जायेगा।
- शॉपदवर्ल्ड से इसे 5,190रुपए में खरीद सकते हैं। यानी 1,309 रुपए का सीधा फायदा।
- अमेजन इंडिया से इस फोन को 5,450रुपए में खरीद सकते हैं।
- रिलायंस डिजिटल से इसे 6,499रुपए में खरीद सकते है।
- स्नैपमिंट EMI स्टोर इसे 5,545रुपए में यह उपलब्ध है।

जियो फ़ोन नेक्स्ट के विभिन्न फीचर्स है
बॉक्स: पहला फीचर जोकि फोन का बॉक्स है, जिसके फ्रंट पर जियोफोन नेक्स्ट लिखा है। सामने देखेंगे तो फोन का मॉडल है। नीचे की ओर क्रिएटेड विद गूगल लिखा हुआ है। गूगल लिखने की वजह यह है कि इस फ़ोन को जियो और गूगल ने मिलकर तैयार किया है। फोन के दोनों साइड में जियो की ब्रांडिंग हुई है। बैक साइड में नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस और फ़िर फोन के फीचर्स का जिक्र किया गया है। क्वालकॉम और प्रगति ओएस के बारे में भी आप पढ़ सकते है।
डिजाइनर फ़ोन : फोन के डिजाइन की बात करे तो इसके फ्रंट साइड में लगभग बेजललैस स्क्रीन दी है। एक फ्रंट कैमरा, ऊपर की ओर है। माइक्रफोन, स्पीकर जैसे एलीमेंट भी नज़र आ जायेगे। फोन के बैक साइड मे 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है। कैमरा लेंस के ठीक नीचे LED फ्लैश दिया हुआ है। फ़िर नीचे की तरफ जियो का लोगो दिया है। और सबसे नीचे स्पीकर ग्रिल दी गई है।
चार्जर और केबल: ब्लैक कलर का चार्जर और ब्लैक कलर की केबल भी मिलेगी। चार्जर ऑर्डिनरी है। आज आपको फास्ट चार्जिंग नहीं मिलेगी। हालांकि, कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर स्मार्टफोन का बैकअब 36 घंटे का रहेगा।
ऑपरेटिंग सिस्टम: फोन जब पहली बार ऑन किया जाता है तो इस पर जियोफोन नेक्स्ट के साथ क्रिएटेड विद गूगल भी लिखा मिलता है। उसके बाद प्रगति ओएस लिखा मिलता है। नीचे की तरफ पावर्ड बाय एंड्रॉयड का के बारे में बताया गया है। यह ओएस गूगल द्वारा तैयार किया है। फाइनल फोन ऑन होने से पहले स्क्रीन पर जियो का लोगो भी दिखाई देगा।
रिमूवेबल बैटरी: यूजर चाहे तो फोन के बैक कवर को हटा सकता है। इसमें रिमूवेबल बैटरी दी हुई है, जो जब खराब होगी तो आप आसानी से उसे निकाल पाएंगे। बैक कवर जब हटेगा तो सिम और माइक्रो SD कार्ड लगाने का स्लॉट भी नजर आएगा।
टच स्क्रीन:::5.45-इंच की HD टचस्क्रीन दी गई । जिसे गोरिल्ला ग्लास-3 का प्रोटेक्शन भी मिलेगा। फोन में 2GB रैम, 32GB स्टोरेज, 512GB तक सपोर्ट करने वाला SD कार्ड स्लॉट, मल्टीटास्किंग के लिए 64 बिट सीपीयू और क्वाड कोर क्यूएम 215 का चिपसेट मिलेगा।
मेगापिक्फोसल ::13 मेगापिक्सल का रियर और 8मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फ़ोन में मिलेगा। ये नाइट मोड, पोट्रेट मोड और HDR मोड को सपोर्ट करता रहता है। फोन में कुछ फेस्टिवल फिल्टर्स भी मिलेंगे। इसमें 3500mAh की बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज पर यह 36 घंटे तक काम करेगी। इसमें हॉटस्पॉट भी मिलेगा।
बढ़िया क्यों हुआ सस्ता ?
कंपनी के ऑफिशियल स्टोर से जियोफोन नेक्स्ट को चार EMI प्लान के साथ आप खरीद पाएंगे। EMI पर भी कंपनी फ्री डेटा और फ्री कॉलिंग ऑफर करेंगी। इसका फ़ायदा यह होगा कि फ़ोन खरीदने के बाद रिचार्ज के लिए अलग से पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। monthly EMI से रिचार्ज के पैसे की cost निकाल दी जाएगी तो ये फोन और भी सस्ता हो जायेगा। अगर आपने इसे किसी अलग प्लेटफार्म या ऑनलाइन शॉपिंग के ज़रिये ख़रीदते है तो आपको रिचार्ज के लिए अलग से प्लान लेना पड़ेगा।
जियो फ़ोन नेक्स्ट के चार EMI प्लान
1. ऑलवेज ऑन प्लान
यह प्लान आपको 24महीने और 18 महीने की EMI का ऑप्शन देगा। 24महीने वाले EMI के लिए ग्राहक को 300 रुपए देने पड़ेगे। 18महीने वाली EMI के लिए 350 रुपए देने हैं । दोनों EMI प्लान में पूरे महीने के लिए 5GB डेटा और कॉलिंग के लिए 100 मिनट मिलेंगे।
2. लार्ज प्लान
यह प्लान भी ग्राहक को 24महीने और 18 महीने की EMI का ऑप्शन देगा। 24महीने वाले EMI के लिए ग्राहक को 450 रुपए देने पड़ेगे। 18महीने वाली EMI के लिए 500 रुपए देकर दोनों EMI प्लान में 1.5GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिल सकेगी।
3. XL प्लान
यह प्लान ग्राहक को 24महीने और 18 महीने की EMI का ऑप्शन मिलता रहेगा। 24 महीने वाले EMI के लिए ग्राहक को 500 रुपए देने पड़ेगे। 18 महीने वाली EMI के लिए 550रुपए देकर आप दोनों EMI प्लान में 2GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग ले सकेंगे।
4. XXL प्लान
यह प्लान में ग्राहक को 24 महीने और 18महीने की EMI का ऑप्शन मिल सकेगा । ग्राहक 24 महीने वाले EMI के लिए 550 रुपए देंगे तो 18 महीने वाली EMI के लिए 600 रुपए देने पड़ेगे। दोनों EMI प्लान में 2.5GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग आपको दी जाएगी।
यह एक बेस्ट ऑफर है और बेस्ट ऑफर को लपकने में कोई बुराई नहीं है। इसलिए फ़िर देर किस बात। अगर आप नया फ़ोन खरीदना चाहते है तो इससे बेहतर ऑप्शन नहीं मिलेगा ।
Read Also: German Website Ne Launch Se Pehele Becha OnePluse 10 Pro