Funny Shayari in Hindi [फनी शायरी हिंदी]
सुबह सुबह घरवाले ऐसे उठाते हैं,
जैसे कि तीसरा विश्वयुद्ध शुरू हो गया हैं,
और मैं आखरी सैनिक बचा हुआ हूँ।
Funny Shayari in Hindi [फनी शायरी हिंदी]
अर्ज किया हैं वो डीपी दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना..
अच्छा जीवन साथी और जनरल डिब्बे की सीट,
सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलते हैं..
जीवन में मिले हैं बहुत से धोखा,
लेकिन कोई बात नहीं इट्स ओके..
धोखा मिला मुझें प्यार में,
ज़िंदगी पूरी उदास हो गई,
सोचा आग लगा देंगे इस दुनिया को,
कमबख्त वैसे ही कॉलोनी में कोई दूसरी आ गई…
जब तिरछी नजरों से उसने देखा,
हम तो मदहोश ही हो गए,
जब पता चला उनकी नजरें ही तिरछी हैं,
हम तो पूरी तरह बेहोश हो गए..
खुद की गलतियों पर हँसना सही हो सकता हैं,
पर बीवी की गलतियों पर हँसना बुरा हो सकता हैं..
तेरे ग़म में तड़प कर मर जायेंगे,
मर गए तो तेरा नाम ले जायेंगे,
रिश्वत देकर तुझे भी बुलायेंगे,
तुम ऊपर आओगे तो साथ बैठकर कुरकुरे खायेंगे..!!
Funny Shayari in Hindi [फनी शायरी हिंदी]
जिस किसी का भी शुगर हैं,
कृपया वो सब्र न करें,
क्योंकि सब्र का फल मीठा होता हैं..
अगर आपकी इच्छा हैं,
सब आपको अच्छा कहे,
तो अपना नाम ही अच्छा रख ले…
ये कैसा अफवाह हैं भाई,
बीएफ मतलब बारवी फैल,
और जीएफ मतलब ग्यारविह फैल..
जो मुश्किल से मिले वो है खुशी,
जो किसी किसी को मिले वो है प्यार,
जो सबको मिले वो है गम,
जो नसीब वालों को मिले वो हैं हम।
आपकी सूरत कुछ इस तरह बस गई हैं,
जैसे घर के दरवाजे में भैस फस गई हैं…
आशिक़ पागल हो जाते हैं प्यार में,
बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतजार में,
मगर ये दिलरुबा नही समझती,
वो तो गोलगप्पे और पपड़ी,
खाती फिरती है बाजार में।
माफ करो मेंरे ईश्वर,
ये गलती हमारी हैं,
हमनें शादी किया जिससे,
वो एक निर्धन नारी हैं..
तेरे एक प्यार पाने के लिए,
जाने कितना इंतज़ार किया,
और इस इंतज़ार में न जाने,
कितनों से प्यार किया…
Funny Shayari in Hindi [फनी शायरी हिंदी]
चुड़ैलों को तो हमनें यूँही बदनाम कर रखा हैं,
वरना रातों की नींद तो पापा की परियॉ उड़ा रखी हैं..
ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता,
अब कैसे पता करूँ कि
कौनसी वाली याद कर रही है !
मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना,
तो वो जाते-जाते “झंडूबाम” दे गई।
सीखा था Guitar जिसे पटाने के लिए
अब आर्डर आया है,
उसी की शादी में बजाने के लिए !
चाँद से रोशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले;
वाह-वाह!
चाँद से रोशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले;
जब भी मैं तुझे देखूं मेरी हंसी एक दम निकले
किस किस का नाम लें अपनी बरबादी में,
बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में !
किसी से दिल लगाने से अच्छा है,
घर में झाडू पोछा लगा लो,
कम से कम मम्मी तो खुश हो जाएँगी !
आज कुछ शर्माए से लगते हो,
सर्दी के कारण कंपकंपाये से लगते हो,
चेहरा आपका खिल उठा है😂
लगता है हफ़्तों के बाद नहाये लगते हो !
Funny Shayari in Hindi [फनी शायरी हिंदी]
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
उसे जो मोहब्बत समझे,
वो सबसे बड़ा गधा है।
😁😁😛😛😂😂😂
हसीना से मिले नजरें तो अट्रैक्शन भी हो सकता है,
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन भी हो सकता है,
हसीनो को मुसीबत समझ कर तुम दूर ही रहना,
ये अंग्रेज़ी दवाएं हैं रिएक्शन भी हो सकता है।
जो मुश्किल से मिले वो है खुशी,
जो किसी किसी को मिले वो है प्यार,
जो सबको मिले वो है गम,
जो नसीब वालों को मिले वो हैं हम।
😝😝😎😎😂😂
उसके प्यार में उम्र भर इंतज़ार किया;
उसके प्यार में उम्र भर इंतज़ार किया;
और उस इंतज़ार में जाने कितनों से प्यार किया
फ़िज़ाओं के बदलने का इंतजार मत कर
आँधियों के रुकने का इंतजार मत कर;
पकड़ किसी को और फरार हो जा;
पापा की पसंद का इंतजार मत कर
गहरी आंखों के समंदर में उतर जाने दे,
प्यार का मुजरिम हूं मुझे डूब के मर जाने दे,
बिल कितने तेरे फोन के भरे हैं मैने,
सोचता हूं मांग लूं पैसे मगर जाने दे।
😁😁😛😛😂🤣🤣
मोहब्बत के अंजाम से डर रहे हैं
निगाहों में अपनी लहू भर रहे हैं
मेरी प्रेमिका ले उड़ा और कोई
इक हम हैं कि बस शायरी कर रहे हैं!
आशिक़ पागल हो जाते हैं प्यार में,
बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतजार में,
मगर ये दिलरुबा नही समझती,
वो तो गोलगप्पे और पपड़ी,
खाती फिरती है बाजार में।
😝😝😂😂🤣🤣🤣
Funny Shayari in Hindi For Best Friend
काश प्यार का इन्श्योरेंस करवाया जाता,
प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता,
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वरना,
जो खर्चा होता उसका क्लेम दिलवाया जाता।
😝😝😂🤣🤣🤣
जब रूठ जाते थे तुम,
हम सोचते थे कि मना लेंगे!
अब सोचते हैं, तू नहीं सनम तो कोई बात नहीं,
हम किसी और को पटा लेंगे
मेरी प्रेम कहानी का भी क्या Ending था,
मेरी प्रेम कहानी का भी क्या Ending था,
मैने प्रपोज किया था जिस Sms से,
कमबख्त वो उसकी शादी तक Pending था।
😝😝😂😂🤣🤣🤣
उसकी यादों में सुबह से शाम न हो जाए,
वो बुला रही है, बारिश में,
डर है मुझे कहीं जुकाम ना हो जाए।
कुछ बोलूं तो इतराते बहुत हो,
जानेमन तुम मुस्कुराते बहुत हो,
मन करता है तुम्हे दावत पर बुलाऊँ,
लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो।
हमने उनकी तस्वीर अपने मन,
मंदिर में सजा ली,
उनकी याद अपने दिल में बसा ली,
लेकिन जब उन्होंने हमें कोई तवज्जो ना दी,
तो हमनें भी उनकी छोटी बहन फंसा ली।
😁😁😁😛😛😂😂
बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,
खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो,
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो।
सफर लंबा है दोस्त बनाते रहिए,
दिल मिले ना मिले हाथ बढ़ाते रहिए,
ताजमहल न बनाइए महंगा पड़ेगा,
मगर हर तरफ मुमताज़ बनाते रहिए।
😁😁😛😛😂😂🤣🤣
Funny Shayari in Hindi [फनी शायरी हिंदी]
आज तुमपे आंसुओं की बरसात होगी,
फिर वही कड़कती रात होगी,
SMS न कर के तूने दिल दुखाया है मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी।
1995 की गर्ल ” साजन मेरा उस
पार है. मिलने को दिल बेकरार है.
2022 की गर्ल ” साजन मेरा उस
पार है जल्दी से आज़ा वरना दूसरा
तैयार है
दिल के दर्द को जुबां पे लाते नही,
हम अपनी आंखों से आसूं बहाते नही,
ज़ख्म चाहे कितने ही गहरे क्यों ना हो,
हम डेटॉल के सिवाय कुछ और लगाते नही।
किसी ने सही ही कहा है
इंसान तीन ही अच्छे होते हैं
एक जो मर गया हो, दूसरा वो जो
पैदा नहीं हुआ और तीसरा वो जिसे
हम जानते नहीं
मेरी कब्र पे मत गुलाब लेके आना
ना ही हाथों में चिराग लेके आना
प्यासा हू मैं बरसो से राणा जी
बोतल Mountain Dew की और एक ग्लास लेके आना.
रंगों से भरी शाम हो आपकी;
चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी;
इस ज़िन्दगी में बस एक ही आरजू है हमारी;
कि बंदर से ऊँची छलांग हो आपकी
🤣🤣🤣🤣
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था।
चांद ने चांदनी मांगी,
सितारों ने रौशनी मांगी!
रब ने जब हमसे हमारी चाहत पूछी,
हमने कभी श्रीदेवी कभी माधुरी मांगी
Funny Shayari in Hindi [फनी शायरी हिंदी]
अर्ज किया है…
मुस्कुराना तो हर खूबसूरत
लड़की की एक अदा है, और
मेरे भाई जो उसे प्यार समझे
वो सबसे बड़ा गधा है।
अर्ज किया है…
जब तू होती थी मेरी जिंदगी में
तो तेरे मेरे इश्क के चर्चे बहुत थे
अच्छा हुआ जिंदगी से चली गई तू
क्योंकि तेरे खर्चे ही बहुत थे…
हल्की हल्की बारिश हो रही है
कुछ अच्छा खाने का मन करने लगा..
बीबी से कहा- जो सबसे अच्छा
बनाती हो वही बनाओ, फिर क्या
मुँह बना के बैठ गई
मीठी-मीठी यादों को पलकों पे सजा लेना;
साथ गुज़रे लम्हों को दिल में बसा लेना;
मैं तो बरसों का प्यासा हूँ, फराज़;
बिजली आ जाये तो याद से मोटर चला देना
जब कोई ज़िन्दगी में बहुत ख़ास बन जाए;
उसके बारे में सोचना ही उसका एहसास बन जाए;
तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी भर के लिए;
इससे पहले की उसकी माँ किसी और की सास बन जाए
सुनो कोई पापा की परी फ्री हों तो
प्लीज हिला दो ना
जियो का टवार उड़ के क्युकि मेरा नेट
नहीं चल रहा है सुबह से
तुम्हारा साया बन कर ता उम्र तुम्हारा साथ निभायेंगे;
हर एक कदम तुम्हारी राहों को फूलों से सजायेंगे;
अगर मौत ने जुदा कर भी दिया ए दोस्त हमें तुमसे;
तो तुम्हारी खिड़की के सामने वाले पेड़ पर;
प्रेत बन कर उलटे लटक जायेंगे
गलत नजर से देखोगे,
तो हर तरफ खराबी नजर आएगी!
सही नजर से देखोगे,
तो हर सुंदर लड़की तुम्हें भाभी नजर आएगी
Funny Shayari in Hindi [फनी शायरी हिंदी]
शराब बनी तो मैखाने बने,
हुस्न बना तो दीवाने बने!
कुछ तो बात है आप में,
यूं ही नहीं पागलखाने बने
मेरी सांसो में जो समाया बहुत लगता है;
वही शख्स मुझे पराया भी बहुत लगता है;
उनसे मिलने की तमन्ना तो बहुत है मगर;
आने-जाने में किराया ही बहुत लगता है।
उनकी गली से गुज़रे…अजीब इत्तेफ़ाक था…
उनकी गली से गुज़रे…अजीब इत्तेफ़ाक था…
उन्होंने फूल फेंका…गमला भी साथ था 😆😆
जवानी के दिन चमकीले हो गए
हुस्न के तेवर नुकीले हो गये
हम इजहार करने में रह गये
उधर उनके हाथ पीले हो गये
जब रूठ जाते थे तुम,
हम सोचते थे कि मना लेंगे!
अब सोचते हैं, तू नहीं सनम तो कोई बात नहीं,
हम किसी और को पटा लेंगे
ना जाने कब कोई तारा टूट जाए,
ना जाने कब कोई आसूं छूट जाए,
कुछ पल हमारे साथ हंस लो,
ना जाने कब आपके दांत टूट जाये।
ताज महल क्या चीज है,
हम इससे भी अच्छी ईमारत बनवा देंगे,
शाहजहां ने मुमताज को मुर्दा दफनाया था,
हम तुझे जिंदा ही दफना देंगे।
बोतल छुपा देना कफ़न में मेरे,
शमशान में बैठ कर पिया करूँगा,
खुदा मांगेगा जब हिसाब मुझसे,
एक एक पैग बना कर दिया करूँगा..!!
Funny Shayari in Hindi [फनी शायरी हिंदी]
इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं,
कोई हँसता है तो कोई रोता है,
पर सबसे सुखी वही होता है,
जो शाम को दो पैग मार के सोता है।
जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं
तो हम बेहोश हो गए।
आज कुछ शर्माए से लगते हो,
सर्दी के कारण कपकपए से लगते हो,
चेहरा आपका खिलखिलाये सा लगता है,
हफ्ते के बाद नहाए से लगते हो।
किस किस का नाम लें अपनी बरबादी में
बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में
हवा का झोंका आया
तेरी खुशबू साथ लाया,
मैं समझ गया कि तू
आज फिर नहीं नहाया।
उसने जिस-जिस जगह रखे कदम,
हमने वो जमीन चूम ली,
और वो बेवफा घर आकर कहती है,
आपका लड़का मिट्टी खाता है।
रख ले 2-4 बोतल कफ़न में,
साथ बैठ कर पिया करेंगे,
जब मांगे गए हिसाब गुनाहों का,
एक पेग उससे भी दे दिया करेंगे..!!
जिनको हम चुनते हैं, वो ही हमें धुनते हैं,
चाहे बीवी हो या नेता, दोनों कहाँ सुनते हैं..!!
Funny Shayari in Hindi [फनी शायरी हिंदी]
तेरा प्यार पाने के लिए
मैंने कितना इंतज़ार किया,
और उस इंतज़ार में न जाने
कितनों से प्यार किया।
ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता,
अब कैसे पता करूँ कि कौनसी वाली याद कर रही है।
अर्ज़ किया है उंगली में अंगूठी और अंगूठी में नगीना,
New year पे तोहफे न दे वो सबसे बड़ा कमीना।
दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा लड़की का बाप क्या जाने।
इस मोहब्बत में हमने ये अंजाम पाया है,
हम लँगड़े लूले हो गए और मुंह से खून आया है,
हॉस्पिटल पहुचे तो नर्सो ने अर्ज किया,
देखो यारो आज फिर किसी का महबूब आया है।
जब देखा उन्होंने अपनी तिरछी नजर से,
कसम खुदा की मदहोश हो गए हम,
जब पता चला उनकी नजर ही तिरछी है,
तो वही खड़े खड़े बेहोश हो गए हम।
जब इन हसीनो से नज़रें लड़ाई है तो अट्रेक्सन हो भी सकता है,
जब इश्क का फीवर चढ़े तो एक्सन हो भी सकता है,
ये हसीनाएं बलाए हैं जिनसे दूर ही रहना क्योंकि,
ये अंग्रेजी दवाएं है रिएक्सन हो भी सकता है।
इतनी हसीं, इतनी दिलकश,
वो सबसे जुदा निकली,
मैं मोहब्बत तो कर बैठा, पर
वो शादीशुदा निकली…!!
Funny Shayari in Hindi [फनी शायरी हिंदी]
एक राजा ने ज्योतिषी को ‘बुलाया और
बुलाते ही जेल में डाल दिया
ज्योतिषी :- मेरा गुनाह क्या है?
राजा:- यही कि अगर तुम्हेंअपना भविष्य * पता होता तो तुम
आते ही क्यों
लड़का :- क्या तुम मेरी मम्मी
से हर रोज लड़ाई करने वाली बनोगी
फलानी :- मम्मी से तो प्यार से रहूंगी
लड़ाई तो तुमसे करूंगी।
प्यार कभी ना करो परदेशी से,
रोते रोते नैना थक जाएंगे,
प्यार करो पड़ोसी से, खिड़की से
भी दर्शन हो जायेंगे ?
वो कहती है अपने भाइयों से,
मेरा आशिक है इसे यूँ न पीटो,
बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना पहले इसे कुत्ते की तरह घसीटो।
पहले तुम खूब थे अब कमाल हो गए
गुलाब तुम्हें देख कर और लाल हो गए
मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों,
हुस्न के पर्चे बहुत है यारों,
मोहब्बत करने से पहले सोच लेना,
क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों।
आज वो अपनी ज़ुल्फ़ों में फूल लगा कर आई है,
ऐसा लगता है कोई हूर उतर आई है,
किसी ने कहा बहुत खूबसूरत लग रही हो,
मैंने कहा लगता है आज नहा कर आई है।
यारों हम उन्हें मुड़ मुड़ कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़ मुड़ कर देखते रहे,
वो हमें, हम उन्हें, वो हमें, हम उन्हें, वो हमें,
क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे।
Funny Shayari in Hindi [फनी शायरी हिंदी]
मेरे यार कहतें है तूने लड़की पटा के कमाल कर दिया,
लेकिन यारों कैसे सुनाऊ अपने प्यार की दास्तान,
उसके बाप ने मार मार के पिछबाड़ा लाल कर दिया।
जब मुक्कदर का ढीला हो पजामा,
तब गधे को बनाना पड़ता है बाप,
और बन्दर को बनाना पड़ता है मामा।
इन हसीनो के लंबे घने जो बाल होते हैं,
ये मर्दों को फंसाने के जाल होते हैं,
न जाने कितनो का खून पिया होगा इन हसीनो ने,
तभी तो इनके होटों के रंग लाल होते हैं।
अजब से तेरे नखरे,
गज़ब से हैं तेरे स्टाइल,
नाक पोछने की तो तुझे तमीज नही,
और थामे रहती हर वक़्त मोबाइल।
हम आपको इस कदर चाहते हैं,
जिसे देख कर दुनिया वाले जल जाते हैं,
वैसे तो हम हर किसी को उल्लू बनाते है,
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं।
दिल जल रहा है किस्मत आजमा रहा हूं,
दिल जल रहा है किस्मत आजमा रहा हूं,
खूब घुमाया उस बेवफा को बाइक पर ….
इसीलिए आज रिक्शा चला रहा हूं…!!!!
लड़का- तुम लड़कियां इतनी खूबसूरत क्यों होती हो,
लड़की- क्योंकि हमे ऊपर बाले ने अपने हाथों से बनाया है,
लड़का- कह तो ऐसे रही है जैसे हमे ठेके के मजदूरों से बनबाया है।
हटालो अपने चेहरे से ये जुल्फे –ऐ – जाने –तमन्ना
खुदा कसम अगली बार खाने में बाल आया तो सजनी से
गजनी बना दूंगा……!!!!
Funny Shayari in Hindi [फनी शायरी हिंदी]
मेरे यार कहतें है तूने लड़की पटा के कमाल कर दिया
लेकिन यारों कैसे सुनाऊ अपने प्यार की दास्तान…
उसके बाप ने मार मार के मेरा पिछबाड़ा लाल कर दिया….!!!
एक लड़का अचानक लड़की देखकर शायर बन गया:
“लफ्ज़ तेरे, गीत मेरे,ग़ज़ल कोई सुना डालू क्या?
”लड़की बोली…………….
“हाथ मेरे, गाल तेरे,कान के निचे बजा डालू क्या….?????
हमने तो चारो तरफ पढ़ाई का माहौल बनाया है,
लेकिन फिर भी एग्जाम में अंडा ही आया है,
हम तो यूँ ही चल देते हैं बिना मुंह धोये ही एग्जाम में,
साले दोस्त कहते हैं ये तो बहुत पड़के आया है।
आज वो अपनी ज़ुल्फ़ों में फूल लगा कर आई है,
ऐसा लगता है कोई हूर उतर आई है,
किसी ने कहा बहुत खूबसूरत लग रही हो,
मैंने कहा लगता है आज नहा कर आई है।
यारों हम उन्हें मुड़ मुड़ कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़ मुड़ कर देखते रहे,
वो हमें, हम उन्हें, वो हमें, हम उन्हें, वो हमें,
क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे।
मै प्यार करुँ तो करुँ कैसे
मुझे तो बाबू सुन कर ही
हंसी आ जाती है
मत निकालो मेरा जनाज़ा
उसकी गली से यारों,
वर्ना उसकी माँ कहेगी कि
कमीना मरते-मरते भी
एक राउंड लगा गया !!
Funny Shayari in Hindi [फनी शायरी हिंदी]
मुझे सिर्फ दो तरह की ही
लडकियाँ पसंद हैं ,
1. चश्मे वाली
2. बिना चश्में वाली !!
आज ही एक कन्या का फेसबुक पे
रिकवेस्ट आया था,
साला खुशी खुशी मे
Not Now कलिक कर दिया
ख़त लिखा है खून से
स्याही मत समझ लेना
आशिक हूँ मैं तेरा
भाई मत समझ लेना
वाह गालिब तूने क्या शेर मारा है
वाह गालिब तूने क्या शेर मारा है
अरे यार!
देख जरा शेरनी कितना रो रही है
मोहब्बत में भी यारों वो तो कमाल कर गई,
लिख कर i love you वो send to all कर गई।
अफ्रीका में एक काले बॉयफ्रेंड ने अपनी
काली गर्लफ्रेंड को काली रात में
समंदर के पास
रोमांटिक मूड में पूछा
तू बैठी है या चली गयी 😆 😀
मेरे यार कहतें है तूने लड़की पटा के कमाल कर दिया,
लेकिन यारों कैसे सुनाऊ अपने प्यार की दास्तान,
उसके बाप ने मार मार के पिछबाड़ा लाल कर दिया।
वो कहती है अपने भाइयों से
मेरा आशिक है इसे यूँ न पीटो
बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना पहले
इसे कुत्ते की तरह घसीटो…!!! 😆 😀
Funny Shayari in Hindi [फनी शायरी हिंदी]
जब इन हसीनो से नज़रें लड़ाई है तो अट्रेक्सन हो भी सकता है,
जब इश्क का फीवर चढ़े तो एक्सन हो भी सकता है,
ये हसीनाएं बलाए हैं जिनसे दूर ही रहना क्योंकि,
ये अंग्रेजी दवाएं है रिएक्सन हो भी सकता है।
प्यार करने की अपनी एक रीत है
प्यार का दूसरा नाम ही तो प्रीत है
इसलिए ट्राई मारो हर लड़की पर
क्यों की डर के आगे जीत है…!!! 😛 😀
मत ढूँढ़ो मुझे दुनिया की तन्हाई में, ठंड बहुत है
मैं यही हूँ अपनी रज़ाई में।
लड़का- तुम लड़कियां इतनी खूबसूरत क्यों होती हो,
लड़की- क्योंकि हमे ऊपर बाले ने अपने हाथों से बनाया है,
लड़का- कह तो ऐसे रही है जैसे हमे ठेके के मजदूरों से बनबाया है।
तेरे प्यार की रौशनी ऐसी है कि
हर तरफ़ उजाला नज़र आता है।
सोचती हूँ घर कि बिजली कटवा दूँ
क्यूंकि बिल बहुत आता है।
अगर आज जिन्दगी में एक भी GF/BF नही बना सके तो
जीवन बेकार है आपका मै खुद दूसरा जन्म लूंगा इसके लिए 😝
🤷♂️: सेठ जी मेरे 8 बच्चे हैं, नौवां होने वाला है, मेरी तनख्वाह बढ़ा दो..
सेठ: अबे मै तेरी फैक्ट्री चलाऊं या अपनी फैक्ट्री चलाऊं.😝
दिल के दर्द को जुबां पे लाते नही,
हम अपनी आंखों से आसूं बहाते नही,
ज़ख्म चाहे कितने ही गहरे क्यों ना हो,
हम डेटॉल के सिवाय कुछ और लगाते नही
Funny Shayari in Hindi [फनी शायरी हिंदी]
अर्ज किया है……..
वो तुम्हें DP दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना
अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नही खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैने खा लिये,
एक तेरे आने से पहले, और एक तेरे आने के बाद
मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना,
तो वो जाते-जाते “झंडूबाम” दे गई..!
शादी करने और मोबाइल खरीदने के बाद
एक ही बात का अफसोस होता है..
. काश थोड़े दिन और रुक जाता तो
अच्छा मॉडल मिल जाता…
उन्होंने आज हम पर तिरछी नज़र डाली
तो हम मदहोश हो गए
बाद में पता चला नज़र ही तिरछी है
तो हम बेहोश हो गए
लड़की रो-रो कर लड़के से कह रही हैं,
हाथ छोड़ो, मेरी नाक बह रही हैं
आज का ज्ञान जब पाप का घड़ा भर जाए
तो हटा कर ड्रम लगा देना चाहिए
क्योंकि सुधरना तो है नहीं
हमने तो साला अब # सोचना ही छोड़ दिया
जब से विद्या बालन कहने लगी है की,
जहां सोच वहा #शौचालय
Funny Shayari in Hindi [फनी शायरी हिंदी]
गमों को सहकर हम जी लेते हैं।
जख्मों को खुद से ही सी लेते हैं
मौसम या तो खुशियों का हो या दुख का
जब भी मन करता है पी लेते हैं
भाई बहन का रिश्ता ही अलग होता है,
एक दुसरे को किडनी दे देंगे
लेकिन टीवी का रिमोट नहीं !
सिंगल रहो तो जल जलकर
मरना है और
रिलेशनशिप में रहो तो लड़-लड़ कर..!!
मुझे आखिरी पल में भी उम्मीद थी कि वो जरूर आएगी
वो आयी तो पर अपने पति के साथ।
धोखा मिला जब भी प्यार में,
ज़िंदगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ देंगे इस राह को,
कमबख्त फिर एक नई नंबर से मिस कॉल आ गयी।
प्रेम एक निजी संबंध है लेकिन
पकड़े जाने पर
कुटाई सार्वजनिक होती है फिर भी gf
की तलाश जारी..!!
इश्क करते हैं लोग बड़े शोर के साथ,
हमने भी किया था बड़े जोर के साथ,
मगर अब करेंगे जरा गौर के साथ,
क्यूँकि कल देखा था उसे किसी और के साथ।
धोखा मिला जब प्यार में हमें,
ज़िन्दगी में उदासी छा गई,
सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना,
पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गई।
Funny Shayari in Hindi [फनी शायरी हिंदी]
मुझे आज तक किसी ने
ये नहीं कहा की तुम मेरी दुनिया हो…
हो सकता है मै किसी का जिला या
तहसील हूँ..!!
हे भगवान् जब गर्लफ्रेंड ही नहीं देनी थी
तो मुझे इतना रोमांटिक क्यों बनाया..!!
नए-नए रास्ते अपने आप मिल जाते हैं
जब पता चलता है कि आगे चालान
कट रहा है..!!
सुनो फलानि जी इश्क़ में अपना एक
ही उसूल है
तू भी कुबूल है और तेरी सहेली
भी कुबूल है..!!
अर्ज किया है
गुजर रहें है आज हम उस मुकाम से
लोग छोड़ रहें हैं साथ जरा से जुकाम से
आधियों से कहो औकात में रहें
यहाँ जरा सा तार हिल जाने से
बिज़ली चली जाती है
मेरी सांसो में जो समाया बहुत लगता है,
वही शख्स मुझे पराया भी बहुत लगता है,
उनसे मिलने की तमन्ना तो बहुत है मगर,
आने-जाने में किराया बहुत लगता है।
पलकों पे अपनी बैठाया है तुम्हें
बड़ी दुआ के बाद पाया है तुम्हें
आसानी से नहीं मिले हो आप
नेशनल जियोग्राफिक पार्क से चुराया है तुम्हें
Funny Shayari in Hindi [फनी शायरी हिंदी]
तेरी दुनिया में कोई गम ना हो,
तेरी खुशियाँ कभी कम न हो,
भगवान ऐसी आइटम दे…….तुझे ???
जो चिकनी चमेली से कम ना हो !!!!!
इश्क में हम तुम्हे क्या बताए …????
किस क़दर चोट खाए हुए हैं …..
कल मारा था बाप ने उसके ..!!
आज भाई भी आये हुए हैं….
मेरा दिल भी ले गयी मेरा चैन भी ले गयी,
हद हो गयी तब जब मैंने देखा,
वो मेरा पाँच रूपये का पेन भी ले गयी !
जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नजरें ही तिरछी हैं,
तो हम बेहोश हो गए !
अर्ज किया है…
ना इश्क करो झूठा,
ना प्यार करो फर्जी,
ना इश्क़ करो झूठा,
ना प्यार करो फर्जी,
आगे नही बताऊंगा,
मेरी शायरी मेरी मर्जी !
जो लोग भी अपनी जिंदगी से परेशान हैं😔
मुझे कल काली पहाड़ी पर आकर मिलें,
वहीं से धक्का दे दूंगा !😂
ना नींद आए रातों को,
ना चैन आए दिन भर,
खुदा से पूछा मैंने,
क्या ये प्यार का बुखार है,
खुदा ने जवाब दिया,
अरे नहीं गर्मी में सबका ही ऐसा हाल है !
अर्ज किया है ………….
मुस्कान तो खूबसूरत लड़की की एक अदा है ….
और जो उसे प्यार समझे …???
वह सबसे बड़ा गधा है ….!!!!!
आज -कल तुम मुस्कुराती बहुत हो
मेरे दिल को भाती बहुत हो…..!!!
दिल करता है ले जाऊँ तुम्हे डिनर पर
पर क्या करूँ …??? सुना है तुम खाती बहुत हो….!!