15 August Shayari In Hindi [15 अगस्त शायरी हिंदी में]
15 August Shayari In Hindi [15 अगस्त शायरी हिंदी में]
ये बात हवाओं को भी बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।
तिरंगा आन है अपनी तिरंगा शान है अपनी,
न धन-दौलत न शोहरत बस तिरंगा शान है अपनी,
सभी इस बात को मन के हर एक पन्ने पर लिख लेना,
यही गीता यही बाइबल यही कुरआन है अपनी।
तिरंगा लहरायेंगें,
भक्ति गीत गुनगूनायेंगें,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें।
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो,
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे रंग में मत बांटों हमको,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।
वतन हमारा शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जमी,
देश के लिए मर मिटने कुबूल है हमें,
अखंड भारत के सपने का जुनून है हमें।
ये बात हवाओं को भी बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
15 August Shayari In Hindi [15 अगस्त शायरी हिंदी में]
आओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।
शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे.
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे.
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं !!
न सर झुका है और न झुकायेंगे कभी
जो अपने दम पे जिए सच में जिंदगी है वही ,
🙏 जीओ सच्चे भारतीय बन कर !!🙏
मैं भारत वर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चाँदनी मिटटी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नही हैं स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
🙏 तिरंगा हो कफन मेरा बस यही अरमान रखता हूँ !!🙏
एक है हमारा दिल, एक ही है हमारी जान ,
प्यारा वतन हमारा है, हम सब है इसकी शान
आने नहीं देंगे आँच क्योंकि ये है हमारा प्यारा हिन्दुस्तान
15 August Shayari In Hindi [15 अगस्त शायरी हिंदी में]
मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है ,
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ ,
नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।।
कहते हैं अलविदा हम अब इस जहान को,
जा कर ख़ुदा के घर से अब आया न जाएगा,
हमने लगाई आग हैं जो इंकलाब की,
इस आग को किसी से बुझाया ना जाएगा.
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.वन्दे मातरम ! स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये.
मेरा “हिंद्स्तान” आजाद था, आजाद है और आजाद रहेगा,मेरा भारत “महान” था, महान है और महान रहेगा,होगा हौसला सब के दिलो मे भुलंद, चिर देंगे सीना उसका जिसने उठाया सर.हिन्दुस्थान जिंदाबाद ! हिंदुस्तान जिंदाबाद.
इस दुनिया मे है आशिक कई,पर वतन से प्यारा कोई सनम नहीं,तिरंगे मे लिपट कर मर जाऊ मे,क्योकि इससे प्यारा कोई कफ़न नहीं.
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान परभारत का ही नाम होगा सबकी जुबान परले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान परकोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर.
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ
15 August Shayari In Hindi [15 अगस्त शायरी हिंदी में]
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना
न रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान हैं
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान हैं
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान हैं
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं
ए मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा यह शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ
है नमन उनको, जो यशकाय को अमरत्व देकर इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं
है नमन उनको, जिनके सामने बौना हिमालय जो धरा पर गिर पड़े, पर आसमानी हो गये हैं
आओ झुक कर सलाम करे उनकोजिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,खुशनसीब होता है वो खूनजो देश के काम आता है।
15 August Shayari In Hindi [15 अगस्त शायरी हिंदी में]
जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को…
मेरे जज्बातों से इस कदर वाकिफ हैं मेरी कलम,
मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इक़बाल लिखा जाता हैं.
अब तक जिसका खून न खौला,वो खून नहीं वो पानी है
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है,
जिन की पत्नी वेकेशन करने मायके चली गई है,
वो स्टेटस पर तिरंगा लगा कर अपनी आज़ादी का ऐलान कर सकते हैं.
देश भक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं.
कह दो उन्हें… सीने पर जो जख्म हैं.
सब फूलों के गुच्छे हैं.
हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं.
वन्दे मातरम
तन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान.
कहते हैं अलविदा हम अब इस जहान को,
जा कर ख़ुदा के घर से अब आया न जाएगा,
हमने लगाई आग हैं जो इंकलाब की,
इस आग को किसी से बुझाया ना जाएगा.
हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे
वन्दे मातरम, जय हिन्द
15 August Shayari In Hindi [15 अगस्त शायरी हिंदी में]
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे।।
न रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है
हर भारतीय के दिलों का स्वाभिमान है
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान है
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है।
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में है
इंकलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में है
मौत जहां जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैॉ
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में है।15 August Shayari In Hindi [15 अगस्त शायरी हिंदी में]
मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा मेरा वतन चाहिए
दे सलामी इस तिरंगे को
जिसमे तेरी जान है
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक तुझ में जान है
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा वतन की शान का है
समझो इसे यारों
ये नशा रगों में मेरे हिंदुस्तान का है
आओ झुक कर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो वतन के काम आता है
Marne ke baad bhi jiske naam me jaan hai
Aise janbaz sainik Bharat ki shaan hai
15 August Shayari In Hindi [15 अगस्त शायरी हिंदी में]
हम भी तिरे बेटे हैं ज़रा देख हमे भी
ऐ ख़ाक -ए -वतन तुझ से शिकायत नहीं करते
जबतक सूरज चाँद रहेगा
ये भारत देश आज़ाद रहेगा
यहाँ का बच्चा बच्चा
हरदम इंकलाब कहेगा ।।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
दिल दिया हैं जान भी देंगे,
ऐ वतन तेरे लिए…
हर करम अपना करेंगे,
ऐ वतन तेरे लिए.
स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएँ…
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे कि
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे.
जिंदगी है कल्पनाओं की जंग
कुछ तो करो इसके लिए दबंग
जियो शान से भरो उमंग
लहराओ सबके दिलों में देश के लिए तिरंग।15 August Shayari In Hindi [15 अगस्त शायरी हिंदी में]
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न मे है,इन्कलाब की ज्वालाए लिपटी मेरे बदन मे है,मौत जहा जन्नत हो वह बात मेरे वतन मे है,क़ुरबानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफ़न मे है.
याकीन करो या ना करो मगर बात याकीन की है मेरी जिस्म में मिट्टी सिर्फ और सिर्फ इस जमीन की है।
आज़ाद भारत के नालायक जवानो अगर वैलेंटाइन होता तो मैसेज बॉक्स फुल होता है तो चलो जल्दी से उठो और सबको विश करो।
15 August Shayari In Hindi [15 अगस्त शायरी हिंदी में]
नारे आज़ादी के सुनेंगे मेरे जश्न में इंकलाब की आग लगेगी मेरे बदन में अगर मेरी मौत से मिले जन्नत देश को तो कुर्बानी का जुनून है मेरे कफन में।
देश को आज़ादी के नए फसाने की जरूरत है भगत सिंह सुखदेव राजगुरु जैसे आजादी के दीवानो की जरूरत है भारत के लोगो को फिरसे एक बार देशभक्ति सिखाने की जरूरत है।
आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे, बची है लहू की एक बूँद भी रगों में, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।
दिल हमारे एक हैं एक हमारी जान है, हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान हैं, जान लुटा देंगे वतन पर हो जायेंगे कुर्बान, इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।
गंगा, यमुना,यहां नर्मदा मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा, शांति प्रेम की देता शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा। सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएं !
देश भक्तो के बलिदान से स्वतन्त्र हुए है हम कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम हैप्पी इंडिपेंडेंस डे.
देशभक्तों से ही देश का मान है, हम उस देश के फूल हैं यारों, जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये.
अब तक जिसका खून न खौला
वो खून नहीं वो पानी है
जो देश के काम ना आये
वो बेकार जवानी है
15 August Shayari In Hindi [15 अगस्त शायरी हिंदी में]
ना हिन्दू बन कर देखो
ना मुस्लिम बन कर देखो
बेटों की इस लड़ाई में
दुःख भरी भारत माँ को देखो
एक दिन मन ही मन हमने ख्वाब बुन लिया,
औरों को दुपट्टा रास आया मैंने तिरंगा चुन लिया।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐँ
ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं
अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं
आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है
शत्रुता पे यह ध्यान में नही रहता
देश मेरा भाईचारे पर कुर्बान हैं
जप रही हैं दुनिया भारत का जाप
चहु दिशा गूंज रहा हैं भारत का नगाड़ा
स्वतंत्रता के इस दिन मिलके करे ये दुआ
कि हमारी शान तिरंगा यू ही लहराता रहे सदा
आंखें जैसे धधके शोले सीने में अंगार भरा
दुश्मन तेरी औकात क्या एक पल तो तू ठहर जरा
हम वार नहीं करते पहले हम शांति दूत है अहिंसा के
पर हमको जो ललकारा तो ना बचे कोई हर एक मरा
सूरज पर प्रतिबंध लगा सकते हो क्या
मेरे अंदर लगी है आग बुझा सकते हो क्या
अरे छोड़ो मेरी अंतराग्नि मैं निपट ही लुँगा
पर जला रहे वो देश बचा सकते हो क्या…??
15 August Shayari In Hindi [15 अगस्त शायरी हिंदी में]
उस धरती पर मैने जन्म लिया,
ये सोच के मैं इतराता हूँ,
भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ.
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खायी,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!!
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है !!
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए… ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए… मारना है तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा” तो मिले कफन के लिए… स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
तिरंगा लहरायेंगें,
भक्ति गीत गुनगूनायेंगें,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें।
मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश,
अनेकों में एकता का प्रतीक है मेरा देश,
चंद गैरों की सुनना मुझे गँवारा नहीं,
हिंदू हो या मुस्लिम सभी का प्यारा है मेरा देश।
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसेहम मिलजुल के रहे ऐसे कीमंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे…Happy Independence Day
15 August Shayari In Hindi [15 अगस्त शायरी हिंदी में]
स्वतंत्रता दिवस समारोह
हमारी स्वतंत्रता का प्रतीक है।
स्वतंत्रता दिवस की कामना।
“आइए हम सब कुछ देशभक्ति के रंग में रंग दें क्योंकि इससे बेहतर रंग और कोई प्यार नहीं है…।
आपको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
“भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति की भावना का जश्न मनाएं….. याद रखें, सम्मान करें और उन सभी को सलाम करें जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।”
“हमारे दिल को आज़ाद होने की खुशी का आनंद लेने दें…।
इस अद्भुत अवसर पर हमारी आत्मा को ऊँचा उठने दें…।
पूरे दिल से, मैं अपने सभी प्रियजनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं।”
तीन रंग का नहीं वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है,
हर भारतीय के दिलों का स्वाभिमान है,
यही है गंगा, यही हिमालय, यही हिन्द की जान है,
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है।
जय हिन्द स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत माँ का नाम सजाओ
दुनिया की महफिल में।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,
कोई जो उठाएगा आंख हिंदुस्तान पर।
अब तक जिसका खून न खौला, वो खून नहीं वो पानी है
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है
बोलो भारत माता की जय
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
15 August Shayari In Hindi 2023 [15 अगस्त शायरी हिंदी में]
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे की
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे
यह बात हवाओं को भी बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगारा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा!
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें,
दुआ की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो…
ना पूछो ज़माने को, क्या हमारी कहानी है!
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी है!!
काँटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ, सब को गले लगायें
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं
ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज जमीन नही मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना है तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी धुप्पटा उत्तार देंगी तेरे कफ़न के लिए!!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये!
छोडो कल की बातें, कल की बात पुरानी,
नए दौर में लिखेंगे, मिल कर नयी कहानी,
हम हिन्दुस्तानी!
15 August Shayari In Hindi [15 अगस्त शायरी हिंदी में]
ये जमीन सबकी है ये आसमान सभी का है,
प्यारा देश फले-फूले ये अरमान सभी का है,
इस मिट्टी को सबने खून पसीने से सींचा है,
किसी एक का नहीं ये हिंदुस्तान सभी का है।
आज मुझे फिर इस बात का गुमान हो,
मस्जिद में भजन मंदिरों में अज़ान हो,
खून का रंग फिर एक जैसा हो,
तुम मनाओ दिवाली मेरे घर रमजान हो।
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है.
चले आओ मेरे परिंदों लौट कर अपने आसमान में!
देश की मिटटी से खेलो, दूर-दराज़ में क्या रखा है!
आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे!
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें!!
देश भक्तों के बलिदान से
स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो
गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है।
15 August Shayari In Hindi [15 अगस्त शायरी हिंदी में]
आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है।
जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम हिंदुस्तान के
वीरों का होगा।
अनेकता में एकता ही
हमारी शान है,
इसलिए मेरा भारत महान है।
15 अगस्त की हार्दिक बधाई
इश्क तो करता है हर कोई,
महबूब पे मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो,
तुझपे मरेगा हर कोई।
वो ज़िन्दगी ही क्या
जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो
तिरंगे में ना लिपटी हो।
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो
यह दिन है अभिमान का,
है माता के मान का,
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ,
वीरों के बलिदान का
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक तुझमें जान है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
कुछ पन्ने इतिहास के मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ, जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ, जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ.
15 August Shayari In Hindi [15 अगस्त शायरी हिंदी में]
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझमें जान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो।
मैं मुस्लिम हूं, तू हिन्दू है, हैं दोनों इंसान
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले कुरान
अपने तो दिल में हैं दोस्त
बस एक ही अरमान, एक थाली में खाना खाए सारा हिंदुस्तान।
आओ कांटो में फूल उगाए
आओ देश को और हसीन बनाए
आओ सब मिलकर गले मिलते हैं
आओ आजादी का पर्व मनाए।
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है,
सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है,
काँटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ, सब को गले लगायें
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं
अधिकार मिलते नही लिए जाते है,
आज़ाद है मगर गुलामी किए जाते है!
वंदन करो उन सेनानियों को,
जो मौत को आँचल में जिये जाते है!
उठाकर तलवार जब घोड़े पे सवार होते,
बांध के साफा जब तैयार होते!
देखती है दुनिया छत पे चड़ के,
कहते है की काश हम भी ऐसे होशियार होते!!
15 August Shayari In Hindi [15 अगस्त शायरी हिंदी में]
दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक तुझमें जान है
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है
प्यार करना है तो वतन से करो
इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है
इंडिपेंडेंस डे की शुभकामनाएं
चलो फिर से वो नजारा याद करले,
सहीदो के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देसभक्तो के खून की वो धारा याद करले.
भूल ना जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान
इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान
आज़ादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ
की बनाएंगे देश भारत को और भी महान
भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान,
इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान,
आज़ादी की ये खुशियाँ मनाकर लो ये शपथ,
की बनायेंगे देश भारत को और भी महान…!!
नफरत बुरी है, न पालो इसे,
दिलो में खालिश है, निकालो इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका
ये सबका वतन है, संभालों इसे!
स्वतंत्रा दिवस की बधाई!
चड़ गये जो हंसकर सूली;
खाई जिन्होने सीने पर गोली; हम उनको प्रणाम करते हैं!
जो मिट गये देश पर;
हम सब उनको सलाम करते हैं! स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
वो अब पानी को तरसेंगे जो गंगा छोड़ आये हैं,
हरे झंडे के चक्कर में तिरंगा छोड़ आये हैं।
15 August Shayari In Hindi [15 अगस्त शायरी हिंदी में]
देश के दुश्मनों पर जिसका खून ने खौले,
खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी हैं!
है नशा देश के तिरंगे की आन का ये,
है नशा जन्मभूमि की शान का ये,
हम लहरायेंगे पूरी दुनिया में ये तिरंगा अपना,
है नशा दिल में हिंदुस्तान की शान का ये !!
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
आज सलाम है उन वीरो को जिनके कारण ये दिन आता है वो माँ खुशनसीब होती है बलिदान जिनके बच्चो का देश के काम आता है हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
देश भक्तो के बलिदान से स्वतन्त्र हुए है हम कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
देश भक्तो के बलिदान से स्वतन्त्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में हैं,
सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में हैं,
आओ दूधकर करे देश को सलाम बोलो मेरा भारत महान….!!!
अलग है भाषा धरम जात,
और प्रांत भेष परिवेश,
पर हम सबका एक ही गौरव,
राष्ट्र ध्वज तिरंगा श्रेष्ठ!!
स्वतंत्रताा दिवस की शुभकामनाएं
15 August Shayari In Hindi [15 अगस्त शायरी हिंदी में]
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती…
!! वंदे मातरम् !
आज सलाम है उनको,
जिनके कारण ये दिन आता है,
खुशनसीब होती है वो माँ,
जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है।
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
संस्कार, संस्कृति और शान मिले…
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले…
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर…
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले।
जाने कितने झूले थे फासी पर, कितनो गोली खायी थी,
क्यु झुठ बोलते हो साहब, कि चरखे से आजादी आयी थी
ना मारो सनम बेवफा के लिए,
दो गज जमीन नहीं मिलेगी दफान होने के लिए,
मरना है तो मारो वतन के लिए,
हसीना ब दुपट्टा उतर देगी तेरे कफन के लिए।
वंदे मातरम जय हिंद
तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान हैं,
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान हैं,
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान हैं
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं.स्वतंत्राता दिवस की शुभकामना
आओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत को याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वंतंत्र दिवस का सम्मान करें!
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी कि मिली
ज़िन्दगी इस चमन में,
भुला न सके कोई
इसकी खुशबू सातों जनम में,15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई
15 August Shayari In Hindi [15 अगस्त शायरी हिंदी में]
कुछ पन्ने इतिहास के
मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ,
जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ,
जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ
आज के दिन उस मंज़र को याद करे
शहीदो की देश भक्ति को याद करे
जब मिली थी आजादी हमको खून के बदले
आओ उन देश प्रेमियो को याद करे।
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ
मेरा मानना है कि दुनिया के इतिहास में, स्वतंत्रता के लिए वास्तव में हमारी तुलना में अधिक लोकतांत्रिक संघर्ष नहीं हुआ है
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की
कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर ले
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सुंदर है जग में सबसे
नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर
देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे
देशभक्ति की देखो होने लगी बारिश है
कुछ बूंदें रख लेना, सबसे यही गुज़ारिश है