सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो !
रोमांटिक शायरी पति के लिए हिंदी Romantic Shayari For Husband In Hindi
मेरी जिंदगी की कहानी,
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है !
“तू हर चीज मांग ले मुझसे,
तुझपर सब कुर्बान है,
बस एक जान मत माँगना,
क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है।
“सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर,
“जैसा मांगा उपरवाले से,
वैसा तेरे जैसा यार मिला,
कुछ और नहीं ख्वाहिस मेरी,
तेरा जो इतना प्यार मिला !
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम ।
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर,
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों,
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है ।
किसी न किसी को, किसी पर ,
एतवार हो जाता है ,
खूबियों से ही नहीं
कमियों से भी प्यार हो जाता है
आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे,
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे।
अच्छा पति किसी को नहीं मिलता,
मिले हुए को ही ठोक-पीटकर
अच्छा बनाना पड़ता है
सिर्फ कुछ ही महीनो में
उनको हमारी आदत हो गयी
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में
उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी
कितना करीब से जाना तुमने मुझे
ऐसा लगता है मानों परछाई हो तुम मेरी
साथ देना मेरा तुम हर एक मोड़ पर
तुम्हारे बिन मेरा सब कुछ अधूरा है
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो
दिल में उठे मोहब्बत के अरमान
तो खुलकर बता दो
रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ
लेकिन अगर हर बार तुम्हें ही झुकना
पड़े तो रूक जाओ
तुम्हारे साथ रहकर मेरी जिंदगी जन्नत सी बन गई
तुम्हे पाकर मैं जिंदगी में मेरी पुरी
मन्नत हो गई
मेरी ज़िंदगी की कहानी तेरी हकीकत बन गई है
साथ मिला जबसे तेरा मेरी किस्मत
बदल गई है
तेरी खातिर मेने अपनी खुशियों का जहाँ छोड़ दिया
तुमसे इतनी मोहब्बत की और तुमने
मेरे दिल को तोड़ दिया
Rahane do mujhako ulajha hua sa tujhase
Suna hai sulajhaane se dhaage
Alag ho jaate hai
Usane har nasha saamane laakar rakh diya aur kaha
Sabase buri lat kaun si hain maine
Kaha tere pyar ki
In baadalo ka mijaaj mere mahaboob sa hai
Kabhi toot kar barasate hai kabhi berukhi
Se gujar jaate hain
तेरे हुस्न के आगे तो
कई तलवारो ने रुख मोड़े है
इसीलिए तो सनम मैने तुमसे
इश्क के तार जोड़े है..!
दिल ने तेरे इश्क का पैगाम सुन लिया है
तेरी मोहब्बत में मैंने खुद
को तुझे सौंप दिया है..!
बेधड़क मोहब्बत की बात न कीजिए जनाब ,
सदियां गुजार दी हमने ,इस प्यार को पाने के लिए
मोहब्बत आपसे करते हैं
तो झगड़ा किसी और
से करने क्यों जाऊं..!
जिंदगी में कोई भी ख्वाइश न बाकी हो
बस सुबह-सुबह
बिस्तर पर कॉफी देने वाली साथी हो !!
अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन
हम भी तुम्हें लाखों की भीड़ में
खोने नहीं देंगे !!
मैं रहता हूँ जिसके साथ में
एक पागल सी लड़की है
शादी के बाद तो वो मुझपे
हर बात पे भड़कती है !!
हजारो महफिल है लाखो मेले है
पर जहां तुम नही वहां हम नही !!
पल-पल हर पल तेरा ही ख्याल आता है
मेरे होठों पर खुदा से पहले
तेरा नाम आता है !!
सुनो जी दिल मे तुम्हे बसाया है
अब तुम धड़को या भड़को तुम्हारी मर्जी !!
पास ना होकर भी तुम अपना
अहसास दिलाते हो
अपनी तस्वीर से ही तुम हमे तड़पाते हो !!
मेरा आज मेरा कल आप हो,
मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो,
हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमको,
कुछ इतना दिल के करीब आप हो।
रखकर तेरे कांधे पे सर,
ताउम्र का साथ चाहती हूँ,
अपने सारे अहसास सिर्फ
तेरे संग बांटना चाहती हूँ।
हर वक़्त मुस्कुराना आपकी फितरत में है,
और ये मुस्कुराहट बनाये रखना हमारी किस्मत में है।
सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो।
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल में उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो।
कबूल हो गई हर ख्वाइशें हमारी,
पा जो लिया हमने चाहत हमारी,
अब नही दुआ, दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है ज़िन्दगी हमारी।
सच कहूं तो जब तक आपसे बात नहीं होती,
मेरे दिन की शुरुआत नहीं होती,
ज़िन्दगी में कभी हम से खफा मत होना,
क्योंकि आपके बिना इस चेहरे पे मुस्कराहट नहीं होती।
जाती नही आँखों से सूरत आपकी,
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी।
सोचा ना था कि ज़िन्दगी में ऐसा भी मोड़ आएगा,
जिससे नज़रे चुराती थी, वहीं जीवन साथी बन जाएगा।
कबूल हो गई हर दुआ हमारी,
मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी,
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी।
मेरी ज़िंदगी की कहानी, तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा, मेरी तो किस्मत बदल गई है।
मेरी चाहतें तुमसे अलग कहाँ हैं,
दिल की बाते तुमसे छुपी कहाँ हैं,
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह,
फिर जिन्दगी को साँसों की जरूरत कहाँ हैं।
जब खामोश आँखों से बता होती हैं,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुवात होती हैं,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
ना जाने कब दिन और रात होती हैं।
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं,
तेरी साँसों से मिलकर तेरी ख़ुशबू बन जाऊं,
फ़ासले ना रहे हम दोनों के दरमियाँ कोई,
मैं, मैं ना रहूँ बस तुम बन जाऊं.
आपको क्या बताएं कि कितने मजबूर है हम,
चाहा था सिर्फ आपको और आप से ही दूर हैं हम.
जमाने के साथ बहुत बदल गई मैं,
पर तुझे टूट कर चाहने की आदत नही बदली…!!!
किसी न किसी को, किसी पर
एतवार हो जाता है,
खूबियों से ही नहीं
कमियों से भी प्यार हो जाता है।
कबूल हो गई हर दुआ हमारी
मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी,
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ
जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी।
जादू हैं साजन आपकी हर बात में
याद आती हैं आपकी सुबह और रात में,
जब जब दूर जाते हो
न जाने क्यों भर आते हैं आँसू आँखों में।
मैं सब कुछ देख सकता हूं लेकिन,
आपका ये उदास चेहरे नहीं देख सकता !
मेरी चाहतें तुमसे अलग कहाँ हैं,
दिल की बाते तुमसे छुपी कहाँ हैं,
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह,
फिर जिन्दगी को साँसों की जरूरत कहाँ है !
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम !
सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका मेरे साथ हो !
लम्बी बातों से कोई मतलब नहीं,
मुझे तो आपका जी कहना कमाल लगता है !
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन हो और आसमान हो !
साँसों की तरह तुम भी शामिल हो मुझमे,
साथ भी रहते हो और ठहरते भी नहीं !
बड़ा ही मीठा नशा है आपकी हर बात में,
हर वक्त बस आपको सुनने ही का मन करता है !
मुझे में बेपनाह मोहब्बत के सिवा कुछ भी नही,
अगर तुम चाहों तो मेरी एक-एक
धड़कन की तलाशी ले लो !
नयी नयी सुबह, नया नया सवेरा,
सूरज की किरणे और हवाओ का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा.,
खफा भी रहते हैं और वफ़ा भी करते हैं
इस तरह अपने प्यार को बयान भी करते हैं
जाने कैसी नाराज़गी है मेरी उनसे
खोना भी चाहते हैं और पाने की दुआ भी करते हैं
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम
मेरी चाहतें तुमसे अलग कहाँ हैं,
दिल की बाते तुमसे छुपी कहाँ हैं,
Intezaar Rehta Hai Har Shaam Apka, Raatein Katthi Hai Le Kar Naam Apka, Muddat Se Baithe Hai Ye Aas Lagaye, Ki Aaj Aayega Koi Paigaam Aapka.
Dil Chahta Hai Tumse Pyari Si Baat Ho, Khamosh Taraane Ho, Lambi Si Raat Ho, Fir Unse Raat Bhar Yahi Meri Baat Ho, Tum Meri Zindagi Ho, Tum Hi Meri Kaynaat Ho.
Jabse Dekha Hai Najron Ne Aapko, Inko Aur Kuch Bhi Najar Nahi Aata, Na Jaane Kaisa Kiya Hai Jaadu Aapne, Koi Aur Chehra Isko Nahi Bhata.
Aankhe To Pyaar Mein Dil Ki Zuban Hoti Hai, Sachi Chahat Toh Sada Bejuba Hoti Hai, Pyaar Mein Dard Bhi Mile To Kya Ghabrana, Suna Hai Dard Se Chahat Or Jawa Hoti Hai.
Hotho’n Se Pyaar Ke Fasane Nahi Aate, Sahil Pe Samundar Ke Moti Nahi Aate, Lelo Abhi Zindagi Mein Mohabbat Ka Maza, Phir Laut Ke Ham Jaise Deewane Nahi Aate.
Zaruri Nahi Ki Pyaar Ki Manzil Mil Jaye, Jise Hum Chahte Hai Wo Hame Mil Jaye, Na Mile To Na Do Use Iljaam Bewafa Ka, Dua Karo Koi Chahne Wala Use Bhi Mil Jaye.
Sitaron Ke Bagair Aasman Mein Rakha Kya Hai, Bin Tere Jeene Mein Ab Rakha Kya Hai, Lagta Hai Sab Kuch Adhura Sa Ha Tere Bina, Mehboob Ke Bagair Duniya Mein Rakha Kya Hai.
Chand Aur Suraj Kabhi Ek Lamha Milte Nahi, Sehra Mein Roz Phool Kabhi Khilte Nahi, Dusro Ki Baat Kyu Aur Kaise Kahe Hum, Jab Apne Hi Waqt Ke Sath Apne Rehte Nahi.
Romantic Shayari For Husband In Hindi (रोमांटिक शायरी पति के लिए हिंदी)
हर चहेरे में मुझे आपका चेहरा नज़र आता है,
आपके बिन एक लम्हा भी जिया नहीं जाता है,
आपकी आहट सुनकर ही धड़कने बढ़ जाती है,
आपकी याद में न पूछो क्या हाल हो जाता है।
आज फिर मैं आपसे वादा करना चाहूंगी,
जिंदगी का हर लम्हा आपके साथ जीना चाहूंगी।
जिससे प्यार करो अगर उसे पा लो तो वो किस्मत है
और जिसे पा न सको पर फिर भी उससे प्यार करो
तो ये मोहब्बत है
आप मेरा ख्वाब और मेरी ख्वाहिश हैं,
पर इस बात से आप ही अनजान हैं,
कभी रूठ न जाना हमसे आप,
क्योंकि आपके बिना मेरी ज़िन्दगी सुनसान हैं।
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन और आसमान हो।
दुनिया में याद बड़ी खास होती है,
दूर होते हुए भी कुछ यादें पास होती हैं,
याद करने की कोई वजह नहीं होती,
याद तो रिश्तों के बीच की एहसास होती है।
साथ देना मेरा तुम हर एक मोड़ पर,
तुम्हारे बिन मेरा सब कुछ अधूरा है।
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
Meri har khushi har baat teri hai; Sanso mein chhupi ye sans teri hai; Do pal bhi nahi rah sakte tere bin; Dhdakno ki dhdakti har avaj teri hai…
Sirph meri hi najre ho hamesha unpe; Koi aur ankhe unka didar na kare; Meri muhabbat ki ho shiddat etni gahri; Ke bhul se bhi vo kisi aur se Ishk na kare…
Mere dil ne jab bhi dua mangi hai; Tujhe manga hai teri vfa mangi hai; Jis mohabbat ko dekh ke duniya ko rashk aaye; Tere pyar karne ki vo ada mangi hai…
Kabul ho gayi har khavais hamari; PA jo liya hamne chahat tumari; Ab nahi dua; Dil mein hamare kuchh; Jab se mil gayi hai jindgi tumari…
Jati nahi ankhon se surat apki; Jati nahi dil se mohabbat apki; Mahsus ye hota hai jine ke lie; Pahle se jyada jarurat hain apki…
Rishte kisi se kuchh yun nibha lo; KI uske dil ke sare gam chura lo; Etna asar chhod do kisi par apna; Ke har koi kahe hamen bhi apna bana lo…
Ruth jao kitna bhi mana lege; Dur jao kitna bhi bula lege; Dil akhir dil hai sagar ki ret to nahin; Ki naam likh kar use mita denge…
Aap jo aae to mere en honto ko muskan mili hai; Aap jo aae to mere dil ko ek nayi jaan mili hai; Mili hai har khushi bepnah; Aur hame ek nayi pahchan mili hai…
मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो तुम
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम
तुम पूछ लेना सुबह से न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से !
तस्वीर उनकी मेरी पलकों में बसी है
आंखे बंद होते ही उनका
चेहरा दिखाई देता है..!
आज कल तुम जो इतना इतरा रहे हो
क्या करवा चौथ का चाँद हो
जो इतना भाव खा रहे हो….
उम्र बीत गयी आपको चाहते चाहते
और आप हमसे वफ़ाई का साबुत माँगते हो..
तुमसे सुरू तुम पर खतम,
मेरा प्यार भी मेरा गुस्सा भी॥
इश्क़-ए ज़िन्दगी में हमने क्या नतीजा पाया
प्यार में तेरे हम ज़िन्दगी से फ़ना हो गए…
अब हमें पागल कहो या आशिक़
पर इस दिल को बस तेरी ही धड़कन सुनती है..
न समेत पाओगे जिसे क़यामत तक तुम,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते है
थोडी और पिला दे कि नियत अभी भरी नही,
इस सर्द मौसम मे चाय इतनी भी बुरी नही।
उसके साथ खुश रहना मेरी आदत
है उसके पनाह में रहना मेरी चाहत है
उसके साथ जिंदगी बिताना मेरी
मंजिल है।
न जाने कौन सा, विटामिन है तुझमे
एक दिन याद न करू तो
कमजोरी सी महसूस होती हे
आपसे ही हर सुबह हो मेरी
आपसे ही हो हर शाम सुहानी
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है.
यादो की धुन्ध मे तेरी परछाईं सी लग़ती हैं
कानों मे गूज़ती शहनाई सी लग़ती हैं
तू क़रीब हैं तो अपनापन हैं
वर्ना सीनें मे सांस भी पराईं सी लग़ती हैं
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो.
तेरी जुल्फों के साये में हो साँझ मेरी
तेरे होंठों को चूम कर सबेरा हो,बस
तू और में न हो कोई हलचल रात गुजारूं
ऐसी तेरी आगोश में सबेरा हो.
अब कोई ख्वाब दिल में, उतरता ही नहीं,
बहुत ही सख्त पहरा है,
तुम्हारी चाहत का।
हम कई रिश्तों को टूटने से बचा सकते हैं
केवल अपनी सोच में यह छोटा सा बदलाव
करके,कि सामने वाला गलत नहीं है,सिर्फ
हमारी उम्मीद से थोङा अलग है.
करीब रहो इतना कि रिश्तों में प्यार रहे,
दूर भी रहो इतना कि आने का इतज़ार रहे,
रखो उम्मीद रिश्तों के दरमिया इतनी,
कि टूट जाये उम्मीद मगर रिश्ते बरकरार रहें।
तेरे इश्क़ का ऐसा चड़ा सुमार है
हम नींद में उठ कर चले जाते है
पता तेरा पूछने, घर पर लोग हमें
दीवाना समझ छोड़ जाते है.
तू जान मेरी हमराह मेरी,तुमसे ही जीवन
की नई शुरूआत हुई, हर कदम कदम
पर है तू साथ मेरे,मेरी दुनिया आबाद हुई।
धड़कन मेरी तुमसे है आशिकी मेरी तुमसे है
बताए तो कैसे बताए तुम को मेरी जिंदगी
मेरी सासे तुमसे है.
सामने बैठे हो तुम और अब निगाहें थकती
नहीं निहारने से हालात संघिन थे मेरे, रौनक
बची है सिर्फ तुम्हारे संवारने से.
तुम हसीन हो, गुलाब जैसी हो
बहुत नाज़ुक हो ख़्वाब जैसी हो
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे
सर से पाँव तक शराब जैसी हो.
सिर्फ दीदार से ही तुम्हारे
एक अलग नशा सा चढ़ जाता हैं
दिल सुनता ही नही मेरी
बस तुम्हे देखना चाहता है।
जीने के लिए जान जरूरी है
कुछ पाने के लिए अरमान जरूरी है
चाहे जितने भी ग़म हो मेरी दुनिया में
तुम्हारे लबों पर मुस्कान जरूरी है.
हजारो महफिल है,लाखो मेले है,
पर जहां तुम नही, वहां हम नही.
छुपा लूं तुझको अपनी बाहों में इस तरह ,
की हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे …
मदहोश हो जाऊ तेरे प्यार में इस तरह ,
की होश भी आने की इजाज़त मांगे … ।।
तू जान मेरी हमराह मेरी,तुमसे ही
जीवन की नई शुरूआत हुई,हर
कदम कदम पर है तू साथ मेरे,
मेरी दुनिया आबाद हुई।
ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है ये समां
मेरी मोहब्बत से भरा है इस गुलाब गुलाब
मत समझना गौर से देखना ये गुलाब मेरी
मोहब्बत से भरा है।
तुम सिर्फ मेरे हो मेरे ही रहना वरना
सारे दांत तोड़ कर हाथ में दे दूंगी।
मेरी हर ख़ुशी 😍 हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं,
उसकी आँखें 😍 हमें दुनिया भुला देती हैं,
आएगी आज भी वो सपने मैं यारो,
बस यही उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं.
जीवन😍 तुमारे बिना अब कटता नही है…
तुमारी याद मेरे जेहन से मिटती नही…
तुम बसे हो 💍 मेरी आँखों मे…
निगाहो से तेरी तस्वीर हटती नही!!
ना शिकवा कोई तुझसे है,
ना ही गिला 😚 कोई खुद से है,
संवर गई ये मेरी दुनिया,
जब से मिला तू मुझसे है।
मेरी 💟 ज़िंदगी की कहानी ,
तेरी हकीकत 😘 बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है।
हमें तो उसी जगह सुकून मिलता है, जहां पर जिक्र आपका होता है, दूर होना पड़ जाता है, हमें जिम्मेदारियों की वजह से,,, लेकिन पलो उनमे भी जिक्र आपका होता है ।।
मेरी जिंदगी की कहानी तेरी हकीकत बन गई है, साथ मिला जब से तेरा मेरी किस्मत बदल गई है, कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं, जब दिल भर जाता है,, तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं ।।
दुआ है,, कि कुबूल करले वो मोहब्बत हमारी, कि तमाम उम्र अब उनकी जुल्फों के साए में रहने का जी करता है ।।
जिस रिश्ते की डोर दिल से जुड़ी होती है, उनकी मोहब्बत इस जहान में जरूर मुकम्मल होती है ।।
क्या तुमने कभी सोचा है, जब तुम किसी और से बात करते हो तो, हमें कितनी जलन होती है ।।
हर दिल का एक राज होता है, हर बात का एक अंदाज होता है, जब तक ना लगे बेवफाई की ठोकर,,, हर किसी को अपनी पसंद पर नाज होता है ।।
जरूरत नहीं फिक्र हो तुम कर ना पाऊं कहीं भी
वह जिक्र हो तुम।
मुझे तेरा साथ, जिंदगी भर नहीं चाहिए बल्कि,
जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए।
कुछ रिश्ते बनाए नहीं जाते,
वह बिना बताए दिल के पास आकर थम जाते हैं।
जिंदगी की राहें तब आसान हो जाती हैं,
जब परखने वाला नहीं समझने वाला हमसफर हो।
सब कहते हैं बीवी केवल तकलीफ देती है
कभी किसी ने यह नहीं कहा कि
तकलीफ में हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है।
दिल के रिश्ते बहुत किस्मत से मिलते हैं,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है।
न जाने क्यों तुझे देखने के बाद
तुझे ही देखने की चाहत रहती है।
लाख तेरे चाहने वाले होंगे मगर,
तुझे महसूस सिर्फ मैंने किया है।
दुनिया के लिए तुम एक इंसान हो,
लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो।
रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे,
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे,
दिल आखिर दिल है सागर की रेत तो नहीं,
की नाम लिख कर उसे मिटा देंगे…
आँखों की गहराई को समझ नही सकते,
होठों से कुछ कह नही सकते,
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नही सकते…
तुम्हारे आगे सब ठुकरा दूं
तू नहीं तो कुछ नहीं..
हैप्पी प्रॉमिस डे माई लव
मोहब्बत में मैं खुद को भूल जाऊंगी,
रहा वादा तेरी शोहबत में मैं दुनिया भूल जाऊंगी,
कभी आजमाना हमें भी अपनी महफिल में
मैं तेरी खातिर दुनिया-ऐ-महफिल भूल जाऊंगी!
तक़दीर में कुछ चाहे ना हो मेरी पर इस दिल को आपका ही साथ चाहिए..
तुझे रखना अपने ख्यालों में ये मेरी आदत है,
कोई कहता इश्क, तो कोई कहता इबादत है !
सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो !
उन निगाहो ने ख़रीद ली ज़िंदगी मेरी जिन्होंने देखा हमें प्यार से..
अब किसी बेहतर की तलाश नही रही,
खुदा का दिया सबसे बेहतरीन तौहफा हो तुम,
जितना प्यार मै खुद से नहीं करता
उतना मै आजकल तुमसे करने लगा हूँ !
बड़ा ही मीठा नशा है उनकी हर बात में हर वक़्त बस उन्हें सुनने का ही मन करता है