Sher Shayari In Hindi [शेर-ओ-स्यारी हिंदी में]
ये दरिया-ए-इश्क है, कदम जरा सोच के रखना,
इस में उतर कर किसी को किनारा नहीं मिला !
Sher Shayari In Hindi [शेर-ओ-स्यारी हिंदी में]
पंछी ने जब जब किया पंखों पर विश्वास,
दूर दूर तक हो गया उसका ही आकाश !
वो हमें खुद इतना मजबूर कर गए,
ना चाहकर भी हमें खुद से दूर कर गए,
दिल इबादत करता था जिनकी सबसे,
वो ना जाने कैसे मौसम की तरह बदल गए !
तन्हाइयों का एक अलग ही सुरुर होता है,
इसमें डर नहीं होता.किसी से बिछड जाने का !
अदा कातिल बयां कातिल ज़ुबान कातिल निगाह कातिल,
तुम्हारा सिलसिला शायद किसी कातिल से मिलता है !
रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ,
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ !
कुछ दूर हमारे साथ चलो,
हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझे ना जिसे तुम आखो से,
वो बात जुबानी कह देंगे !
mat mangna meri lambi umar ki dua khuda se bs
meri zindagi ka safar tab tak ka likh do jab tak hum sath ha.
Sher Shayari In Hindi [शेर-ओ-स्यारी हिंदी में]
तुमने जिंदगी का नाम तो सुना ही होगा,
मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से.
Mere dil ki najuk dhadkano ko
tumne dhadkan sikha diya
jab se mila hai pyar tera gam
me bhi muskurana sikha diya.
Tere Khamosh Hothon Par
Mohabbat Gun Gunati Hai,
Tu Meri Hai Main Tera Hun
Bas Yahi Aawaaz Aati Hai.
Puch kar dekh apne dil se
ki hume bhulana chahta hai
kya agar usne ha kaha to
kasam se mohabbat karna
chod denge.
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर
लेंगे आपकी हर बात पर ऐतबार
कर लेंगे, बस एक बार कह दो कि
तुम सिर्फ मेरे हो, हम ज़िन्दगी भर
आपका इंतज़ार कर लेंगे।
चाँद की चाँदनी से एक पालकी
बनायी है ये पालकी हम ने तारों
से सजाई है ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरे
ही चलना मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी
|सी नींद आई है।
तेरे न होने से कुछ भी नहीं बदला
बस कल जहा दिल होता था आज
वह दर्द होता है।
अल्फाज तो जमाने के लिये हैं,तुम आना,
तुम्हें हम दिल की धडकनें सुनायेंगे.
Sher Shayari In Hindi [शेर-ओ-स्यारी हिंदी में]
Na jane itnaq pyar kaha se aya
hai tumhare liye ki mera dil bhi
tumhare khatit mujhse ruth jata hai,.
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर,
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए
तो भी दिल धड़क जाता है।
Rab se apki khushiyan mangte hai
duao me apki hansi mangte hai sochte
hai apse kya mange chalo apse umar
bhar ki mohabbat mangte hai.
Aaj teri yad hum seene se laga
kar roye tanhai me tujhe hum
pass bula kar roye kai bar pukara
is dil me tumhe aur har bar tumhe
na pakar hum roye.
Hontho Ki Juban Yeh Aansu Kehte Hai,
Jo Chup Rehte Hai Phir Bhi Behte Hai,
Aur In Aansu Ki Kismat To Dekhiye,Yeh Unke
Liye Behte Hai Jo In Aankho Mein Rehte Hai..
mere dil ke lock ki chabi ho tum
kya batayen jaan mere jeene ki
eklauti wajah ho tum..
Sabke bf ko apni gf se baat karke
nind aajati hai aur mere wale ko
mujhse lade bina nind nhi aati.
Tere fil ki mahfil sajane aaye the
teri kasam tujhe apna banane aayr the
Ye to bata kis baat ki saja di tune oo
bewafa hum to tere dard apna dard
banene aaye the.
Sher Shayari In Hindi [शेर-ओ-स्यारी हिंदी में]
mile Ko Har Shakhs Ehtram Se Mila
Par Jo Mila Kisi Na Kisi Kaam Se Mila
mujhme Be Inteha Mohabbat Ke Siwa Kuch Bhi Nahi
Tum Agar Chaho To Sanso Ki Talashi Lelo
ajeeb Ka Pyar Tha Uski Udas Aankho Me
Mehsus Tak Na Hua Ki Mulakat Aakhri Hai
Uski Aankhen Jo Kbhi Sher Sunane Lag Jayen,
Jitni Ghazlen Hai Zamane Me Thikane Lag Jayen.
Behisaab Mohabbat Hai Mujhey
Aik Laparwaah Sakhs Se.
Sabak Is Zindagi Me Bus Itna Hee Mila Hai,
Dhoka Bus Wo Nahin Deta Jisey Mauka Nahin Milta.
Koi Nahin Marta Kisi Ke Bichhad Jane Se,
Waqt Sabko Jeena Sikha Hee Deta Hai.
Na Rakh Itana Guroor Apane Nashe Mein E Sharaab !
Tujhase Jyaada Nasha Rakhatee Hain Aankhe Kisee Kee !!
Sher Shayari In Hindi [शेर-ओ-स्यारी हिंदी में]
खाली हो चला दिल अहसासों से !
न दिल कुछ कहता है न कलम कुछ लिखती है !!
कभी नजरे मिलानेे मे जमाना बीत जाता है !
कभी नजरे चुराने मे जमाना बीत जाता है !!
तु कोशिश तो कर किसी गरीब की मदत करने की !
ये तेरे होठ खुद व खुद ही मुस्करा देंगे !!
हम तो वो हे जो तेरी बातेँ सुन कर तेरे हो गए थे !
वो और होंगे जिन्हे मोहब्बत चेहरो से होती हो !!
कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिल्लगी के लिए !
हर कोई मोहाब्बत ढूँढ़ रहा है यहाँ अपनी तन्हा सी ज़िन्दगी के लिए !!
हो ना जाए हुश्न की शान में गुस्ताखी कही !
तुम चले जाओ तुम्हे देख कर प्यार आता है !!
Mile Ho Tum Mujhko Bre Nsibo Se
Chchal Ho Srarti Ho,
Par Bahan Har Pal Tum Mere Dil Me Rahti Ho
तेरी हुश्न की तारीफ में एक किताब लिख दिया !
कास तेरी वफा भी तेरी हुश्न के बराबर होता !!
Sher Shayari In Hindi [शेर-ओ-स्यारी हिंदी में]
इतनी पीता हूँ कि मदहोश रहता हूँ
सब कुछ समझता हूँ पर खामोश रहता हूँ
जो लोग करते हैं मुझे गिराने की कोशिश
मैं अक्सर उन्ही के साथ रहता हूँ
जो तू साथ न छोड़े ता-उम्र मेरा ए मेहबूब
मौत के फ़रिश्ते को भी इनकार न कर दूं तो कहना
इतनी कशिश है मेरी मुहब्बत की तासीर में
दूर हो के भी तुझ पे असर न कर दूं तो कहना
कुछ रिश्तों को कभी भी… नाम ना देना तुम
इन्हें चलने दो ऐसे ही… इल्ज़ाम ना देना तुम
ऐसे ही रहने दो तुम… तिश्नग़ी हर लफ़्ज़ में
के अल्फ़ाज़ों को मेरे… अंज़ाम ना देना तुम
नशा था उनके प्यार का , जिसमें हम खो गए
उन्हें भी पता नहीं चला कि कब हम उनके हो गए
मैंने उसे बोला ये आसमान कितना बड़ा है ना
पगली ने गले लगाया और कहा इससे बड़ा तो नहीं
पता नही कब जाएगी तेरी लापरवाही की आदत
पगली कुछ तो सम्भाल कर रखती, मुझे भी खो दिया
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं
सीख जाओ वक़्त पर किसी की चाहत की कदर करना
कही कोई थक ना जाए तुम्हे अहसास दिलाते दिलाते
Sher Shayari In Hindi [शेर-ओ-स्यारी हिंदी में]
कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिल्लगी के लिए
हर कोई मोहाब्बत ढूँढ़ रहा है यहाँ अपनी तन्हा सी ज़िन्दगी के लिए
मुस्कुराते हैं तो बिजली सी गिरा देते हैं
बात करते हैं तो दीवाना बना देते हैं
हुस्न वालों की नजर कयामत से कम नहीं
आग पानी में भी नजरों से लगा देते हैं
आये हो आँखों में तो कुछ देर तो ठहर जाओ
एक उम्र लग जाती है एक ख्वाब सजाने में
खींच कर आज मुझे मेरे घर लायी है
मेरे बचपन की यादे मेरे मन में समायी है
अब ना चाहिए मुझे दौलत इस दुनिया की
मेरी माँ की मोहब्बत मेरी उम्र भर की कमाई है
आपकी बहन एक गहना है, एक प्रकार,
का अनमोल रत्न हैं, जो आपके साथ,
कई लोगों के जीवन को अनमोल,
बना देता है।
“पुछ कर देख अपने दिल से की हमे भुलना चहाता है क्या…
अगर उसने हा कहा तो कसम से महोब्बत करना छोङ देगे…!”
“आज कुछ और नहीं बस इतना सुनो
मौसम हसीन है लेकिन तुम जैसा नहीं…!”
“ये दरिया-ए-इश्क है कदम जरा सोच के रखना..
इस में उतर कर किसी को किनारा नहीं मिला…!”
Sher Shayari In Hindi [शेर-ओ-स्यारी हिंदी में]
“अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख्वाबों में मिलें…
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें…!”
“दिल के सागर में लहरे उठाया न करो
ख्वाब बन कर चुराया न करो…
बहुत चोट लगी है मेरे दिल को
तुम ख़्वाबों में आकर यूँ तडपाया न करो…!”
“धन से बेशक गरीब रहो पर दिल से रहना धनवान…
अक्सर झोपडी पे लिखा होता है सुस्वागतम…
और महल वाले लिखते है कुत्ते से सावधान…!”
“किस किस का नाम लें, अपनी बरबादी मेँ…
बहुत लोग आये थे दुआयेँ देने शादी मेँ…!”
“मेरी मोहब्बत की हद मत तय करना तुम…
तुम्हें सांसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते हैं हम…!”
सारी दुनिया के रूठ जाने से मुझे कोई गरज नहीं
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है…!!
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे…
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे…!!
जब कुछ सेकंड की मुस्कुराहट से
तस्वीर अच्छी आ सकती है
तो हमेशा मुस्कुरा के जीने से
जिंदगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती…!!
Sher Shayari In Hindi [शेर-ओ-स्यारी हिंदी में]
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम…
जिसके कभी हो ही नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम!!
रोज याद न कर पाऊँ तो
खुदगरज ना समझ लेना…
दरअसल छोटी सी जिंदगी है
और परेशानियां बहुत है…!!
बेनाम ही रख ले अपना रिश्ता
नाम देंगे तो दुनिया बदनाम कर देगी…!!
ईद का दिन है, गले आज तो मिल ले ज़ालिम,
रस्म-ए-दुनिया भी है,मौक़ा भी है, दस्तूर भी है…!!
शायरों की बस्ती में कदम रखा तो जाना
गमों की महफिल भी कमाल की जमती है
तन्हाइयों का एक अलग ही सुरुर होता है
इसमें डर नहीं होता.किसी से बिछड जाने का
एक आँसू कह गया सब हाले दिल का
मै समझती थी ये ज़ालिम बे जुबान है
रात तो अपने समय पर ही होती है
इक तेरा ख्याल है जो कभी भी आ जाता है
Sher Shayari In Hindi [शेर-ओ-स्यारी हिंदी में]
देखकर दर्द किसी का जो आह निकल जाती है,
बस इतनी से बात आदमी को इंसान बनाती है ।
लडते रहते हैं दो मुल्कों की तरह तुम्हारे लिए
तुम्हारी क्या खता है इसमें तुम हो ही कश्मीर सी सुंदर
कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिल्लगी के लिए
हर कोई मोहाब्बत ढूँढ़ रहा है यहाँ अपनी तन्हा सी ज़िन्दगी के लिए
झूट वाले कहीं से कहीं बढ़ गए
और मैं था कि सच बोलता रह गया
हमारे इकरार के इरादे को दे जाता है हर रोज शिकस्त
किसी और के लिये तेरा हल्का सा महफील मे मुस्कुरा देना
किस काम की ऐसी सच्चाई जो तोड़ दे उम्मीदें दिल की
थोड़ी सी तसल्ली हो तो गई माना कि वो बोल के झूट गया
कहिए जो झूट तो हम होते हैं कह के रुस्वा
सच कहिए तो ज़माना यारो नहीं है सच का
तुम एक महंगे खिलोने हो और मै एक गरीब का बच्चा
मेरी हसरत ही रहेगी तुझे अपना बनाने की
Sher Shayari In Hindi [शेर-ओ-स्यारी हिंदी में]
खामोशियाँ – बहुत कुछ कहती हैं
कान नही दिल लगा कर सुनना पड़ता है
जिसकी जितनी परवाह की जाये वो
उतना ही बे-परवाह हो जाता है
सोचता हूँ बंद करूँ लिखना शायरी ये किसी के काम नहीं आती
उसकी याद तो दिलाती है पर उस की झलक नहीं दिखाती
इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं
तरसेगा जब दिल तुम्हारा मेरी मुलाकात को
ख्वाबो मे होगे तुम्हारे हम उसी रात को
ज़हर मीठा हो तो पीने में मज़ा आता है
बात सच कहिए मगर यूँ कि हक़ीक़त न लगे
रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ,
ऐ मुश्किलों, देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ।
इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर,
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।
Sher Shayari In Hindi [शेर-ओ-स्यारी हिंदी में]
गरीब नहीं जानता क्या है मज़हब उसका,
जो बुझाए पेट की आग वही है रब उसका।
मिलने को हर शख्स एहतराम से मिला,
पर जो मिला, किसी न किसी काम से मिला।
सदाक़त हो तो दिल सीनों से खिंचने लगते हैं,
हक़ीक़त ख़ुद को मनवा लेती है मानी नहीं जाती।
तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुन गुनाती है,
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज़ आती है।
अक्सर देखा जाता है बुरे वक्त में,
अच्छे लोग मिल जाया करते हैं।
हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम
वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता
अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ
सुना है शहर का न’क़्शा बदल गया ‘महफ़ू’ज़’
तो चल के हम भी ज़रा अप’ने घर को देख’ते हैं
देख कर वफा इस अजनबी शहर की “साहिल”
याद आगया अपना गाँव जिस से मै बेवफा हो गया!
Sher Shayari In Hindi [शेर-ओ-स्यारी हिंदी में]
आज बड़े दिनों बाद काजल लगाया है उसने ,
हाय! शहर में कम नहीं आंखों से पिलाने बाले ?
यहाँ गाड़ीयाँ साथ में और इंसान अकेला चलता है,
ऐ अजनबी क्या तुझे भी इस शहर का होना है?
दुनियां तो उस छोटे से गांव में दिखती थी,
इस बड़े शहर में तो सिर्फ कमरें की चार दिवारी ही दिखती हैं..!
Kitni ajeeb hai iss shahr ki tanhai bhi,
hazaro log hai magar koi uss jaisa nahi!
Tumhare Shehar ka mausam Bada suhana lage,
main Ek sham Chura lun agar bura na lage…
नया शहर लोग नए बाकी तो सबकुछ ही इज़ाफ़ी है।
वैसेतो सबकुछ है यहाँ पर रुलाने को माँ की याद ही काफ़ी है।
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हो जाएँ तो शर्मिंदा न हों
Sher Shayari In Hindi [शेर-ओ-स्यारी हिंदी में]
हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए।
इतना बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिए,
तुझे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है।
फरियाद कर रही है यह तरसी हुई निगाह,
देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया।
न पूछ दिल की हकीक़त मगर ये कहता है,
वो भी बेक़रार रहे जिसने बेक़रार किया।
Zindagi KashmKash-e-Ishq Ke Aagaz Ka Naam,
Maut Anjaam Hai Isee Dard Ke Afsaane Ka
Ek Sooraj Tha Ki Taaro Ke Gharane Se Uthha,
Aankh Hairan Hai Kya Shakhs Zamane Se Uthha.
Sher-o-Sukhan Kya Koi Bachchon Ka Khel Hai?
Jal Jaati Hain Jawaniyan Lafzon Ki Aag Mein.
Juda Huye Hain Bahut Se Log Ek Tum Bhi Sahi,
Ab Itni Si Baat Pe Kya Zindagi Hairaan Karein.
Sher Shayari In Hindi [शेर-ओ-स्यारी हिंदी में]
Dhoodhoge Ujade Rishton Mein Wafa Ke Khazane,
Tum Mere Baad Meri Mohabbat Ko Yaad Karoge.
Lakeerein Apne Haathon Ki Banana Humko Aata Hai,
Wo Koi Aur Honge Apni Kismat Pe Jo Rote Hain.
Zahid Ne Maikashi Ki Ijazat To Dee Magar,
Rakhi Hai Itni Shart Khuda Se Chhupa Ke Pee.
Kab Aa Rahe Ho Mulakat Ke Liye,
Humne Chaand Roka Hai Ek Raat Ke Liye.
Usi Ka Shahar, Wahi Muddai, Wahi Munsif,
Humein Yakeen Tha Humara Qasoor Niklega.
Kam Nahi Hain Aansoo Meri Ankhon Mein Magar,
Rota Nahi Ke Unme Uski Tasveer Dikhti Hai.
Deeya Bujhaane Ki Fitrat Badal Bhi Sakti Hai,
Koi Chirag Hawa Pe Dawaab To Daale.
कौन साथ है कौन नहीं इसकी चिंता साधारण लोग करते हैं
शेर तो अकेला होने पर भी बिल्कुल मस्त रहता है.
Sher Shayari In Hindi [शेर-ओ-स्यारी हिंदी में]
आम आदमी सोता हुआ शेर है …. ऊँगली मत कर जाग गया तो चीर फाड़ देगा।
न जाने कितने चराग़ों को मिल गई शोहरत,
इक आफ़्ताब के बे-वक़्त डूब जाने से।
ये कैसा प्यार है तुम्हारा जो सिर्फ मेरे लिए ही इतना सख्त है,
मुझे छोड़ के बाकी सब के लिए वक्त है।
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।
मुझे ज़िंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों,
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं।
तुम्हारे बाद मेरा कौन हमदर्द बनेगा
मैंने अपने भी खो दिए तुम्हे पाने की जिद मे
बेनाम ही रख ले अपना रिश्ता
नाम देंगे तो दुनिया बदनाम कर देगी
इश्क का लुत्फ़ तो देखिए कोई मर रहा है
किसी पे मरने के लिए