Dil Shayari in Hindi [दिल शायरी हिंदी]
Dil Shayari in Hindi [दिल शायरी हिंदी]
चाहते नकारी राहते हारी है
एक तुझे देखने को हमने जन्नते भी वारी है.!!
मोहब्बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का
बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ !
कौन कहता है कि दिल सिर्फ सीने में होता है
तुझको लिखूँ तो मेरी उंगलियाँ भी धड़कती है !
तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू इक
भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में !
दिल से ख़याल ए सनम
भुलाया न जाएगा सीने में दाग़ है
कि मिटाया न जाएगा !
फिर नही बसते वो दिल जो
एक बार उजड़ जाते हैं
कब्रे जितनी भी सजा लो
पर जिन्दा कोई नही होता !
उसके सिवा किसी और को चाहना
मेरे बस में नहीं ये दिल उसका है
अपना होता तो बात और थी !
चलो की अदला-बदली कर लें
तड़प क्या होती है समझ जाओगे !
Dil Shayari in Hindi [दिल शायरी हिंदी]
ना जाने कौन सी दौलत हैं, कुछ लोगों के लफ़्जों में
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं !
रोशनी में कुछ कमी रह गई हो
तो बता देना ऐ सनम दिल आज भी
हाजिर है जलने को !
इश्क़ हारा है तो दिल थाम के क्यों बैठे
हो तुम तो हर बात पर कहते थे कोई बात नही !
ले गया छीन के कौन आज तेरा सब्र ओ करार
बेक़रारी तुझे ऐ दिल कभी ऐसी तो न थी !
शब्दों से ही लोगों के दिलों पे राज किया जाता है
चेहरे का क्या, वो तो किसी भी हादसे मे बदल सकता है !
तेरी याद मेरे दिल से मिटती
तुम बसे हो मेरी निगाहो में
आँखो से तेरी सूरत हटती नही !
आज भी कितना नादान है दिल समझता ही नहीं
बरसों के बाद उन्हें देखा तो दुआएँ माँग बैठा !
भले ही चले जाओ दूर हमसे तेरी यादों को हमनें महफूज़ रखा है
लौटकर आओगे उम्मीद है इसलिए दिल का दरवाजा हमने खुला रखा है !
Dil Shayari in Hindi [दिल शायरी हिंदी]
अब उसके साथ रहूँ या फिर उस से किनारा कर लूँ
जरा ठहर जा ऐ दिल मैं ये फैसला दोबारा कर लूँ !
दिल पागल है, रोज़ नई नादानी करता है
आग में आग मिलाता है फिर पानी करता है !
दिल मेरा भी कम खूबसूरत तो न था
मगर मरने वाले हर बार सूरत पे ही मरे !
खामोशियाँ बहुत कुछ कहती हैं
कान लगाकर नहीं दिल लगाकर सुनो !
तुम चाहे बंद कर लो दिल के दरवाजे सारे
हम दिल मे उतर आएंगे कलम के सहारे
तेरे रास्ते से हाल ए दिल का गुजरना बाकी हैं
टुट तो चुका हुं मैं बस अब बिखरना बाकी हैं !
किसी के दिल को चोट पंहुचा कर माफ़ी मांगना बहुत ही आसान है
लेकिन खुद चोट खाकर दुसरो को माफ़ करना बहुत मुश्किल
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है
हम तन्हाई में बैठे रोते है
लोगो ने हमे महफ़िल में हस्ते हुए देखा है!
Dil Shayari in Hindi [दिल शायरी हिंदी]
सुन दिल तोड़ के जाने वाले दिल की बात बताता जा
अब मैं दिल को क्या समझाऊँ मुझको भी समझाता जा।
उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नहीं
तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास
और सच कहूँ तो तेरे सिवा कुछ नहीं!
दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था!
सब कुछ है मेरे पास पर दिल की दवा नहीं
दूर वो मुझसे हैं पर मैं खफा नहीं
मालूम है अब भी वो प्यार करते हैं मुझसे
वो थोड़ा सा जिद्दी है मगर बेवफा नहीं!
मेरे दिल से खेल तो रहे हो तुम पर जरा सम्भल के
ये थोडा टूटा हुआ है कहीं तुम्हे ही लग ना जाए!
काश उसे चाहने का अरमान न होता
मैं होश में रहते हुए अनजान न होता
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको
या फिर कोई पत्थर दिल इंसान न होता।
मुनासिब समझो तो सिर्फ इतना ही बता दो
दिल बैचैन है बहुत कहीं तुम उदास तो नहीं।
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी
तुझे ही देखने की चाहत रहती है!!
Dil Shayari in Hindi [दिल शायरी हिंदी]
कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी
मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है!!
दिल से तेरी याद को जुदा तो नही
रखा जो तुझे याद बुरा तो नही किया
हमसे है लोग नाराज़ किस लिये
हमने कभी जानकर किसी को खफ़ा तो नही किया!
एक हसरत थी कि कभी वो भी हमें मनाये
पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठा ही नहीं
कुछ दर्द अगर सीने में है ग़ालिब
तो मोहब्बत में तड़पना गलत नही.!!
बदनामी का डर है तो
मोहब्बत छोड़ दो गालिब
इश्क की गलियो में
जाओगे तो चर्चे जरूर होगे..!
कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता
तुम न होते न सही ज़िक्र तुम्हारा होता !
दिल से तेरी निगाह जिगर तक उतर गई
दोनों को इक अदा में रज़ामंद कर गई !
फिर उसी बेवफा पे मरते हैं
फिर वही ज़िन्दगी हमारी है
बेखुदी बेसबब नहीं ग़ालिब
कुछ तो है जिस की पर्दादारी है !
Dil Shayari in Hindi [दिल शायरी हिंदी]
रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ाइल
जब आँख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है !
तेरे वादे पर जिये हम तो यह जान झूठ जाना
कि ख़ुशी से मर न जाते अगर एतबार होता !
मुहब्बत में उनकी अना का पास रखते हैं
हम जानकर अक्सर उन्हें नाराज़ रखते हैं !
भीगी हुई सी रात में जब याद जल उठी
बादल सा इक निचोड़ के सिरहाने रख लिया !
कितना ख़ौफ होता है शाम के अंधेरों में
पूछ उन परिंदों से जिनके घर नहीं होते !
हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे
दम निकले बहुत निकले मिरे
अरमान लेकिन फिर भी कम निकले !
इन आबलों से पाँव के घबरा गया था मैं
जी ख़ुश हुआ है राह को पुर-ख़ार देख कर !
ज़िन्दग़ी में तो सभी प्यार किया करते हैं
मैं तो मर कर भी मेरी जान तुझे चाहूँगा !
गुज़रे हुए लम्हों
को मैं इक बार तो
जी लूँ कुछ ख्वाब तेरी
याद दिलाने के लिए हैं !
Dil Shayari in Hindi [दिल शायरी हिंदी]
जिस ज़ख़्म की हो सकती हो
तदबीर रफ़ू की लिख दीजियो
या रब उसे क़िस्मत में अदू की !
अर्ज़-ए-नियाज़-ए
इश्क़ के क़ाबिल नहीं
रहा जिस दिल पे
नाज़ था मुझे वो दिल नहीं रहा !
दिल से तेरी निगाह
जिगर तक उतर गई
दोनों को इक अदा
में रज़ामंद कर गई !
बे-वजह नहीं रोता
इश्क़ में कोई ग़ालिब
जिसे खुद से बढ़ कर
चाहो वो रूलाता ज़रूर है !
इशरत-ए-क़तरा है
दरिया में फ़ना हो जाना
दर्द का हद से गुज़रना है दवा हो जाना !
इश्क़ पर जोर नहीं है ये वो आतिश ग़ालिब
कि लगाये न लगे और बुझाये न बुझे !
हाथों की लकीरों पे मत
जा ऐ गालि नसीब उनके
भी होते हैं जिनके हाथ नहीं होते !
नज़र लगे न कही
उसके दस्त-ओ-बाज़ू को
ये लोग क्यूँ मेरे ज़ख़्मे
जिगर को देखते है !
Dil Shayari in Hindi [दिल शायरी हिंदी]
इस सादगी पे कौन न मर
जाए ऐ ख़ुदा लड़ते है और
हाथ में तलवार भी नही गा़लिब !
तेरे वादे पर जिये
हम तो यह जान झूठ
जाना कि ख़ुशी से मर
न जाते अगर एतबार होता !
हमको मालूम है जन्नत
की हक़ीक़त लेकिन
दिल के खुश रखने को
ग़ालिब ये ख़्याल अच्छा है !
एजाज़ तेरे इश्क़ का
ये नही तो और क्या है
उड़ने का ख़्वाब देख
लिया इक टूटे हुए पर से !
यादे–जानाँ भी अजब रूह–फ़ज़ा आती है
साँस लेता हूँ तो जन्नत की हवा आती है !
ता उम्र बस एक यही
सबक याद रखिये
इश्क़ और इबादत
मे नियत साफ़ रखिये !
गुनाह कर के
कहाँ जाओगे ग़ालिब ये
ज़मी ये आसमान सब उसी का है !
हज़ारो ख़्वाहिशे ऐसी कि
हर ख़्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मिरे अरमान
लेकिन फिर भी कम निकले !
Dil Shayari in Hindi [दिल शायरी हिंदी]
आह को चाहिए इक
उम्र असर होते तक
कौन जीता है तिरी
ज़ुल्फ़ के सर होते तक !
इस सादगी पे कौन
न मर जाए ऐ खुदा
लड़ते हैं और हाथ
में तलवार भी नही !
तुम अपने शिकवे की बाते न खोद
खोद के पूछो हज़र करो मिरे दिल
से कि उस में आग दबी है ! गा़लिब !
आह को चाहिए इक उम्र असर होते तक
कौन जीता है तिरी ज़ुल्फ़ के सर होते तक
भीगी हुई सी रात में जब याद जल उठी
बे-वजह नहीं रोता इश्क़ मे कोई
ग़ालिब जिसे खुद से बढ़ कर
चाहो वो रूलाता ज़रूर है..!
फ़िक्र-ए-दुनिया में सर खपाता हूँ
मै कहाँ और ये वबाल कहाँ !हम तो
फना हो गए उसकी आंखे देखकर गालिब
न जाने वो आइना कैसे देखते होगे !
रगो मे दौड़ते फिरने के हम नही क़ाइल
इन आबलों से पाँव के घबरा गया था मै !
तुम्हारी शौर्य गाथा सूर्य है आसमा हो तुम
हमारा साहस तुम हो ओर
हमारा अभिमान भी तुम.!!
Dil Shayari in Hindi [दिल शायरी हिंदी]
ऐ खाक-ए-वतन हम इस हद से भी गुजरेगे
मातृभूमि की रक्षा में हम तूफानो से भी लड़ेगे.!!
चाहता हूं मैं कि कुछ ऐसा कर जाऊं
लिपट कर तिरंगे में अपने घर जाऊं..!
मातृभूमि की रक्षा हम दिन रात करते है
दुश्मनो के लिए हम जिगर में अंगार रखते है..!
है अभिमान भारत मां पर
छूटे ना तिरंगा हाथो से
फौजी हूं देश का मुकाबला करता हूं
बारूदो की बरसातो से..!
मेरी जान से भी बढ़कर मेरा वतन है
रखूं सलामत इसको
यही मेरी देश के लिए कसम है..!
पहन ली वर्दी मैंने अब यही मेरी पहचान है
ऐ गद्दारो यह बेशक तुम्हे लगे कपड़ा
लेकिन मेरे लिए यह अब मेरा ईमान है..!
जिक्र अगर हीरो का होगा तो
नाम हिदुस्तान के वीरो का होगा !
आओ तिरंगे का सम्मान करे
शहीदो की शहादत याद करे !
Dil Shayari in Hindi [दिल शायरी हिंदी]
आओ तिरंगे का सम्मान करे
शहीदो की शहादत याद करे !
आर्मी तो है देश की शान
जिन्दादिली है जिसकी पहचान !
शौर्य साहस का तू चन्दन है
मातृभूमि के वीर तुम्हारा वन्दन है !
खुमार तेरे इश्क का ऐसा चढ़ा है वतन
की सुबह का पहला शब्द वंदेमातरम् ही होता है !
वो नशा कहां तेरे बाबू सोना के प्यार मे
जो नशा है एक फौजी के किरदार मे !
इससे बड़ा कोई कर्म नही है
देश की हिफाजत से
बड़ा कोई धर्म नही है !
सीमा नही बना करती है
काग़ज़ खीची लकीरो से
ये घटती-बढ़ती
रहती है वीरो की शमशीरो से !
शहीदो की चिताओं पर लगेगे हर बरस
मेले वतन पे मर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा !
Dil Shayari in Hindi [दिल शायरी हिंदी]
वो जिन्दगी ही क्या जिसमे देश भक्ती ही न हो
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे से लिपटी न हो !
न झुकने दिया तिरंगे
को न युद्ध कभी ये हारे है
भारत माता तेरे वीरो ने
दुश्मन चुन चुन कर मारे है !
जिद्द पर अड़ जाए तो
रूख मोड़ दूँ तूफानो का
तुमने तेवर कहॉ देखे है
अभी तिरंगे के दिवानो का !
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का !
वतन की मोहब्बत
मे खुद को तपाये बैठे है
मरेगे वतन के लिए
शर्त मौत से लगाये बैठे है !
हौसला बारूद रखते है
वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते है
हस्ती तक मिटा दे दुश्मन की
हम फौजी है फैलादी जूनून रखते है !
देशभक्ति की मेहक अब
मेरे कपड़ो से आने लगी है
अब तो मेरी धड़कन भी
जयहिन्द गाने लगी है !
अनेकता मे एकता भारत
की शान है इसलिए मेरा भारत महान है
भारतीय होने पर मुझे गर्व है !
Sacha Pyar Shayari In Hindi
न पूछ दिल की हकीक़त मगर ये कहता है,
वो भी बेक़रार रहे जिसने बेक़रार किया।
इस दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है,
बड़ी मुश्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है,
किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो,
पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है।
मानता ही नहीं कमबख्त दिल उसे चाहने से,
मैं हाथ जोड़ता हूँ तो ये गले पड़ जाता है।
न हम रहे दिल लगाने के काबिल,
न दिल रहा ग़म उठाने के काबिल,
लगे उसकी यादों के जो ज़ख़्म दिल पर,
न छोड़ा उसने मुस्कुराने के काबिल।
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है।
कौन कहता है कि दिल,
सिर्फ सीने में होता है,
तुझको लिखू तो मेरी,
उंगलियाँ भी धड़कती है।
दिल लेके मुफ्त कहते हैं
कुछ काम का नहीं,
उल्टी शिकायतें हुईं
अहसान तो गया।
Pyar Bhari Shayari In Hindi
ना जाने कौन सी दौलत हैं
कुछ लोगों के लफ़्जों में,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।
चलो दिल की अदला-बदली कर लें,
तड़प क्या होती है समझ जाओगे।
फिर नही बसते वो दिल
जो एक बार उजड़ जाते हैं,
कब्रे जितनी भी सजा लो
पर जिन्दा कोई नही होता।
रौशनी में कुछ कमी रह
गई हो तो बता देना
ऐ सनम दिल आज भी
हाजिर है जलने को।
इश्तेहार दे दो कि ये दिल खाली है,
वो जो आया था किरायेदार निकला।
दिल में अब यूँ तेरे भूले हुये ग़म आते हैं,
जैसे बिछड़े हुये काबे में सनम आते हैं।
धड़कते दिल की आवाज तुम हो,
सब से ज्यादा कुछ खास तुम हो,
हर पल एहसास होता है इतना,
जेसे मेरे दिल के पास तुम हो।
शब्दों से ही लोगों के दिलों पे राज
किया जाता है,
चेहरे का क्या, वो तो किसी भी
हादसे मे बदल सकता है।
Dil Shayari in Hindi [दिल शायरी हिंदी]
ले गया छीन के कौन
आज तेरा सब्र-ओ-करार,
बेक़रारी तुझे ऐ
दिल कभी ऐसी तो न थी।
इश्क़ हारा है
तो दिल थाम के क्यों बैठे हो,
तुम तो हर बात पर
कहते थे कोई बात नहीं।
मुहब्बत नहीं है
नाम सिर्फ पा लेने का,
बिछड़ के भी अक्सर
दिल धड़कते हैं साथ-साथ।
मानिंद-ए-शमां यूँ
तो जले हैं तमाम उम्र,
लेकिन हमारे दिल के
अँधेरे न कम हुए।
न पूछ दिल की हकीक़त मगर ये कहता है,
वो भी बेक़रार रहे जिसने बेक़रार किया।
तू भी खामख्वाह बढ़ रही है ऐ धूप,
इस शहर में पिघलने वाले दिल ही नहीं रहे।
इस दिल की सरहद को पार न करना,
नाज़ुक है मेरा दिल इस पर वार न करना,
खुद से बढ़कर भरोसा किया है तुम पर,
इस भरोसे को तुम बेकार न करना।
Love Shayari For GF In Hindi
मेरे दिल की धड़कनो को,
तूने दिल बर धड़कना सीखा दिया,
जब से मिली है मोहब्बत तेरी मेरे दिल को,
गम में भी हंसना सीखा दिया।
इस दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है,
बड़ी मुश्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है,
किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो,
पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है।
अपने आँचल से बाँध लूं दिल को,
कहीं तेरे ख्यालों के साथ उड़ न जाये,
थाम लूँ हाथ इसका कसकर,
कहीं तेरी यादों में राह से मुड़ न जाये।
काश की खुदा ने दिल
शीशे के बनाये होते,
तोड़ने वाले के हाथों
में जख्म तो आए होते।
इक छोटी सी ही तो हसरत है
इस दिल ए नादान की,
कोई चाह ले इस कदर
कि खुद पर गुमान हो जाए।
तुम कभी भी मोहब्बत,
आज़माकर देखना मेरी,
हम जिंदगी से हार जायेंगे,
मोहब्बत से नहीं।
दिल में हर बात आज भी वही है
ज़ाहिर है तुझ पे मेरा हक़ नहीं है
देखते देखते यु मंज़र बदल गया
तू मेरा होकर भी मेरा नहीं है।
अब जिसके जी में आये वही पाये रौशनी,
हमने तो दिल जला कर सरेआम रख दिया।
Dil Shayari in Hindi [दिल शायरी हिंदी]
बहुत देता है तू उसकी
गवाहियाँ और सफाईयां,
समझ नहीं आता तू मेरा दिल है
या उसका बकील।
राज़-ए-हक़ीकत जानने
वाले देखिये क्या कहते हैं,
दिल को मेरा दिल नहीं
उनकी तमन्ना कहते हैं।
मैंने हक दिया है
तुझको मेरे साथ दिल्लगी का,
मेरे दिल से खेल जब
तक तेरा दिल बहल न जाये।
कभी पत्थर कहा गया
तो कभी शीशा कहा गया,
दिल जैसी एक चीज़
को क्या-क्या कहा गया।
किसी के दिल में क्या छुपा है
ये बस खुदा ही जानता है,
दिल अगर बेनकाब होता
तो सोचो कितना फसाद होता।
ग़म-ए-दिल अब किसी
के बस का नहीं,
क्या दवा क्या दुआ
करे कोई तेरे लिए।
किसी का क्या जो क़दमों पर जबीं-ए-बंदगी रख दी,
हमारी चीज थी हमने जहाँ जानी वहाँ रख दी,
जो दिल माँगा तो वो बोले ठहरो याद करने दो,
जरा सी चीज़ थी हमने न जाने कहाँ रख दी।
अभी कमसिन हो रहने दो
कहीं खो दोगे दिल मेरा,
तुम्हारे लिए ही रखा है
ले लेना जवान हो कर।
Dil Shayari in Hindi [दिल शायरी हिंदी]
समझाउंगी इसे प्यार से,
बहलाउंगी अलग-अलग अंदाज़ से,
अपन गले से लगाकर रखूंगी इसे,
कहीं तेरे दिल से फिर न जुड़ जाये।
हम ने सीने से लगाया
दिल न अपना बन सका,
मुस्कुरा कर तुम ने देखा
दिल तुम्हारा हो गया।
मेरे लबों का तबस्सुम तो सबने देख लिया,
जो दिल पे बीत रही है वो कोई क्या जाने।
ऐसा नहीं था कि,
दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी,
बस इतना समझ लो की,
हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी।
इतना दिल से ना लगाया करो,
मेरी बातो को,
कोई बात दिल में रह गई,
तो हमे भुला नहीं पाओगे . .
यूँ तसल्ली दे रहे हैं हम दिल-ए-बीमार को,
जिस तरह थामे कोई गिरती हुई दीवार को।
उसके सिवा किसी और को,
चाहना मेरे बस में नहीं है,
ये दिल उसका है,
अपना होता तो और बात होती।
लाखों में इंतेखाब के काबिल बना दिया,
जिस दिल को तुमने देख लिया दिल बना दिया,
पहले कहाँ ये नाज थे यह इशवा-ओ-अदा,
दिल को दुआएं दो तुम्हे कातिल बना दिया।
Dil Shayari in Hindi [दिल शायरी हिंदी]
इजहार-ए-इश्क करूं या पूछ लूं तबियत उनकी,
ऐ दिल कोई तो बहाना बता उनसे बात करने का।
तेरी खामोशी जला देती है इस दिल की तमन्नाओं को,
बाकी सारी बातें अच्छी है तेरी तस्वीर में।
जिंदगी तेरे बिना अब कटती नहीं है,
तेरी याद मेरे दिल से मिटती नही,
तुम बसे हो मेरी निगाहो में,
आँखो से तेरी सूरत हटती नहीं !
काश उसे चाहने का अरमान न होता,
मैं होश में रहते हुए अनजान न होता,
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको,
या फिर कोई पत्थर दिल इंसान न होता।
फिर वही दिल की गुज़ारिश,
फिर वही उनका ग़ुरूर,
फिर वही उनकी शरारत,
फिर वही मेरा कुसूर।
आकर तू देख ले दिल
पे लिखा है नाम तेरा,
अगर कहे तो दिल
चीर के दिखाऊ तुझको।
समझा न कोई दिल की बात को,
दर्द दुनियां ने बिन सोचे ही दे दिया,
जो सह गए हर दर्द को हम चुपके से
तो हमको ही पत्थर दिल कह दिया।
जितना जलाया है
तुमने प्यार में मुझको,
दिल तो करता है
कि मैं भी जलाऊं तुझको।