ईद मिलाद उन नबी शायरी हिंदी Pyare Nabe ki Shayari in Hindi
खुश्बू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का !!
आप को भी मुबारक हो महीना रसूल का !!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
ईद मिलाद उन नबी शायरी हिंदी Pyare Nabe ki Shayari in Hindi
ना शौक दीदार का,
ना फिक्र जुदाई की,
बड़े खुश नसीब हैं वो लोग
जो मोहब्बत नहीँ करते।
ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो !!
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो !!
ऐसा ईद का दिन आपको नसीब हो !!
ईद ए मिलाद उन नबी मुबारक हो !!
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फ़रमाया !!
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया !!
अदा करना अपना फ़र्ज़ खुदा के लिए !!
ख़ुशी से भरी हो मिलाद उन नबी आपके लिए !!
निसार तयरी चहल पहल प्रति हजारो ईदैन !! रबी-उल-अव्वल !!
सिवा-ए-इब्लीस के जहां मैं सबे तो खुशियां मन रहा है !!
रहमतों की है ये रात !!
नमाज़ो का रखियेगा साथ !!
मनवा लिजिये रब्ब से हर बात !!
दुआओं में रखिये गा हम को याद !!
मुबारक हो आपको रबी-उल-अव्वल की ये रात !!
अल्लाह हम सब को सीधी राह पर !!
चलने की तौफ़ीक़ अता फरमाएआमीन !!
हैप्पी ईद-ए-मिलाद-उन-नबी !!
हम भी तस्लीम की ख़ू डालेंगे
बे-नियाज़ी तिरी आदत ही सही।
ईद मिलाद उन नबी शायरी हिंदी Pyare Nabe ki Shayari in Hindi
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ईद मिलाद उन नबी का दिन
हमने खुशियों का यह पैगाम भेजा है।
अगर हम करेंगे सच्चा काम,
अल्लाह रखेगा ऊंचा हमारा नाम।
ईद मिलाद उन नबी की मुबारक
वो अर्श का चरागाह है
मैं उसके कदमों की धूल हूँ,
ऐ जिंदगी गवाह रहना,
मैं गुलाम-ए-रसूल हूँ।
साक्षात अल्लाह आपके घर पधारे
आपकी जिंदगी संवारें,
मुबारक हो आपको ईद की
आप बनो इंसान इस दुनिया के सबसे प्यारे।
दिए जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें,
जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें।
ये जिस्म क्या है कोई पैरहन उधार का है ।
यहीं संभाल के पहना, यहीं उतार चले ।।
अपनी खुशियां भूल सबका दर्द खरीद,
मुबारक हो आपको मिलाद उन नबी ईद।
यार अपने सगे होते हैं
न होती है उनकी खरीद,
मुबारक हो मेरे यार
आपको मिलाद उन नबी ईद।
ईद मिलाद उन नबी शायरी हिंदी Pyare Nabe ki Shayari in Hindi
आओ मेरे यार
मिलते हैं सब गले,
आई है ईद, भूल
जाओ सब शिकवे गले।
कुछ न पूछो ‘फ़िराक़’ अहद-ए-शबाब
रात है, नींद है, कहानी है!!
मोहम्मद साहब के गायें गीत,
हम पेश करते है खास आपके लिए
ईद मिलाद उन नबी नात शरीफ।
दुनिया की हर फ़िज़ा में उजाला रसूल का
ये सारी क़ायनात सदका रसूल का
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का
तेरी दीद जिसको नसीब हो वो नसीब खुश नसीब है
तेरी याद है, मेरी ज़िन्दगी तुझे देखना ही मेरी ईद है
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फ़रमाया
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया
अदा करना अपना फ़र्ज़ खुदा के लिए
ख़ुशी से भरी हो मिलाद उन नबी आपके लिए
नज़र अंदाज़ करने की वज़ह क्या है बता भी दो.
मैं वही हूँ, जिसे तुम दुनिया से अलग बताते थे
सदा ऐश दौराँ दिखाता नहीं ।
गया वक़्त फिर हाथ आता नहीं ।।
ईद मिलाद उन नबी शायरी हिंदी Pyare Nabe ki Shayari in Hindi
अल्लाह तआला हम सब को सीधी राह पर
चलने की तौफ़ीक़ अता फरमाये
आमीन
हैप्पी ईद-ए-मिलाद-उन-नबी
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का
वो अर्श का चरागाह है
मैं उस के क़दमों की धुल हूँ
ऐ ज़िंदगी गवाह रहना
मैं गुलाम-ए-रसूल हूँ
एक सच्चा प्यार चाहे दो पल के लिए ही क़्यों ना हो
मगर जिन्दगी भर के लिए एहसास दे जाता है
आप को जश्न-ए-ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो;
अल्लाह ताल्लाह हम सब को सीधी राह पर
चलने की तौफ़ीक़ अता फ़रमायें।
ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको नसीब हो
वो चाँद का चमकना
वो मस्जिदों का सवरना
वो मुसलमानो की धूम
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
आज के दिन क्या घटा छाई है,
चारों ओर खुशियों की क्या फिजा छाई है,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा की
तुम भी कर लो बन्दगी आज ईद-ए-मिलाद-उन-नबी आई है.
ईद मिलाद उन नबी शायरी हिंदी Pyare Nabe ki Shayari in Hindi
अल्लाह तआला हम सब को सीधी राह पर
चलने की तौफ़ीक़ अता फरमाये
आमीन
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का
करनी है खुदा से दुआ कि तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले,
जिंदगी में सिर्फ तू मिले या फिर जिंदगी ही ना मिले
वो चाँद का चमकना
वो मस्जिदों का सवरना
वो मुसलमानो की धूम
आप को जश्न-ए-ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो;
अल्लाह ताल्लाह हम सब को सीधी राह पर
चलने की तौफ़ीक़ अता फ़रमायें।
ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको नसीब हो
आज के दिन क्या घटा छाई है,
चारों ओर खुशियों की क्या फिजा छाई है,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा की
तुम भी कर लो बन्दगी आज ईद-ए-मिलाद-उन-नबी आई है.
आज से अमीरी गरीबी का फ़ासला ना रहे
हर इंसान एक दूसरे को अपना भाई कहे
आज सब कुछ भूल के आ गले लग जा
मुबारक हो तुझे यह ईद-ए-मिलाद
ईद मिलाद उन नबी शायरी हिंदी Pyare Nabe ki Shayari in Hindi
मदीने में ऐसी फ़िज़ा लग रही है
की जन्नत की जैसी हवा लग रही है,
मदीने पहुँच कर जमीन को जो देखा
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है।
दर्द देने का तुझे भी शौक था बहुत …
और फिर देख हमने भी, सहने की इंतेहा कर दी
अल्लाह हम सब को सीधी राह पर,
चलने की तौफ़ीक़ अता फरमाए।
आमीन!
खुश्बू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का;
आप को भी मुबारक हो महीना रसूल का।
वो अर्श का चरागाह है
मैं उस के क़दमों की धूल हूँ,
ऐ ज़िंदगी गवाह रहना
मैं गुलाम-ए-रसूल हूँ।
दुनिया की हर फिज़ा में उजाला रसूल का
यह सारी कायनात है सदक़ा रसूल का,
खुश्बू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को हो मुबारक महीना रसूल का।
एक दिन ऐसा भी आयेगा,
जब हमारी हर दुआ कबूल हो जायेगा !
किताब ने इल्म देती हैं,
हिदायत सिर्फ अल्लाह देता है.!
जमीन वालों पर कभी आसमान वाले ने ज़ुल्म नहीं किया,
जमीन वालों पैर हमेशा जमीन वालों ने ही ज़ुल्म किया है!
ईद मिलाद उन नबी शायरी हिंदी Pyare Nabe ki Shayari in Hindi
जिस इंसान को गुस्सा ज्यादा आता है,
वो इंसान प्यार ही उतना करता है,
और वो उतना ही साफ दिल रखता है!
अल्लाह से यही दुआ करना है की,
या अल्लाह हम सब को जन्नः-अल-फिरदौस अता फरमा (अमीन).
न दौलत काम आएगी,
न ताक़त काम आएगी,
क़यामत के दिन सिर्फ मुहम्मद
की मोब्बत काम आएगी.
उस जगह मत जाओ जहाँ लोग आप को बर्दाश्त करते हो,
बल्कि वह जाओ जहाँ लोग एप्प का इंतज़ार करते हो!
कर ले दुआ आज किसी के लिए,
कल तू भी तरसेगा इसी के लिए.!
आपके दिल में शांति तब शुरू होती है, जब आप कहते है, मुझे ऐ अल्लाह पर भरोसा है!
जितना अधिक समय आप अल्लाह के साथ बिताएंगे,
उतना ही अधिक वह आपको चंगा करेगा.!
सबसे बहादुर दिल वह है,
जो दर्द में होने पर भी अल्लाह के करीब रहता है.!
अल्लाह ने कभी नहीं कहा कि रास्ता आसान होगा,
लेकिन उसने कहा “मैं उनके साथ रहूँगा जो सब्र करते है”.
ईद मिलाद उन नबी शायरी हिंदी Pyare Nabe ki Shayari in Hindi
इतने सारे आशीर्वाद और एहसान के लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहिए.!
हर स्थिति में अच्छाई देखने के लिए अपने दिमाग को प्रशिक्षित करे और हमेशा अल्हम्दुलिल्लाह कहें.!
या अल्लाह इस दुनिया को ठीक करे और हमें हर मुश्किल से रहत दे!
कभी-कभी प्रक्रिया दर्दनाक और कठिन हो सकती है,
लेकिन अल्लाह का दर्द हमेशा सबसे अच्छा होता है.!
मेरा अल्लाह मुझ पर हमेशा मेहरबान रहा है.!
अपनी प्रार्थनाओं का ख्याल रखना,
क्योंकि उनमें से एक तुम्हारी आखिरी होगी एक दिन.!
अल्लाह आकाश और जमीन का प्रकाश है, ओह पूरी कायनात मालिक है!
अल्लाह ने सब कुछ जरूर जानता है,
जबकि तुम जो नहीं जानते हो!
ईद मिलाद उन नबी शायरी हिंदी Pyare Nabe ki Shayari in Hindi
अल्लाह ने सब कुछ जरूर जानता है,
जबकि तुम जो नहीं जानते हो!
अंत में आप देखेंगे, कैसे अल्लाह पर आपका भरोसा उस जगह ले गया
जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हो.!
जब इंसान पैदा होता है तो कुछ साथ लाने की इजाज़त नहीं होती और जब मर जाता है तो कुछ साथ ले जाने की इजाज़त नहीं होती..
इतना घमंड अच्छा नहीं ज़िन्दगी के लिए,
किसी का दिल ना दुखवो दो पल की ख़ुशी के लिए,
वो रब भेटा है हिसाब करने के लिए तुम ख़ुदा ना बनो किसी के लिए.!
क्यूँ मन्नती’न मांगता है औरों के दरबार से इक़्बाल वो कौनसा काम है जो होता नहीं तेरे परवरदिगार से!
कोई कितने ही न इंसाफी करले आखिर में इंसाफ तो उसी जाथ में करना है.!
खली हाथ भेजा है मुझे,
खाली हाथ ही लेजा तू मुझे.!
खली हाथ भेजा है मुझे,
खाली हाथ ही लेजा तू मुझे.!
ईद मिलाद उन नबी शायरी हिंदी Pyare Nabe ki Shayari in Hindi
तुम को ऐ प्यारे नबी अहमद-ए-मुख़्तार सलाम
ओ शहंशाह-ए-दो-आ’लम मिरे सरकार सलाम
दिल फ़िदा सदक़े जिगर जान है तुम पर क़ुर्बां
ओ ग़रीबों के फ़क़ीरों के मदद-गार सलाम
फ़रिश्ते हश्र में पूछेंगे पाक-बाज़ों से
गुनाह क्यूँ न किए क्या
ख़ुदा ग़फ़ूर न था !!
एक बार रसूल की ख़िदमत में किसी भिखारी ने
सवाल किया।तो अल्लाह के नबी ने
फ़रमाया: क्या तेरे घर कुछ है?
वो अर्श का चरागाह है !!
मैं उस के क़दमों की धूल हूँ !!
ऐ ज़िंदगी गवाह रहना !!
मैं गुलाम-ए-रसूल हू !!
ईद मुबारक हो !!
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फ़रमाया !!
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया !!
अदा करना अपना फ़र्ज़ खुदा के लिए !!
ख़ुशी से भरी हो मिलाद उन नबी आपके लिए !!
अल्लाह आपको ईद के !!
मुक्कदस मोके पर तमाम !!
खुशियाँ अता फरमाएँ और !!
आपकी इबादत कबूल करें !!
ईद मुबारक हो !!
जिसके आने से रौशन जमानाउस नबी की विलादत पे लाखो सलामआप सभी दोस्तों को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की दिली मुबारकबाद
ईद मिलाद उन नबी शायरी हिंदी Pyare Nabe ki Shayari in Hindi
अल्लाह रब्बुल इज्जत आपको और आपके परिवार कोसेहत व् आफियत, अजमत, नेअमत, राहत, बरकत,सलामती, कामयाबी, ला तादाद खुशियां अता करेंआमीन सुम्मा आमीन या रब्बुल आलमीन
हजरत मुहम्मद साहब नेप्यार और मुहब्बत, धैर्य औरआपसी भाईचारे से जीने की शिक्षा दीसेवा त्याग और बलिदान कोजीवन का लक्ष्य बतायापैगम्बर हजरत मुहम्मद (ﷺ) के जन्मदिन परहम सभी पर आपकी रहमते बरसे
जमीं पर आमिना के लाल का आना मुबारक होजहाँ में परचम ए इस्लाम लहराना मुबारक होसरकार की आमद मरहबा
कल फुर्सत न मिले तो क्या कर लोगेइतनी मोहलत ना मिले तो क्या कर लोगेरोज कहते हो कल पढ़ लूँगा नमाजकल अगर सास न मिले तो क्या कर लोगे
दिल से कभी कभी कम न होगीचाहत रसूल कीझ्हुम कर मनाएंगे हमआमद रसूल की
मशरूफ रहने का अंदाज़ तुम्हें तनहा ना कर दे ग़ालिब,
रिश्ते फुर्सत के नहीं तवज्जो के मोहताज़ होते हैं।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ईद मिलाद उन नबी का दिन
हमने खुशियों का यह पैगाम भेजा है।
आँखों मे ख्वाब उतरने नही देता
वो शख्स मुझे चैन से मरने नही देता
बिछड़े तो अजब प्यार जताता है खतों मे
मिल जाए तो फिर हद से गुजरने नही देता।
ईद मिलाद उन नबी शायरी हिंदी Pyare Nabe ki Shayari in Hindi
मुलाकातें बहुत जरूरी हैं अगर रिश्ते निभाने हैं,
लगाकर भूल जाने से तो पौधे भी सूख जाते हैं।
अगर हम करेंगे सच्चा काम,
अल्लाह रखेगा ऊंचा हमारा नाम।
ईद मिलाद उन नबी की मुबारक
साक्षात अल्लाह आपके घर पधारे
आपकी जिंदगी संवारें,
मुबारक हो आपको ईद की
आप बनो इंसान इस दुनिया के सबसे प्यारे।
दिए जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें,
जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें।
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया
एक बार फिर बंदगी के पथ पर चलाया,
अदा करना अपना फर्ज़ खुदा के लिए
खुशी से भरी हो मिलाद-उन-नबी आपके लिए।
अपनी खुशियां भूल सबका दर्द खरीद,
मुबारक हो आपको मिलाद उन नबी ईद।
ख्वाहिश है कि पहुँचूँ इश्क के उस मुकाम पर,
जहाँ सामना तेरा, मेरी दीवानगी से हो..!
ढेर सारी खुशियां मिले आपको,
बड़ी वाली ईद मुबारक हो आपको।
ईद मिलाद उन नबी शायरी हिंदी Pyare Nabe ki Shayari in Hindi
बाँध लूं हाथ में या सीने से लगा लूं तुम को,
दिल में आता है कि ताबीज बना कर रूह में बसा लूं तुमको.
उत्साह और खुशियों से गूँजे सारा संसार,
मुबारक हो आपको मिलादुन्नबी का त्यौहार।
साल भर भले ही कहीं मुंह न दिखाएं,
लेकिन ईद मिलादुन्नबी सब मिलकर मनाएं।
रहो सदा खुश,
चाहे सीजन हो खरीफ या रबी,
मुबारक हो आपको ईद मिलाद उन नबी
हर वक़्त में ख़ुशी में रहें आप
खुदा चमकाए आपकी तकदीर,
यह है हमारी आपके लिए
ईद मिलाद उन नबी की शान में तकरीर।
आया है आज का दिन ये मुबारक
सजी है रौनकों की महफिल हर तरफ
ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा।
वो चांद का चमकना,
वो मस्जिदों का सवरना,
वो मुसलमानों की धूम।
दीपक में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता,
पास आकर गले न मिल पाएंगे,
पर दूर से ही दिल तो मिलाएंगे।
ईद मिलाद उन नबी शायरी हिंदी Pyare Nabe ki Shayari in Hindi
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए।
नबी की याद से रौशन मेरे दिल का नगीना हो,
हर इंसान एक दूसरे को अपना भाई कहे;
आज सब कुछ भूल के आ गले लग जा;
मुबारक हो तुझे यह ईद-ए-मिलाद। ❞
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो
मेरे दिल के करीब रहोगे तुम
जान हो जान बन कर रहोगे तुम
बेसबब नहीं ये बेकरराइयाँ
अब तो मेरे हमसफ़र ही बन कर रहोगे तुम।
जिन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आप का हर दिन ईद से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको नसीब हो
ईद ए मिलाद उन नबी की मुबारकबाद हो।
लतीफों के शहर में
खुशी की खबर मिली,
ये दिल शुक्रगुज़ार है के
हमे तेरे जैसी हमसफ़र मिली।
हर वक़्त में ख़ुशी में रहें आप
खुदा चमकाए आपकी तकदीर,
यह है हमारी आपके लिए
ईद मिलाद उन नबी की शान में तकरीर।
मेरी औकात इस काबिल तो नहीं कि मैं जन्नत में हूं
या रब दुआ बस इतनी सी है कि मुझे जहन्नम से बचा लेना.
ईद मिलाद उन नबी शायरी हिंदी Pyare Nabe ki Shayari in Hindi
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो।
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें।
जैसे चांद का काम है रात में रोशनी देना,
तारों का काम है बस चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद धड़कते रहना,
वैसे हमारा काम है अपनों की सलामती की दुआ करते।।
ईद मुबारक हो
अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मोके पर, तमाम
खुशियाँ अता फरमाएँ
और, आपकी इबादत कबूल करें।
!! ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फ़रमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया;
अदा करना अपना फ़र्ज़ खुदा के लिए,
ख़ुशी से भरी हो मिलाद-उन-नबी आपके लिए।
आया है आज का दिन ये मुबारक सजी है
रौनकों की महफिल हर तरफ ईद है
उस खुदा का नायाब तोहफा आप सबको हमारी तरफ से।
मदीने में ऐसी फ़िज़ा लग रही है,
की जन्नत की जैसी हवा लग रही है,
मदीने पहुँच कर जमीन को जो देखा,
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है।
अर्ज़ किया है, ज़रा गौर फर्मायिगा।
उनको देखूं तो टूटे मेरा रोजा।
उनको देखूं तो टूटे मेरा रोज़ा।
चाँद को देखे बिना भी ईद होती है कभी।
ईद का त्यौहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है.
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है।
ईद मिलाद उन नबी शायरी हिंदी Pyare Nabe ki Shayari in Hindi
ईद आई तुम न आए
क्या मज़ा है ईद का,
ईद ही तो नाम है
इक दूसरे की दीद का।
दा हस्ते रहो जैसे हस्ते है फूल,
दुनिया की सारे गम तुमे जाये भूल,
चारो तरफ फेलाओ खुशिओं के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे।
अगर हम करेंगे सच्चा काम,
अल्लाह रखेगा ऊंचा हमारा नाम,
ईद मिलाद उन नबी की मुबारक..!!
साल भर भले ही कहीं मुंह न दिखाएं,
लेकिन ईद मिलादुन्नबी सब मिलकर मनाएं..!!
उत्साह और खुशियों से गूँजे सारा संसार,
मुबारक हो आपको मिलादुन्नबी का त्यौहार..!!
वो चाँद का यूं चमकना,
वो मस्जिदों का संवरना,
और वो मुसलमानों की धूम,
ईद ए मिलाद उन नबी मुबारक..!!
.
क़दमों में तख़्त औ ताज भी रखे गए मगर
हम से तुम्हारी याद का सौदा न हो सका।f
तू मेरी दुआओं में शामिल है इस तरह!!
फूलों में होती है खुशबू जिस तरह!!
अल्लाह तुम्हारी ज़िंदगी में इतनी खुशियां दे!!
ज़मीन पर होती है बारिश जिस तरह!!
ईद मिलाद उन नबी शायरी हिंदी Pyare Nabe ki Shayari in Hindi
चांद से रोशन हो ये दुनिया सारी!!
इबादत से भरा हो रोज़ा ये ज़माने का!!
यही दुआ है उपर वाले से हमारी!!
समुद्र को उसका किनारा मुबारक!!
चांद को सितारा मुबारक!!
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक!!
दिल को उसका दिलदार मुबारक!!
आपको और आपके परिवार को!!
ईद का त्योहार मुबारक!! हैप्पी ईद!!
मुझे तुम्हारी जुदाई का कोई रंज़ नहीं,
मेरे खयाल की दुनिया में मेरे पास हो तुम।
दुनिया की हर फिज़ा में उजाला रसूल का
यह सारी कायनात है सदक़ा रसूल का
खुश्बू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को हो मुबारक महीना रसूल का।
आसान नहीं है हमसे यूँ शायरी में जीत पाना,
हम हर एक लफ्ज़ मोहब्बत में हार कर लिखते हैं।
प्यार इंसान से करो उसकी आदत से नहीं
रुठो उनकी बातों से मगर उनसे नहीं
भूलो उनकी गलतियाँ पर उन्हें नहीं
क्यों की रिश्तों से बढकर कुछ भी नहीं
हज़रत अली का फ़रमान हे के,
सज़ा देने में डर करो यहाँ तक के,
तुम्हारा घुस्सा ठंडा हो जाए,
ईद मिलाद उन नबी शायरी हिंदी Pyare Nabe ki Shayari in Hindi
जब मेरी बाहें मेरे दिल के करीब लोगों तक नहीं पहुंच पातीं, तो
मैं हमेशा उन्हें अपनी दुआओं से गले लगाता हूं,
अल्लाह की शांति आप पर बनी रहे,
आपको ईद मिलाद उन नबी की बहुत-बहुत मुबारकबाद!
हवा को खुशबू मुबारक,
फिजा को मौसम मुबारक,
दिलों को प्यार मुबारक,
आपको हमारी तरफ से रबी-उल-अवल मुबारक!
नमाज़ का रखियेगा साथ,
मनवा लिए रब से हर बात,
दुआ मैं राखियागा हम को याद,
मुबारक हो आप रबी-उल-अवल की ये रात!
रात को चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आप सभी को हमारी तरफ से रबी-उल-अवल की ये रात मुबारक!
आपने क्या सोचा पैगम नहीं आएगा,
सोचा ये दोस्त आपको यूं ही भूल जाएगा,
आपको सताने की यह आदत है हमारी,
कुबूल करें रबी उल-अव्वल की मुबारकबाद हमारा! रबी-उल-अव्वल मुबारक!
एक उदाहरण बनो, निर्दयी लोगों पर दया
करो उन लोगों को माफ कर दो जो इसके लायक नहीं हैं,
ईद मुबारक! आज हम ईद-ए-मिलाद मनाते हैं,
पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन,
परोपकारी और समतावादी पैगंबर को महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए जाना जाता है,
दुनिया की उसकी फिजा में उजाला रसूल का,
ये सारी कनैत है सदका रसूल का,
खुश्बो-ए-गुलाब है पसीना रसूल का,
आपको भी हो मुबारक माहिना रसूल का!
ईद मिलाद उन नबी शायरी हिंदी Pyare Nabe ki Shayari in Hindi
बी-उल-अव्वल शरीफ मुबारक निसार तयरी चेहल पहल,
फ़िर हज़ारों ईदैन रबी-उल-अवल,
सिवा-ए-इब्लीस कि जान मैं सबी तो खुशियाँ मन्ना रही हैं!
अल्लाह के प्यार की कोई सीमा नहीं है,
अल्लाह की कृपा का कोई माप नहीं है,
अल्लाह की शक्ति की कोई सीमा नहीं है,
आप पर आज और हमेशा अल्लाह की असीम कृपा हो। (आमीन)!
पैगंबर मोहम्मद (pbuh) के इस जन्मदिन पर अल्लाह आपकी सभी इच्छाओं को पूरा करे,
आप हमेशा मेरी प्रार्थनाओं में रहेंगे,
और क्या आप याद कर सकते हैं जब आप अल्लाह से प्रार्थना करते हैं
अल्लाह इस ईद मिलाद-उन-नबी बाढ़,
खुशियों के साथ आपका जीवन,
प्यार के साथ आपका दिल,
आध्यात्मिक के साथ आपकी आत्मा,
ज्ञान के साथ आपका दिमाग,
हमारे पवित्र पैगंबर (pbuh) के जन्मदिन पर आपको ईद मिलाद-उन-नबी की
मिलाद उन नबी पर,
यहाँ कामना है कि नबी के अद्भुत कर्म, आपके जीवन को स्पर्श करें,
और आपको अपने जीवन को और अधिक सुंदर बनाने के लिए प्रेरित करें,
मिलाद ए नबी मुबारक!
तेरे खामोश होंठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज आती है।
अजब फैज है आका तेरी मोहब्बत का,
दरूद आप (SAWW) पे परहूं और खुद संवर जाऊं!
रबी-उल-अव्वल का महीना मुबारक हो!
जिस को अल्लाह ने दुआ की तोफीक दी हो,
जिस अल्लाह अस्तगफार की तोफीक दे वोमघफिरत से महरूम नहीं रह
ईद मिलाद उन नबी शायरी हिंदी Pyare Nabe ki Shayari in Hindi
ईद का दिन आया पोरना दिन याद अगिया,
मौसम बदल गया बदल गया जमानालेकिं ना बदला मेरा दोस्तो का याद करनादीवानपन,
ईद मुबारक!
मदीन मैं ऐसी फिजा लग रही है,
के जन्नत की हवा लग रही है,
मदीन पोहंच कर जमीन को जो देखा,
ये जन्नत का पता लग रही है
तुम्हारी नियत की पेमाइश हमें वक़्त होती है,
जेबी तुम किसी ऐसी शेख के साथ भलाई करो,
जो तुम को कुछ भी नहीं दे सकता,
हजरत अली रा
हमेशा दुआ मांगते रहो के मुमकिन,
या ना मुमकिंटो सिर्फ हमारी सोच में है,
अल्लाह के झूठ तो कुछ भी ना मुमकिन नहीं है।
अजब फैज है आका तेरी मोहब्बत का,
दरूद आप पे परहूं और खुद संवर जाऊं!
रबी-उल-अव्वल का महीना मुबारक हो!
पैगंबर मोहम्मद के इस जन्मदिन पर अल्लाह आपकी सभी इच्छाओं को पूरा करे,
आप हमेशा मेरी प्रार्थनाओं में रहेंगे,
और क्या आप याद कर सकते हैं जब आप अल्लाह से प्रार्थना करते हैं
पैगंबर का जन्मदिन उन आदर्शों के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का एक क्षण है, जिसके लिए उन्होंने अपना जीवन जिया,
उन्होंने हमें सभी साथी प्राणियों के प्रति दया का संदेश दिया,
सभी मुसलमानों को ईद मिलाद उन नबी मुबारक,
अल्लाह हमें कुरान और पैगंबर की सुन्नत का पूरी तरह से पालन करने के लिए मार्गदर्शन करे!
ईद मुबारक! आज हम ईद-ए-मिलाद मनाते हैं,
पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन