Wedding Card Shayari in Hindi वेडिंग कार्ड शायरी इन हिंदी : आप गाँठ बाँधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और अपने बड़े दिन के लिए तैयार होने के अंतिम चरण में हैं? Wedding Card Shayari in Hindi शादी की योजना बनाने का सबसे महत्वपूर्ण तत्व होता है.
यदि उचित विचार नहीं किया जाता है, तो आपकी शादी की तारीख या शादी के कार्ड आपके शादी के मेहमानों को प्रभावित करने में असफल हो सकते हैं. वेडिंग कार्ड शायरी इन हिंदी में इन शादी के निमंत्रण उद्धरणों से प्रेरणा लें, जिन्हें हमने आपके लिए हॉलीवुड और बॉलीवुड की सर्वकालिक पसंदीदा फिल्मों में से कुछ का उपयोग करके तैयार किया है और अपनी शादी के निमंत्रण के लेआउट को बनाने में मदद लें!
ज़रा सोचिए, आपकी शादी का निमंत्रण, एक-दूसरे के लिए आपके प्यार की एक जाग्रत स्मृति और शादी में लिखे जाने वाले शायरी, शादी के कार्ड पर लिखने वाली शायरी Muslim, कार्ड में छपने वाली शायरी, शादी के कार्ड पर लिखने वाली शायरी Hindu, शादी कार्ड का निमंत्रण शायरी 2023, शादी में लिखे जाने वाले शायरी Muslim, निमंत्रण शायरी इन हिंदी, हिंदी में शादी का निमंत्रण कार्ड के लिए शब्दों, में आपके पसंदीदा शादी के निमंत्रण उद्धरणों के साथ.
Wedding Card Shayari in Hindi वेडिंग कार्ड शायरी इन हिंदी, निमंत्रण शायरी
चुटकी भर सिंदूर नही, जन्मो-जन्मो का नाता है।
फैसला हुआ आसमान से, साक्षी जिसका विधाता है॥
नन्हे- नन्हे पाव हमारे, कैसे आउ बुलाने को
मेरे (चाचा, मौसी, बुआ) की शादी मे, भूल न जाना आने को
हल्दी है चंदन है, रिश्तो का बंधन है।
मेरे (चाचा, बुआ, दीदी) की शादी मे आप का अभिनंदन है।
कोमल मन है, रिश्तों का धन है, थोड़े है नादान,
मंगलमय हो बच्चों का जीवन, आकर दे वरदान..
भेज रहे है स्नेह निमत्रण मान्यवर आपको बुलाने को
हे मानस के राज हंस आप भूल न जाने आने को
मिलन है दो दिलों का, रस्म है ख़ुशी मनाने का,
हम सबको इन्तजार है बस आपके आने का.
हल्दी है चंदन है रिश्तों काअटूट बंधन है ।
हमारे परिवार में आपका हार्दिक अभिनंदन है ।
करिश्मा है उपरवाले का कि ये रिश्ता करीब होता है ।
शादी उसी से होती है जो जिसका नसीब होता है ।।
एक विघ्न हरण मंगल करण गौरी पुत्र गणेश !
प्रथम निमंत्रण आपको आप ब्रह्मा विष्णु महेश।।
मिलेंगे दो परिवार,ख़ुशी मनाने का रश्म है
हमें तो रहेगा इंतजार आपका छोटा सा जश्न है !!
Wedding Card Shayari in Hindi शादी में लिखे जाने वाले शायरी
मंगलम भगवान विष्णु मंगलम गरुड़ध्वज !
मंगलम पुंडरीकाक्षाय मंगलाय तनो हरि !!
सर्व मंगल मांगल्ए शिवे सर्वार्थ साधिके !
शरन्ए त्रयंबिके गौरी नारायणी नमोस्तुते !!
खुशियों की रात होगी जशन जरा हट
के होगा हमारे मामा की शादी में अंदाज
जरा हट के होगा.
भेज रहे है स्नेह निमत्रण प्रियवर तुम्हे
बुलाने को हे मानस के राज हंस तुम
भूल ना जाने आने को.
पानी तो पानी है पर गंगाजल कुछ और है
आना तो सबको है पर आपका आना कुछ
और है.
हल्दी है चन्दन है रिश्तों का बंधन है
हमारे मामा की शादी में आपका
अभिनन्दन है.
दो दिलो का मिलन है, प्यार का संगम है,
छोटी सी दावत है, ढेर सारी खुशियाँ है,
हमारी खुशियों में आपका स्वागत है.
क्या करिश्मा है कुदरत का कि कौन
किसके करीब होता है शादी उसी से
होती है जो जिसके नसीब होता है.
ईश्वर की कृपा से ही शादी का रिश्ता जुड़ता है,
शादी वाले घर में मेहमानों के आने से ख़ुशी उमड़ता है.
कोमल मन है, रिश्तों का धन है, थोड़े है नादान,
मंगलमय बच्चों का जीवन हो आकर दे वरदान.
वेडिंग कार्ड शायरी इन हिंदी, शादी के कार्ड पर लिखने वाली शायरी Muslim
शादी हमारे जीवन में खुशियों का पैगाम लाया है,
आप दिल के करीब है इसलिए आपको बुलाया है.
नाचना, गाना और पूड़ी, रसगुल्ले खाना जी,
चाचा जी की शादी में पक्का पक्का आना जी.
डीजे पर चढ़कर सारे बच्चे करें डांस,
बुआ जी की शादी में आया है यह चांस.
आशा है मोहब्बत की रस्मे निभायेंगे, दिल के रिश्ते को और भी मजबूत बनायेगे |
पल भर के लिये ही सही आप आयेगे, फूलो की क्या बात हम तो दिल बिछायेगे ||
पानी तो पानी है पर गंगाजल कुछ और है |
आना तो सबको है पर आपका आना कुछ और है ||
चुटकी भर सिन्दूर नहीं ये जन्मों – जन्मों का नाता है |
आसमान में हुआ फैसला साक्षी विधाता है ||
शादी के शुभ अवसर पर अपनों का साथ होता है,
आशीर्वाद देने के लिए बड़े बुजुर्गों का हाथ होता है.
गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे,
सफल रहे यह जोड़ी जब तक यह संसार रहे.
अर्पित है अति प्रेम सहित श्रीमान निमन्त्रण यह लेना,
आनन्द भरे शुभ अवसर पर परिवार सहित दर्शन देना.
भेज रहे है स्नेह से निमन्त्रण मान्यवर आपको बुलाने को,
हैं रिश्तों के राजहंस आप, भूल ना जाना शादी में आने को.
निमंत्रण शायरी, कार्ड में छपने वाली शायरी
खुशियों की रात होगी जशन जरा डट के होगा,
हमारे चाचा की शादी में अंदाज जरा हट के होगा.
क्या करिश्मा है कुदरत का कि कौन
किसके करीब होता है शादी उसी से
होती है जो जिसके नसीब होता है.
बंकर दूल्हा सजेगा हमारा लाडला,
लयेगा ब्याह कर चांद का टुकड़ा,
मिले आपकी शुभकामनाये उसे,
सूरज सा चमका रहे उसका प्यारा सा मुखड़ा..!!
लड़के का नाम’ वंश का रजत दुलारा,
सब की आँखों का है तारा,
बड़ो की आशीषों से पायेगा,
जीवन का मधुर सहारा..!!
दो दिलो का मिलन है, प्यार का संगम है,
छोटी सी दावत है, ढेर सारी खुशियाँ है,
हमारी खुशियों में आपका स्वागत है..!!
एक अच्छी जीवन संगिनी आपको खुश रखती है
और एक खराब जीवन संगिनी आपको दार्शनिक
बना देती ह..!!
फूलों से सजी महफ़िल,
खुशियों से भरा आंगन ,
कमी रहेगी आपके साथ की
पूरा कर देना इसे करके अपना आगमन .
आपका स्वागत है!
भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, प्रियवर आपको बुलाने को।
हे मानस के राजहंस, तुम भूल ना जाना
शुभ विवाह पर आने को!
आस लगाए बैठे हैं, शादी में आप पहुंचे सपरिवार।
स्वागत को तैयार हैं, हम पूरे परिवार!
पलक पर चांद उतरेगा और सितारे मुस्कुराएंगे
हमें ख़ुशी तब होगी जब,
आप हमारी दीदी की शादी में आएंगे!
Wedding Card Shayari in Hindi, शादी के कार्ड पर लिखने वाली शायरी Hindu
तारों की महफ़िल होगी खुशियों का तराना होगा
हमारी मौसी की शादी में आपको जलूल जलूल आना होगा!
घर में ताला मार कर आओ कोई बहाना नहीं चलेगा
हमारे चाचू की शादी में आपको जलूल जलूल आना पड़ेगा!
ना जॉब ना दफ्तर कोई भी बहाना नहीं चलेगा
आपको हमारे चाचू की शादी में आना ही पड़ेगा
Na Job Na Daphtar Koi Bhi Bahana Nahin Chalega
Aapko Hamare Chachu Ki Shadi Mein Aana Hi Padega!
Cold Drink Pilayege Pop Corn Khilayege
Are Tum Shadi Mein Aao To Dhoom Machaenge!
Hamare Mama Ki Shadi Mein Jalool Jalool Aana
Lekin Daaru Ka Peg Apne Sath Mat Laana!
DJ Meeje Hue Purane Aarkestra Ka Zamana Hai
Chachu Ki Shadi Mein Sabko Jalool Jalool Aana Hai!
Suno Buffer Sistam Hai Sab Kha Kar Jana Ji
Bua Ki Shadi Hai Aapko Pakka Aana Ji!
Ham Bade Prem Se Shadi Kar Rahe Bachchon Ki
Aap Na Aaye To Shaadi Adhuri Lagegi
isliye Sab Parivar Aana!
सितारों की महफिल होगी खुशियां का संगम होगा
हमारी दीदी की शादी में आपको अवश्य आना होगा!
वेडिंग कार्ड शायरी इन हिंदी, शादी कार्ड का निमंत्रण शायरी 2023
Sitaron Ki Mahphil Hogi Khushiyan Ka Sangam Hoga
Hamari Didi Ki Shadi Mein Aapko Avashy Aana Hoga!
भाइयों के लिए प्यार ,बहनों के लिए दुलार
मामा जी लेकर आए खुशियों का उपहार!
रचेगी मेंहदी , लगेगी हल्दी चन्दन |
सजायेंगे मण्डप, करेंगे मातृपूजन ||
करके सोलह श्रंगार ,प्रीती की चुनर सिर पे डाल |
भीगी पलकें लिए लाडली जाएगी अपने ससुराल ||
दुनिया को जो नियम हैं, हमने भी निभाया है |
बेटी को हमने अपनी, आज दुल्हन बनाया है ||
पानी तो पानी है पर गंगाजल कुछ और है |
आना तो सबको है पर आपका आना कुछ और है ||
आशा है मोहब्बत की रस्मे निभायेंगे, दिल के रिश्ते को और भी मजबूत बनायेगे |
पल भर के लिये ही सही आप आयेगे, फूलो की क्या बात हम तो दिल बिछायेगे ||
दो सुर मिलके एक राग चुन रहे हैं।
दो पंछी अपना आकाश बुन रहे हैं।।
बेवजह की बातें सोचकर !!
अपना और अपनों का दिल ना दुखाएं !!
शादी के खूबसूरत पलों को समेटे !!
और एक यादों का खूबसूरत संदूक बनाएं !!
निमंत्रण शायरी, शादी में लिखे जाने वाले शायरी Muslim
आज इस शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत !!
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ ईश्वर से !!
बस यही है फ़रियाद आप जियो हज़ारो साल !!
काफी दिनों से
कोई नया जख्म नहीं मिला;
पता तो करो..
“अपने” हैं कहां ?
रातों को चलती रहती है मोबाईल पर उँगलियाँ,
सीने पर किताब रखकर सोए ज़माना गुज़र गया…….
गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे !
सफल रहे यह जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे !!
राम सरिस वर दुलहिन सीता।
संबंधी दशरथ जनक पुनीता।
क्या करिश्मा है कुदरत का कि कौन किसके करीब होता है ।
शादी उसी से होती है जो जिसके नसीब होता है ।।
सूर्य सा प्रभावशाली तेज है आपका,
चाँद जैसा उजला स्वभाव है आपका|
अनुशासित जीवन से सजाया है परिवार,
धन्य हैं हम जिसे मिला आपका संसार ||
पूडी खा के रसगुल्ले खाके कॉफ़ी पीके जाना जी
मामा जी की शादी में पक्का पक्का आना जी
Pudi khake rasgulle khake coffee pee ke jana ji
Mama ji ki shadi main pakka pakka aana ji
नाचेंगे गायेंगे धूम मचाएंगे
चाचू की शादी में सबको मनाएंगे
प्यार आपको अपनी जिंदगी की सभी मांगों और जरूरतों को पूरा करता है, आप अपने विवाहित जीवन के लिए एक बार फिर से महान काम करेंगे।
Wedding Card Shayari in Hindi निमंत्रण शायरी इन हिंदी
आप एक आदमी को शिक्षित करते हैं; आप एक आदमी को शिक्षित करते हैं; आप एक औरत को शिक्षित करते हैं, आप एक पीढ़ी को शिक्षित करते हैं।
मुझे आशा है कि आज आपके विवाहित जीवन के लिए लंबे सुखद भविष्य के लिए प्रारंभिक दिन है। शादी मुबारक हो ।
Mujhe aasha hai ki aaj aapake vivaahit jeevan ke lie lambe sukhad bhavishy ke lie praarambhik din hai. Shaadee mubaarak ho.
हल्दी है चंदन है रिश्तों का बंधन है ।
बैस परिवार में आपका हार्दिक अभिनंदन है ।।फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे !
हमें खुशी तब होगी जब आप हमारी शादी में आएंगे !!सर्व मंगल मांगल्ए शिवे सर्वार्थ साधिके !
शरन्ए त्रयंबिके गौरी नारायणी नमोस्तुते !!
विवाह जीवन को आगे बढाने के लिए एक हाकी मैच की तरह है, आपका शादीसुदा जीवन खुशहाल हो ।
नन्हे नन्हे पाव हमारे कैसे आये बुलाने को
मामा जी की शादी में भूल ना जाना आने को
खुशियों की रात होगी जशन जरा डट के होगा
हमारे मामा की शादी में अंदाज जरा हट के होगा
चादंनी चाँद से होगी तो उजाला जमीन पर होगा
हमारे चाचू की शादी में आपको आना ही होगा
तारों की महफ़िल होगी खुशियों का तराना होगा
हमारी मौसी की शादी में आपको जरुर जरुर आना होगा
वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभा !
निर्विघ्नम कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा !!
वेडिंग कार्ड शायरी इन हिंदी, हिंदी में शादी का निमंत्रण कार्ड के लिए शब्दों
फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे !
हमें खुशी तब होगी जब आप हमारी शादी में आएंगे !!
शुभ आशीर्वाद मिले आपका,
सादर हमारा निमंत्रण स्वीकार करें,
आपके शुभ आशीर्वाद से
नवयुगल, सफल जीवन की शुरूआत करें.
हमारी नई जिन्दगी की शुरूआत के लिए,
हमारी ख़ुशी में शामिल होने के लिए,
हम स्नेह से आपको बुलाते है
आपके आशीर्वाद के लिए.
लिफ़ाफ़े में डालकर ढेर सारे नोट लाना है,
मेरे मामा की शादी में जलूल जलूल आना है.
खुशियों की रात होगी जशन जरा डट के होगा,
हमारे चाचा की शादी में अंदाज जरा हट के होगा.
ढोल ताशे हुए पुराने डीजे का ज़माना है
चाचू की शादी में जलूल जलूल आना है..!!
सोलह सावन बीत गया बाबुल की अंगनाई में !
बाबुल का घर छूट गया एक दिन शहनाई मे..!!
फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे.
हमें खुशी तब होगी जब आप हमारी शादी में आएंगे..!!
सूर्य सा प्रभावशाली तेज है आपका,
चाँद जैसा उजला स्वभाव है आपका
अनुशासित जीवन से सजाया है परिवार,
धन्य हैं हम जिसे मिला आपका संसार..!!
चलल है दुल्हा दुलहीन प्यार के स्वाद लिएल
साबके आना हो दुल्हा दुलहीन के
आशिरबाद दिएल
निमंत्रण शायरी, शादी में लिखे जाने वाले शायरी
खुशियों की रात होगी जशन जरा हट
के होगा हमारे मामा की शादी में अंदाज
जरा हट के होगा.
नाचेंगे गायेंगे धूम मचाएंगे
चाचू की शादी में सबको मनाएंगे.
हल्दी है चंदन है, रिश्तो का बंधन है।
मेरे (चाचा, बुआ, दीदी) की शादी मे आप का अभिनंदन है।
फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे !
हमें खुशी तब होगी
जब आप हमारी शादी में आएंगे !!
मिलन है दो परिवारों का, रस्म है ख़ुशी मनाने की,
हम सबको इन्तजार है बस आपके आने का.
तारो की कतार है फुलो की बहार है।
मेरे चाचा की शादी मे, आपका इंतजार है।
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे ।
खुशी से झूम उठे हैं हम आज फिर से,
जब पता चला हमें के शादी हो रही तुमसे.
जिस बेवफा ने तोहफा दिया सजा-ए-मौत का, कैसे कहें उसे शादी मुबारक!!
इधर तेरी शादी की शहनाइ बजेगी, दूर कहीं मेरी चिता जलेंगी, तेरी तस्वीर मेरी रूह में बसेगी, तेरी बेवफाई का ना कोइ जिक्र उठेगा, उठेगा इस जहां से तो मेरा जनाजा उठेगा!!
Wedding Card Shayari in Hindi शादी के कार्ड पर लिखने वाली शायरी Muslim
Mubarak Ho Tumako E Shadi Tumhari, Sada Khush Raho Tum Dua Hai Hamari!!
Mohabbat Bhi Hamen Kab Tak Rulayegi, Ek Din Hamari Bhi Shadi Ho Jayengi..
विवाह है एक नय जिम्मेदारी, नवदम्पति को जिसे निभाना है, बनाऐ रखना है भरोशा एक दूजे पर, सुख-दुख दोनो में साथ निभाना है!!
फलक से चान्द उतरेगा तारे मुस्कुरायेंगे, हमें खुशी तब होगी जब आप हमारी शादी में आयेंगे।।
शादी के बाद लडकियां तो सिर्फ घर छोडती है, पराय तो अक्सर लडके हो जाते है।।
आपकी जोडी सलामत रहें, जीवन में बे-शुमार प्यार हो, हर दिन खुशियों का साथ हो!!
Har Duva Me Tera Nam Hoga, Rahengi Tumhari Jodi Hamesha Khushahal, Lekin Purane Anshik to Ho Gay Behal..
तेरे मांथे की बिंदिया चमकती रहे, तेरे हाथों की मेहन्दी महकती रहे, तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे, तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे!!
संसार की प्रथा हैं विवाह इसे खूब निभायेंगे हम, चलो करते हैं शादी क्या राजी हो तुम!!
परम् परमात्मा की कृपा बनी रहे, खुशियों से भर जाय घर आपका, आप एक दूसरे से कभी न रूठे!!
वेडिंग कार्ड शायरी इन हिंदी, कार्ड में छपने वाली शायरी
Shadi Hone Par Bhi Main Tera Nam Leti Hun, Tujhe Pane Ki Asha Me Kaleja Tham Leti Hun!!
Na Shadi Hogi, Na Phere Hongen, Bas Aihasaso Se Ham Tere Hongen..
जिन्दगी की खुशियां आधी कर ले, चलो ना अब हम दोनो शादी कर ले!!
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं, हो गई शादी तो अब हम गीत ऐ गा सकते नहीं।।
अब मैं थक चुका हूं मोहब्बत के झमेले से, हे ऊपरवाले मेरी भी शादी करा दे, किसी चम्पा चमेली से!!
गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे !
सफल रहे यह जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे !!
हल्दी है चंदन है रिश्तों का बंधन है ।
बैस परिवार में आपका हार्दिक अभिनंदन है ।।
“किसी का पहला प्यार होना बहुत अच्छा हो सकता है, लेकिन उनका अंतिम होना परिपूर्ण से परे है।”
“प्यार ही जीवन है। और अगर तुम्हें प्रेम की याद आती है, तो तुम जीवन को चूक जाते हो”
खुशियों की रात होगी जशन जरा डट के होगा
हमारे मामा की शादी में अंदाज जरा हट के होगा
निमंत्रण शायरी, शादी के कार्ड पर लिखने वाली शायरी Hindu
BHOLA KE DAMRU PAR GAURA KARE DANCE
MAUSI JI KI SHADI KA AAYA HAI CHANCE
दूर कहीं बागों से एक तितली आयी है !!
महकते हुए फूलों सा संदेश लायी है !!
बज रहे है ढोल और गूँज रही शहनाइयां !!
शादी है आज आपकी आपको लख-लख बधाइयाँ !!
लड़कियों पर तो दिल खोलकर !!
हर कोई प्यार लुटाता है !!
मगर जो वफादार होता है वही !!
मांग भरने की जिम्मेदारी उठता है !!
हो रहा है दो दिलों का मिलन !!
जैसे दो नदियों का संगम !!
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ !!
रब से बस यही है फ़रियाद !!
आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं !!
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे !!
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे !!
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे !!
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे !!
विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं !!
शादी वो जख्म हैं !!
जिसमें चोट से पहले हल्दी लगाई जाती हैं !!
“फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे !!
हमें खुशी तब होगी जब आप हमारी शादी में आएंगे !!
पत्नी का स्वास्थ्य ही !!
किसी पुरुष के चरित्र का सूचकांक है !!
बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये !!
दोनो को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये !!
शादी जिंदगी का एक ऐसा पहलू है !!
जिसमें जिम्मेदारियां तो बढ़ जाती है !!
लेकिन अच्छा लगता है !!
Wedding Card Shayari in Hindi
मुबारक हो ये शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो ये दुआ है हमारी
खुश है दूल्हा खुश है दुल्हन
नया है रिश्ता नया है जीवन
करते है शुभकामना शादी करके
खुश हो आपका जीवन
आपकी शादी में आशीर्वाद
आपको भगवान से मिले
आपका आंगन खुशियों से खिले
लोग कहते है शादी बर्बादी है
मगर इसके बिना रहता कोई नही है
सात फेरे के बंधन से
बंधा ये शादी का रिश्ता
जन्मों तक चलता है
आसमान से सितारे दे दुआ आपको
खुदा उम्मीद से भी जाया
खुशियां दे आपको
आपको शादी की मुबारकबाद
आप रहे हमेशा खुश और आबाद
साथ जीने मरने का
वचन हम निभाएंगे
मरते दम तक तुझे चाहेंगे
खुशी से झूम उठा है मेरा तन मन
आज मेरे यार की को शादी है
नाचेंगे झूम झूम कर
आ मेरे यार की को शादी है
माना की उसके नखरे हजार होते है
मगर सुकून भी उसकी बाहों में मिलता है
Wedding Card Shayari in Hindi वेडिंग कार्ड शायरी इन हिंदी, निमंत्रण शायरी
आप दोनो की जोड़ी कभी ना टूटे
आप दोनो एक दूसरे कभी ना रूठे
सुनो अब अपनी प्यार की बात
आगे बढ़ते है
चलो अब हम शादी रचाते है
नफरत की बस्ती से दूर कही
प्रेम की बगिया में आशियाना हो हमारा
सदा मैं तुम्हे और तुम मुझे रहो प्यारा
आज मेरे द्वार पर एक राजकुमार आया है,
ढोल ढमाकों के साथ बारात घर लाया है |
एक ऑर्कोलॉजिस्ट बेहतरीन पति साबित होता है, क्योंकि वह जितना पुराना होगा उतना ही दिलचस्प होता जाएगा।
एक अच्छी शादी वह है, जो व्यक्ति में परिवर्तन लाती है और उसे आगे बढ़ने का साहस देती है।
एक बेहतरीन शादी तब होती है, जब किसी एक में माफ करने का हुनर होता है।
प्यार, हंसी और खुशी ही एक सफल शादी की नींव हैं।
शादी एक घर की तरह है, जिसका बल्ब फ्यूज होने के बाद आप दूसरा घर नहीं ढूंढते, बल्कि उसी बल्ब को ठीक करना होता है।
अगर दो लोग एक-दूसरे का साथ पसंद करते हैं, तो ऐसी कोई वजह नहीं होनी चाहिए जो उन्हें शादी करने से रोके।
शादी कुछ लोगों के लिए पिंजरा है, लेकिन कुछ लोगों के लिए महल से कम नहीं।
Shuru ho gaya zindagi ka safar,
Dono ban gaye hai ek duje ke humsafar.