SSC GD Constable Exam 2021 : कर्मचारी चयन आयोग ने जो इस साल अर्धसैनिक बलों (CAPF) के लिए परीक्षा करवाई थी इसकी आंसर की (answer key) जारी कर दी है। बता दे की एसएससी ने ये परीक्षा इस साल 16 नवम्बर से 15 दिसंबर के बीच आयोजित की थी जो CAPF के कुल 25271 पदों के लिए थी जिसमें सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(CISF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) आदि शामिल है।
SSC ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर आंसर की जारी कर दी है जिसे आप इस लिंक https://ssc.nic.in/ पर क्लिक करके देख सकते हो। इसके लिए आपको पहले अपनी आईडी से लॉग इन करना होगा और रिजल्ट पर जाकर अपने रोल नंबर और जन्म तारीख डालकर आंसर की से पता लगा सकते है कि आपके कितने प्रशन सही हुए और कितने गलत। नीचे दी गई कट ऑफ (cut off) से आप जान पाएंगे कि आपका चयन हुआ कि नहीं हुआ।
अगर किसी छात्र को प्रशन या उत्तर या एग्जाम से सम्बंधित कोई आपत्ति है तो दिनाक 31 दिसम्बर 2021 से पहले पहले दर्ज करा सकता है इसके लिए 100 रुपए प्रति प्रशन देने होंगे।
Cut Off For SSC GD Constable Exam –
General – 75 to 85 Marks
EWS. – 73 to 83 Marks
OBC – 70 to 80 Marks
SC. – 60 to 70 Marks
ST – 55 to 65 Marks
Written by : Ankit Gehlot
Presented by : HindiTakniki