Samsung Balance Mouse 2022: टेक कंपनियां अपने कस्टमर्स को खुश करने के लिए लगातार काम कर रही है और नए नए इन्नोवेशंस और ट्रेंडी गैजेट्स ला रही है। जबकि ज्यादातर टेक इक्विपमेंट्स वर्कर्स का काम आसान करने और जल्द से जल्द ख़तम करने के लिए बनाये जाता है।
लेकिन यही पे Samsung ने एक ऐसा नया टेक गैजेट बनाया है जो चाहता है की यूजर ब्रेक ले और आराम करे। Samsung एक ऐसे नए Computer Mouse के साथ वापस आया है जो कुछ इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की यूजर उसकी कैपेसिटी सी ज्यादा काम न करे। मतलब ये mouse लोगो को ओवर-वर्किंग करने से रोकता है।
रिपोटर्स के अनुसार, इस माउस का नाम Samsung Balance Mouse है, जो आपकी डेस्क से आपकी वर्किंग टेबल से दूर चले जायगा जब आप निर्धारित समय से ज्यादा काम करना शुरू कर देंगे। और ये ना की सिर्फ असली के चूहे की तरह रियेक्ट करता है बल्कि दीखता भी चूहे की तरह ही है। लेकिन क्यूट ?
हालांकि ये माउस अभी तक सेल में नहीं आया है ये सिर्फ एक कांसेप्ट है सैमसंग की तरफ से जो की एक ऐड एजेंसी के साथ कोलैबोरेशन में बनाया गया है।
Samsung के इस Samsung Balance Mouse का एक वीडियो Samsung के Korean YouTube Channel पे पोस्ट हुआ है।
Concept Behind This BALANCE MOUSE
तो इस माउस को बनाने के पीछे का सबसे बड़ा कारन है की कोरिया के वर्क लाइफ बैलेंस को और भी इम्प्रूव किआ जाए। यूट्यूब वीडियो में सैमसंग ये बता रहा है की ज्यादा तर ऑफिस वर्कर्स अपने टाइम से ज्यादा काम करते है और टाइम पे ब्रेक नहीं लेते है। लोग हमेशा अपने काम को ख़तम करने के टेंशन में रहते है। कई बार इन लोगो को ओवरटाइम भी करना पड़ता है।
Solution of Overworking
कंपनी कहती है की ये सिर्फ एक साधारण कंप्यूटर माउस नहीं है ये लोगो को निर्धारित काम से ज्यादा काम करने पे रोकता भी है।
ओवरटाइम करते समय, इस इनोवेटिव प्रोडक्ट के फीचर के बारे में पता चलता है। ये हाथो की मूवमेंट को डिटेक्ट कर लेता है और समय आने पे इस माउस के पहिये बहार निकल आते है और ये माउस अपने आप आप से दूर चला जाता है। ऐसा Samsung ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा है।
क्या आप इस माउस को पकड सकते है जब ये आपसे दूर जाने लगता है ?
तो आप सोच रहे होंगे की इसमें कोनसी बड़ी बात है ? में तो इसे आसानी से पकड सकता हूँ। जाहिर तौर पे नहीं। इस वीडियो में ये भी बताया गया है की अगर आप ये सोच रहे है की आप इस माउस को आसानी से पकड लेंगे तो आप बिलकुल ही गलत है। ऐसा इस लिए है क्यूंकि ये माउस काफी ताज़ी से मूव करता है। इसके बावजूद भी अगर आप किसी तरह इस माउस को पकड लगे तो इस माउस का मैन हिस्सा माउस के बहार आ जायगा। Samsung चाहता है की लोग काम के बाद अपनी लाइफ को एन्जॉय करे इस Balance Mouse के साथ।
Read Also: