Whatsapp New Features 2022
हमेशा से ही Whatsapp ख़ुद को और बेहतर बनाने का प्रयास करता रहता है। इस बार भी उसने कुछ इनोवेटिव करने के बारे में सोच लिया है। पहले Whatsapp पर बड़ी फाइल भेजने में कठिनाई होती थीं। मगर अब एक बार फ़िर वॉट्सऐप ने अपनी सीमाओं को लांघकर नया करने की कोशिश की है। वॉट्सऐप का नया फीचर हमें इतनी सुविधा देगा कि हम आसानी से 2GB की फाइल को किसी के पास भेज सकते हैं।
बीटा वर्जन में यह फीचर सबको आकर्षित कर रहा है । यूजर जब ज्यादा लिमिट वाली फाइल भेजेगा तो उसे सचमुच बहुत बढ़िया लगेगा। अभी पिछले दिनों मैसेज रिएक्शन फीचर में मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के लिए कई नए फीचर जोड़े दिए गए हैं।
नया चैलेंज “जीमेल” और “टेलीग्राम” के लिए
WABetaInfo की रिपोर्ट कहती है, Whatsapp बीटा यूजर अभी तक 2GB की फाइल को ट्रांसफर कर सकते हैं। यह फीचर एंडॉयड वर्जन 2.22.8.5, 2.22.8.6 और 2.22.8.7 पर आसानी से चलेगा। अभी तक तो यह सुविधा केवल अमेरिकी बीटा यूजर्स तक सीमित रही है। पूरी दुनिया में इस फीचर को पहले बीटा यूजर्स के लिए लाया जाएगा। जैसे ही यह होगा इस स्टेबल वर्जन को रोल आउट किया जा सकेगा।
- Read Also : Reliance Jio Phone Next
Whatsapp का नया फीचर एंड्रॉयड के साथ iOS यूजर के लिए भी रोल आउट होगा । iOS यूजर के लिए अभी तक Whatsapp पर एक बार में फाइल भेजने की लिमिट 100MB ही है। जैसे ही लिमिट बढ़ेगी यूजर प्रसिद्ध जीमेल सर्विस या टेलीग्राम जैसे ऐप्स से फाइल ट्रांसफर करने के बारे में कम सोचेंगे और Whatsapp का प्रयोग बढ़ता जायेगा। यही फीचर Whatsapp को डिजिटली और विकसित करेगा।
जीमेल भेजता है सिर्फ़ 25MB फाइल
जीमेल भी यूज़र के बीच कम प्रचलित नहीं है। बल्कि यह ग्लोबली हर किसी के लिए विख्यात है। मगर जीमेल पर अभी एक बार में ही फाइल भेजने की लिमिट 25MB होती है । वहीं, दूसरी पॉपुलर एप्प ट्विटर पर 1GB तक की फाइल शेयर करते है। ट्विटर भी डिजिटली एक सशक्त प्लेटफार्म है।
मोबाइल फ़ोन्स इतनी प्रगति कर रहे कि अब कई स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हाई रिज्योलूशन वाले कैमरे बना रहे हैं, जिस कारण से फोटो और वीडियो की साइज बड़ी होती जाती है। इन्हीं ज़रूरी बातों को ध्यान में रखते हुए Whatsapp ने फाइल भेजने की लिमिट बढ़ा दी और फ़िर आने वाले समय में यूजर फोटो और वीडियो को इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के जरिए शेयर कर अपना काम आसानी से कर सकेंगे।
अगर देखगे जाए तो यह एक तरह की डिजिटल प्लेटफार्म पर धूम ही है कि मेस्सेंजर ऐप्प को इतना किफ़ायती और प्रयोगी बना दिया गया है। लेकिन वव्हाटस ऐप्प के सीईओ Will Cathcart का कहना है कि अभी तो बहुत कुछ नया और बेहतर देने की योजना है । यानि पिक्चर अभी बाकी है दोस्त!!।
जीमेल में फाइल भेजने की लिमिट 25MB
जीमेल पर एक बार में फाइल भेजने की लिमिट 25MB है। वहीं, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 1GB तक की फाइल शेयर की जा सकती है। इन दिनों कई स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हाई रिज्योलूशन वाले कैमरे बना रहे हैं, जिसकी वजह से फोटो और वीडियो की साइज बड़ी हो जाती है। Whatsapp पर फाइल भेजने की लिमिट बढ़ने के बाद यूजर फोटो और वीडियो को इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के जरिए शेयर कर सकेगे।
इस फीचर के रोल आउट होने के बाद Whatsapp का यूजर बेस और भी बढ़ेगा। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी कब तक इस फीचर को रोल आउट करने वाली है।