350+ दिल टूटने की शायरी इन हिंदी Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend [दिल टूटने की शायरी इन हिंदी]

350+ दिल टूटने की शायरी इन हिंदी Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend 2023

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend [दिल टूटने की शायरी इन हिंदी]

अब तुम्हारी याद भी ज़रा काम आती है
कुछ आदतें वक़्त के साथ सुधर जाती है।

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको! खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको!
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है! देने वाला हज़ार खुशिया दे आपको!

इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए! कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए!
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था! आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए!

प्यार कमजोर दिल से किया नहीं जा सकता! ज़हर दुश्मन से लिया नहीं जा सकता!
दिल में बसी है उल्फत जिस प्यार की! उस के बिना जिया नहीं जा सकता!

चहरे पर हंसी छा जाती है! आँखों में सुरूर आ जाता है!
जब तुम मुझे अपना कहते हो, अपने पर गुरुर आ जाता है!

माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये! एक बार जी के तो देखो हमारे लिये!
दिल की क्या औकात आपके सामने! हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!

उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ! सामने न सही पर आस-पास हूँ!
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे! मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!

जिसके दिल पर भी क्या खूब गूजरी होगी,जिसने इस दर्द का
नाम मुहब्बत रखा होगा,

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend [दिल टूटने की शायरी इन हिंदी]

350+ दिल टूटने की शायरी इन हिंदी Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend 2023

लोग कहते है हम मुश्कुराते बहुत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते.

सिख जाओ वक़्त पर किसी की चाहत
की क़दर करना कहीं कोई थक न जाये
तुम्हारे एहसास दिलाते दिलाते।

अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता! तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता!
यह तो करिश्मा है मोहब्बत का! वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता!

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है! दिल न चाह कर भी, खामोश रह जाता है!
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है! कोई कुछ न कहकर भी, सब बोल जाता है!

दिल को था आपका बेसबरी से इंतजार! पलके भी थी आपकी एक झलक को बेकरार!
आपके आने से आयी है कुछ ऐसी बहार! कि दिल बस मांगे आपके लिये खुशियाँ बेशुमार!

तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम! बस यही एक वादा निभा पायेगें हम!
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन! तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम!

जब तक तुम्हें न देखूं! दिल को करार नहीं आता!
अगर किसी गैर के साथ देखूं! तो फिर सहा नहीं जाता!

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend [दिल टूटने की शायरी इन हिंदी]

350+ दिल टूटने की शायरी इन हिंदी Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend 2023

दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं,
बीते लम्हे हमें जब भी याद आते है।

तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने!
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने!
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल!
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने!

मुहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं!
प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं!
मुद्दतें बीत जाती हैं किसी के इंतज़ार में!
ये सिर्फ पल-दो-पल का काम नहीं!

किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं !
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं !
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या !
ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं !

आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है!
इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है!
कोई संभाले मुझे, बहक रहे है मेरे कदम!
वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है!

बेताब तमन्नाओ की कसक रहने दो!
मंजिल को पाने की कसक रहने दो!
आप चाहे रहो नज़रों से दूर!
पर मेरी आँखों में अपनी एक झलक रहने दो!

गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया!
थक के जब सितारों से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!

प्यार सच्चा है तभी तो इंतज़ार है
वरना आज के ज़माने में एक के
बाद दूसरा तैयार है।

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend [दिल टूटने की शायरी इन हिंदी]

350+ दिल टूटने की शायरी इन हिंदी Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend 2023

कुछ दर्द ऐसे भी मिले ज़िन्दगी में जिन्होंने
जान भी ले ली और ज़िंदा भी छोड़ दिया।

पता है मेरी क़िस्मत कैसी है,अगर
में थोड़ा सा भी हंस लू तो बदले में
उस से भी ज़्यादा रोना पड़ता है।

एक बात बोलू ,ज़िन्दगी में खुश
रहना चाहते हो तोह सबसे पहले
उन्हें भूल जाओ जो आपको
भूल गए है।

अब उनके दिल पर लग जाती है
हमारी बातें जो कहते थे तुम कुछ
भी कहो अच्छा लगता है।

ज़रूरी नहीं कुछ गलत करने से ही
दुःख मिले, हद से ज़्यादा अच्छे होने
की भी कीमत चुकानी पड़ती है।

हम हंसते तो हैं लेकिन सिर्फ दूसरों को
हंसाने के लिए वरना ज़ख्म तो इतने हैं कि
ठीक से रोया भी नही जाता।

अब कहना ही छोड़ दिया मेने की तुम मुझसे बात करो
जब मेरे रोने से तुमको फर्क नहीं पड़ता तो मेरे होने या
न होने से क्या फर्क पड़ेगा।

दर्द कितना है बता नहीं सकते,
ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते,
आँखों से समझ सको तो समझ लो,
आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते.

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend [दिल टूटने की शायरी इन हिंदी]

350+ दिल टूटने की शायरी इन हिंदी Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend 2023

अकेला रहना भी एक नशा है और
आजकल में उसी नशे में हूँ।

बहुत कुछ है कहने को पर न जाने क्यों
अब कुछ न कहु वही बेहतर लगता है।

इंसान उसी के लिए रोता है जिसके
लिए दिल में कुछ महसूस करता है।

खुशीयों की मंजिल ढुंढी तो ग़म की गर्द मिली
चाहत के नगमें चाहे तो आहें सर्द मिली दिल के
बोझ को दुना कर गया, जो ग़मखार मिला.

एक कहानी सी दिल पर लिखी रह गयी,
वो नजर जो उसे देखती रह गयी,
वो बाजार में आकर बिक भी गए,
मेरी कीमत लगी की लगी रह गयी।

मुद्दत से जिन की आस थी वो मिले भी तो कुछ यूँ मिले,
हम नजर उठा कर तड़प उठे वो नजर झुका कर गुजर गए।

अब तू ही कोई मेरे ग़म का इलाज कर दे,
तेरा ग़म है तेरे कहने से चला जायेगा।

नहीं रही शिकायत अब तेरी नज़र
अंदाज़ी से तू बाकियों को खुश रख
हम तनहा ही अच्छे है।

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend [दिल टूटने की शायरी इन हिंदी]

350+ दिल टूटने की शायरी इन हिंदी Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend 2023

उस शख्स का ग़म भी कोई सोचे,
जिसे रोता हुआ ना देखा हो किसी ने।

मंज़िलों के ग़म में रोने से मंज़िलें नहीं मिलती
हौंसले भी टूट जाते हैं अक्सर उदास रहने से.

.

एक बात सुनलो, तुम्हारा तोह पता नहीं लेकिन
दिल तरसता है तुमसे बात करने के लिए।

अगर पसंद नहीं मेरा साथ तोह दूर
हो जाओ यूँ हर रोज़ बिजी होने का
बहाना मत बनाओ।

इतने बुरे तो नहीं थे, जितने इलज़ाम
लगाए लोगो ने कुछ किस्मत ख़राब
थी, कुछ आग लगाई लोगो ने।

वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे!
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे!
दूर से जब इतना याद करते है आपको!
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?

कभी किसी से प्यार मत करना!
हो जाये तो इंकार मत करना!
चल सको तो चलना उस राह पर!
वरना किसी की ज़िन्दगी ख़राब मत करना!

आज तेरी याद को सीने से लगा कर हम रोए ,
हम तुझें तन्हाई में पास बुलाकर रोए ,
पाना तो बहुत चाहा था हर बार तुझें ,
पर हर बार तुझें न पाकर हम रोए

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend [दिल टूटने की शायरी इन हिंदी]

350+ दिल टूटने की शायरी इन हिंदी Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend 2023

कोई भी रिश्ता अधूरा नहीं होता,
बस निभाने की चाहत दोनों तरफ होनी चाहिए !!

पढ़ाई की उमर मे किसी लड़की से दिल मत लगाना दोस्तो
दिल लगाना ही है तो किताबों से लगाओ यार
अगर बेवफा भी निकल गयी तो काबिल बनाकर ही छोड़ेगी !

ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से,
इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा,
टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथों,
किसने तोड़ा ये भी किसी से कह नहीं पायेगा !

इस दिल ने अब प्यार करना छोड़ दिया,
जिस दिन से तुमने यह दिल तोड़ दिया,
अब तो रो भी नहीं सकते अपनी बेबसी पे,
इन आँखों ने अब रोना भी छोड़ दिया !!

दिल पत्ते जैसा होता है,
एक बार टूट गया तो,
दोबारा नहीं जुड़ेगा !!!

ज़िंदगी से क्यूँ रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यूँ हो गए हो तुम,
ज़रूर तुम्हारा किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने बे परवाह हो गए हो तुम !!

दिल से ज्यादा महफूज कोई जगह नहीं दुनिया में,
मगर सबसे ज्यादा लोग लापता यहीं से होते हैं !!!

ये सच है कि हम मोहब्बत से डरते हैं,
क्यूँ कि ये प्यार दिल को बहुत तड़पाता है,
आँख में आँसू तो हम छुपा सकते हैं,
दर्द-ए-दिल दुनिया को पता चल जाता है।

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend [दिल टूटने की शायरी इन हिंदी]

350+ दिल टूटने की शायरी इन हिंदी Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend 2023

एक बात सिखाई है ताजुर्वे ने हमें,
एक नया दर्द ही पुराने दर्द की दवा है।

दोबारा दिल लगाने में मुझे कोई हर्ज़ नहीं,
करे इस बार मेरी ख़ुशी जिसके हाथ में लिखी
हों, उसके हाथों की लकीरों पे किसी और का
नाम न लिखा हों.

किसी ने जैसे कसम खाई हो सताने की,
हमीं पे खत्म हैं सब गर्दिशें जमाने की,
सुकून तो खैर हमें नसीब क्या होगा,
कहो अभी भी हिम्मत है ग़म उठाने की।

ग़म देकर तुमने खता की,ऐ सनम
तुम ये न समझना, तेरा दिया हुआ
ग़म भी,हमें दवा ही लगता है।

इस दिल को किसी की आस रहती है,
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना किसी चीज़ की कमी तो नही,
पर तेरे बेगैर जिन्दगी बड़ी उदास रहती है.

था कोई जो मेरे दिल को ज़ख्म दे गया ,
ज़िन्दगी भर रोने की कसम दे गया,
लाखों फूलों में से एक फूल चुना था मैंने,
जो काटों से भी गहरा ज़ख्म दे गया.

हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।

मत पूछा करो रात भर जागने की वजह हटें,
मोहब्बत मैं कुछ सवालों के जवाब नहीं होते.

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend [दिल टूटने की शायरी इन हिंदी]

350+ दिल टूटने की शायरी इन हिंदी Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend 2023

लोग पढ़ लेते हैं आँखों से दिल की बात,
अब मुझसे तेरे ग़म की हिफाजत नहीं होती।

कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।

कुछ ग़मों का होना भी जरूरी है
ज़िंदगी में, ज़िंदा होने का अहसास
बना रहता हैं।

बिन बात के ही रूठने की आदत है
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है
आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आइना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है।

तुझको पा कर भी न कम हो सकी बेताबी दिल की,
इतना आसान तेरे इश्क़ का ग़म था ही नहीं।

रात को सोते हुए एक बेवजह सा ख्याल
आया, सुबह ना जाग पाऊँ तो क्या उसे
खबर मिलेगी कभी.

रात भर मुझको गम-ए-यार ने सोने न दिया,
सुबह को खौफ-ए-शब-ए-तार ने सोने न दिया,
शमा की तरफ मेरी रात कटी सूली पर,
चैन से याद-ए-कद -ए-यार ने सोने न दिया।

ये बार बार छूने के शौक़ तुम्हे ही था
हमने तो पलके तक भिगायी थी तुम्हे
रोकने की खातिर।

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend [दिल टूटने की शायरी इन हिंदी]

350+ दिल टूटने की शायरी इन हिंदी Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend 2023

सब की असलियत से वाकिफ हैं हम
खामोश जरूर हैं हम लेकिन अंधे नहीं।

नफरत करनी है तो
इस कदर करना
की हम दुनिया से चले जाए पर
तेरी आँख में आँसू न आए !!

खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे !!

जिंदगी के किसी भी मोड़ पर तुम्हारा फोन आ सकता है,
इसी आस में मैं अपना नंबर नहीं बदलूंगा

जल्द महसूस होगा तम्हें,
कि मेरा होना क्या था,
और मेरा ना होना क्या है !

तुम भले भुला दो मुझे लेकिन तुमसे दूर नही जाउंगा,
आज ज़मीन के उपर हूँ मुझसे दि दार कर लो,
कल अगर ज़मीन के अंदर चला गया तो
बहुत बार भी बुलाओगी फिर भी नही
आऊंगा !

चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत हैं,
हम उसकी याद में परेशान बहुत हैं,
वह हर बार दिल तोड़ती है ये कह कर कि,
मेरी उम्मीदों की दुनिया में अभी मुकाम बहुत हैं !!

मुझे ढूंढने की कोशिश अब न किया कर,
तूने रास्ता बदला तो मैंने मंज़िल बदल ली !!!

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend [दिल टूटने की शायरी इन हिंदी]

350+ दिल टूटने की शायरी इन हिंदी Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend 2023

अफ़सोस तो इस बात का है की
उसे मेरी कमी से कोई गम नहीं !!

मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी,
बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी,
ख़ुदा से दुआ मांगी मरने की लेकिन,
उसने भी तड़पने के लिए जिंदगी दे दी !!!

नही है शिकवा हमे किसी की बेरुखी से,
शायद हमे ही नही आता किसी के दिल में घर बनाना !!

उन परिंदों को क़ैद रखना मेरी फितरत नहीं ,
दिल के पिंजरे में रहकर जो दूसरों के साथ उड़ने का शौक़ रखते हों !!

सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है।

किस्मत के तराज़ू में तो फकिर हैं,हम
और दर्द दे दिल में हम सा कोई नहीं,

यकीन न आये तो एक बार पूछ कर देखो,
जो हँस रहा है वो ग़मों से चूर निकलेगा।

तुम्हें पा लेते तो किस्सा ग़म का खत्म हो जाता,
तुम्हें खोया है तो यकीनन कहानी लम्बी चलेगी।

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend [दिल टूटने की शायरी इन हिंदी]

350+ दिल टूटने की शायरी इन हिंदी Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend 2023

खुश्क आँखों से भी अश्कों की महक आती है,
मैं तेरे गम को ज़माने से छुपाऊं कैसे।

गम की बारिश ने भी,तेरे नक्स को धोया नहीं,
तू ने मुझ को खो दिया,मैंने तुझे खोया नहीं।

जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना दोस्तों
मेरे हालात पर हंसना उसकी पुरानी आदत है !

हर घड़ी इस जिंदगी को आज़माया है हमने,
इस जिंदगी में सिर्फ गम पाया है हमने,
जिस ने हमारी कभी कदर ही न जानी,
उस वेबफा को इस दिल में बसाया है हमने

सरे दर्द मुझे ही सौप दिए ऊपर वाले
को इतना भरोड़सा था मुझ पे।

इस शहर में हम जैसा सौदागर कहाँ मिलेगा यारो,
हम गम भी खरीद लेते हैं किसी की खुशी के लिए।

क्या अजीब था उनका मुझे छोड़ के जाना,
सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं,
कुछ इस तरह बर्बाद हुए उनकी मोहब्बत में,
लुटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं।

ज़रा सी बात पर ना छोड़ना किसी का दामन
उम्रें बीत जाती हैं दिल का रिश्ता बनाने में

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend [दिल टूटने की शायरी इन हिंदी]

350+ दिल टूटने की शायरी इन हिंदी Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend 2023

मैं तो आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है,
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं।

यादों में तेरी आहे भरता है कोई,
हर साँस के साथ तुझे याद करता है कोई,
मरना तो सभी को है वो एक हकीकत है,
लेकिन तेरी यादों में हर दिन मरता है कोई।

उस वेबफा को अपना समझा,
जिसे हमने इतना प्यार किया,
उसने किया हमसे सिर्फ धोखा,
हमने फिर भी एतवार किया।

अगर कोई खता हो गई हो तो सजा बता दो,
क्यों है इतना दर्द बस इसकी वजह बता दो,
भले ही देर हो गई हो तुम्हे याद करने में,
लेकिन तुम्हे भूल जायेंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो।

फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं,
कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता।

आँखों से दूर मगर दिल के पास रहते हो,
बस इतनी सी बात बता दो…!
मेरे बिना क्या तुम भी उदास रहते हो!

तुम्हारी फिक्र करने के लिए,
हमारा रिश्ता होना जरुरी तो नहीं,
एहसास की ही तो बात है,
तुम्हारी इजाजत भी जरुरी नहीं…!!

तूने कहा था तेरा हक़ है मांगा मत कर !
आज तुझे मांगता हूँ मना मत कर !
हम दोनों साथ में बड़े प्यारे लगते है ,
तू हम दोनों को जुदा मत कर !!

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend [दिल टूटने की शायरी इन हिंदी]

350+ दिल टूटने की शायरी इन हिंदी Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend 2023

मेरे ख्यालो में सिर्फ तुम हो तुम्हे कैसे भुला दूँ,
इस दिल की धड़कन हो सिर्फ तुम,
तुम्हे कैसे निकाल दूँ।

तुम हमे क्यों इतना दर्द देते हो,
जब जी में आये तब रुला देते हो,
लफ़्ज़ों में तीखा पन और नजरो में बेरुखी,
ये कैसा इश्क है जो तुम हमसे करते हो।

आज तेरी याद को सीने से लगा कर हम रोये,
हम तुझे तन्हाई में पास बुलाकर रोये,
पाना तो बहुत चाहा था हर बार तुझे,
पर हर बार तुझे न पाकर हम रोये।

हर किसी की एक कहानी होती है ,,
किसी की पूरी तो किसी की अधूरी होती है.

न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है हम,
जिसके कभी हो ही नही सकते उसी के हो रहे है हम।

मालूम है मुझे की ये मुमकिन नहीं मगर,
एक आस सी रहती है कि तुम याद करोगे…

वो ज़िद्द थी जो पूरी हो ना सकी !!
वो ज़िद्द थी जो पूरी हो ना सकी !!
मैं हकीकत था जिसे वो समझ ना सकी !!

चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend [दिल टूटने की शायरी इन हिंदी]

350+ दिल टूटने की शायरी इन हिंदी Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend 2023

पहले मुझे भी इश्क का नशा था दोस्तो पर,
जब से दिल टूटा है नशे से इश्क हो गया।

ज़िन्दगी से क्यों रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यों हो गए हो तुम,
ज़रूर तुम्हारा भी किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने ग़म-गीन हो गए हो तुम।

कोई एहसान करदे
मुझपे इतना सा बता कर,
भुलाया कैसे जाता है
दिल तोड़ने वाले को।

उनको मालूम है कि उनके बिना
हम टूट जाते हैं,
फिर क्यूँ वो आज़माते हैं
हमको बिछड़-बिछड़ कर।

ये जो तुम लफ़्हज़ों से बार बार चोट देते हो ना
दर्द वहीं होता है… जहाँ तुम रहते हो।

किसी को कितना भी प्यार दे दो
आखिर में उसे थोड़ा कम ही लगता है

हम आँखों से रोये और होठो से मुस्कुरा बैठे,
हमतो बस यूँ ही उनसे इश्क-ए-वफ़ा निभा बैठे,
वो हमे अपनी मोहब्बत का एक लम्हा भी न दे सके,
और हम उन पर यूही हर लम्हा लूट बैठे।

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend [दिल टूटने की शायरी इन हिंदी]

350+ दिल टूटने की शायरी इन हिंदी Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend 2023

इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है,
ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चूका है।

अब तो हमे उदास रहना भी अच्छा लगता है,
किसी के पास न होना भी अच्छा लगता है,
अब मैं दूर हूँ तो मुझे कोई फर्क नही पड़ता,
क्योंकि मुझे किसी की यादो में आना भी अच्छा लगता है।

जो पूछो तुम मैं न बताऊं ऐसे तो हालात नहीं,
एक छोटा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं।

मोहब्बत उससे करो जो आपसे प्यार करे,
अपने आप से भी ज्यादा आप पर एतवार करे,
आप उससे एक बार दो पल के लिए रुकने को तो कहो,
और उन दो पलो के लिए सारी जिंदगी इंतज़ार करे।

काश उसको भी कभी फुर्सत मे ये ख्याल आ जाये कि
कोई याद करता है उसे जिन्दगी समझकर .

तुम्हारे साथ जीने की तमन्ना ने !!
तुम्हारे बगैर रहने पर मजबूर कर दिया !!

अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते,
बिन कहे भी जी नहीं सकते,
ऐ खुदा…ऐसी तकदीर बना,
कि वो खुद हम से आकर कहे कि
हम आपके बिना जी नही सकते।

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend [दिल टूटने की शायरी इन हिंदी]

350+ दिल टूटने की शायरी इन हिंदी Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend 2023

मेरे दिल को तोड़ कर वो
किसी और की बाहों में सो गया
कितनी आसान से वेबफाई
का नाम मजबूरी हो गया।

मुझे दिल से यूँ पुकारा न करो,
यूँ आँखों से हमे इशारा न करो,
दूर हूँ तुझसे मजबूरी है मेरी,
यूँ तन्हाइयों में मुझे तड़पाया न करो।

किसी का कत्ल करने पर
सजा-ए-मौत है लेकिन,
सजा क्या हो अगर दिल
कोई किसी का तोड़ दे?

मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी
जो लोग बात नही करते वो प्यार क्या करेंगे

जरा सा बात करने का तरीका सीख लो तुम भी,
उधर तुम बात करते हो इधर दिल टूट जाता है।

चुप रह कर भी कह दिया,
सब कुछ ये मेरा सलीका था,
और तुम सुनकर भी समझ,
नही पाए ये उनका प्यार था।

एक तेरा ही नशा हमें मात दे गया वरना,
मयखाना भी हमारे हाथ जोड़ा करता था.

हम तो आपसे पलके बिछा कर प्यार करते हैं,
ये वो गुनहा है जो हम बार बार करते हैं,
दिल में ख्वाइशों के कई चिराग जलाकर,
हम सुबहो शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं।

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend [दिल टूटने की शायरी इन हिंदी]

350+ दिल टूटने की शायरी इन हिंदी Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend 2023

इस इश्क की किताब से,
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बर्बाद हुए।

जरूरी नही जीने के लिए सहारा हो,
जरूरी नही जिसे हम अपना माने वो हमारा हो,
कई कस्तियां बीच भबर में डूब जाया करती हैं,
जरूरी नही हर कस्ती को किनारा हो।

कभी गम तो कभी वेबफाई मार गई,
कभी उनकी याद आई तो जुदाई मार गई,
जिसको हमने बेइन्तहा मोहब्बत की,
आखिर में हमे उसी की वेबफाई मार गई।

कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है,
कोई था बहुत खास पर वो पास नही है,
हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,
और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है।

सरे खाव्ब इन आँखों से टूट गये,
जो थे हमारे वो हमसे रूठ गये,
मेरे दिल की नगरी में एक तू अपनी थी,
जिसे कोई आके लूट गये.

जब कोई आपसे मजबूरी में जुदा होता है,
जरूरी नही वो इंसान वेबफा होता है,
जब कोई देता आपको जुदाई के आँसू,
तन्हाइयों में वो आपसे ज्यादा रोता है।

तेरा यूँ मेरे सपनो में आना ये तेरा कसूर था,
और तुझ से दिल लगाना ये मेरा कसूर था,
कोई आया था पल दो पल को जिंदगी में,
और सर अपना समझ लेना वो मेरा कसूर था।

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही,
किसी की खुशियों के खातिर चुप है,
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही।

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend [दिल टूटने की शायरी इन हिंदी]

350+ दिल टूटने की शायरी इन हिंदी Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend 2023

क्या करे, शिकवा ऐ सनम,
तुमसे, जब तुम थे,
तब भी बहुत गम थे..

प्यार हर किसी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नही किया तो करके देखो,
ये हर दर्द सहना सिखा देता है।

गम कितना है हम आपको दिखा नही सकते है,
ज़ख्म कितने गहरे है ये आपको दिखा नही सकते है,
जरा हमारे इन आंसुओ को तो देख लो,
ये आंसू गिरे है कितने ये हम आपको गिना नही सकते है।

हर बात में आँसू बहाया नही करते,
हर बात दिल की हर किसी से कहा नही करते,
ये नमक का शहर है,
इसलिए ज़ख्म यहाँ हर किसी को दिखाया नही करते।

आपने सारे गमों को भुला जाना,
अपनी जागी इन आँखों को,
थोड़ा सुला जाना, दर्द जयदा हो तो,
मेरी कब्र को सुना कर, मुझे रुला जाना.

ख्वाइशें तमाम पिघलने लगी है,
फिर से एक और शाम ढलने लगी है,
उनसे मुलाकात के इंतज़ार में बैठे है,
अब ये जिद भी तो हद से गुजर ने लगी है।

हम जानते है आप जीते हो जमाने के लिए,
एक बार तो जीके देखो सिर्फ हमारे लिए,
इस नाचीज़ की दिल क्या चीज़ है,
हम तो जान भी देदेंगे आप को पाने के लिए।

तूने आज मुझे रुला दिया,
मुझे अपना बना के भुला लिया,
धोकेबाज़ है तू,
चल जा, मैंने भी तुझे भुला दिया.

Leave a Comment