Attitude Shayari Image for Girl in Hindi [एटीट्यूड गर्ल शायरी हिंदी में]
Attitude Shayari Image for Girl in Hindi [एटीट्यूड गर्ल शायरी हिंदी में]
हमारे तेवर ही ऐसे हैं जनाब
हम कभी किसी के फेवर में
नहीं बोलते..!!
अगर मेरी खिसक गई तो बेटा सामने
वाले को खिसकाने में
देर नहीं लगाती..!!
हमारी खामोशी पर इतना मत इतराओ
हम शिकार किसी से
बात करके नहीं करते..!!
हमने तो सीखा है बस बेखौफ मुस्कुराओ
भाड़ में जाए दुनिया जो जलता है
उसे और जलाओ..!!
जिद पर आ जाऊं तो मिटा हूं खुद को भी
तुमने अभी मेरा पागलपन
देखा ही कहां है..!!
पहनावा अदब रखती हूं लहजा नर्म रखती हूं
तूफानों का भी रुख मोड़ दूं
मैं अपने अंदर वह हुनर रखती हूं..!!
हमसे उलझने की गलती मत करना
क्योंकि हम गलती माफ नहीं करते
सीधा गलती वाले को साफ कर देते हैं..!!
हमें किसने क्या कहा सब याद है
कुछ टाइम रुक जा
बस अपने वक्त का इंतजार है..!!
Attitude Shayari Image for Girl in Hindi [एटीट्यूड गर्ल शायरी हिंदी में]
मुझे अपना कैरियर इतना सॉलिड बनाना है
कि जिस चीज पर हाथ रखूं
उसे खरीदने की औकात भी रखूं..!!
झूठ पसंद नहीं मुझे सच पर विश्वास रखती हूं
आता नहीं है किसी को सताना मुझे
मैं सोच बड़ी और दिल साफ रखती हूं..
यह मत सोच भूल गई हूं वक्त का इंतजार कर
जो तूने मुझे दिया है
सुत समेत तुझे लौटाऊंगी..!!
दुनिया सारी जलती है
जब किस्मत अपनी चलती है..!!
हमसे मिलना सौभाग्य की बात है
और बेटा यह तेरे भाग्य में नहीं है..!!
मेहनत भी दबाकर करूंगी और दिल भी लगाऊंगी
पैसा इतना कमाऊंगी की
सबसे पहले BMW खरीदकर लाऊंगी..!!
हम जीते हैं अपने अंदाज में
किसी के बाप से डरते नहीं हैं और
जिस काम से घर वालों का सिर झुक जा
हम ऐसी हरकतें करते नहीं है..!!
मैं जैसी हूं वैसी ही रहूंगी
जिसे दिक्कत है वह भाड़ में जा सकता है..!!
Attitude Shayari for Girl in English
मेरी भोली सूरत पे मत जाइयो
अगर मैं A For Attitude पर आ गयी
तो तेरा B For Bhoot बना दूंगी..!!
तू मेरी चाहत बने तुझमें ऐसी कोई बात नहीं
मैं रोऊं तेरे लिए इतनी तेरी औकात नहीं..!!
अपना अंदाज दुनिया से जुदा है
इसी अंदाज़ पर तो दूरियां फिदा है..!!
अरे हम कमाते हैं तो तुम क्यों जलते हो सामने
आओ ना पीठ पीछे क्यों भौंकते हो..!!
जिंदगी के हर मोड़ पर जीत का एहसास रखती हूं
हां मैं वही हूं जो सिर्फ खुद से आस रखती हूं..!!
हमें तेवर दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती
लोग तेवर देखने से पहले ही
हमारे फेवर में बोलने लगते हैं..!!
यह खबर छपवा दो अखबार में
मुझे इंटरेस्ट नहीं इश्क के कारोबार में..!!
मैं किसी और से बेहतर बनने की कोशिश
नहीं करती मैं केवल खुद से बेहतर
बनने की कोशिश करती हूं..!!
Attitude Shayari Image for Girl in Hindi [एटीट्यूड गर्ल शायरी हिंदी में]
लड़की हूं इस भ्रम में मत रहना
मेरे चूड़ी पहनने वाले हाथ गोली दागना
भी जानते हैं..!!
किसी को घायल करने के लिए
नजरें ही काफी है हथियारों की जरूरत
कमजोरो को पड़ती है शेरनीयों को नहीं..!!
धीरे भोको यह शेरनियों का इलाका है
शांत है इसका मतलब यह नहीं कि
दहाड़ भूल गए..!!
हम तो सिर्फ अपनी राह पर चलने वाले हैं
फिर भी करोड़ो हमसे जलने वाले हैं..!!
जो भी मांगा हक से मांगा नहीं दिया
तो चल फूट साला..!!
दिल लगाना भी आता है और Aag भी
बेटा जिगर भी रखती हूं और Swag भी..!!
मेरी फैमिली के लिए मैं एक ताकत हूं
और जो मुझसे पंगा ले उनके लिए
मैं बहुत बढ़िया आफत हूं..!!
जो खूबियां हममें नहीं हम उन्हें बेकार समझते हैं
जो लोग हमारे नहीं हम उन्हें
गलतफहमी के शिकार समझते हैं..!!
अब जो मन करेगा वह किया जाएगा
बाकी कौन साथ है कौन खिलाफ है
सब देखा जाएगा..!!
Attitude Shayari Image for Girl in Hindi [एटीट्यूड गर्ल शायरी हिंदी में]
लोगों से कह दो अपना लहजा नर्म रखें
वरना हम गर्म हो गए ना
तो बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे..!!
ना किसी से बराबरी ना किसी की होड़
अपनी जिंदगी है रोज करेंगे अपनी मौज..!!
किसी का एहसान मैं लेती नहीं
और जब करती हूं तब गिनती नहीं..!!
हमें तुमसे कोई शिकायत नहीं है
क्योंकि मेरी शिकायत के भी
तू लायक नहीं है..!!
मेरी हंसी पर है जमाने के पहरे कितने
मैं हंसू तो उतर जाते हैं चेहरे कितने..!!
तू नहीं मिलेगा तो फिर भी चलेगा
लेकिन अपना एटीट्यूड तो हमेशा रहेगा..!!
हमारे विषय में मत सोचिए जनाब
हमारी अकड़ जहां तक है
वहां तक आपकी पकड़ नहीं है..!!
नहीं चलता जो सिक्का मैं
उसे भी चलाऊंगी जलने वालों को मैं
और जलाऊंगी..!!
Attitude Shayari Image for Girl in Hindi [एटीट्यूड गर्ल शायरी हिंदी में]
हमारे अपने भी कुछ उसूल हैं
जो नहीं कबूल मतलब नहीं कबूल..!!
अगर थामा जो तूने हाथ मेरा प्यार से
तो नशा बन ऊतरूंगी तुझमें वरना
दुनिया जानती है तेजाब हूं मैं..!!
वैसे मैं बोलती तो बहुत कम हूं
पर जब बोलती हूं तो लोगों की बोलती
बंद कर देती हूं..!!
गुरुर मेरी फितरत है
और खुश रहना मेरी आदत
जिसे परेशानी हो वो जरा साइड होकर चले..!!
आदतें हैं सारी मेरी बुरी
तुझे पसंद ना आऊं
यह तेरी मजबूरी..!!
जब खुशमिजाज थे तो लोग भोलापन मानते थे
अब जरा सा क्या बदले लोग उसे
एटीट्यूट कहते हैं..!!
थोड़ा सब्र करो हम फिर से आएंगे
शुरुआत तुमने की थी जिस खेल की
the end हम उसका करके जाएंगे..!!
होठों पे मुस्कान दिल में खंजर रखती हूं
शराफत से रहो तो ठीक वरना
मैं कत्लेआम भी करती हूं..!!
हर बात को हम दोहराया नहीं करते
आसमा पर चलने वाले
जमी से गुजारा नहीं करते..!!
Attitude Shayari Image for Girl in Hindi [एटीट्यूड गर्ल शायरी हिंदी में]
कोई हमें रुलाए अरे जाओ
यह हक तो हमने खुद को भी नहीं दिया..!!
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर
क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है
मैं बहुत प्यार से पेश आती हूं सबसे पर
इसका ये मतलब नहीं की हर लड़का
मुझमे इश्क ढूंढ़ता फिरे ..
घायल करने के लिए लोग हथियार चलते है
मेरी तो स्माइल ही काफी है
फर्क जीने वालों को पड़ता है..
मैंने तो सिर्फ सांस लेने की आदत डाल रखी है
शरीफों की शराफत और हमारा
कमीनापन किसी को अच्छा नहीं लगता
पागल एक दूसरे के जैसा होना जरूरी नहीं होता
एक दूसरे के लिए होना जरूरी होता है
जो सुधर जाये वो हम नहीं,और हमे कोई
सुधार दे इतना किसी में दम नहीं
Attitude Shayari Image for Girl in Hindi [एटीट्यूड गर्ल शायरी हिंदी में]
सुनो.. मुझे सुकून चाहिए मतलब
दफा हो जाओ मेरी ज़िन्दगी से
हम बुरे ही ठीक हैं,जब अच्छे थे
तब कौन सा मैडल मिल गया था.
एक बार जिसके दिल पर हमने हुकूमत
कर ली तो उसके बाद वो दिल भी हमारा
और वो दिलवाले भी
तुम एक बार इग्नोर करो हमें वादा है
मेरा कि कभी दिखेंगे भी नहीं
हम बोलते बहुत कम है लेकिन लोगों को
खामोश करना बड़े अच्छे से जानते है
यार अब अकेले शॉपिंग करने का मन नहीं करता
काश कोई खाश हो जो मुझे शॉपिंग करवादे
वो पगला बोलता हैं..
तेरी DP देखते ही मुझे कुछ होने लगता है,
हर जहलक मैं प्यार बढ़ने लगता है
ज़ुल्फ़े इसलिये खुली रखती हूँ मैं
, तुम्हारा दिल जो जुल्फो से बाँधना है
Attitude Shayari Image for Girl in Hindi [एटीट्यूड गर्ल शायरी हिंदी में]
राज तो हमारा हर जगह है
पसंद करने वालों के दिल में और
नापसंद करने वालों के दिमाग में
आप नखरों की बात करते हैं
जनाब हमारे तो झुमके भी भारी हैं।
Attitude तो अपना भी खतरनाक है
जिसे भुला दिया उसे भुला दिया, फिर
एक ही शब्द याद रहता है Who are U
जो सोच लिया वही करती हूं
मै वो लड़की नही जो हर किसी पे मरती हूं.!
जिस दिन सब्र करना छोड़ देंगे
उस दिन सबका गुरुर तोड़ देंगे।
जिद्दी तो बहुत हूं मैं क्या करूं,,,
पापा ने कभी कोई ख्वाहिश
अधूरी ही नही छोड़ी
जलने वालों पर घी डालो
और बोलो स्वाहा
घमंड नही है बस जहां दिल
नही करता वहां बात नही करती।
Attitude Shayari Image for Girl in Hindi [एटीट्यूड गर्ल शायरी हिंदी में]
जो मुझसे जलें वो थोड़ा साइड से चलें,
अगर तब भी दिक्कत हो तो कहीं जाकर डूब मरें..!
हम अपना वक्त बर्बाद नही करते
जो हमे भूल गए हम उन्हे याद नही करते.!
आग लगा दूंगी उन ख्वाहिशों को
जिनकी वजह से मेरे माँ-बाप को झुकना पड़े।
दुनिया से कोई हमदर्दी नही है जनाब
हम अपनी धुन में जीने वाले परिंदे हैं।
जिद समझो तो जिद ही सही
SELF RESPECT से बढ़कर
कुछ भी नही।
जितनी इज्जत करती हूं, उतनी उतार भी सकती हूं… इसलिए
कायदे में रहो.. फायदे में रहोगे।
रूठा हुआ है हमसे.. इस बात पर जमाना,
शामिल नही है अपनी फितरत में सर झुकाना
मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख
वरना अपनी औकात में रहना सीख
Attitude Shayari Image for Girl in Hindi [एटीट्यूड गर्ल शायरी हिंदी में]
बिगड़ गई तो आफ़त वरना
ऐसे तो बहुत अच्छी हूं मैं।
बदल गई हूं मैं बदल गए हैं मेरे शौक,
नही सुनूंगी मै तू चाहे जितना भौंक.!!
बदल गई हूं मैं बदल गए हैं मेरे शौक,
नही सुनूंगी मै तू चाहे जितना भौंक.!!
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलियां
जिनकी हमे छूने की औकात नही होती।
सफाइयाँ देना छोड़ दिया मैने
सीधी सी बात बहुत बुरी हूं मैं.!
तुम जलते रहोगे आग की तरह
हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह.!
मेरी दोस्ती इतनी सस्ती नही
कि हर कोई मेरा दोस्त बन जाए।
हैसियत का परिचय तब देंगे
जब बात आत्मसम्मान की होगी!
Attitude Shayari Image for Girl in Hindi [एटीट्यूड गर्ल शायरी हिंदी में]
पगले शेरनी की भूख और मेरा लुक
दोनो ही जानलेवा है।
अपनी नजरों में काफी अच्छी हूं मैं
सबकी नजरों का मैने ठेका नही ले रखा
ना Saja ना माफ़ी जलने Walo के लिए
अपनी Selfie ही काफी।
मेरे मस्त मस्त दो नैन
तू मेरा भाई मै तेरी बहन.
तेरे Attitude से लोग जलते होंगे
मगर मेरे Attitude पर तो लोग मरते हैं !
आफत नहीं जो टल जाऊंगी,
आदत हूँ… लग जाउंगी
हमेशा याद रखती हूँ कि
मै सबसे unique हूँ।
मासूमियत तो रग रग में है मेरे,
बस जुबान की ही बदतमीज हूँ.!!
Attitude Shayari Image for Girl in Hindi [एटीट्यूड गर्ल शायरी हिंदी में]
बताने की जरूरत नहीं हैं
क्या हैं हम, दुनिया जानती हैं
बवाल हैं हम।
किसी को मारने के लिए हमें
हथियार की जरूरत नहीं,
हमारी एक स्माइल पे ही
लाखो लोग मर जाते है।
जिस दिन सब्र करना छोड़ देंगे,
उस दिन सबका गुरुर तोड़ देंगे।
तुझे लगता हैं,
तेरी बहुत ऊंची शान हैं,
मगर अफसोस
तू अभी हमसे अंजान हैं।
हम तो वो तीर हैं जो हिमालय को चीर कर
अपना रास्ता बदल सकते हैं,
कोई हमारा साथ दे या ना दे,
हम अकेले ही दुनिया बदल सकते हैं।
सुन छोरे सुधरी तो सिर्फ
हमारी आदते हैं, शौक तो
आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं।
आदत नहीं हमे पीठ पीछे बोलने की,
दो शब्द कम बोलते हैं,
पर मुँह पे बोलते हैं।
Attitude Shayari Image for Girl in Hindi [एटीट्यूड गर्ल शायरी हिंदी में]
जो सोच लिया वही करती हूं,
मैं वो लड़की नही जो हर
किसी पे मरती हूं।
शराफत इतनी भी नहीं हम में,
कि कोई कुछ भी कहा करे
और हम चुप चाप सुनते रहे।
अगर कुछ करना ही हैं,
तो फिर मौज करो बाकी
दुनियाभर की बातें तो
दुनिया करती रहती हैं।
मुझसे पंगा जरा
सोच समझकर लेना,
क्यों की मैं Cute हूँ,
मगर Mute नहीं।
जैसा तुम बनना चाहती हो,
वैसी बनो दुनिया जाए भाड़ में।
औकात नहीं थी ज़माने में
जो मेरी कीमत लगा सके,
कम्बख्त इश्क़ में क्या गिरे,
मुफ्त में नीलाम हो गए।
कुछ लोग हमे बदतमीज और
Attitude वाली समझते हैं,
काफी समझदार हैं सही समझते हैं।
सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं,
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा।
Attitude Shayari Image for Girl in Hindi [एटीट्यूड गर्ल शायरी हिंदी में]
मेरे साथ रहना है तो
मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में
रहना सीख।
पीठ पीछे कौन क्या बोलता हैं,
फर्क नहीं पड़ता, सामने किसी का
मुंह नहीं खुलता इतना काफी हैं।
हम झुकते तो सिर्फ
अपने बाप के सामने हैं,
बाकी औरों को तो हम
कायदे से झुकाना जानते हैं।
मुझे कोई क्या Ignore करेगा
मैं खुद ही किसी को मुंह नही लगाती…
बे मतलब की जिंदगी का
सिलसिला अब खत्म,
अब जिस तरह की दुनिया
उस तरह के हम।
सुन पगले दिल जितना सीख ले,
वर्ना जंग जितने मैं तो हम भी माहेर हैं।
डरने बालो को ही
लोग डराते हैं,
हिम्मत दिखाओ तो
अच्छे अच्छे सर झुकाते हैं।
Attitude Shayari Image for Girl in Hindi [एटीट्यूड गर्ल शायरी हिंदी में]
मैं कोई आफत नहीं जो टल जाउंगी,
आदत हूँ, बस लग जाउंगी।
अपनी लड़ाई हमें खुद लड़नी
पड़ती हैं क्योंकि,
लोग सिर्फ भाषण देते हैं
साथ कभी नहीं।
किसी ने मेरे पापा से कहा
अपनी बेटी पर लगाम रखो,
बिगड़ जाएगी मेरे पापा ने भी कह दिया
लगाम घोड़ियों पर रखी जाती हैं,
शेरनी पर नहीं।
अक्सर वही लोग उठाते हैं
हम पर उंगलियां,
जिनकी हमे छूने की
औकात नही होती!
चुप रहना ताकत हैं मेरी कमजोरी नहीं,
अकेले रहना आदत हैं मेरी मजबूरी नहीं।
चमचे लोग मुझसे दूर ही रहे,
क्योंकि चापलूसी करना
मुझे आता नहीं।
उसने कहा क्या करती हो
मैंने भी बोल दिया नखरे।
जो लोग मुझे दबा नहीं सकते,
वही मुझसे नफरत करते हैं।
Attitude Shayari Image for Girl in Hindi [एटीट्यूड गर्ल शायरी हिंदी में]
देख छोरे मैं बिंदास सी लड़की हूँ,
अपनी नही सुनती तो तेरी
क्या घंटा सुनुंगी।
मैं तो बस चिंगारी लगाती हूँ
आग अपने आप लग जाती हैं।
ना block किया था और ना
block करेंगे, तुझे तो
अपना status और dp
दिखा दिखा कर जलाएंगे।
हम बोलते बहुत कम हैं,
लेकिन लोगों को
खामोश करना बड़े
अच्छे से जानते हैं।
मुझे भले ही लाखों देखते हों,
पर जिसे मैं देखूंगी वो
करोड़ो में एक होगा।
हर कोई मुझे पसंद नहीं करता
और हर कोई मेरे लिए
मायने भी नहीं रखता।
जिंदगी का रिमोट किसी
और के हाथ में नहीं,
खुद अपने हाथ में होना चाहिए।
मेरा एक ही उसूल हैं जिंदगी का,
दोस्ती निभाओ तो दिल से,
दुश्मनी निभाओ तो भी दिल से….!
Attitude Shayari Image for Girl in Hindi [एटीट्यूड गर्ल शायरी हिंदी में]
तू दो चार लड़कियों को
साथ में लेकर घूमती होगी,
मैं शेरनी हूँ, अकेले शिकार करती हूँ।।
मेरे जैसा कोई मिल जाए
तो मुझे भी बताना मैं खुद सामने से
उसको सलाम करने आऊंगी।।
जो मुझसे जलते हैं वो
थोड़ा साइड में ही चलते हैं।
ये न सोच के तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम।
इतना भी Attitude मत दिखाया कर पगले
जैसे रोज Status Change करती हूँ ना
किसी दिन तुझे भी Change कर दूंगी।
हम फेमस हैं इसकी वजह
हमारा ऐटिटूड हैं,
जो हमें जान लेता हैं
वो हम पे जान देता हैं।
जिसको मुझ पर भरोसा नहीं हैं,
उसकी मेरी जिंदगी में
कोई जरूरत नहीं हैं।
मेरी जिंदगी का किरदार ही कुछ ऐसा हैं,
जो अक्सर लोगो को समझ नहीं आता।।
Attitude Shayari Image for Girl in Hindi [एटीट्यूड गर्ल शायरी हिंदी में]
जो कुछ मुझे चाहिए मैं
हासिल कर लूंगी लेकिन,
खुद के दम पर
न की दूसरों के सामने झुक कर…।
सब अपने लगते हैं,
लेकिन सिर्फ बातों से।
जो मुझसे जले वो थोड़ा साइड चले,
अगर तब भी दिक्कत हो तो
कही जाकर डूब मरे।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको चॉकलेट डे का यह प्यारा त्यौहार,
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है,
माना में कुछ ख़ास नहीं,
लेकिन मेरी जैसी किसी
में बात नहीं।
फैशन की बात तो दूर की हैं,
लोग तो हमारी सादगी के कायल हैं।
अपने हो या पराए अपनी हद में रहो
जितना सुन सकती हूं,
उससे दुगना सुना भी सकती हूं।
घमंड नही हैं बस जहां दिल
नहीं करता वहां बात नही करती।