Top 10 New WhatsApp Update Features | WhatsApp New Version Update

Top 10 New WhatsApp Update

अब वाट्सऐप का विंडोज और मेक ओस सॉफ्टवेयर आ गया जिसकी सहायता से वाट्सऐप को लेपटॉप या पीसी पर इंस्टॉल करके चलाया जाएगा और मोबाइल को बार – बार कनेक्ट करने की आवश्यता नहीं होगी। यह पहले की तरह वाट्सऐप डेस्कटॉप नहीं है। यह स्टेंडअलोन सॉफ्टवेयर हैं।

Top 10 New WhatsApp Update Features | WhatsApp New Version Update

अब WhatsApp में अपने खुद के कस्टमाइज स्टीकर बना सकेंगे। जहां हम खुद के फोटो पर स्माइली लगा कर स्टीकर बना पाएंगे।

इस नए अपडेट में प्रोफाइल पिक्चर राउंड शेप में दिखता है। और ग्रुप इंफो भी बदल चुका है जो पहले से काफी बेहतर हो गया है। 

WhatsApp New Version

अब व्यक्तिगत किसी एक मेसेज को रिपोर्ट कर पाएंगे।

चेट हिस्ट्री को अब एंड्रोइड से आईफोन पर ट्रांसफर कर सकते हैं।

अब वाट्सऐप गेर-कानुनी या सेंसीटीव ग्रुप को बंद कर सकेगा। 

नए अपडेट पर वाट्सऐप कम्युनीटीज का फीचर आ रहा है। यह कम्युनीटीज ग्रुप से भी बड़ा होगा। 

प्राइवेसी पहले से भी काफी ज्यादा सुरक्षित हो रही है। 

अब मेसेज को इमोजी से रियक्ट कर सकेंगे। 

साथ ही ओडियों को बेकग्राउंड में सुन सकेंगे। 

डिलीट फोर एवरीवन का टाइम बढ़ाया जा रहा है।

Leave a Comment