Samsung गैलेक्सी M53 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है जिसमे मिलेगा आपको 108MP कैमरा, 6GB रैम,और 5000mAh की बैटरी;सैमसंग गैलेक्सी M53 5G स्मार्टफोन को बेहद खामोशी के साथ में लॉन्च कर दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्स M53 (5G) की प्राइस आना है बाकी
सैमसंग गैलेक्स M53 स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा होना अभी भी बाकी है। इसे सैमसंग मोबाइल प्रेस वेबसाइट पर ब्लू, ब्राउन और ग्रीन कलर के 3 ऑप्शन में लिस्ट किया गया है।
सैमसंग कंपनी ने अभी तक भारत सहित दूसरे मार्केट्स में फोन की प्राइसिंग को लेकर कोई भी एलान नहीं किया है।
गैलेक्सी M-सीरीज लाइनअप में कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ में आता है और साथ में 6.7 इंच के सुपर एमोलेड+ डिस्प्ले से लैस है। व फोन में 108 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा भी आता है।
सैमसंग गैलेक्सी M53 5G के कुछ खास फीचर्स
सैमसंग की वेबसाइट पर शेयर किए गए फीचर्स (Features) स्पेसिफिकेशंस (specification) के मुताबिक, गैलेक्सी M53, 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड UI (based one) UI 4.1 पर चलता है।
इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) इन्फिनिटी-O सुपर एमोलेड + डिस्प्ले है। ‘डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है’।
गैलेक्सी M53, 5G में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (octa-core processor) है। प्रोसेसर की सटीक जानकारी अभी नहीं दी गई है। फोन में 6GB तक रैम मिलती है।
• यह क्वॉड पुरी तरीके से क्वॉड कैमरा सेटअप के आती में आता है। फोन में f/1.8 अपर्चर लेंस (With f / 1.8 aperture lens in the phone) के साथ 108 मेगापिक्सल का कैमरा भी आता है।
Samsung Ne Launch Kiya Galaxy M53-5G
•इसे सपोर्ट करते हुए 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड (8 megapixel ultra-wide) एंगल कैमरा और 2-2 मेगापिक्सल के डेप्थ व मैक्रो (megapixel depth and macro camera) कैमरा दिए गए हैं। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
•गैलेक्सी A53, 5G में 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज (inbuilt storage) है, जिसे एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस के रूप में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.2. एक्सेलेरोमीटर, जाइरोस्कोप, जियो मैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट है। इसकी 5,000mAh बैटरी को 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन का वजन 176 ग्राम है।
•सैमसंग गैलेक्सी M53, 5G स्मार्टफोन की प्राइसिंग (smartphone pricing) को लेकर अभी कोई जानकारी (Information) नहीं है।
यह डिवाइस कब तक उपलब्ध होगी, यह भी सामने आना अभी बाकी है। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी अगले कुछ दिनों में आधिकारिक (official) तौर पर इसकी डिटेल्स शेयर जरूर करेगी।
इसके प्रोसेसर को लेकर भी कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है।
•सैमसंग टेक्नोलॉजी में बहुत आगे और गिनी चुनी कंपनियों में आती है साथ ही सैमसंग एक बहुत बड़ा ब्रांड भी और
•सैमसंग मोबाइल के अलावा और भी कई आइटम मार्केट में लेकर आती है। सैमसंग के कई इलेक्ट्रिकल उत्पादन आते हैं
• सैमसंग काफी पहले से चली आ रही एक भरोसेमंद कंपनी है। और यह हमेशा अपने कस्टमर को अच्छे से सर्विस देती है।
Read Also: