स्मार्ट फ़ोन यूज़ करने वालों को अब बहुत जल्द ही वॉट्सऐप के वॉइस मैसेजिंग फीचर में नया अपडेट मिल सकता है।
Whats App Par Voice Message Sunte-Sunte Message Type Kare
और मज़ेदार बात तो यह है की ये फ़ीचर अपडेट एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए रोलआउट होने वाला है ।
इस नए वॉइस मैसेजिंग फीचर में कई परिवर्तन आपको देखने को मिलेंगे, जिसकी वजह से वॉइस भेजने का अंदाज बिल्कुल नया और अलग हो जाएगा। व्हाट्स कंपनी ने अपनी ब्लॉग पर पोस्ट लिखकर इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी है।
वॉइस मैसेजिंग फीचर को 2013 में लॉन्च किया गया था। इसके लॉन्च के बाद से कंपनी यूजर की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इसमें लगातार बदलाव करती आ रही है।
आजकल जिस तरह यूजर्स की डिमांड है, उसी को ध्यान में रखते हुए वॉइस मैसेजिंग फीचर के ओवरऑल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया गया है।
कुछ ही दिनों में वॉट्सऐप का यह नया वॉइस मैसेजिंग फीचर एंड्रॉयड और एपल यूजर्स के लिए रोल आउट होगा । व्हाट्स अप मेस्सेंजर अपडेट के बाद यूजर को ये फीचर मिल सकते हैं
1. Out of Chat Playback
यह मुख्य फ़ीचर के रूप में वॉट्सऐप के नए वॉइस मैसेजिंग सर्विस से जोड़ा गया है। यह फीचर यूजर को वॉइस मैसेज रिसीव करने के बाद उसे सुनने के दौरान ही मल्टी टास्किंग कर पाने में मदद करेगा। सीधे तौर पर ये कहा जा सकता है कि आप वॉइस मैसेज सुनते-सुनते मैसेज टाइप कर पाएंगे और फोटो या वीडियो भी शेयर कर पाएंगे।
2.Pause/Resume Recording
यूजर को वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करते समय उसे बीच में पॉज कर पाने की सुविधा यह फीचर देगा। फिर वहीं जहाँ उसने पॉज किया था वहीं उसी जगह से उसे रिज्यूम भी कर पायेगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर यूजर वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करते समय डिस्टर्ब हो रहा है तो वह इस फीचर की मदद से अपनी डिस्टर्बेंस दूर कर पायेगा ।
3. Waveform Visualization
यह भी एक अनोखा फीचर है, इस फीचर के ज़रिये यूजर को वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करते समय विजुअल रिप्रजेंन्टेशन दिया जायेगा । यह फीचर यूजर को मदद करेगा जिससे कि वो वॉइस रिकॉर्डिंग करते समय ध्यान से देख ले कि कहाँ हाई पीच है और कहाँ लो पीच होता है, जब उसे यह पता जायेगा तो यूजर अपने वॉइस मैसेज को अच्छी तरह से रिकॉर्ड कर पायेगा ।
क्या है वॉट्सऐप में Extra 3 नए फीचर मिलेंगे
अपनी मेस्सेंजिंग सर्विस को बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप पूरी कोशिश कर रहा है । यहीं कारण है कि इसमें 3 नए फीचर एक्स्ट्रा मिल सकेंगे।
इसमें ड्राफ्ट प्रिव्यू, रिमेंबर प्लेबैक, फास्ट प्लैबैक या फॉरवर्ड मैसेज दिए जायेंगे।
ड्राफ्ट प्रिव्यू फीचर में यूजर वॉइस मैसेज भेजने से पहले उसको सुना जा सकता हैं ।
अगर यूजर का कोई वॉइस मैसेज अधूरा सुना गया है तो वह अगली बार से वह मैसेज वहीं से शुरू कर पायेगा, जहां पर वो छूटा था।
यहाँ तक कि यूजर्स अपने वॉइस मैसेज को 1.5x या 2x स्पीड से फास्ट फॉरवर्ड भी कर पाएंगे ।
अब तो व्हाट्सऐप के इस अपडेट का सबको बेसब्री से इंतज़ार रहेगा । तकनीकी दुनिया में तो आजकल हर दिन नई क्रांति हो रही है। रोज़ इस तरह के परिवर्तन देख अब उपभोक्ता को हैरानी नहीं होती है, उसे पता है कि वह डिजिटल युग में सांस ले रहा है । इसलिए ये नए चैंजेस उसकी तकनीकी स्वतंत्रता को मजबूत करते है ।
Read Also: