Table of Contents
Vikrant Rona Movie Review
Vikrant Rona नाम से एक एडवेंचर, थ्रिलर और मिस्टीरियस मूवी आई है. कन्नडा इंडस्ट्री के तरफ से। Vikrant Rona थोड़ी सस्पेंशन थोड़ी भूतिया और थोड़ी थ्रिलर टाइप की स्टोरी है। जिसे आप फ्रिक्शनल फैंटसी टाइप की मूवी बोल सकते है। क्यूंकि ओरिजिनालिटी का इस मूवी से दूर दूर तक का कोई कनेक्शन नहीं है।

वैसे अगर देखा जाये तो इस मूवी का बजट भोत ज्यादा नहीं है, RRR, K.G.F की तरह ये बस 95 crores में बानी फिल्म है। शमशेर के बजट से भी कम। लेकिन इस फिल्म को ओवरऑल देखने के बाद आपको यकीन नहीं होगा की ये सिर्फ 95 करोड़ की फिल्म है। फिल्म के Visuals, VFX, Cinematography आपको हमारे इंडियन सिनेमा का बेस्ट एक्सपीरियंस देंगे।
Vikrant Rona Movie Box Office Collection
किच्चा सुदीप की फिल्म ‘विक्रांत रोना’ ने वर्ल्डवाइड 35 करोड़ के पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर शानदार ओपनिंग हासिल की है।
इस फिल्म की कहानी लग भाग 50 60 साल पहले की है। कहानी एक ऐसे गाँव से जुडी हुई जहा कुछ unexpected events हो रहे है। उस इवेंट को सँभालने और सुलझाने के लिए होती है Vikrant Rona की एंट्री। और वहां से होती है असली सस्पेंस की सुरुवात जो आखिर तक बना रहता है। मतलब ये फिल्म सस्पेंस के पॉइंट से आपको बोहत पसंद आएगी। सस्पेंस के साथ साथ फिल्म में थिलर भी है।
Vikrant Rona Movie Music And BGM
इस फिल्म का म्यूजिक और बैकग्रांड म्यूजिक आपको फिल्म के सस्पेंस, थ्रिलर और हॉरर का फील करवाता है। ऊपर से
Kichcha Sudeepa सर की एक्टिंग और उनकी आवाज जो उनके करैक्टर को और भी फील देती है। इनकी आवाज सुनकर आपको ऐसा लगेगा की इनकी आवाज सलमान खान ने तो दुब नहीं की है।
अब अगर फिल्म स्टोरी, प्लाट, कांसेप्ट से लेकर क्लाइमेक्स तक अच्छी हो। तो उसकी छोटी मोती गलतियां छुप जाती है। या ये भी केह सकते है की नजर अंदाज़ हो जाती है। तो इस फिल्म में भी एक दो बाते ऐसी है जिसे एक आम इंसान या ऑडियंस को फरक नहीं पड़ने वाला क्लाइमेक्स देखने के बाद। क्यूंकि स्टार्टिंग से लेकर एन्ड तक आप इस फिल्म को एन्जॉय करने वाले हो। हो सकता स्टार्टिंग में या फर्स्ट हाफ में आपको मूवी ना समज में आये। कहीं कहीं पर आपको ये मूवी स्लो भी लगेगी।
Vikrant Rona Movie VFX
फिल्म का टोन काफी डार्क है ऊपर से 3D में है तो और भी ज्यादा डार्क लगती है। इसलिए कुछ सीन्स में कन्फूशन भी हो सकता है। फिर दूसरे हाफ में आपको समज आएगा की वो बिल्ड उप कितना जरूरी था। कहीं कहीं पर आपको लगेगा की ये आखिर चल क्या रहा है। किस पर भरोसा करे और किस पर नहीं। थोड़ा सब्र रखोगे तो लास्ट में आपके सरे डाउट क्लियर हो जायेगे।
फिल्म का क्लाइमेक्स काफी जबरजस्त है एकदम पैसा वसूल। थिएटर से बहार आने तक फिल्म का म्यूजिक, स्टोरी, प्लाट, क्लाइमेक्स आपके दिमाग में घूमता रहेगा।
Vikrant Rona Movie Conclusion
ओवरआल कहूं तो अगर थोड़ा सा धीरज रख कर और फिल्म को समज कर देखोगे तो ये आपको नीरस नहीं करेगी। क्लाइमेक्स में आपके पैसे वसूल हो जायेगे। फिल्म को आप पूरी फॅमिली के साथ देख सकते हो। बस बच्चो को इस फिल्म से दूर रखे।
हमे बस एक दर रहता है की ऐसी सस्पेंस और थ्रिलर स्टोरी में लव स्टोरी और रोमांस न घुसा दे। पर ऐसा इन्होने कुछ भी नहीं किया Jacqueline का रोले ज्यादा बड़ा नहीं है फिल्म में। और फिल्म अपनी स्टोरी लाइन से बिलकुल नहीं हटती है।
ये फिल्म को आपको एक बार तो जरूर देखना चाइये। ओवरआल फिल्म बोहत अछि है बस थोड़ी लेंथ काम कर देते या एक दो गाने कम डालते तो भी चलता। वैसे भी गाने कुछ ख़ास नहीं है और नहीं उनका फिल्म के साथ कोई कनेक्शन है।
Read Also: Phone Bhoot Katrina Kaif | Raksha Bandhan