Samsung Galaxy Z Flip 4 Review:
Samsung Galaxy Z Flip 4 एक ऐसा प्रूफ जय जो ये बता रहा की स्मार्टफोन्स एक तरह से हमारे मज़े के लिए होते है। क्या आपको ये फ़ोन खरीदना चाहिए ?
Samsung Galaxy Z Flip 4 को वो इंसान नहीं खरीदेगा जिससे एक हैवी और बड़ा फ़ोन इस्तेमाल कारन पसंद हो। इसी पुरानी सोच को बदलने के लिए सैमसंग ने यह फ़ोन लॉन्च किआ है।
फोल्डेबल स्मार्टफोन होने की वजह से इस फ़ोन को इस्तेमाल करने में काफी मजा आता है। जैसे कॉल लेने और रखने के लिए आपको इस फ़ोन को फ्लिप करना होगा यकीं मानिये जो काफी कूल लगता है।
Samsung Galaxy Z Flip 4 90,000 की प्राइस के साथ आता है जो एक फ्लिप फ़ोन के लिए थोड़ी ज्यादा लगती है। अगर किसी के पास Samsung Galaxy Z Flip 3 से इस पे स्विच होने जा रहा है तो उनको में ये बता दू की इस फ़ोन की बैटरी काफी अपग्रेड हो चुकी है जो Samsung Galaxy Z Flip 3 हमे देखने को नहीं मिलती थी।
Samsung Galaxy Z Flip 4 Design
Samsung Galaxy Z Flip 4 काफी सिमिलर दीखता है Flip 3 की तरह ही। इसका वॉलेट साइज फॉर्म फैक्टर भी उतना ही है जितना Flip 3 का था। ड्यूल टोन कलर के साथ आने वाला स्माल डिस्प्ले देखने में काफी अच्छा लगता है। Samsung ने इसमें थोड़े बहुत चंगेस किये है जैसे की हिन्ज अब काम हो गई है और कैमरा हाउसिंग बोल्ड हो चुकी है। साथ ही में इसके कलर अब मात फिनिश के साथ आते है।
अगर आप Bespoke वेरिएंट लेते है तो आप इसके कलर को मिक्स एंड मैच भी कर सकते है। जहा तक Samsung Galaxy Z Flip 4 के Dull Back वैरिएंट की बात है तो ये भी काफी अच्छा देखने को मिल जाता है। इसकी स्टाइल एक अलग ही लुक देती है जो काफी लोगो को पसंद आ रही है। इस फ़ोन की बिल्ट कॉलिटी भी बहुत मजबूत देखने को मिल जाती है। इस का आर्मर एल्युमीनियम कंस्ट्रक्शन फ़ोन को एक टैंक की तरह फील करवाता है। ये फ़ोन IPX8 रेटिंग के साथ आता है जो हलकी बारिश में इस फ़ोन को पानी से प्रोटेक्ट करता है।
Samsung Galaxy Z Flip 4 Display
इसका मैं डिस्प्ले 6.7inch का है जो डायनामिक AMOLED 2X के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Samsung Galaxy Z Flip 4 16:9 और 20:9 के आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है।
Samsung Galaxy Z Flip 4 Performance
Flip 4 वही पुराने Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ आता है साथ ही में आपको इसमें Samsung One UI 4.1.1 पे बेस्ड Android 12 देखने को मिल जाता है। इस वजह से इस फ़ोन की परफॉरमेंस काफी बढ़ चुकी है ये फ़ोन सरे अप्प्स को बहुत ही स्मूथ तरीके से ऑपरेट कर लेता है।
आप इसमें Call of Duty जैसे हैवी गेम बड़े आराम से खेल पाओगे। बस आपको इस्सकी बटेररी का ध्यान रखना होगा जो काफी काम है गमेरस के लिए। इस फ़ोन में आपको 3700mAh की एक फ्लैगशिप लेवल वाली बैटरी देखने को मिल जाती है।
इस फ़ोन में आपको स्टीरियो स्पीकर्स देखने को मिल जाते है जो काफी अच्छा साउंड आउटपुट दे देते है।
Samsung Galaxy Z Flip 4 Cameras
Flip 3 भी काफी अच्छी इमेजेज निकल के दे देता था। उसी शामे कैमरा को उठा के Samsung ने इस Flip 4 में दाल दिए है बस इसमें आपको एक बड़ा इमेज सेंसर मिल जाता है जो मैं कैमरा में लगा हुआ है जिसकी वजह से फोटो और भी क्लियर और शार्प देखने को मिल जाती है।
इसमें भी आपको वही 12 Mp वाला मैन कैमरा और अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जाता है। रेगुलर यूसेज पे दोनों ही डे लाइट और लौ लाइट कंडीशंस में ये फ़ोन काफी बेहतरीन इमेजे निकल के देता है।
कैमरा बुपम आपको देखने को मिलता है जो सैमसंग के लगभग सभी मॉडल्स में आता है जो इस फ़ोन का कलर सटरशन अलग से हाईलाइट कर देता है जो देखने में काफी अच्छा भी लगता है।
वही पे इसका 10MP वाला सेल्फी कैमरा काफी सिंपल सा देखने को मिल जाता है। ये कैमरा भी अचे फीचर्स के साथ आता है जिसका आउटपुट मुझे ठीक लगा। इसमें आप 4K और 1080 दोनों रसोलूशन्स में वीडियोस बना सकते है।
Samsung Galaxy Z Flip 4 Battery Life
Flip 3 के मुकाबले Samsung Galaxy Z Flip 4 की बैटरी लाइफ काफी इम्प्रोइ हुई है लेकिन अभी ये फ़ोन आपको 3700 mAh के बैटरी के साथ देखने को मिलता है। ये आराम से आपको पूरा दिन निकल के दे देगा। ऐसा सिर्फ इसके Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट की बदौलत है। जो की एक बैटरी एफ्फिसिएंट चिपसेट है।
ये फ़ोन में अब 25W की फ़ास्ट चार्जिंग भी मिल जाती है जिसका उसेर्स को काफी टाइम से इंतज़ार था। लेकिन आपको चार्जर अलग से खरीदना होगा। ये फ़ोन अब 20% से 100% चार्ज बस एक घंटे में हो जाता है। और अगर आपको वायरलेस चार्ज करना है तो ये फ़ोन 15W के फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
Also Read: Samsung New Vision 2022