Yaadein Shayari in Hindi : जब जैकी श्रॉफ ने कहा, “बातें भूल जाती हैं, यादें, याद आती हैं,” हम सभी ने इसे महसूस किया! यादें मनुष्य के पास सबसे मूल्यवान संपत्ति हैं, और वे सबसे महत्वपूर्ण कारक हैं जो किसी के अस्तित्व को अर्थ देती हैं. यादें आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकती हैं और आपको दूर रहने वाले प्रियजनों के संपर्क में रखती हैं. ये यादें आपके दिल में एक पल को भी जीवित रख सकती हैं और आपको इसे हमेशा के लिए संजोने में मदद करती हैं. इसलिए, इन विशेष पलों को याद करने में आपकी सहायता करने के लिए, कृपया Yaadein Shayari in Hindi के बारे में निम्नलिखित उद्धरणों को देखें.
ये यादें शायरी इन हिंदी आपकी सबसे पुरानी यादों को भी ताज़ा कर देंगे और एक Reminder के रूप में काम करेंगे कि सकारात्मक और बुरा, प्रत्येक अद्वितीय है. तो, आगे बढ़िए और Yaadein Shayari in Hindi, हमारी यादें शायरी, पुरानी यादें शायरी दोस्ती, बीती यादें शायरी, खूबसूरत यादें शायरी, दर्द भरी यादें शायरी, कुछ पुरानी यादें शायरी, यादें शायरी दो लाइन, के बारे में इन अद्भुत उद्धरणों के साथ शानदार जीवन फ्लैशबैक प्राप्त करें.
मेरे हिस्से आया भटकना उसके हिस्से आराम आया भूल गया थे उनको मैं लबों पर आज जिनका नाम आया
मैं रूठूं तो मनाती नहीं हैं रोने लगूं तो हसाती नहीं हैं एक वो है जो मुझे याद भी नहीं करता और उसकी यादें हैं के जाती नहीं हैं
यादें शायरी इन हिंदी, पुरानी यादें शायरी दोस्ती
क्या कहा किसी पर फिदा हो जाओगे फिर तुम शायद खुदा हो जाओगे तुम्हें हमने अपनी रूह बना कर रखा है मौत से पहले कैसे जुदा हो जाओगे
जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे, चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे..!!
मेरा हाल वो तुम्हें बताती हैं क्या मेरी तरह तुम्हें मनाती हैं क्या लम्हें तो हमने साथ गुज़ारे थे यादें तुम्हें भी सताती है क्या
रूह तक सुलगने लगती है ये मसले कब आसानी से सुलझे हैं तुम्हें नया इश्क़ हो गया हम अभी यादों में उलझे हैं
सच्चा मेहबूब नसीबों से मिलता है या फिर नसीब में सिर्फ यादें ही रह जाती है
हसाना कैसा होता है रुलाना कैसा होता है पहली मोहब्बत को भूलना कैसा होता है मिलकर बिछड़ना तो रिवाज़ ही है अब ख्वाबों को यादों से मिलाना कैसा होता है
हवा की अपनी मजबूरी चाँद भी रखता है दूरी मोहब्बत का सच ये भी है ये अक्सर रहती है अधूरी
आप कहते हैं हम आपको भूल गए, आप जनाब शायद याद रहने लायक ना थे
आँखें हैं बंद क्या इशारा देखूं तेरा हो नज़ारा तो दोबारा देखूं बहुत बची है दुनियां अभी यार तेरी याद से निकलूं तो ज़माना देखूं
यादों के सहारे जीना सबके बस की बात नहीं आँसू के दरिया को पीना सबके बस की बात नहीं यूँ तो टूटा है हर शख़्स इस मतलब की दुनियाँ में वक़्त से ज़ख्मों को सीना सबके बस की बात नहीं
Memories Shayari in Hindi बीती यादें शायरी
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी शिकवा न करिए हमसे मिलने का आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।
ऐ मेरे SMS, मेरे Jaan के पास जाना, अगर Wo सो रहे हो तो शोर मत मचाना, जब Wo जागे तो धीरे से मुस्कराना, फिर दिल का हाल बताना,I Miss You Darling.
जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे, हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे, चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा, हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे।
आधी रात को सपना आ जाता है, फिर सोना मुश्किल हो जाता है, खुदा की कसम यारो मैंने प्यार नहीं किया, ये प्यार तो अपने आप ही हो जाता है.
याद तुम रोज आते हो। पर जिकर मैं करता नहीं। ये प्यार हैं मेरा जो जुबा से निकलता नहीं।
दिल की हालात किसी से कही नही जाती , हमसे उनकी चाहत छुपाई नही जाती , बस एक याद बची है उनके चले जाने के बाद ,वो भी दिल से मिटायी नही जाती !!
यादें भी क्या क्या करा देती है ,कोई शायर हो गया तो कोई खामोश !!
तुम्हारीं याद मुझे बेचैन कर जाती है , हर जगह मुझे बस तुम्हारी ही सूरत नजर आती है , जाने कैसा कर दिया है मुझे तुम्हारी मोहब्बत ने ,अगर कभी नींद आती है तो आँखे रूठ जाती है !!
ना मेरी याद आती है ,ना मैं याद आती हूँ , तुम्हें और तुम्हारी बातों को मैं खूब जानती हूँ !!
कसक बन कर चुभती रही है यादें तेरी , बता वो कौन सा लम्हा है जिसमे तू नही !!
चेहरे पर हँसी और आँखों में नमी शायद किसी अपने की याद आ गयी फ़िर से !!
कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं, मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं.
यादें शायरी इन हिंदी, दर्द भरी यादें शायरी
आँखें नींद से बोझल ज़रूर हैं लेकिन, अगर सो गये हम तो उसे याद कौन करेग…!!!
तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की…!!!
उन का ज़िक्र उन की तमन्ना उन की याद वक़्त कितना क़ीमती है आज कल
किस तरह से मुझसे है तेरी याद को हमदर्दी, देखती है मुझे तन्हा, तो चली आती है।
किस जगह रख दूँ तेरी याद के चिराग को, कि रोशन भी रहूँ और हथेली भी ना जले।
गुजर गई है मगर रोज याद आती है, वो एक शाम जिसे भूलने की हसरत है।
ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने, तुम मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे।
दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं, बीते लम्हे हमें जब भी याद आते है.
गरूर तो नहीं करता लेकिन इतना यक़ीन ज़रूर है, की अगर याद नहीं करोगे तो भुला भी नहीं सकोगे !!
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी, आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी, शिकवा न करिए हमसे मिलने का, आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी!
कब तक आँख में कचरा चले जाने का बहाना बनाता रहूँ, लो आज सरे आम कहता हूँ की मैं तुझे याद करके रोता हूँ !!
कोहरे में ढका-ढका सा है शहर मेरा, और चाय की चुस्कियों में घुली यादें तुम्हारी !!
यादें शायरी इन हिंदी, दर्द भरी यादें शायरी
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी, की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे !!
आ मुझे आ कर देख और कह दे सबसे, मैंने एक लाश को मेरी याद में रोते देखा है !!
ना वो आ सके ना हम कभी जा सके, ना दर्द दिल का किसी को सुना सके, बस बैठे हैं उनकी यादों में खोए हुए, ना उन्होंने याद किया और ना हम भुला सके!
चाँद सितारों से तेरी बात करते हैं, तनहाईयों में तुझे याद करते हैं, तुम आओ या ना आओ मर्ज़ी तुम्हारी, हम तो हरपल तुम्हारा इंतजार करते हैं।
जब याद तुम्हारी आती है, दिल खून के आंसू रोता है, ये दर्द देने वाले क्या जाने दिल का दर्द क्या होता है।
हमारी किस्मत में तो सिर्फ यादें हैं तुम्हारी, जिसके नसीब में तू है उसे जिंदगी मुबारक।
किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो, कि वो तुम्हे मिले या ना मिले, मगर उसे जब भी प्यार मिले, तो तुम याद आओ।
“ बारिश की बूंदे जब भी आती है, मौसम सुहाना तो कर जाती है, लेकिन साथ ही साथ, तेरी यादें भी लेकर आती हैं, बारिश आते ही हम तेरी, यादों में भी भीग जाते हैं…!!
“ अब तो बस तन्हाई है और तेरी यादें साथ है कीससे तेरी बातें करें हम इन तन्हा रातों में चांद में तुझे देख कर तेरी यादों में जी लिया करते हैं…!!
“ दिल मे घर करके बैठे है ये जो ज़िद्दी से ख़्वाब, कागज पे उतार मै वो सारे मेहमान ले आऊँ…!!
Memories Shayari in Hindi कुछ पुरानी यादें शायरी
“ काश कि थोडी वफा तुमने भी निभा दी होती तो आज जिन्दगी मेरी भी पुरी होती अब तू नहीं तेरी यादें है और जिंदगी तन्हा अधूरी है…!!
“ मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना अपनी खूबसूरत आँखों को नम न करना मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये मेरी यादों को दिल से कम न करना…!!
“ लोग टूट जाते है एक घर बनाने में, तुम तरस नहीं खाते बस्तियाँ जलाने में…!!
पता नहीं तू कहाँ है, पर आज भी तेरी यादें हमारी आँखें नम कर जाती है !! 😭😭😭😭😭
कतरा कतरा आग बन के जला रही है यादे तेरी, बरस के इश्क तू भी दिल की लगी बुझा !!
धडकने टूटकर बिखरने लगती है, जब याद तुम बेहिसाब आने लगते हो !!
होती है बड़ी जालिम एकतरफा मोहब्बत, वो याद तो आते है पर याद नहीं करते !!
आ जाओ फिर से मेरे ख्यालों में कुछ बातें करते है, कल जहाँ ख़तम हुई थी वहीं से शुरुआत करते है !!
इस “भारी गर्मी” में कुछ तो “सुकून” आ जाए, या तो तू आ जाए या फिर “मानसून” आ जाए !!
जिंदगी जीने को मिली थी, पर मैने तेरे इंतज़ार में गुजार दी !!
Yaadein Shayari in Hindi यादें शायरी दो लाइन
आज टूटकर उसकी याद आई तो ये अहसास हुआ, रुह में बसने वाले कभी भुलाए नहीं जाते !!
तुमसे शिकायत भी है और प्यार भी है, तेरे आने की उम्मीद भी नहीं और इंतजार भी है !!
उजालो में मिल ही जायेगा कोई ना कोई, तलाश उसकी करो जो अंधेरों में भी साथ दे !!
तेरी बेरुखी को भी रुतबा दिया जाता है, तेरी मोहब्बत का हर फ़र्ज़ अदा किया जाता है, न सोच कि भूल गया हूँ मैं तुझे, रोज खुदा से पहले तुझे याद किया जाता है।
हम चाहे जहाँ भी हैं पर अभी भी तुम्हारी यादों में हैं, जो बीत रही है तनहा उन तमाम रातों में हैं, यहाँ वहाँ मुड़कर ना ढूंढो हमें, बनकर नशा अभी भी हम तुम्हारी आँखों में हैं..!!
तुम्हारा याद आना भी कमाल होता है, कभी तो आकर देखो हमारा क्या हाल होता है..!!
कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया, जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो..!!
कितनी खूबसूरत लगती है ये दुनिया जब, कोई अपना कहता है कि तुम बहुत याद आ रहे हो.!!
ख़ुदा करे कि इस दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए, जिसकी याद में तड़प रहे हैं हम उसे ख़बर हो जाए..!!
वो जिंदगी ही क्या जिसमें मोहब्बत नहीं, वो मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें नहीं, वो यादें ही क्या जिसमें तुम नहीं, और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नहीं।
Yaadein Shayari in Hindi यादें शायरी इन हिंदी Memories Shayari
अकेलेपन का इलाज़ होती हैं यादें, बहुत ही हसीन सी होती हैं यादें, यूँ तो बोलने को कुछ भी नहीं हैं, पर माने तो अपना ही साया हैं यादें।
आज ये पल हैं कल बस यादें होंगी, जब ये पल ना होंगे तब सिर्फ बातें होंगी, जब पलटोगे ज़िन्दगी के पन्नों को, तो कुछ पन्नों पर आँखें नम, और कुछ पर मुस्कराहटें होंगी।
बिखरे अश्कों के मोती हम पिरो न सके, तेरी याद में सारी रात सो न सके, मिट न जाये आँसुओं से याद, यही सोच कर हम रो न सके।
याद रखने के लिए आपकी कोई चीज चाहिए, आप नहीं तो आपकी तस्वीर चाहिए आपकी तस्वीर हमारा दिल बहला न सकेगी क्योकि वो आपकी तरह मुस्कुरा न सकेगी..!!
कभी टूटा नहीं दिल से तेरी याद का रिश्ता, गुफ्तगू हो न हो ख्याल तेरा ही रहता है।
कुछ सितारो की चमक नही जाती ! कुछ यादो की महक नही जाती ! कुछ लोगो से होता है ऐसा रिश्ता ! कि दुर रहकर भी उनकी महक नही जाती !!
सरहदें तोड़ के आ जाती है किसी पंछी की तरह, ये तेरी याद है जो बंटती नहीं मुल्कों की तरह..!!
दो लफ्ज़ क्या लिखे तेरी याद में हमने, लोग कहने लगे तू आशिक बहुत पुराना है।
खिलखिलाती धूप में वो पेडों की छाव, माँ का प्यार और वो गांव बड़ा याद आता है।
तुझसे दूर जाने का इरादा ना था, सदा साथ रहने का भी वादा ना था, तुम याद ना करोगे ये जानते थे हम, पर इतनी जल्दी भूल जाओगे अंदाज़ा ना था!
कभी मिलो तो बताओ कैसे तड़पाती है आपकी यादें, दिल से धड़कन निकाले जाती है आपकी यादें।