शायरी इन हिंदी एटिट्यूड बॉय (Shayari In Hindi Attitude Boy)
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है।
शायरी इन हिंदी एटिट्यूड बॉय Shayari In Hindi Attitude Boy
तेरे Attitude से लोग जलते होंगे,
मगर मेरे Attitude पर तो लोग मरते है।
चर्चे हमेशा उन्ही के हुआ करते हैं,
जिनके अंदाज़ अलग हुआ करते हैं।
तेरी Ego तो दो दिन की कहानी है,
But मेरी अक्कड़ तो खानदानी है।
पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी,
ATTITUDE में रहना तो आदत है मेरी पुरानी।
तेरी दहाड़ से ज्यादा,
मेरी ख़ामोशी का खौफ है।
जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है।
एक बार वक्त को बदलने दो
तुने सिर्फ बाजी पलटी है,
मैं जिंदगी ही पलट दुँगा।
Shayari In Hindi Attitude Boy (शायरी इन हिंदी एटिट्यूड बॉय)
जब से लोगों की परवाह करनी छोडी है,
तब से जिंदगी खूबसूरत हो गई है।
अपनी एन्ट्री शेर जैसी
शोर कम खौफ ज्यादा…
अरे अपने जिगर पे बना हु मैं
किसी मिनिस्टर ने नही बनाया मेरेको
मेरा विरोध करना आसान है,
पर विरोधी बनना संभव नहीं…
अपना तो बस एक असूल️ हैं,
Smile😊 करो दिल❤️ से
और दोस्ती👬 निभाओ जीगर से
Look ही #Attitude😎 वाली है,
दिल❤️ में कोई घमंड नहीं हमारे😊
उस जगह पर हमेशा खामोश😑 रहना,
जहाँ दो कोड़ी✌️ के लोग
अपनी हैसियत के गुण गाते है😏
टक्कर की बात मत करो
जिस दिन 👉सामना होगा
उस दिन हस्ती मिटा देंगे😎
Shayari In Hindi Attitude Boy (शायरी इन हिंदी एटिट्यूड बॉय)
घायल शेर🦁 की साँसे
उसकी दहाड़ से भी
ज्यादा खतरनाक😱 होती है😎
ये बदमाशी😈 की बातें तो
सोच समझ के किया कर बेटे,😎
क्यूंकि जिन किताबों📖 से तूने सीखा है,
वो किताब📖 मैंने👉 ही लिखी✍️ है
टीवी🖥 के Mute Button🚫 के आगे,
और हमारे #Attitude😎 के आगे,
हर किसी की बोलती बंद😷 हो जाती है..
बाकी लड़कों के नाम
Love Letter💌 लिखा✍जाता है,
हमारे नाम FIR⚖️ लिखी जाती है..
न मैं गिरा, न मेरी☝️ उम्मीदों की दीवारे गिरी,
पर मुझे गिराने में कई लोग☝️ बार बार गिरे😎
आसमान☁️ पर ठिकाने किसी के नहीं होते,
जो ज़मीन पर नहीं होते,😕 वो कहीं पे नहीं होते
ज़ुबान👅 कड़वी ही सही मगर साफ़✅ रखता हुं
कौन, कहाँ, कब बदल गया 😐
सबका हिसाब📔 रखता हूँ
मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन🔥 है,
कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे🧠 में आगे निकल गया😎
Shayari In Hindi Attitude Boy (शायरी इन हिंदी एटिट्यूड बॉय)
Never❌ argue with
a fool or an idiot 😏
otherwise👉 you will be
known one of them.😎
Boys🧑 who don’t have
a girlfriend👩🦱 surely
have a brain🧠.
I am a winner👊 which
makes me a true✅ competitor.
sone ki jevar or hamari
tevar logon ko bahut
mahange padte hain
Attitude ka andaja yahi se laga
lo Tum player banana chahte
ho aur me Game Changer.
wo khubsurti ki mallika me
attitude ka raja khatti mitti
humari prem kahani thodi
kam thodi jyada.
Hum samandar hai hume
khamosh hi rehne do jra
machal gaye to shahar le
dubenge.
Takkar ki baat mar karo jis
din samna hoga us din hasti
mita denge.
Shayari In Hindi Attitude Boy (शायरी इन हिंदी एटिट्यूड बॉय)
Teri mohabbat aur meri fitrat
me farak sirf itna hai ki tera
attitude nahi jata aur mujhe
jhukna nahi aata.
Galatfahmi me hai beta ke
tera raj hai aake dekh le
yahan kon kiska baap hai.
Aukaat Mein Raho Bete
Attitude Ki Shuruaat Hmri
Haveli Se Hoti Hai Kabhi
Aana Hamaari Haveli Pe.
Hum royal Attitude rakhte ha
aur logon ko lagta ha humari
adatein kharab ha.
Duniya khamoshi bhi sunti hai
lekin pehle dushmano ko apni
Attitude dikhane padti hai.
Humare sath rahoge to nam
bhi hoga aur ek phone me
kammbhi gaoga.
अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है..!!
नाम तो हर किसी का चल सकता है,
बस चलाने का दम होना चाहिये..!!
Shayari In Hindi Attitude Boy (शायरी इन हिंदी एटिट्यूड बॉय)
मंजूर है वो डगर,
जहां Attitude से हो सफर..!!
स्टाइल तो सिर्फ शौक के लिए है,
वरना लोगों के लिए मेरी नशीली आंखें ही काफी है..!!
हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो,
ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे..!!
पुरे Shahar में नाम चलता है,
Photo छपे है थाने में,
शेर जैसा जिगरा चाहिये,
हमको हाथ लगाने में..!!
घमंडी लड़किया मुझसे दूर ही रहे,
क्यूंकि मनाना मुझे आता नहीं और
भाव में किसी को देता नही..!!
बहुत कर लिया शेरों ने राज़,
अब आई है मेरी बारी,
अब मैं करूँगा आज शिकार..!!
शोर गुल मचाने से नाम नहीं बनता,
काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अख़बारों में छप जाए..!!
हम ज़िन्दगी का सफ़र तो करते हैं,
पर हमारा अंदाज़ हमेशा अलग होता है।
Shayari In Hindi Attitude Boy (शायरी इन हिंदी एटिट्यूड बॉय)
वापस आ गए है, अब भोकाल मचाएंगे,
बेटा जितना तूने सोच रखा है, उससे भी आगे जाएंगे..
तुम जलन बेहिसाब रखना,
हम जलवे बेहिसाब रखेंगे।
हम जब आते है,
तो शोर काम खौफ ज्यादा होता है।
मुँह पर “सच” बोलने की
“आदत” है मुझे,
शायद इसलिए लोग मुझे
“बद्तमीज़” कहते है।
कोशिश तुम बस यही करो,
जितना हो सके हमसे बच कर रहो।
सुधरी है तो बस मेरी आदतें वरना मेरे शौक,
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊंचे है।
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए.
Style मेरा, Character मेरा, Life मेरी
But Problem दुनिया को हो रही है….
Shayari In Hindi Attitude Boy (शायरी इन हिंदी एटिट्यूड बॉय)
कोशिश करता रह जाएगा मेरी ऊंचाई छूने की,
हमारा दायरा तेरी सोच के ऊपर से शुरू होता है।
जब से जवाब देना सीखा है,
लोग औकात में रहने लगे है।
😏शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं
पर जमाना जानता है,
किसी के बाप से डरते नहीं !😈
रूठा हुआ है मुझसे
इस बात पर जमाना कि शामिल नहीं हैं
फितरत में मेरी सर झुकाना..
आग लगाना मेरी फितरत में नही है ..
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर.
डर के मारे फड़फड़ाने लगोगे
वाकिफ जब हमारे अंदाज से होगे..!!
मेरी खामोशी उस दिन शोर मचाएगी
जिस दिन खुद की कमाई से
Thar घर आएगी..!!
सब पर मरना फितरत नहीं हमारी
लेकिन जिस पर मरते हैं
उसके लिए किसी को भी मार सकते हैं..!!
Shayari In Hindi Attitude Boy (शायरी इन हिंदी एटिट्यूड बॉय)
हम दोनों की बहुत बनती है और
यह देखकर बहुत से लोगों की जलती है..!!
डरना हमारे बस में नहीं है और
कोई हमे डराए ये किसी के बस का नहीं..!!
मुझे खुद से मतलब है दुनिया से नही
इसलिए मौज लो रोज लो
ना मिले तो खोज लो..!!
हमसे उलझने की कोशिश तेरी फिजूल है
तू मान ना मान ये बात
तुझे अंदर तक कुबूल है..!!
हमारा अपना भी एक रतवा है जनाब, आप कोई भी हो.. हमें घंटा फर्क नहीं पड़ता.!
केवल एक चीज है जो एक सपने को हासिल करना असंभव बना देती है। असफलता का डर!
हमें मत सिखा बदमाशी के कानून अगर हमनें शराफत छोड़ दी तो तू बकील ढूँढता रह जायेगा!
तुमने पूछा था न कैसा हूँ मैं, कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं!
Shayari In Hindi Attitude Boy (शायरी इन हिंदी एटिट्यूड बॉय)
जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ, किस्मत की रोटी तो कुत्ते को भी नसीब होती है.!
रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते.
हम भी नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर,
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है.
सामने बैठे रहो, दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें, उतना ही प्यार आएगा.
वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,
खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं.
जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा !
सुन छोरी इतनी आसानी से में तुझे नहीं मिलने वाला,
मेरी माँ कहती है बेटा लाखों में एक है तू.
शराफत की दुनिआ का किस्सा ही खत्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम.
Shayari In Hindi Attitude Boy (शायरी इन हिंदी एटिट्यूड बॉय)
खामोश हु बेज़ुबान नही,
शिकारी हु किसी का शिकार नहीं.
जंग लगी तलवारो पर अब धार लगानी होगी,
कुछ लोग औकात भूल गए अपनी
शायद उन्हें याद दिलानी होगी.
ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा.
अपनी कमजोरी का जिक्र कभी ना करना,
क्यूंकि लोग कटी पतंग को जमके लूटते है.
छोड़ दिया आवारापन तो हमे भुलाने लगे लोग,
शौहरत कदम चूमती थी जब बदनाम हुआ करते थे.
सुन तू मेरे लिए मेकअप कर
या किसी और से ब्रेकअप कर
तू रिजेक्ट थी रिजेक्ट हैं
और रिजेक्ट ही रहेगी.
इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अंदाजा,
वह मुझे सलाम करते हैं, जिन्हें तू सलाम करता है.
तुम खुश किस्मत हो जो हम तुमको चाहते हैं
वरना हम तो वो है जिनके ख्वाबो में भी
लोग इजाजत लेकर आते हैं.
Shayari In Hindi Attitude Boy (शायरी इन हिंदी एटिट्यूड बॉय)
वैसे तो पूरी दुनिया हमारी दीवानी है,
हाँ भूल गए है कुछ लोग औकात अपनी,
वक्त रहते उन्हें उनकी औकात याद दिलानी है.
सामने बोला करो,
पीछे तो कुत्ते भौंकते हैं.
सिर्फ जंगल छोड़ा है
शेर तो हम आज भी हैं.
कुछ तो लोग कहेंगे बिना कहे
साले जिंदा कैसे रहेंगे.
जो हर किसी पे मर जाए
वो मर ही जाए तो अच्छा है.
अगर अच्छा लगता हूं,
तो दोस्त समझिए और यार कहिए !
अगर बुरा लगता हूं तो अपना बाप
समझिए और सरकार कहिए.
बुरा नहीं था मै साहब बस मेरी
अच्छाई किसी को रास नही आयी.
बेटा दुश्मनी अपनी औकात
वालों से कर बाप से नही.
Shayari In Hindi Attitude Boy (शायरी इन हिंदी एटिट्यूड बॉय)
आप तो हमें भूल ही गए,
अपनी औकात की तरह.
मैं वह हूं जो मैं हूं,
वह नहीं जो आप सोचते हैं कि मैं हूं,
वह नहीं जो आप चाहते हैं कि मैं बनूं,
मैं मैं हूँ.
सुन बेटा तू होगा बदतमीज अपने लिए
पर हम तेरे भी बाप है.!!
सुन बेटा ना वक्त है ना ताज है
फिर भी हर जगह हमारा ही राज है.!!
तुम्हारी महफ़िल में भी आ जाएंगे बस
हमारा नाम सुनने की औकात रखना.!!
जिंदगी को मैं अपने एटीट्यूड में जीता हूं
इस फरेबी जमाने से खुद को दूर रखता हूं..!
हम तुझसे बात करेगे
ऐसी कोई बात नही
तू हमे एटीट्यूड दिखाएं
इतनी तेरी हैसियत नही..!
Shayari In Hindi Attitude Boy (शायरी इन हिंदी एटिट्यूड बॉय)
ताश की गड्डी में इक्का और जिंदगी के खेल में जब
अपना सिक्का चलता है तो हर बाजी पलट जाती है..!
सुधरी 🔥 हे तो बस मेरी #आदते वरना मेरे शौक,
वो तो आज भी तेरी #औकात से ऊँचे 😎 हैं..!!
कुछ इसलिए भी खामोश रहती हूँ कि,
जब बोलती हूँ तो धजियाँ उड़ा देती हूँ..!!
अगर किसी की बुरी बात भी तुम्हें अच्छी लगने लगे तो,
भाई वो प्यार नहीं, बस तुम पक्के बेशर्म बन गए हो..!!
साला स्मार्ट होने का बडा़ प्रॉब्लेम है, लड़कियाँ देखते ही ये सोचती हैं,
इसकी तो पहले से 10-15 गर्लफ्रेंड होंगी..!!
रेस वो लोग लगाते है जिसे अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम तो वो खिलाडी है जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है..!!
मेरे ऐटिटूड में इतना करंट है,
की तू जल के ख़ाक हो जायेगी!
दुनिया दारी की चादर ओढ़ के बैठे हैं..
पर जिस दिन दिमाग सटका ना तो
इतिहास भी बदल देंगे
Shayari In Hindi Attitude Boy (शायरी इन हिंदी एटिट्यूड बॉय)
मोस्ट वेलकम अगर आ रहे हो
भाड़ में जाओ अगर जा रहे हो
मैं कभी लोगों कि इंसल्ट नहीं करता
बस उन्हे उनकी औकात बता देता हूँ
वक़्त सब दिखा देता है
लोगों का साथ भी,
लोगों की औकात भी।
एक दिन अपनी भी
Entry शेर जैसी होगी
जब शोर कम, खौफ ज्यादा होगा
तुम होशियार हो अच्छी बात है
पर मुझे मूर्ख ना समझना
ये उससे भी अच्छी बात है
दहशत हो तो शेर जैसी वरना
खौफ तो गली के कुत्ते भी
पैदा कर देते है
जिस दिन मेरा मुँह खुलेगा
तुम्हारी शराफ़त के
जनाज़े उठेंगे
हमें क्या डराएगा मौत का मंजर
हमारा तो जन्म ही
कातिलों की Basti में हुआ है।
Shayari In Hindi Attitude Boy (शायरी इन हिंदी एटिट्यूड बॉय)
TOO SOCHATEE👸 HAI KI MAIN TERE PYAAR MEIN TOOT KAR RONGA🙇 NAHIN AB HAMANE GAIRON🙍🏻♂ KE LIE AANSOO👨🦰 BAHAANA CHHOD DIE HAIN
KABOOL KIYA THA🤝 HAMANE KI JINDAGEE BHAR SAATH DENGE❤ MAGAR SAATH LENE VAALE HEE CHHOD 🙍GAE TO AB . HAM🤴 JINDAGEE HEE BADAL DENGE
SINGAL☝ RAHANE MEIN BHEE APANA ALAG – HEE MAJA😗 HAI NA SONA🙍 NA MONA👩🏼🦱 AUR NA PHIR KISEE BAAT KA RONA😭 HAMESHA KHUSH😀 HEE HO NA 😀😃😁😁😆😁😄😄
SUN BE HAM VO 👑NAHIN JO 🏃🏼MUSHKILON👺 KE AAGE BHAAGE HAM VO HAIN 👺JO MUSHKILON 🏃🏼KE PEECHHE BHAAGE—— SAMAJH GA——
SUN PAGALEE 💁TOO HAMAAREE KYA HOD🤨 KAREGEE HAM TO VO HAIN JINASE 👭👯♂LADAKIYAAN BHEE NAMASTE 👏KARAKE CHALATEE HAIN——–SAMAJH GEE——-
कुछ लोग मुझे गलत समझते हैं तो मुझे बुरा नहीं लगता क्योंकि वह मुझे उतना ही समझते हैं जितनी उन्हें समझ है.
हम अपना attitude तो वक्त आने पर दिखाएंगे शहर तुम खरीद उस पर हुकुम करके हम दिखाएंगे.
बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटा होता है, हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते हैं।
Shayari In Hindi Attitude Boy (शायरी इन हिंदी एटिट्यूड बॉय)
खानदानी घमड़ है कोई Show Off नही,
खुदा के अलावा किसी का खौफ नहीं।
हम भी नही पहचानते उनको
दौलत का घमंड हो जाता है जिनको.!
हम वो है जो बात से जात
और हरकतों से औकात नाप लेते हैं.!
डरती है दुनिया भी डराने वाला चाहिए,
पत्थर दिल है मेरा… बस सामने टकराने वाला चाहिए।
हम कोई शायर नही जो किताब लिखेंगे,
हम बादशाह हैं जब भी लिखेंगे इतिहास लिखेंगे।
हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है, होश उड़ जाते है लोगो के जब हम कदम रखते है..!!
हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देख कर करते हैं बच्चों को छोड़ देते है और बड़ों को तोड़ देते हैं।
कुछ ही देर की खामोशी है, फिर कानों में शोर आएगा ! तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है… हमारा तोह दौर आएगा !
Shayari In Hindi Attitude Boy (शायरी इन हिंदी एटिट्यूड बॉय)
जुबां कड़वी सही पर दिल साफ़ रखता हूँ …. कौन, कब, कहाँ बदल गया सब का हिसाब रखता हूँ 😎
रेस वो लोग करते हैं जिन्हें अपनी किस्मत आजमानी हो, हम तो वो खिलाड़ी हैं जो अपनी किस्मत के साथ खेलते हैं
मुझे समझना इतना आसान नहीं.. गहरा समुंदर हूं खुला आसमान नहीं…😎
परख ना सकोगे ऐसी शख्शियत है मेरी,
मैं उन्ही के लिए हूं जो जाने कद्र मेरी..!!
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मै गले लगाऊँ और कहू सब कुछ।
इतना Attitude न दिखा जिंदगी
में तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वहीं रहता है,
पर तस्वीर बदलती रहती है।
दोस्ती करोगे तो बहूँत खाश है हम
दुश्मनी करोगे तो तुम्हारे भी बाप है हम
मुझसे जलने वालो तुम राख ना होना
अभी तो तुम्हे बहूँत कुछ देखना बाकी है
बस तुम खाक ना होना
Shayari In Hindi Attitude Boy (शायरी इन हिंदी एटिट्यूड बॉय)
जलते है तो जलने दो भुझाना हमारा काम नहीं
जला जला के राख न कर दू तो राधे मेरा नाम नहीं
उम्र छोटी है तो क्या हुआ, जीवन का हर एक मंज़र देखा है, फरेबी मुस्कुराहटो के संग _बगल में छुपा खंज़र देखा है !!
वो कुत्तों का काम है बेवजह भौंकते रहना,
शेर से सीखा है हमने खामोशी से रहना।।
अंदाज़ा लगाना छोड़ दो हमारे बारे में
तुम सिर्फ़ उतना ही जानते हो
जितना हमने बता रखा है.!
“ताला लगा दिया दिल_को️,
अब तेरे बिन किसी_का अरमान नहीं ,
बंद होकर फिर खुल जाए, ये कोई दुकान नही”
थोड़े ही दिनों में इतना नाम कमाने वाला हूँ,
की कोई पूछेगा भी नहीं की लड़का क्या करता है,
Direct बोलेंगे ले कर जा मेरी लड़की को बात ख़तम..
हर किसी समस्या का हल नहीं है जो निराश
हो जाए उसका कोई कल नहीं है।