Stop Spam Email in Gmail: Gmail में रोज़ आपको रैंडम ID से कई सरे स्पैम मैसेज आते ही होंगे। इसके अलावा कई सरे न्यूज़ लेटर्स और प्रमोशनल इमेल्स भी आते होंगे। और साथ ही में कई सरे अलग अलग कंपनियों के फेक मेल्स भी आते ही होंगे। और इन् सबके कारन आप सभी परेशां होते ही होंगे और आपका टाइम भी इन सब अनवांटेड मेल्स को डिलीट करने में बर्बाद होता होगा।
इसीलिए हम आज आपको इन स्पैम मेल्स, फेक मेल्स और अनवांटेड मेल्स से बचने का तरीका बाटने जा रहे है, ताकि आप अपना कीमती समय बचा सकें और अपने जीमेल अकाउंट के इनबॉक्स को साफ-सुथरा रख सकें, साथ ही किसी भी तरह के फिशिंग अटैक से भी बच सकें।
Report Spam and Unsubscribe from Spam Emails
Gmail में लॉगिन करने के बाद, सभी स्पैम मेल्स को सेलेक्ट कर ले जिन्हे आप unsubscribe करना चाहते है।
इसके बाद सबसे ऊपर दिए गए ‘i’ आइकॉन पे क्लिक करे, जिसमे आप देखेंगे की आपको वहाँ पे Report spam या Report spam and unsubscribe. का ऑप्शन दिखाई देगा।
यहाँ चेक कर ले जो ईमेल ID अपने सेलेक्ट की है जिस ID से आपको स्पैम मेल्स आ रहे है। फिर Report spam and unsubscribe वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे इसको सेलेक्ट करने के बाद आपको इस ID से कभी कोई इमेल्स नहीं आयेगें।
Apply Filters to Detect Spam Emails
अपना Gmail अकाउंट ओपन करे और सबसे ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स पे क्लिक करे। यहाँ पे टाइप करे unsubscribe सभी प्रमोशनल मेल्स की लिस्ट बनाने के लिए।
अब ध्यान से सभी स्पैम मेल्स को सेलेक्ट कर ले। अब ऊपर दिए गए 3 डॉट्स पे क्लिक करे और Filter message पे क्लिक करे।
अब Create Filter ऑप्शन पे क्लिक करे, अब आप अपने स्पैम मेल्स के साथ जो करना चाहते है वो चुन ले जैसे की, ये सभी स्पैम मेल्स अपने आप डिलीट हो जाये।
अब आपको एक पॉपअप मिलेगा जिसमें बताया जाएगा कि फिल्टर बन गया है। डिलीट करने के अलावा, आप ऐसे ईमेल को लेबल भी कर सकते हैं।
Use a temporary email ID
जब आप अपनी जीमेल आईडी को अलग-अलग साइट्स पर शेयर करते हैं तब आपकी ईमेल ID कई सारे थर्ड पार्टी वेबसाइट पे जा सकती है।
जिनकी वजह से स्पैम मेल्स आने का रिस्क बढ़ जाता है। कभी कभी इन् स्पैम मेल्स की वजह से काफी सरे syber attacks भी हुए है। तो इन सबसे बचने के लिए आपने अपना प्राइमरी मेल न देके अपना टेम्पररी मेल भी दे सकते है।
Temp-mail.org जैसी वेबसाइटें आपको फ्री में टेम्पररी मेल्स बनके देती है जिसे इस्तेमाल आप बिलकुल फ्री में कर सकते है।
इस प्रकार आप अपने प्राइमरी जीमेल अकाउंट को सुरक्षित और स्पैम मुक्त रख सकते हैं।
Read Also:
Samsung Galaxy Z Fold 4 | iQOO Z6 Lite 5G | iPhone Price Drop