Samsung Price Drop 2022
Samsung के Galaxy S22+, Galaxy F23 5G, Galaxy S21 FE 5G और Galaxy F13 स्मार्टफोन सेल के चालू होने पे काफी कम परिसे पे देखने को मिलेंगे।
एक रिपोर्ट के अनुसार, आने वाली Flipkart Big Billion Days Sales के दौरान, जो 23 सितंबर को खुलेगी, Samsung अपने कुछ स्मार्टफोन्स को 50% तक की छूट पर पेश करेगा।
ये डील्स Samsung के Galaxy S22+, Galaxy F23 5G, Galaxy S21 FE 5G और Galaxy F13 स्मार्टफोन पे देखने को मिलेगी।
Samsung के इन डिवाइसेज पर दी जा रही डील्स:
Galaxy S21 FE 5G:
इस स्मार्टफोन के फैन एडिशन (FE) को 74,999 रुपये की कीमत से कम कीमत पर 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका मतलब है ₹43,000 की छूट; 57% पर, इस ऑफ़र के तहत सेल्स के लिए सैमसंग के सभी मॉडलों में सबसे ज्यादा छूट दर है।
S21 FE 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट वाला एक पॉवरफुल कैमरा मॉड्यूल है।
Samsung Galaxy S21 FE 5G कंपनी का एक प्रीमियम स्मार्टफोन है जो किफायती कीमत पर बेहतरीन परफॉर्मेंस, प्रीमियम फीचर्स, वायरलेस चार्जिंग और IP68 रेटिंग के साथ आता है। फोन का डिजाइन भी आपको इम्प्रेस करेगा।
Galaxy S22+:
इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आपको लिस्टेड कीमत ₹101,999 के बजाय ₹59,999 में खरीद सकते है। 42,000 रुपये या 41% सस्ते कीमत पर, यह क्वालकॉम के पॉवरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है।
अगर आपका बजट ज्यादा है और आप सैमसंग के दीवाने हैं जो नए फोन में अपग्रेड करना चाहते हैं तो आप इस फोन के लिए जा सकते हैं। लेकिन बाजार में आपको वीवो समेत कई अन्य फोन भी मिल जाएंगे, जो कम कीमत में इन या बेहतर फीचर्स के साथ आते हैं।
Galaxy F23 5G:
यह ₹22,999 की लिस्टेड कीमत के मुकाबले ₹10,999 में उपलब्ध है, जिसका मतलब है ₹12,000 या 52% की छूट। एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर द्वारा पॉवेर्पाकेद फ़ोन, F23 5G एक FHD + डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट है।
Samsung Galaxy F23 स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसके साथ ही Dolby Atmos और Samsung Pay फोन का भी सपोर्ट मिलता है।
Galaxy F13:
आप इस स्मार्टफोन को ₹14,999 की लिस्टेड कीमत के बजाय 43% कम करके ₹8,499 में खरीद सकते हैं। F13 में 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले और 50MP कैमरा है।
Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन को गीकबेंच की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। सैमसंग के इस फोन को ऑक्टा कोर Exynos 850 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम के साथ पेश किया गया है।