500+ टीचर विदाई शायरी हिंदी Teacher Vidai Shayari in Hindi

Teacher Vidai Shayari in Hindi [टीचर विदाई शायरी हिंदी]

 Teacher Vidai Shayari In Hindi (टीचर विदाई शायरी इन हिंदी)

कहने को तो दूर हो जाएंगे,
पर दिल से दूर नही जाएंगे,
गुरु के साथ बिताया हुआ हर एक पल हमें बहुत ही याद आएंगे।

Teacher Vidai Shayari in Hindi [टीचर विदाई शायरी हिंदी]

विदाई के बाद आप हमसे दूर हो जाओगे,
हम आशा करते है कि आप अपने जीवन में खुशियां ही खुशियां पाओगे।

गुरु जी आपका कभी नही चुका सकता हूं मैं मोल,
आप हमारे लिए हीरे जैसे बहुत ही हो अनमोल।

पहले धूल थे आज सोना बना दिया,
जो भाग्य में था रोना पर भाग्य खुशनुमा बना दिया,
दुखद घड़ी में भी हंसना सिखा दिया,
ऐसे में हमारा जीवन साकार बना दिया।

मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ
शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में
ये कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत..!

विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे
पर आशा है यही की जहाँ भी जाओगे
खुशीयाँ ही पाओगे..!

आपसे सद्गुरु, किस्मतों से मिले 

रौशनी भर गई, नूर से खिल उठे

जीत जाएंगें हम, हमको है ये यकीं

आपके मार्गदर्शन में, हम चल पड़े।

आपसे ही शान, आपसे पहचान देखी है

निष्ठा और समर्पण की, दास्तान देखी है

आपके प्रयासों से, हमने इस कॉलेज की

ज़मीं से आसमाँ तक की उड़ान देखी है।

Teacher Vidai Shayari in Hindi [टीचर विदाई शायरी हिंदी]

 Teacher Vidai Shayari In Hindi (टीचर विदाई शायरी इन हिंदी)

विदाई की है घड़ी है मुश्किल बड़ी कामना जीवन की तुम्हारी हो पूरी यही है शुभकामना हमारी।।

उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ||

तुम्हें ज़रूर कोई चाहतों से देखेगा मगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगा

विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना पर जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसै छोड़ जाना की हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना।।

आखिरी अलविदा कहते हैं हो सके तो स्वीकार कर लेना जब भी मिले वक्त आपको तो हमें याद कर लेना

 आप सीनियर नहीं बड़े भाई जैसे थे हमारे लिए, इस मुश्किल रास्ते पर मददगार बने रहे थे हमारे लिए।

 इतना बड़ा नहीं की आपकी बढ़ाई कर सकूंगा, लगता नहीं की मैं कभी औरे तक चढ़ाई कर सकूंगा।

Teacher Vidai Shayari in Hindi [टीचर विदाई शायरी हिंदी]

 Teacher Vidai Shayari In Hindi (टीचर विदाई शायरी इन हिंदी)

 रौशनी इतना साफ़ नहीं दिखा सकती जितना साफ़ रास्ता आपने दिखाया है, ज़िन्दगी भी कभी वो नहीं सीखा सकती जो गुरू जी आपने हमे सिखाया है।

 ये मेरे दिल के लिए तबाही की घड़ी है, आज मेरी मेरे कॉलेज से जुदाई की घड़ी है।

हमें छोड़कर जहाँ भी जायेंगे,
यकीन है खुशियाँ ही खुशियाँ पायेंगे.
जी भरकर दिल की बात न हो पाई,
एक मस्त अनोखी मुलाकात न हो पाई।

मिट्टी से सोना बना दिया
भाग्य में नहीं था वो भी दिला दिया
विदा तो हो रहे हो आज आप हमारी जिंदगी से
पर जाते-जाते भी आपने खुशी के आंसू रुला दिया।

तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा है
तेरे साथ गुजरा हर लम्हा याद आने लगा है
जब भी भूलने की कोशिश की ऐ दोस्त
तू दिल के और भी करीब नज़र आने लगा है।

कुछ लोग दिल पर इस तरह असर कर जाते हैं,
टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते हैं
मिलते तो हैं घड़ी भर के लिए,
मगर दिल में उतर जाते हैं।

जादा जादा छोड़ जाओ अपनी यादों के
नुक़ूश आने वाले कारवाँ के रहनुमा बन
कर चलो।

कॉलेज छूट जाने के बाद,कॉलेज
के दिन और दोस्त बहुत याद आते हैं
कभी कभी तो आँखों में खुशी के आँसू
भी आ जाते हैं।

Teacher Vidai Shayari in Hindi [टीचर विदाई शायरी हिंदी]

 Teacher Vidai Shayari In Hindi (टीचर विदाई शायरी इन हिंदी)

अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही
जाएगा मगर आपके जैसा अब और
कौन मिल पाएगा।

गुजरा वक्त दिल की बात सुनाएगा
कभी साथ थे हर पल याद आयेगा
गौर से पलटना ज़िन्दगी के पन्नों को
कभी न कभी तो हमारा नाम भी नज़र आएगा।

आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं,
आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं,
आपको हम विदा, आज कर दें मगर,
सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं।

तेरी निगाहे पाक की लहरों में बह गए
कहना था अलविदा तेरे होकर रह गए।

आखिरी अलविदा कहते हैं
हो सके तो स्वीकार कर लेना
जब भी मिले वक्त आपको
तो हमें याद कर लेना।

यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई
हो रही है आज आपकी विदाई
हम करते है ईश्वर से प्रार्थना
पूरी हो जीवन की हर कामना।

भोर गमगीन होकर खबर लाई है
दिन भी बेचैन है, धूप घबराई है
आपको हम विदाई दे दे,
मगर दिल सुबकने लगा, आंख भर आई है।

था आपका साथ तो बेहिचक चल पड़े हम
गिर भी पड़े हम तो साथ खड़े नजर आए हो आप
जिन से सीखा है जिंदगी जीना कैसे कर दें विदा
क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े।

Teacher Vidai Shayari in Hindi [टीचर विदाई शायरी हिंदी]

 Teacher Vidai Shayari In Hindi (टीचर विदाई शायरी इन हिंदी)

आज मिलेंगे, कल मिलेंगे
विदा हो जाओगे आज आप
ना जाने फिर कब मिलेंगे।

वो जो जाते हैं स्कूल उन रास्तों से जुदा हम हो गए
आज अपने स्कूल से विदा हम हो गये

आपके साथ कुछ लम्हे कई यादें
बतौर ईनाम मिले, एक सफर पर
निकले और तजुर्बे तमाम मिले।

खूबियां हम में इतनी तो नहीं ,
कि तुम्हें कभी याद आएंगे,
पर इतना तो ऐतबार है हमें खुद पर,
कि आप हमें कभी भूल नहीं पायेंगे

साथ गुजरे जो पल भुला न देना,
साथ गुजरे जो पल भुला न देना,
रुकना मत तुम तब तक
जब तक कुछ बनकर ज़माने को दिखा देना

यादों के फ्रेम में आपकी तस्वीर सजायेंगे,
आप तो जा रहे हैं पर हमें बहुत याद आएंगे

आपके जाने पर हर तरफ सन्नाटा छायेगा ,
आपको याद करके दिल भी उदास होगा,
आपको हो न हो आपको याद करके
हमारा दिल जरूर उदास होगा

जब जरुरत थी परिवार की, मिल गया
जब जरुरत पड़ी प्यार की , मिल गया
यूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहां
जब जरुरत पड़ी यार की, मिल गया

Teacher Vidai Shayari in Hindi [टीचर विदाई शायरी हिंदी]

 Teacher Vidai Shayari In Hindi (टीचर विदाई शायरी इन हिंदी)

उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में
जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ

भले ही हम कितनी भी तरक्की कर लें
याद रहेंगे ये जिंदगी के पहले दोस्त और पहले साथी

गुरु से ही सुरु है मेरी लिखावट लिखू
क्या उनके लिए मेरे गुरु ही है मेरी बनावट

क्या दूँ गुरु-दक्षिणा, मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा
अगर जीवन भी अपना दे दूँ

सब धरती कागज करूँ,लेखनी सब वनराज
सब सागर की मसी करूँ,गुरु गुण लिकयो न जाय

“गुरु” ने हमे कुछ इतना काबिल बना दिया
डांट लगाते लगाते आज हमे खुद को ही “गुरु” बना दिया

जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से
उतना ही महकता है गुरु के आशीर्वाद से

ज्ञान देने वाले गुरू का बंदन है
उनके चरणों की धूल भी चंदन है

Teacher Vidai Shayari in Hindi [टीचर विदाई शायरी हिंदी]

 Teacher Vidai Shayari In Hindi (टीचर विदाई शायरी इन हिंदी)

शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या
कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ
शत-शत नमन उन शिक्षकों को
जिनके कारण रोशन सारा जहाँ

ए घर मेरा गुलशन है गुलशन का खुदा हाफिज; अल्लाह निगहबान नशेमन का खुदा हाफिज!!

Aap hame chhodakar ja rahe hai; Itana jarur yad rakhiega; Hamari shubhakamanae Aap hamesha apane sath rakhiega..

यही शुभकामना है विदाई के इस समारोह में, जीत मिलें तुम्हें जीवन के हर लक्ष्य में!!

Mitti se sona bana diya; bhagy me nahi tha vo bhi dila diya; Vida to ho rahe ho Aaj Aap hamari jindagi se; Par jate-jate bhi apane khushi ke ansu rula diya..

हर कदम हर पल साथ हैं; दूर होकर भी हम आपके पास हैं; आपका हो ना हो पर हमें आपकी कसम; आपकी कमी का हर पल अहसास है!!

Beti hoti dil ka tukada Maa-Baap ke; Sukh-dukh sang sahati Maa-Baap ke; Jab hoti vida ho jati sada ke lie vo parai; Pita ke ghar angan me usane tulasi lagai..

विदा तो होना ही था आपको आज हो या कल; पर जुदा कभी मत होना ए वादा करो अब!!

Teacher Vidai Shayari in Hindi [टीचर विदाई शायरी हिंदी]

 Teacher Vidai Shayari In Hindi (टीचर विदाई शायरी इन हिंदी)

Subah gamagin hokar khabar lai hai; Din bhi bechai hai; Dhup ghabarai hai; Apako ham bidai de de magar; Dil dhadakane laga ankh bhar ai hai..

शिक्षक और सडक दोनो एक जैसे होते है; खुद जहाँ हैं वहीं पर रहते हैं; पर दूसरों को उनकी मंजिल पहुँचा देते है!!

छोडने मैं नहीं जाता उसे दरवाजे तक; लौट आता हूं कि अब कौन उसे जाता देखे!!

Yado ki ladi si hai chhai Aaj vidai ki ghadi hai; Ai ham de rahe man se tumhe duao ke sath shubh vidai..

Kor palako bhigi ki apake lie; Ho Mohabbat sabhi ki apake lie; Apaki shoharate itr banakar ude; Har khushi ho zami ki apake lie..

Kaha se shuru kare kuchh samajh nahi ata hai; apaki vidai ke jikr se dil bhar ata hai; apaki jindadili ke kisse itane mashahur hai; Ki samman se ham sabaka sar jhuk jata hai..

Aaj yahan Se Vida hokar
chale jaaoge per asha hai
yahi hai ki Jahan bhi jaoge
khushiy hi khushiya paoge.

Aj milenge kal milenge
Vida Ho jaoge aj ap Na
jaane fir kab miloge.
HAppy Farewell.

Teacher Vidai Shayari in Hindi [टीचर विदाई शायरी हिंदी]

 Teacher Vidai Shayari In Hindi (टीचर विदाई शायरी इन हिंदी)

फिक्र करूं या जिक्र करूं आपके
बिना ये सफर कैसे पूरा करूं दिमाग
को समझाऊं तो मन नहीं समझता
दिल को समझाऊं तो आंखें रो
पड़ती है।

मानो आप ही थे मेरा परिवार,
और आप ही थे मेरे यार,
नहीं कोई था सीनियर आप-सा,
संभाला था आपने मुझे हर बार।

Aaj milenge kal milenge
vida ho jaoge aaj ap na
jane fir kab milenge.

Aap humse dur nahi ja rhe
ha aap humare dil ke pass
aa rhe ha aap jahan me
jahan bhi rhe muskurate aur
khulkhilate rhe.

Vidai ka ye din hai mohol
thoda gamgin lekin dua ha
rab se aap yun hi haste rho
mahakte rho sabke dil me
baste rho.

Bahut yaad ayenge ye
collage ke din kese din
guzaregi yara tere bin.

Dene ko mere pass nhi ha
kuch khas soch kar mera man
bahut hai udas chale ho humko
bich rah me chodkar par rhoge
hamesha humare dil ke pass.

Yadon ki jhadi si chai
ho rhi aaj apki vidai
kar lena hume yaad
kabhi jo yad humari aai.

Teacher Vidai Shayari in Hindi [टीचर विदाई शायरी हिंदी]

 Teacher Vidai Shayari In Hindi (टीचर विदाई शायरी इन हिंदी)

बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,
कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन.

गुरू की कृपा मैं शब्दों में नहीं बता पाऊंगा,
रोम-रोम मेरा कर्जदार है यही सबसे बताऊंगा.

गुजर जाते है खूबसूरत लम्हें,
यूँ ही मुसाफिरों की तरह,
यादे वहीं खड़ी रह जाती है,
रुके रूस्तों की तरह…

न जाने ये दो साल कैसे गुजर गया,
आज जब आँखें खुली तो
विदाई की ये महफिल नजर आया.

Program में Error जब आएगा तो कौन बतायेगा,
आउटिंग के लिए हमें बाहर ले जाकर कौन हँसायेगा.

आये खुशियों की बहार लेकर,
जा रहे है आप हमें उदासी देकर.

लोग आते हैं जाते हैं,
हर जगह नई यादें बनाते हैं,
आज तुम भी हमें अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे,
शुभकामनाएँ हैं हमारी ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी…

अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा।।
Happy Retirement

Teacher Vidai Shayari in Hindi [टीचर विदाई शायरी हिंदी]

 Teacher Vidai Shayari In Hindi (टीचर विदाई शायरी इन हिंदी)

जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई
तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं

हमने मांगा था साथ उनका
वो जुदाई का गम दे गए
हम यादों के सहारे जी लेते
वो भूल जाने की कसम दे गए

अगर तालाश करूँ तो कोई मिल जायेगा
मगर आपकी तरह कौन हमें चाहेगा
आपके साथ से ये मंजर फरिश्तों जैसा है
आपके बाद में मौसम बहुत सतायेगा

उदासी तबीयत पे छा जायेगी
जब मुझे तेरी याद आएगी

जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश है,
जब याद हम आ जाएँ मिलने की दुआ करना।

आप इस जगह को छोड़कर कहाँ जा रहे हैं और आपकी भविष्य में क्या योजनायें हैं, इसे भी आप अपने साथियों के साथ साझा कर सकते हैं.

जिस व्यक्ति को विदाई दी जा रही हैं, उसकी बारे में कौनसी बात आपको सबसे अच्छी लगती हैं, उसे अपनी फेयरवेल स्पीच में शामिल किया जाना चाहिए, इससे उस व्यक्ति को भी अपनी एहमियत को एहसास होता हैं और वह अच्छा महसूस करता हैं.

अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा !

Teacher Vidai Shayari in Hindi [टीचर विदाई शायरी हिंदी]

 Teacher Vidai Shayari In Hindi (टीचर विदाई शायरी इन हिंदी)

उदास क्या होना बदहवास क्या होना
फ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना !

कई लोगों के लिए रिटायरमेंट,
उनके निजी विकास का समय होता है,
जिसमें वे पूरी तरह से आजाद होते हैं !

तुम इसी मोड़ पर हमें मिलना
लौट कर हम ज़रूर आएँगे !

तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी
तुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त…
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी !

खून से लिखी कहानी है भारत के इतिहास की,
ये मेरी नहीं खुद भारत माता की जुबानी है,
मेरी तो छोड़ ही दो, भारत की आजादी के पीछे न जाने कितनों की कुर्बानी है।

जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाई
दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई !

जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई
तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं !

रिटायरमेंट के बाद अगर हमारे बच्चे हमें अच्छी तरह से रखते हैं
तो वास्तव में जीवन में सुख ही सुख होता है !

Teacher Vidai Shayari in Hindi [टीचर विदाई शायरी हिंदी]

 Teacher Vidai Shayari In Hindi (टीचर विदाई शायरी इन हिंदी)

आपकी जिंदादिली के किस्से अपने मशहूर हैं आप की जिंदादिली के किस्से अपने मशहूर हैं इस सम्मान से हम सबका सर झुक

ऐसा नहीं कि हम सहते नहीं ऐसा नहीं कि हम सहते नहीं बस दिल बस दिल का दर्द हम कहते नहीं

तुम्हें खूबसूरत शायरी लिखने वाले ने और ऐसी शायरी के साथ दोस्तों में कहूंगा कि आप बहुत अच्छे से सीखिए लॉक डाउन का दौर है इस समय का फायदा उठाइए बार-बार बार-बार मैं बात तो

साथ पढ़े खेले वक्त गुजारा है ए दोस्त तेरी जुदाई से खबरआ रहे जाओ मगर यादों में बसे रहना हो तमन्ना तो मिलने जरूर आना

उन यादगार किस्सों को दोहरा दें जो लोगों के दिलो को छू ले या फिर हास्य एवं ख़ुशी से परिपूर्ण कर दें।

अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा

मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा||

मै सोचता हु की रिटायरमेंट मतलब हमारी चिंता को दोगुना करना है।  जिसमे हमें पहले काम की चिंता होती है और फिर काम ना होने की चिंता होती है।

जीवन में कुछ पाना है
तो शिक्षक का सम्मान करो

Teacher Vidai Shayari in Hindi [टीचर विदाई शायरी हिंदी]

 Teacher Vidai Shayari In Hindi (टीचर विदाई शायरी इन हिंदी)

एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब और
एक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते है

जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है आप,
बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते है आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते है आप

गणित के सवालों को अपने सुलझाया
भूगोल में अटके तो रास्ता दिखाया
विज्ञान का ज्ञान आपने समझाया
शिक्षक होने का हर फर्ज आपने निभाया

हमे शिक्षित करने के लिए अपने
जो कड़ी मेहनत और
प्रयत्न किये है हम उसके सदा
आभारी रहेंगे

एक अच्छा सिक्षिक मोमबत्ती की तरह होता है,
जो खुद को जला कर दूसरों के लिए प्रकाश करता है

ऐ जिन्दगी तुझे भी हैप्पी
टीचर्स डे,
तूने मुझे बहुत कुछ सिखाया है
और आज भी सीखा रही है

जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है,
कुछ इस तरह गुरू अपना फर्ज निभाता हैं

जल कर भी दुनिया रौशन करना मैंने
अपने शिक्षक से सीखा है

Teacher Vidai Shayari in Hindi [टीचर विदाई शायरी हिंदी]

 Teacher Vidai Shayari In Hindi (टीचर विदाई शायरी इन हिंदी)

गुरू जो सीखता है उसे सीख लो वरना वक्त की
मार खाओगे,जो शिक्षा गुरू मुफ्त में देते है,उसे
हाथ जोड़कर मांगने से भी न पाओगे

गुरू बिना ज्ञान कहाँ, उसके ज्ञान का आदि
न अंत यहाँ गुरू ने दी शिक्षा जहाँ, उठी
शिष्टाचार की मूरत वहाँ

एक शिक्षक ही हमें जिंदगी की,
तमाम उलझन से लड़ने में,
हमारा व्यतित्व निर्माण करता है
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं गुरु जी

गुरूजी ने पूछा जिसको सुनाई नही देता
उसको हम क्या कहेंगे,
छात्र बोला उससे कुछ भी बोल दीजिये
फर्क क्या पड़ेंगे.

शिक्षक है शिक्षा का सागर, शिक्षक बांटें ज्ञान बराबर
शिक्षक मंदिर जैसी पूजा, माता – पिता का नाम हैं दूजा
प्यासे को जैसा मिलता पानी, शिक्षक है वो ही जिंदगानी

गुरूजी ने पूछा जिसको सुनाई नही देता,
उसको हम क्या कहेंगे,
छात्र बोला उससे कुछ भी बोल दीजिये,
फर्क क्या पड़ेंगे.,

जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक.,

जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है,
कुछ इस तरह गुरू अपना फर्ज निभाता हैं.,

Teacher Vidai Shayari in Hindi [टीचर विदाई शायरी हिंदी]

 Teacher Vidai Shayari In Hindi (टीचर विदाई शायरी इन हिंदी)

शिक्षक दिवस साल में आता,
सभी शिक्षक का सम्मान दिखता,
पांच सितम्बर सबको भाता,
जीवन को नव दिशा दिखता.,

अक्षर- अक्षर हमें सिखाते हैं,
जीवन क्या है समझाते हैं,
वही तो हमारे सच्चे गुरू कहलाते है.,

बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरू का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार.,

माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है,
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं.,

ज्ञान देने वाले गुरू का बंदन है,
उनके चरणों की धूल भी चंदन है.,

गुरू गुरूतर मन को करे छिछली परत हटाय,
जइसे सूरज गगन में छन-छन चढ़ता जाय.,

जब छोटा था, ना समझ था तो यहाँ आना न चाहता था,
पर कम्बक्त ये स्कूल भी क्या चीज है,
अब इसे छोड़ जाना ना चाहता हूँ,
समेट लूँ उन हर हसींन लम्हों को अपनी आँखों में,
ऐ वक्त रुक जा रोकर इसे बहाना न चाहता हु.v

काश फिर मिलने की
वजह मिल जाये…
साथ जितना भी बिताया
वो पल मिल जाये…
चलो अपनी अपनी आँखे
बंद कर लें…
क्या पता ख़्वाबों में गुजरा हुआ
कल मिल जाये…

Teacher Vidai Shayari in Hindi [टीचर विदाई शायरी हिंदी]

 Teacher Vidai Shayari In Hindi (टीचर विदाई शायरी इन हिंदी)

SIRPH EK SAFAAH PALAT KAR USANE
BEETEE BAATON KEE DUHAEE DEE HAI
PHIR VAHEEN LAUT KE AA JAANA
YAAR NE KAISEE RIHAEE DEE HAI

CHHODANE MAIN NAHIN JAATA USE DARAVAAZE TAK LAUT AATA HOON KI AB KAUN USE JAATA DEKHE

AAJ KE DAUR MEIN KAHAAN KOEE KISEE KO YAAD KARATA HAI,
UDHAAR DE DEEJIYE AAPAKO BAHUT YAAD AAYENGE…

VIDAEE KE IS UPALAKSHY MEIN SHUBHAKAAMANA HAI YAHEE KEE JEET MILE TUMHE HAR SAADHIT LAKSHY MEIN।।

CHAAHE DHOOP HO YA AAYE TEZ AANDHIYAAN
HUM AAPKI YAAD KABHI NAHI KHOTE
MUSHKURA DETI HAI YE AANKHE TUJHE SOCH KAR
LAGTA HAI HUM DUR HOKAR BHI DUR NAHI HOTE

अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा !

भगवान के आशीर्वाद से आपकी सभी व्यक्तिगत आकांक्षाएं पूरी हों,
आप अपने समय का आनंद लें! जितना हो सके अपने सपनों को जियो !

आपके साथ.. कुछ लम्हें…कई यादें बतौर ईनाम मिले,
एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले !

Teacher Vidai Shayari in Hindi [टीचर विदाई शायरी हिंदी]

 Teacher Vidai Shayari In Hindi (टीचर विदाई शायरी इन हिंदी)

तुम इसी मोड़ पर हमें मिलना
लौट कर हम ज़रूर आएँगे !

तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी
तुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त…
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी !

जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाई
दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई !

आप जितना कठिन काम करते हैं,
उतना ही कठिन इसका आत्मसमर्पण करना है !

रिटायरमेंट के बाद अगर हमारे बच्चे हमें अच्छी तरह से रखते हैं
तो वास्तव में जीवन में सुख ही सुख होता है !

आदर्शों की मिसाल बनकर,
जीवन हमारा संवारता शिक्षक,
सदाबहार फूलों सा खिलकर,
महकता और महकाता शिक्षक।

akshar akshar hamen sikhaate,
shabd shabd ka arth bataate,
kabhi pyaar se kabhi daant se,
jivan jina hamen sikhaate.

har vyakti jise deta sammaan,
karata hai jo viron ka nirmaan,
banaata hai jo insaan ko insaan,
aise guru ko baarambaar pranaam.

Teacher Vidai Shayari in Hindi [टीचर विदाई शायरी हिंदी]

 Teacher Vidai Shayari In Hindi (टीचर विदाई शायरी इन हिंदी)

Guru ishvar se badhakar hai,
kyonki guru hi bhakton ko ishvar tak pahunchaate hain.

गुरु का महत्व कभी होगा न कम,

भले ही कर ले कितनी भी उन्नती हम …

गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण,
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरू को हम करते प्रणाम।

शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है,
ये कबीर बतलाते है,
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं।

उस गली ने ये सुनकर सब्र

किया जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं!!!

क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,

महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,

जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,

लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर.

चलो अपनी मासूमियत हम
ढूढ़ कर लाते है चलो हम
फिर से स्कूल की ओर जाते है !

Leave a Comment