150+ कामयाबी पर शायरी Kamyabi Shayari in Hindi

Kamyabi Shayari in Hindi [कामयाबी पर शायरी]

150+ Excellent कामयाब पर शायरी Kamyabi Shayari in Hindi 2023

Kamyabi Shayari in Hindi [कामयाबी पर शायरी]

चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम तो होगा
जो हौंसला दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा,
जो दिल में ठान ही ली है कामयाबी को अपना बनाने की
तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा।

जिंदगी जीने का तरीका उन्हीं लोगों को आया है
जिन्होंने अपनी जिंदगी में हर जगह धक्का खाया है,
जमाया है सर्द रातों में खुद को तपती धुप में खुद को तपाया है
वही हुए हैं सफल जिंदगी में, उन्होंने ने ही इतिहास रचाया है।

हैं दुआ मेरी खुदा से के कामयाब करे
तुझे हर तरीके से दूर रखे
हर मुश्किल से और तू हर पल खुश रहे दिल से।

जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,
जो जल रहा है तिल-तिल,
उसी दीए में उजाला होगा…

टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते…

अपनी कामयाबी को हल्के में मत लो,
ये केवल भाग्यवान लोगों को ही मिलती हैं।

व्रत रखा है मैंने
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है।

मंज़िलें नहीं रास्ते बदलते है
जगा लो जज्बा जीतने का
किस्मत कि लकीरें
चाहे बदले न बदले वक़्त जरूर बदलता है।

Kamyabi Shayari in Hindi [कामयाबी पर शायरी]

150+ Excellent कामयाब पर शायरी Kamyabi Shayari in Hindi 2023

कामयाब लोग अपने फेसले से दुनिया बदल देते हे!!
और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फेसले बदल लेते हे!!

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

अगर असफल हो भी गए
तो भी सपनों में जान रख
मत देख पंखों की मजबूती
तू अपना हौंसला तो बढ़ा
और हौसलों कि उड़ान देख।

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है…

तारों में अकेला चाँद जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है।

किसी के सहारे कामयाब बनने की जगह
स्वयं के पैरों पर खड़ा होना सीख लो तो भी बेहतर है।

सफलता एक दिन में नहीं मिलती,
मगर ठान लो तो एक दिन ज़रूर मिलती है।

सूरज की तपन और बेमौसम बरसात को हमने हंस कर झेला है
मुसीबतो के भरे दलदल मे हमने अपनी ज़िंदगी को धसा का ठेला है
यू ही नहीं कदम चुम रही है सफलता आज इस खुले आसमान तले
ज़माने भर के नामो को पीछे छोड़ा है जब जा कर हमारा नाम फैला है!!

Kamyabi Shayari in Hindi [कामयाबी पर शायरी]

150+ Excellent कामयाब पर शायरी Kamyabi Shayari in Hindi 2023

कामयाबी उन्ही को हासिल होती है
जिनकें हौसलों में जान होती है
पंखों से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है।

दिग्गजों का बस इतना ही कहना है
अगर सफलता पाना है, तो चलते रहना है।

क्या सफलता पाएगा वो जो
रहता निर्भर गैरों पर
मंजिल तो उसके कदमों में हैं
जो चलता अपने पैरों पर।

ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करो
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार है
आपको बस खुदा पे भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो।

तू गिरकर उठते रहना
कुछ भी हो बस चलते रहना
ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी
अगर कोशिशों में जान है
तो किस्मत भी पलट जाएगी।

मिली जो मंजिल तो कारवां भी बड़ा लग रहा था,
वरना सफ़र में हर शख्स मुझे ठग रहा था,
यूँ ही नहीं पहुंचा हूँ आज मैं इस मुकाम पर
जब सो रहा था ये ‘जग’ तब मैं ‘जग’ रहा था।

चमक रहा हूँ जो सूरज की तरह तो सब हैरान हैं क्यों?
मेरी सफलता से सब इतना परेशान हैं क्यों?
हर रात टकराया हूँ मैं इक नई मुसीबत से नई सुबह के लिए
सबको दिखा हुनर मेरा लेकिन
किसी ने न पूछा की ये जख्मों के निशान हैं क्यों?

अकेले सफ़र करना पड़ता हैं इस जहां में कामयाबी के लिए…
काफिला, दोस्त और दुश्मन अक्सर कामयाबी के बाद ही बनते हैं..!!

Kamyabi Shayari in Hindi [कामयाबी पर शायरी]

150+ Excellent कामयाब पर शायरी Kamyabi Shayari in Hindi 2023

ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने
अभी तो सारा आसमान बाकी है।

जो कामयाबी हासिल करने का जूनून रखते है
वे समुद्र पर भी पत्थर का पुल बना देते हैं।

हौंसला मत हार, गिरकर ऐ मुसाफिर!
अगर दर्द यहाँ मिला है, तो दवा भी यहीं मिलेगी!!

संसार आपके उदहारण से बदलेगा,
न कि आपकी राय से।

पलकों पे आँसुओं को कभी सजाना नहीं चाहिए,
हर ज़ख़्म भरने के लिए दवा नहीं चाहिए,
राहों को मंज़िलों से कभी दूर नहीं कर पाओगे,
मुश्किलों को देख कभी हार मान बैठ जाना नहीं चाहिए!!

सफलता की राहों पर
जब-जब धैर्य टूटा है
समझलो तभी सफलता से
उसका दामन छूटा है।

वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है,
वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है,
श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं,
जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है!!

आनंद एक आभास है जिसे हर कोई ढूंढ रहा है…
दु:ख एक अनुभव है जो आज हर एक के पास है..
फिर भी जिंदगी में वही कामयाब है
जिसको खुद पर विश्वास है…

Kamyabi Shayari in Hindi [कामयाबी पर शायरी]

150+ Excellent कामयाब पर शायरी Kamyabi Shayari in Hindi 2023

जिंदगी का हर पल लाजवाब हो न हो
जिंदगी के हर सवाल का जवाब होना चाहिए,
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितनी ही देर लगे
इंसान जिंदगी में कामयाब होना चाहिए।

देखते हैं ये जिंदगी हमें कब तक भटकाएगी
किसी दिन तो कोशिशें हमारी रंग लाएंगी,
उस रोज हम आराम से बैठेंगे अपने कमरे में
और कामयाबी बहार कड़ी दरवाजा खटखटाएगी।

शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
शमा परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वालों को तकलीफ़ तो होती है,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है!!

कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें तो आएँगी ही
परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही,
चलते रहना कि कदम रुकने ना पायें
अरे मंजिल तो मंजिल ही है एक दिन तो आएगी ही।

कोशिश जारी रख
जरूर सफल तेरा काम होगा
तू बस धैर्य बांधे रख
शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा।

जो खैरात में मिलती कामयाबी
तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।

जीवन में कामयाब बनना है तो काम करने के तरीके बदलों इरादें नहीं।

तू रख हौसला वो मंजर भी आएगा
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा
थक हार के ना रुकना ऐ मंजिल के मुसाफिर
मंज़िल भी मिलेगी मिलने का मज़ा भी आएगा।

Kamyabi Shayari in Hindi [कामयाबी पर शायरी]

150+ Excellent कामयाब पर शायरी Kamyabi Shayari in Hindi 2023

कश्ती डूब कर निकल सकती है
शमा बुझ कर भी जल सकती है
मायूस ना हो इरादे ना बदल
किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है।

मेहनत मेरी पहचान हैं
खुदा मेरे साथ हैं
मंजिल मेरी कामयाबी हैं
उसे पाना मेरा काम हैं।

लक्ष्य ना ओजल होने पाये।
कदम मिला के चल।
सफलता तेरे कदम छुएगी।
आज नही तो कल।।

जिंदगी के सफर में कामयाब होना जितना आसान हैं
उतना ही मुश्किल हैं कहने का मतलब यहाँ कुछ भी मुफ्त नहीं हैं।

बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम है,
ज़िंदा हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में लहरो के खिलाफ तैरने कि,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है!!

ऊँचे ख्वाबों के लिए
दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती कामयाबी किसी को
मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।

एक ही मंज़िल तक कई रास्ते जाते हैं
तू रास्ता बदलकर तो देख
तू पहुंचेगा ऊंचाइयों तक
दोबारा चलकर तो देख।

दर्द सबके एक है, मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई हताश हो के बिखर गया तो कोई संघर्ष करके निखर गया..!!

चमक रहा है सितारा आज ज़माने में मेरे नाम का
मिल गया हैं नतीजा मुझे मेरे काम का,
किसी चीज की जरूरत न रही मुझे
जबसे नशा चढ़ गया है मुझे सफलता के जाम का।

Kamyabi Shayari in Hindi [कामयाबी पर शायरी]

150+ Excellent कामयाब पर शायरी Kamyabi Shayari in Hindi 2023

मुझे जागते रहना है क्योंकि अपने सपनों को पाना है
अपनी काबिलियत का करिश्मा इस जग को दिखाना है,
कामयाबी तो हासिल कर ही लूँगा
एक दिन मुझे तो अपनी उँगलियों पर किस्मत को नचाना है।

सफलता का मिलना तो तय है,
हमें सिर्फ अपनी संघर्ष करने की क्षमता बढ़ानी है।

सफलता भी फीकी लगती है, यदि कोई बधाई देने वाला न हो,
और विफलता भी सुन्दर लगती है, यदि आपके साथ कोई अपना खड़ा हो..!!

आज बादलों ने फिर साज़िश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है, बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी ज़िद है, वहि पर आशियाँ बनाने की।

बिना लक्ष्य के जीने वाले इंसानों की जिंदगी कहाँ अमीर होती है,
जब मिल जाती है सफलता तो नाम ही सबसे बड़ी जागीर होती है।

सुबह बनने के लिए हर शाम को ढ़लना होता है,
बनने के लिए मोती बर्फ को पिघलना होता है,
हाथ पर हाथ धर कर ही बैठे मत रहो तुम,
सफलता पाने के लिए मंजिल हर इंसान को चलना होता है।

वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में कामयाबी
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।

कामयाबी के द्वार उन्ही लोगों के लिए खुलते हैं,
जो उन्हें खडखडाने की शक्ति रखते है।

Kamyabi Shayari in Hindi [कामयाबी पर शायरी]

150+ Excellent कामयाब पर शायरी Kamyabi Shayari in Hindi 2023

कुछ पाने की कोशिश में
कदम लड़खड़ाए तो संभल जाना
लेकिन चाहे कुछ भी हो
तुम हार मत मानना।।

खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफ़ान बाकी है।।

सफलता की राहों पर
चलेगा तू, गिरेगा तू
संभालेगा तू आखिरकार
मंजिल तक पहुंचेगा तू।

दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पे आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है कि वक़्त भी आपका गुलाम होगा।।

हार मत मान रे बंदे
कांटों में कलियां खिलती है
अगर सच्ची लगन रखो
तो सफलता जरुर मिलती है।

कठिन परिश्रम के बावजूद लोग कामयाबी से इसलिए दूर हो जाते है
क्योंकि वे आदर्श, उद्देश्य व सिद्धांत भूल जाते है।

क्यूं हथेली की लकीरों से आगे हैं उंगलियाँ??
क्युंकि रब ने भी किस्मत से आगे आपकी मेहनत रखी हैं।।

यूँ ही नहीं मिलता कोई मुकाम
उन्हें पाने के लिए चलना पड़ता हैं,
इतना आसान नहीं होता कामयाबी का मिलना
उसके लिए किस्मत से भी लड़ना पड़ता हैं।

Kamyabi Shayari in Hindi [कामयाबी पर शायरी]

150+ Excellent कामयाब पर शायरी Kamyabi Shayari in Hindi 2023

जो चाहा वो मिल जाना सफलता है,
जो मिला उसको चाहना प्रसन्नता है!

कौन कहता है कि बुने हुए ख्वाब सच्चे नहीं होते,
मंजिलें उन्हीं को नहीं मिलती जिनके इरादे अच्छे नहीं होते,
रूखी-सूखी रोटी और धक्के तो बहुत खाए हैं जिंदगी में लेकिन
आज देख रहा हूँ कि सफलता के फल कभी कच्चे नहीं होते।

मेरी डिक्शनरी में पाने के लिए असम्भव जैसा कोई शब्द नहीं है।

जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना
सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना
कामयाबी मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें
बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना।

यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ
कामयाबी पानी है तो संभल जाओ,
मत शोर करो अपने प्रयासों का
ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।

मत घबराना जिंदगी में परेशानियों की पतझड़ से मेहनत की
बसंत खुशियों की बहार जरूर लाएगी,
खून पसीने से सींचना अपनी कोशिशों को
इन कोशिशों के बल पर ही कामयाबी आएगी।

न भीड़ पसंद हो जिनको वो अक्सर तनहा चलते हैं
रौशन करने को किस्मत अपनी सूरज की तरह वो जलते हैं
कितनी भी कठिन हो राह मगर न कभी वो पीछे मुड़ते हैं
पा लेते हैं कामयाबी को जो वक़्त मुताबिक ढलते हैं।

खोटा सिक्का जो समझते थे मुझे
आज मैं उनका ध्यान तोड़ आया हूँ,
जिंदगी की राहों में सफ़र लम्बा था मेरा
इसलिए क़दमों के निशान छोड़ आया हूँ।

Kamyabi Shayari in Hindi [कामयाबी पर शायरी]

150+ Excellent कामयाब पर शायरी Kamyabi Shayari in Hindi 2023

कैसा डर है जो दिन निकल गया
अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं
अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।

परेशानियों से भागना आसान होता है
हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है
हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में
और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहाँ होता है।

खुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
लेकिन खुश होकर काम करोगे,
तो ख़ुशी और सफलता दोनों ही मिलेगी!

टहनी पर बैठे पंछी को पता है कि वह जिस टहनी पर बैठा है
वह कमजोर है मगर फिर भी वह उस पर क्यों बैठा जानते हो?
इसलिए कि उसे टहनी से ज्यादा विश्वास अपने पंखों पर है।

किसी की तमन्ना थी तो किसी की उम्मीदें जुड़ी थीं,
मेरी सफलता के लिए मेरी मेहनत बहुत कड़ी थी,
पहुँच कर मुकाम पर जो मुड़ कर देखा मैंने तो पाया कि
मुझसे आगे निकलने को दुनिया तमाम खड़ी थी।

कब तक पैरों से धूल फेंकते रहोगे
कब तक दूर तारे को देखते रहोगे
तुम जरूर तारा बनकर चमकोगे
अगर अथक प्रयास करते रहोगे।

माना कि पहुँच गया हूँ सफलता की ऊँचाइयों पर आज मैं,
लेकिन लोगों के दिलों में उतरने का हुनर आज भी रखता हूँ।

कामयाबी उन्ही कामों को करने से
मिलती है जिसको करने का मन
नहीं करता।

Kamyabi Shayari in Hindi [कामयाबी पर शायरी]

150+ Excellent कामयाब पर शायरी Kamyabi Shayari in Hindi 2023

दुनिया में हर चीज़ ठोकर लगने
से टूट जाती हैं एक कामयाबी ही
है जो ठोकर खाने से मिलती है.

कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें तो आएँगी ही,
परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही,
चलते रहना कि कदम रुकने ना पायें, अरे मौत से क्या डरना एक दिन तो आएगी ही.

जो कामयाबी हासिल करने का जूनून रखते है
वे समुद्र पर भी पत्थर का पुल बना देते हैं।

जीतने का मज़ा तब ही आता है ,
जब सभी आपके हारने के इंतजार
कर रहे हों !

इस दुनिया मे खुद की तुलना दुसरो
से कभी मत करो, अगर तुम कर रहे हो
तो तुम खुद की Insult कर रहे हो।

कामयाबी उन्ही को हासिल होती है
जिनकें हौसलों में जान होती है
पंखों से कुछ नहीं होता,

कामयाबी मिले या न मिले ये
तो तकदीर की बात है,हम प्रयास
भी ना करें ये तो गलत बात है।

हैं दुआ मेरी खुदा से के कामयाब करे
तुझे हर तरीके से दूर रखे हर मुश्किल से और तू हर पल खुश रहे दिल से.

Kamyabi Shayari in Hindi [कामयाबी पर शायरी]

150+ Excellent कामयाब पर शायरी Kamyabi Shayari in Hindi 2023

कामयाबी उन्ही कामों को करने से
मिलती है जिसको करने का मन
नहीं करता।

दुनिया में हर चीज़ ठोकर लगने
से टूट जाती हैं एक कामयाबी ही
है जो ठोकर खाने से मिलती है.

कामयाबी की राह भले मुश्किल होती है
मगर जब मिलती है तो जिंदगी बदल जाती है

संघर्ष की आग में जलना पड़ता है
कड़ी धूप हो या हो बरसात
घर से निकलना पड़ता है
तब जा के मिलती है कामयाबी

कामयाबी की राह
बनाई हुई नही मिलती किसी को
खुद बनानी पड़ती है
रास्ते में कांटे हो या पत्थर
आगे बढ़ना पड़ता है

कामयाबी उसे नही मिलती
जो सिर्फ सोचता है
बल्कि उसे मिलती है जो
उस पर अमल करता है

कामयाबी की एक बात खास होती है
ये संघर्ष करने वालो का गुलाम होता है

कामयाबी की एक बात खास होती है
ये संघर्ष करने वालो का गुलाम होता है

Kamyabi Shayari in Hindi [कामयाबी पर शायरी]

150+ Excellent कामयाब पर शायरी Kamyabi Shayari in Hindi 2023

कामयाब होने का एक ही मंत्र है
संघर्ष करते रहना

जो हौसलों को बुलंद रखता है
वो लक्ष्य को पाने में कामयाब हो जाता है

जीतेंगे हम जरूर एक रोज
ये हौसला बनाए रखना

कामयाबी उसी को मिलती है
जिसके हौसलों में जान होती है
पंखों से कुछ नही
हौसलों से उड़ान होती है

निरंतर प्रयास करते रहने से
कामयाबी एक दिन जरूर मिलती है

हार स्वीकारने का क्षमता रखो
क्योंकि हर कोशिश नाकाम नही होती

हार से घबराना नहीं है
हमे अपने पथ कर बढ़ते जाना है
कामयाबी जरूर मिलेगी बस
थोड़ी दूर और चलना है

Kamyabi Shayari in Hindi [कामयाबी पर शायरी]

150+ Excellent कामयाब पर शायरी Kamyabi Shayari in Hindi 2023

मशहूर होना पर मगरूर ना होना
कामयाबी के नशे में चूर ना होना
मिल जाए सारी कायनात आपको
मगर इसके लिए अपनो से दूर न होना

हार से घबराना नही
उससे सिख कर आगे
बढ़ने से मिलती है कामयाबी

कामयाबी किसी को
यूं ही नही मिल जाती
खुद को संघर्ष की
आग में झोकना पड़ता है

हैप्पी करवा चौथ शायरी इन हिंदी
जब तक ना देखे चेहरा आप का
ना सफल हो यह त्यौहार हमारा
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा

छोटे छोटे कदम ही
बड़ा मंजिल तय करती है
अचानक किसी को
कामयाबी नहीं मिलती

रास्ते में मुस्कीले बहुत आती है
मगर कामयाबी सबके होश उड़ देती है

वक्त की गर्दीशो का गम न करो
हौसले मुश्किलों में पलते है

अपने पैरो पर चलकर
कामयाबी पाने का मजा ही अलग है

Kamyabi Shayari in Hindi [कामयाबी पर शायरी]

150+ Excellent कामयाब पर शायरी Kamyabi Shayari in Hindi 2023

कोई लक्ष्य पाना आसान नहीं होता
मगर कोशिश किया जाए तो
हर मुश्किल आसान हो जाती है

अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो
जब तक वो आपकी कहानी ना लिख दे

जिनमे अकेले चलने का हौसला होता है
उनके पीछे एक दिन काफिला होता है

संघर्ष, परेशानियां और दर्द
से होकर जाती है
कामयाबी तक के रास्ते

नशा दौलत का नही कामयाबी का रखो
जिद मोहब्बत की नही मंजिल की रखो

सच हो जायेंगे सारे सपने
जब हम हिम्मत कभी नहीं हारेंगे

.

कुछ नाकामिया मुझमें रहने दीजिए जनाब
मुझे खुदा नही सिकंदर बनना है

कामयाब इंसान खुश रहे या ना रहे
मगर खुश रहने वाला इंसान कामयाब होता है

Kamyabi Shayari in Hindi [कामयाबी पर शायरी]

150+ Excellent कामयाब पर शायरी Kamyabi Shayari in Hindi 2023

संघर्ष में आदमी अकेला होता है
मगर कामयाबी मिलने पर
हजारों का काफिला होता है

यूं ही नही मिलती मंजिल
एक जुनून सा दिल में जगाना होता है
पूछा चिड़ियों से कैसे बनाया आशियाना
बोली भरनी पड़ती है उड़ान
बार बार तिनका उठाना पड़ता है

हर मंजिल की कामयाबी आसान हो जाती है
जब संघर्ष जी जान से होती है

मैं तो वक्त से हारकर
सिर झुकाए खड़ा था
सामने खड़े लोग खुद को
बादशाह समझने लगे

मुश्किल से मुश्किल रास्ते आसान हो जाते है
जब हम हिम्मत से काम लेते है

जिंदगी में असली खुशी
आपको उसी काम को करने में मिलेगी
जिसे आप दिल से करना चाहते है

कामयाब व्यक्ति की सिर्फ चमक
लोगों को दिखती है
उसने कितने अंधेरे देखे है
यह कोई नही जानता

Kamyabi Shayari in Hindi [कामयाबी पर शायरी]

150+ Excellent कामयाब पर शायरी Kamyabi Shayari in Hindi 2023

धीरे से लेना करवट ए जिंदगी
बहुत अरमान सोए हुए है
कही वो जाग न जाए

दुनिया की हर चीज
ठोकर खाने से टूट जाती है
एक कामयाबी ही है जो
ठोकर खाकर ही मिलती है

सच हो जाएंगे सारे सपने
जब अपनी हिम्मत
के साथ हिम्मत देने
वाला भी साथ हो

तू रख यकीन बस
अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों
से तो बड़ी नहीं होगी।

जो हार से हार जाता है ,
वो कभी नहीं जीत पाता है।

अपनी कामयाबी को हल्के में मत लो,
ये केवल भाग्यवान लोगों को ही मिलती हैं.

तेरे हौसलों के वार से
रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी
तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी

जिंदगी के सफर में कामयाब
होना जितना आसान हैं
उतना ही मुश्किल हैं कहने का
मतलब यहाँ कुछ भी मुफ्त नहीं हैं

Kamyabi Shayari in Hindi [कामयाबी पर शायरी]

150+ Excellent कामयाब पर शायरी Kamyabi Shayari in Hindi 2023

इन्हीं ग़म की घटाओं से
खुशी का चाँद निकलेगा,
अंधेरी रात के पर्दों में
दिन की रौशनी भी होगी।

दुनिया में हर चीज़
ठोकर लगने से टूट जाती हैं
एक कामयाबी ही है
जो ठोकर खाने से मिलती है

जिन के होठों पे
हँसी पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी
मंज़िल को पाने वाले होंगे।

अपने किरदार को
मौसम से बचाए रखना,
लौट कर फूलों में
वापस नहीं आती खुशबू।

कुछ नाकामियां मुझमें रहने दीजिए ज़नाब,
मुझे ख़ुदा नही सिकंदर बनना है….

यही सोच कर हर
तपिश में जलता आया हूँ,
धूप कितनी भी तेज
हो समंदर नहीं सूखा करते।

इत्र से कपड़ों को महकाना
कोई बड़ी बात नहीं है,
मज़ा तो तब है जब
आपके किरदार से खुशबू आये।

बढ़ के तूफ़ान को
आगोश में ले ले अपने,
डूबने वाले तेरे हाथ
से साहिल तो गया।

Kamyabi Shayari in Hindi [कामयाबी पर शायरी]

150+ Excellent कामयाब पर शायरी Kamyabi Shayari in Hindi 2023

सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है,
लेकिन असफलता हमेशा आपको
सबके सामने तमाचा मारती है।

हमेशा याद रखना, बेहतरीन दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।

दुल्हन सा रूप तेरा,
अदाएं तेरी दिलकश है,
फिदा हूं तुझ पर मेरी जान,
तू ही मेरे दिल का रस है।।

मंज़िल तो मिल ही जाएगी भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं।

कामयाबी हाथों की लकीरों में नहीं माथे के पसीने में हैं,
वो मजा आम जिंदगी में कहाँ जो बिंदास जीने में है

चैन से रहने का हमको मशवरा मत दीजिये,
अब मजा देने लगी है ज़िन्दगी की मुश्किलें।

खुद को यूँ खोकर
ज़िन्दगी को मायूस न कर,
मंज़िलें चारों तरफ हैं
रास्तों की तलाश कर।

आये हो निभाने को जब,
किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो
कि ज़माना मिसाल दे।

Leave a Comment