You Pick Up Lines In Hindi: Pickup Lines In Hindi, Pick Up Lines For Girls In Hindi, Pickup Line For Girls In Hindi, Pick Up Lines To Impress A Girl On Chat In Hindi, Hindi Pickup Lines For Her, Pick Up Lines For Girlfriend In Hindi.
You Pick Up Lines In Hindi
धड़कने मेरी बेचैन रहती है आजकल, क्योंकि तेरे बिना ये धड़कती कम और तड़पती ज्यादा है !
ये जिद्द है मेरी क़ि तुम्हें जीत लूँ औऱ ये भी जिद्द है मेरी क़ि तुम पर सब कुछ हार जाऊँ !
आप इतने क्यूट हो की अगर MSG ना भी करना चाहू. तो भी हाथ खुद कीपैड पर चलने लगता है !
प्लीज प्लीज आर्मी ज्वाइन कर लीजिये क्युकी तुम्हे देख कर तो दुसमन घायल ही हो जायेगा !
मै तो सिर्फ तुम्हारे प्यार का नशा करता हु ,
एंड उसके हेंग ओवर के आगे कोई और नशे की जरुरत नहीं है !
तुम्हारे प्यार का इन्वेर्टर जबसे इस दिल में लगाया है
तबसे इस दिल की बैटरी लो नहीं होती है !
वर्ल्ड कप जितेने पर जितनी खुसी नहीं मिलती
जितनी आपसे बात कर के मिलती है !
नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गए,
तुझे भी न पता चला कब हम तेरे हो गए !!
तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
साल बदलेगा पर दिल का हाल नहीं बदलेगा।
तुम्हारा हाथ अगर भारी हो रहा हो तो,
मॉम – डैड को बोल दो, तुम्हारा हाथ थामने को तैयार है में…
You Pick Up Lines In Hindi Cheesy And Funny
मुझे तुम्हारा साथ जिंदगी भर के लिए नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तुम हो तब तक जिंदगी चाहिए।
क्या आप एक समय यात्री (Time Traveller) हैं?
क्योंकि मेरा भविष्य आप में दिख रहा है।
मुझे एक संग्रहालय में होना चाहिए,
क्योंकि आप वास्तव में एक कला हैं।
तू चाँद मैं सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
जब मैं आपके साथ होता हूं, तो घंटो भी सेकंड जैसा महसूस होता है।
जब हम अलग होते हैं, तो एक दिन भी एक साल जैसे महसूस होते हैं।
किसने कहा है कि कोई भी व्यक्ति पूरा नहीं होता,
क्योंकि, वह कभी आपको नहीं मिला होगा |
कुछ लोग हैं जो कहते हैं की disneyland इस दुनिया की सबसे हसीन जगह हैं लगता हैं शायद उन्होने आपकी बाँहे नही देखी
एक आवाज़ है जो मेरे कानो में गूँजती रहती है … एक चेहरा है जो मेरी आँखों के सामने बार बार आ जाता है … मेरे दिल का सुकून थी वो
तुम मेरी मोबाइल की तरह हो जब तक चालू है मै जीता हु ! जैसेही स्विच ऑफ हो गया समझो में भी मर गया
तुम्हे पता है, तुम सूरज की तरह हो!! तुम्हारी खूबसूरती से लोगो की आखें चौंधियाँ जाती हैं।
Top 10 You Pick Up Lines In Hindi
रात को सपने दिन में ख्याल,
बड़ा ही अजीब सा है इस दीवाने का हाल।
मेरे रुह की पहली तलब हो तुम,
कैसे कहूं कितनी अलग हो तुम।
आप मेरा वो किमती खजाना हो,
जिसकी मुझे तलाश रहती है।
हमसे बात करने को तो बहुत से है,
हमें तो सिर्फ आपसे बात करना अच्छा लगता है।
नई कार भी इतनी नही चमकती है,
जितना की तुम बिना मेकअप के चमक रही हो।
आप इतने क्यूट हो की अगर msg ना भी करना चाहूँ,
तो भी हाथ खुद कीपैड पर चलने लगता है !
मेरा नाम (Yourname) हैं..
आप जैसी परी का भी कोई नाम तो होगा !
आपके पास नक्शा है क्या…?
क्योंकि मैं आपकी आँखों में खो गयी हूँ !
तुम्हारे इश्क़ से बनी हूँ मैं…
पहले ज़िंदा थी…अब जी रही हूँ मैं !
तुम्हारे दिल में वैक्यूम क्लीनर भी लगा है क्या
क्यूँकि बहुत साफ दिल है तुम्हारा !
You Pick Up Lines In Hindi Images
तुम्हारे प्यार का इन्वेर्टर जबसे इस दिल में लगाया है
तबसे इस दिल की बैटरी लो नहीं होती है !
तुम सिर्फ मेरे फ़ोन का पासवर्ड ही नहीं
मेरे चहरे की मुस्कान का भी पासवर्ड हो !
प्यार और विश्वास दो ऐसे पंछी है,
एक उड़ जाये तो दूसरा भी उड़ जाता है !!
10 से तुम्हे नंबर दें तो तुम 9 हो और जो 1 तुम्हे चाहिए वो सिर्फ मैं हूँ।
मुझे सुंदर कहा अच्छा है, लेकिन मुझे तुमने अपना कहा ये सबसे अच्छा है।
जबसे मुझे तुमसे प्यार हुआ है, मुझे लगता है मुझे इससे ज्यादा प्यार कभी भी किसी से नही हुआ है।
लव स्टोरीज बहुत प्यारी होती है लेकिन सबसे बेस्ट हमारी लव स्टोरी है।
मेरी ज़िन्दगी का सबसे खुशनुमा समय वो था जब मुझे पता चला तुम मुझे प्यार करती हो।
लोग कहते है प्यार की भाषा किसिंग से शुरू होती है तो क्या तुम मेरे से बातचीत शुरू करना चाहते हो।
तुम एक डिक्शनरी हो क्योकि जब से तुम आई हो मेरे जीवन को अर्थ मिल गया है।
You Pick Up Lines In Hindi For Girls
Are you the devil? You are definitely as hot as hell!
If you were a McDonald’s burger, you would be McHottie.
Oh my! I do hope you know CPR – because you take my breath away!
I wish I was cross-eyed, so you wouldn’t know I was staring at you.
Why is it so dark in here? Oh! It is because all of the light is within you.
Hey, I know you! You are the guy with the gorgeous smile.
It is not my fault that I am falling for you, you literally tripped me!
Is that a mirror in your pants because I can see myself in them.
I am learning about important dates in history. Do you want to be one of them?
Excuse me, are you a magician? I am asking you because whenever I glance at you, everyone else disappears.
You Pick Up Lines In Hindi For Flirting Girls
क्या मैं तुम्हें जानता हूं? क्योंकि तुम मुझे मेरी होने वाली गर्लफ्रेंड जैसी दिखती हो।
पढ़ना जारी रखें
क्या मैं तुम्हें जानता हूं? क्योंकि तुम मुझे मेरी होने वाली गर्लफ्रेंड जैसी दिखती हो।
पढ़ना जारी रखें
मुझे लगता है मेरी आंखों में कुछ प्रॉब्लम हो गई है, ये तुम्हारी तरफ से हट ही नहीं रही हैं।
मुझे चलाने के लिए तुम्हें किसी चाबी की जरूरत नहीं है, बस तुम आगे आगे और मैं पीछे पीछे।
जब भी मैं तुम्हारी आंखों में देखता हूं, मुझे अपने सपनों की राजकुमारी नजर आती है।
मैं धार्मिक तो नहीं हूं, लेकिन तुमको देखकर लगता है मेरी दुआ कबूल हो गई है।
पढ़ते रहें यह आर्टिकल
तुम्हारा निशाना अच्छा है, दूर से भी देखती हो तो सीधे दिल पर लगता है।
आगे पढ़ें खास कोट्स
न जाने क्यों मेरे मन में, आंखों में और हर जगह तुम ही तुम दिखाई देती हो, क्या मुझे तुम्हारे नाम का रोग हुआ है।
हम पिछले जन्म में प्रेमी थे शायद, तभी तुम्हारी ओर खिंचा चला आता हूं।
मेरी मां के कंगन छोटे हो गए हैं, क्या तुम उनकी बहू बनकर पहनना पंसद करोगी?
You Pick Up Lines In Hindi 2023
कार में पोलिश कर के भी कार उतनी शाइन नहीं करती जितना तुम बिना मेकप के करती हो !
मेरे दोस्त कहते हैं की चिमटी दुनिया की सबसे सुंदर लड़की से बात नही कर पाउँगा,
आज उनको बताउँगा मे की अभी मे उसी से बात कर रहा हूँ !
तुम्हे देखकर तो चाँद भी शर्मा जाएगा |
तुम इनती खूबसूरत हो की में अपनी पिक लाइन भी भूल गया |
क्या मुझे आपकी तस्वीर मिल सकती है ताकि मैं सांता को दिखा सकूँ कि मुझे क्रिसमस के लिए क्या चाहिए?
क्या आप सुनिश्चित हैं कि आप थके नहीं हैं? क्योंकि आप पूरे दिन मेरे दिमाग में घूम रहे हैं।
तुम इतने प्यारे हो कि तुम्हें चॉकलेट से बनाया जाना चाहिए।
अगर मुझे आपको 1 से 10 तक रेट करना होता, तो मैं आपको 9 देता क्योंकि मैं वह 1 हूं जिसकी आपको जरूरत है।
मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं किसी एयरपोर्ट पर हूं क्योंकि जब आप अंदर आते हैं तो मेरा दिल धड़क उठता है।
मुझे लगता है कि मैंने आपको Spotify पर देखा था – आपको सबसे हॉट सिंगल के रूप में सूचीबद्ध किया गया था!