Samsung Galaxy Z Fold 4 Review:
Samsung ने अपने नए Samsung Galaxy Z Fold 4 को कर दिया है अपग्रेड जिसमे हमे एक बहुत ही कमाल का कैमरा और एक प्यारी सी हिन्ज डिज़ाइन देखने को मिल रही है। तो क्या ये फ़ोन हमे खरीदना चाहिए या नहीं ? इसी सवाल का जवाब हम आपको आज बताने जा रहे है।
फोल्डेबल फ़ोन आज कल इंडियन मार्किट में धूम मचा रहे है। सभी इस बारे में बात कर रहे है लेकिन बहुत ही कम कम्पनिया है जो इस तरहा के मोबाइल फ़ोन्स बना पाई है। इस रेस में Samsung सबसे आगे है, Samsung Galaxy Z Fold 4 ये Samsung द्वारा फोर्थ जनरेशन फ़ोन है। और काफी लोग इससे पसंद भी कर रहे है। Samsung ने अपना Samsung Galaxy Z Fold 4 इस साल इंडियन मार्किट में लांच कर दिया है। यह एक फ्लैगशिप फ़ोन है। कंपनी अपनी इस फोल्डेबल सीरीज वाले मोबाइल्स पे काफी मेहनत कर रही है और जिसका परिणाम हमे देखने को भी मिल रहा है।
Samsung Galaxy Z Fold 4: Design
इस फ़ोन का जो डिज़ाइन है वो काफी लोग प्रिये हो रहा है। और इसकी वजह है इस फ़ोन का हिन्ज जो इस फ़ोन को काफी मजबूत और खूबसूरत भी बना रह है। आप इस फ़ोन को जब हाथ में लगे तो आप महसूस कर पाएंगे की फ़ोन पहले से ज्यादा ड्यूरेबल बन गया है।
आप इस फ़ोन की बिल्ड़ कॉलिटी और इस फ़ोन में लगे मैटेरियल्स के बारे में कोई भी कंप्लेंट नहीं कर सकते। लेकिन अभी भी आपको दो हाथो का इस्तेमाल करना होगा इस फ़ोन को अनफोल्ड करने के लिए। साथ ही में Samsung ने इस फ़ोन को कुछ इस तरह से बनाया है की हाथ में लेते ही पता चल जाता है की इस फ़ोन में दम है।
और Samsung ने इस फ़ोन को पहले के मुताबिक वेट में हल्का कर दिया है। इसकी बैक साइड में लगे वर्टीकल कैमरा हाउसिंग कम स्पेस में अच्छी तरह से मैनेज किये गए है। Samsung Galaxy Z Fold 4 IPX8 रेटिंग के साथ आता है। जो इस फ़ोन को वाटर रेजिस्टेंस मतलब पानी से बचाता है। अगर आप इस फ़ोन को 30 मिनट्स तक पानी में रखते है फिर भी पानी इस फ़ोन का बाल भी बका नहीं कर सकता।
Samsung Galaxy Z Fold 4: Display
Samsung Galaxy Z Fold 4 का आउटर डिस्प्ले 6.2 inch का ह, जो AMOLED पैनल के साथ आता है और 904×2316 पिक्सेल्स रेसोलुशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। साथ ही में ये देख के अच्छा लगा की Samsung ने इस फ़ोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास VICTUS+ की प्रोटेक्शन दी है।
जब आप इस फ़ोन को अनफोल्ड करते है इस फ़ोन की स्क्रीन साइज 6.2 inch से बढ़ कर 7.6 हो जाती है जो 120Hz AMOLED पैनल के साथ HDR10+ को सपोर्ट करती है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है।
Samsung को इस फ़ोन इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर देना चाहिए था। लेकिन एक काफी चल्लेंजिंग फैक्टर होगा कंपनी के लिए जो इस फ़ोन को काफी यूनिक बनाएगा।
Samsung ने अपने इस Samsung Galaxy Z Fold 4 को अपना सबसे तगड़ा वाला डिस्प्ले प्रोवाइड किया है। जिसके कलर्स काफी पंची लगते है देखने में, बाकि AMOLED पेनल्स की तरह ही। जिसमे चार चाँद लगता है इस डिस्प्ले का 120Hz रिफ्रेश रेट का जादू।
Samsung Galaxy Z Fold 4: Performance
Samsung ने अपने इस Samsung Galaxy Z Fold 4 फोन में अपना सबसे लेटेस्ट और ताकतवर प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen चिपसेट को लगाया है। 12 GB RAM जो 8 GB RAM प्लस एक्सपेंडेबल फीचर्स के साथ ये फ़ोन और भी कमल की पावर प्रोवाइड करता है।
फ्लैगशिप चिपसेट Samsung Galaxy Z Fold 4 को एक लिमिट लेस परफॉरमेंस फ़ोन बना देता है। ये चिपसेट खास कर के पावर यूजर को काफी पसंद आने वाला है। साथ ही में ये फ़ोन हीट भी काफी अच्छी तरह से हैंडल करता है। Samsung Galaxy Z Fold 4 में S पेन उसे कर सकते है लेकिन इसमें कोई भी डेडिकेटेड स्लॉट नहीं दिया गया है। आपको पेन अलग से खरीदना पड़ेगा। और साथ ही इस पेन को रखने के लिए एक पाउच।
इस फ़ोन में आपको Samsung का निफ़्टी ऑडिशन वाला एंड्राइड 12 वर्शन देखने को मिलता है। जिसमे नई टास्कबार जो बॉटम में लगी हुई है वो एक काफी अच्छा एक्सपीरियंस देती है।
Samsung Galaxy Z Fold 4: Cameras
Samsung ने सिर्फ डिज़ाइन और हार्डवेयर ही नहीं अपग्रेड किये है, Samsung ने इस फ़ोन का कैमरा भी काफी कमाल का बनाया है। जिसमे 12 मेगापिक्सेल वाला कैमरा अपग्रेड हो कर अब 50 मेगापिक्सेल का बन गया है। जो काफी बेहतरीन फोटोज निकलता है।
ब्राइट कंडीशंस के साथ में लौ लाइट कंडीशंस में भी बहुत ही अच्छी फोटोज आती है। काफी अच्छी डिटेल्स के साथ काफी अच्छे कलर्स देखने को मिलते है।
Samsung Galaxy Z Fold 4 का सेल्फी कैमरा भी काफी अच्छी फोटोज क्लिक्स करता है और साथ का 4 मैगपिक्सेलम वाला स्नैपर कैमरा फोटोज को और भी बेहतरीन बनाता है। इस फ़ोन मे टेलीफोटो और अल्ट्रा वाइड सेंसर भी आते है जो इस फ़ोन को एक प्रॉपर फ्लैगशिप फ़ोन बनता है।
Samsung Galaxy Z Fold 4: Battery
Samsung ने अपने इस नए फ्लैगशिप फ़ोन में उसका सबसे पॉवरफुल चिपसेट Snapdragon लगाया है जो बैटरी सेविंग प्रोसेसर है। 4,400 mAh के साथ के फ़ोन आपको आराम से पूरा एक दिन निकल के दे देगा। साथ ही में आपको फ़ास्ट चार्जिंग भी देखने को मिल जाता है जो फ़ोन को 30 मिनट्स में 50% चार्ज कर देता है।
Samsung Galaxy Z Fold 4: Verdict
Samsung Galaxy Z Fold 4 काफी अपग्रेड हो गया है जो आपको Samsung के एक फ्लैगशिप फ़ोन की पॉवर को उसे करने का मौका देता है। अगर आपको एक बेहतरीन कैमरा फ़ोन चाहिए जो लेटेस्ट चिपसेट के साथ आता हो तो आपको ये फ़ोन काफी पसंद आने वाला है। इस फ़ोन की आउटर स्क्रीन इस फ़ोन को एक यूनिक लुक देता है।
Read Also: iQOO Z6 Lite 5G फीचर्स और प्राइस लॉन्च से पहले हुए लीक