Staff Selection Commission (SSC) ने Combined Higher Secondary Level (CHSL) Tier-2 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है, जिन छात्रों ने CHSL tier-1 की परीक्षा पास कर ली है और CHSL tier-2 के पात्र हो चुके है वे अपना अदित कार्ड SSC की ऑफिशल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलार्ड कर सकते है।
गौरतलब है कि CHSL tier-1 की परीक्षा 12 अप्रैल 2021 से आयोजित हुए थी जिसका रिजल्ट 27 ऑकटुंबर 2021 आया था। जिन छात्रों ने CHSL tier-1 पास पर लिया वे अब 09 जनवरी 2022 को होने वाली CHSL tier-2 की परीक्षा देंगे।
एडमिट कार्ड में अपना नाम जन्म तारीख जरूर चेक कर ले और साथ ही अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो जरूर ले जाए जिसपर वही तारीख होनी चाहिए जो एडमिट कार्ड की फोटो पर हो और अपने आधार कार्ड को साथ जरूर ले जाए वरना आपको प्रवेश नहीं दिया जायेगा
Written by : Ankit Gehlot
Presented by : HindiTakniki