होठों से तेरे होठ को गीला कर दूं,
तेरे होठ को मैं और भी रसीला कर दूं।
Hot Kiss Images Shayari In Hindi [हॉट किस इमेजेज शायरी]
जबसे मेरी मोहब्बत बढ़ रही है,
उनके लबों को छूने की
मेरी हसरत बढ़ रही है।
बस इतना ही कहा था,
की बरसो के प्यासे है हम,
उसने अपने होंठो पर होंठ
रख कर हमे खामोश कर दिया।
चूम कर मेरे होंठों को
वो एक अदा से बोली,
सच बता दिल में तेरे और
भी अरमान हैं की बस।
कहते हैं लोग कि
Kiss करने से प्यार बढ़ता है,
तुम्हे क्या पता प्यार बढ़ाने का
मन तुमसे कितना करता है।
मेरे होठो के करीब है होंठ तेरे,
ऐसे में शराफत का सवाल कहां,
करने दे जी भर के गुस्ताखियां,
के अब इजाजत का सवाल कहां।
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,
देखों जहा बस तेरा ही चेरा नज़र आये,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए…
तुम दूर हो इस लिए Miss करते है ,
पास होते तो Kiss कर लेते।
जब मै रूठ जाऊं तो मुझे मना लेना,
कुछ ना कहना बस होंठो को मिला लेना।
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर..!!
होठों से तेरे होठों को गीला कर दूँ
तेरे होठों को में और भी रसीला कर दूँ,
तु इस क़दर प्यार करे की प्यार की इन्तहा हो जाये,
तेरे होठों को चूस कर तुझे और भी जोशीला कर दूँ…
हर रोज तुझे प्यार करूँ,
हर रोज तुझे याद करूँ,
हर रोज तुझे मिस करूँ,
और आज के दिन तुझे में किश करूँ।
सिर्फ एक बार चूमा था मेहबूब के होटो को
लोगो ने बस्ती से निकाल दिया शराबी कहके।
चलो संग मिलकर प्यार की गलियां घूम लेते है,
प्यार का इज़हार तो कर लिया अब
एक दूसरे को चूम लेते है।
हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें;
आकर वो पास हमारे सारा दिन रोते रहे;
हम भी निकले खुदगर्ज़ इतने यारो कि;
ओढ़ कर कफ़न, आँखें बंद करके सोते रहे।
मुझे रूठ जाने की आदत है
आप मुझे मना लिया कीजिये
जब भी तेरे होंठ मेरे होंठो को छूते है,
तो मै बहक जाता हूँ,
तेरे प्यार की खूश्बू में खोकर
मै और महक जाता हूँ।
इन होठों को परदे में
छुपा लिया कीजिये,
हम गुस्ताख़ लोग है,
नज़रों से चूम लिया करते है।
हम करते हैं कितना मिस आपको,
आप भी हमें थोड़ा मिस तो करो,
क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा
आप भी हमे एक Kiss तो करो।
मैं उनका गुरुर भी
कुछ ऐसे तोड़ दिया,
आँखों को चूमा और
होंठों को छोड़ दिया।
कभी दूर ना जाना तुम,
मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा,
अगर तुम दूर गई तो,
तेरी यादों को ही Kiss करूंगा।
एक मदहोशी सी होती है
उसकी सांसों के गरमी में,
एक नशा सा होता है
उसकी लबों की नरमी में।
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो ,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो ,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो ,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो…
इश्क तुझसे सनम
जैसे मेरी बंदगी हो गई,
चूमा जो तेरे माथे का,
गुलजार मेरी जिन्दगी हो गई।
होठों से जो तेरे होठों को छुआ मैंने,
हुआ एहसास कुछ इस तरह की
जैसे रुह में रुह बस गयी हो।
उनके लबों का असर कुछ ऐसा हुआ,
कि मैं सारी रात अपने
होठों को चूसता रहा।
प्यार का तूफान
जब भी सीने में उठता है,
तुम्हे चूम के गले
लगाने को जी चाहता है।
होंठों के तेरे होंठों से लगाना चाहते है,
बाँहों में अपनी छुपाना चाहते हैं,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते हैं।
लबों को चूमते वक्त जब
वो नजरो को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो होले से मुस्कुराती है।
एक Kiss के तलब-गार है हम,
और मांगे तो गुनह-गार है हम।
थोड़ा प्यार भरी बातें कर लिया करो,
थोड़ा देखकर हमे मुस्कुरा दिया करो,
वैसे तो हम तुम्हे हमेशा चूमते हैं,
कभी तुम भी हमे चूम लिया करो।
प्यार का तूफान जब भी सीने में उठता है,
तुम्हे चूम के गले लगाने को जी चाहता है।
अपने होठों से चूम लूं आंखें तेरी,
बन जाऊं तेरा दिल,
महसूस करूं सांसे तेरी।
तेरे होंठो को चुमा तो ऐहसास हुआ,
सिर्फ एक पानी ही जरूरी नहीं है
प्यास बुझाने के लिए।
आज मुझे इस तरह से प्यार जताने दे,
अपने होंठो को मेरे होंठो से चूम जाने दे।
सिर्फ एक बार चूमा था
मेहबूब के होटो को,
लोगो ने बस्ती से
निकाल दिया शराबी कहके।
कहते हैं लोग कि
Kiss करने से प्यार बढ़ता है,
तुम्हे क्या पता प्यार बढ़ाने का
मन तुमसे कितना करता है।
वो छा गए है कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ
न कोई दूसरा दिखता है न देखने की चाहत है..!!
जबसे मेरी मोहब्बत बढ़ रही है,
उनके लबों को छूने की
मेरी हसरत बढ़ रही है।
हर रोज तुझे प्यार करूँ,
हर रोज तुझे याद करूँ,
हर रोज तुझे मिस करूँ,
और आज के दिन तुझे में Kiss करूँ।
एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत
बस इतना हे काफी है ज़िन्दगी जीने के लिए..!!.
बेहद प्यार से सारी
परेशानी दूर कर जाते है,
तेरे लब जब जब मेरे
लबो के हो जाते है।
कहते हैं लोग कि किस
करने से प्यार बढ़ता है,
तुम्हे क्या पता प्यार बढ़ाने
का मन तुमसे कितना करता है।
हौले से फिर वो पीछे हटकर
नजरों से नजरे मिलाती है,
चूम कर मेरे लबों को वो
फिर सीने से लग जाती है।
डर से जादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है…
आज बारिश में तेरे संग नहाना हैं,
सपना ये मेरा कितना सुहाना हैं,
बारिश की बूँदे जो गिरे तेरे होंठो पे,
उन्हें अपने होंठो से उठाना हैं…
बेहद प्यार से सारी परेशानी दूर कर जाते है,
तेरे लब जब जब मेरे लबो के हो जाते है..!!
अपने होंठों से चूम लूँ आँखें तेरी,
बन जाऊँ तेरे दिल
महसूस करूँ सांसें तेरी।
चलो मेरे संग सपनो की
दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा करते हैं
आज तुम हमें चूम लो।
रख दे मेरे होंठ पर
अपने होंठ कुछ इस तरह ,
या मेरी प्यास बुझ जाये
या मेरी सांसे रूक जाये।
मैं उनका गुरुर भी कुछ ऐसे तोड़ दिया,
आँखों को चूमा और होंठों को छोड़ दिया।
लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ ,
औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ,
कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई,
आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ..!!
तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होंठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हें,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।
आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होंठो पे,
उनहें अपने होंठो से उठाना है।
होती नही मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है,
कद्र जिनकी दिल में होती है।
सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता..!!
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो..!!
आज बारिश में तेरे संग नहाना हैं,
सपना ये मेरा कितना सुहाना हैं,
बारिश की बूँदे जो गिरे तेरे होंठो पे,
उन्हें अपने होंठो से उठाना हैं..!!
हौले से फिर वो पीछे हटकर
नजरों से नजरे मिलाती है,
चूम कर मेरे लबों को वो
फिर सीने से लग जाती है।
बहता छोड़ दिया है खुद को तेरे इश्क़ के समंदर में
अब तेरी मर्ज़ी हाथ थाम ले या डूब जाने दे।
आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होंठो पे,
उनहें अपने होंठो से उठाना है..!!
अगर मेरे हालातों से कुछ
मन में बुरा ख़याल आ जाता है,
तो परवाह ना करना मुझे अपनी
हद में रहना आता है।
शरबती होंठों से मैं ये जाम पीना चाहता हूँ,
बस दो पल तेरी बाँहों में ख़ुशी से जीना चाहता हूँ,
अपना बना ले मुझे की तेरा आशिक हूँ,
मैं तो बस तेरा हो के रहना चाहता हूँ।
मैंने कहा तीखी मिर्ची हो तुम,
बो होठ चूमकर बोली और अब
काश मेरे होठ तेरे होंठों को छु जाए,
देखू जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए।
ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे।
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी किस करेंगे।
दिल अब बस तुझे ही चाहता है
तेरी यादों में ये खो जाता है
लग गई है इसमें इश्क़ की आग ऐसी
की तेरे होंठों को चूमने को दिल चाहता है..!!
आज मुझे अपनी सारी शिकायत दे दो,
तेरा हूँ मैं तो मुझे दिल की रियासत दे दो,
क्या खूब जचती है लिपस्टिक तेरे होंठ पर,
बस उन्हें मेरे होंठ से चुराने की इज़ाज़त दे दो।
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो ,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो ,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो ,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो..!!
दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी,
के तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है।
चूम कर माथे को
मिटा देती हो दर्द सारे,
ये हूनर भी मेरी जान को
कमाल का आता है।
चूम लूँ तेरे होंठो को, दिल की ये ख्वाहिश हैं,
बात ये मेरी नही, दिल की फ़रमाइश हैं।
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो।
ख्वाहिश यह नहीं कि तुम्हें दुनिया से चुरा लूं,
मगर आरजू है कि तुम्हारे दुनिया हो जाऊं..!!
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है..!!
लबों को चूमते वक्त जब
वो नजरो को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो होले से मुस्कुराती है।
सुन Pagli तुझे ऐसा Pyar करुगा के,
तेरे Hotho की Lipstick बीगडेंगी,
But Promise तेरे आँखो का kAjAL कभी नही बीगडने Dunga.
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाये,
देखूं जहाँ बस तेरे ही चेहरा नजर आये,
हो जाये हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये।
खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं ,
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है..!!
Hot Kiss Images Shayari In Hindi [हॉट किस इमेजेज शायरी]
किस किस की महफिल में
किस किस ने किस को किस किया
एक हम थे जिसने हर मिस को किस किया
और एक आप थे जिसने हर किस को मिस किया।
उनके लबों का असर कुछ ऐसा हुआ,
कि मैं सारी रात अपने होठों को चूसता रहा।
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,आज जान
तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो..!!
बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो रोज जिद करती है,
की मुझे वो बात बताओ।
तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक एक सपने जैसी हो,
होठो से छूकर पी जाऊ तुम्हें,
सर से पाव तक एक शराब जैसी हो।
मुझे कभी धोखा नहीं देना, मेरे आलावा किसी
और का ना होना मर जाऊँगी मै आपके बगैर
आपने मुझे जीना सिखाया है..!!
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर सवंर जायेगी,
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी।
कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं ,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं ,
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,
क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं..!!
सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
आज़माएँगे कभी तुम्हारे लबों को चूमकर।
ना जाने कब वो हसीं रात होगी
जब उनकी निगाहे हमारी निगाहों के साथ होगी
बैठे है हम उस रात के इंतज़ार में
जब उनके होंठों की सुर्खिया हमारे होंठों के साथ होगी।
अगर मैं तुम्हारा सपना हूँ,
तो मुझे हक़ीक़त बना लो,
बस एक बार मेरे माथे को,
चूम के मुझे अपना बना लो ।
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर सवंर जायेगी,
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी l
आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होंठो पे,
उनहें अपने होंठो से उठाना है।
ख़्याल-ए-हिज्र से डर जाते हैं हम अक्सर
और घबरा के तेरे लब को चूम लेते हैं
उस के होंटों पे रख के होंट अपने
बात ही हम तमाम कर रहे हैं
वो मेरे चेहरे तक अपनी नफरतें लाया तो था
मैंने उसके हाथ चूमे और बेबस कर दिया
शौक़ है इस दिल-ए-दरिंदा को
आप के होंठ काट खाने का
मिरे होंटों पे अपनी प्यास रख दो और फिर सोचो
कि इस के बा’द भी दुनिया में कुछ पाना ज़रूरी है
तेरे लबों को चूमा तो एहसास हुआ,
कि पानी ही ज़रूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए।
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते है, आपसे एक kiss माँगना,
और आज तो माँगने का बहाना भी है।
उनके होठों को देखा,
जब एक बात उठी जहन में,
वो लफ्ज कितने नशीले होंगे,
जो इनसे होकर गुजरते हैं।
थोड़ा प्यार भरी बातें कर लिया करो,
थोड़ा देखकर हमे मुस्कुरा दिया करो,
वैसे तो हम तुम्हे हमेशा चूमते हैं,
कभी तुम भी हमे चूम लिया करो l
प्यार का उफान सीने में मेरे जब उठता है,
एक बार चुम के तुम्हे गले लगाने को जी चाहता है।
कहते हैं लोग कि किस करने से प्यार बढ़ता है,
तुम्हे क्या पता प्यार बढ़ाने का मन तुमसे कितना करता है।
बेहद प्यार से सारी परेशानी दूर कर जाते है,
तेरे लब जब जब मेरे लबो के हो जाते है l
जब यूँ मुस्कुरा कर मुझे तुम देखती हो,
उस समय होंठों से तुम बहुत कुछ कहती हो.
पढ़ने की कोशिश करता हूँ होंठों को तेरे,
उससे पहले ही अदा से अपने घायल कर देती हो।
मार डाला है एक कमसिन ने
होंट हल्के हैं बोसा भारी है
वो भी क्या दिन थे कि जब इश्क़ किया करते थे
हम जिसे चाहते थे चूम लिया करते थे
बुझे लबों पे है बोसों की राख बिखरी हुई
मैं इस बहार में ये राख भी उड़ा दूँगा
जलते दिए सा इक बोसा रख कर उस ने
चमक बढ़ा दी है मेरी पेशानी की
वो लड़कर भी सो जाए तो उसका माथा चूमूँ मैं
उससे मोहब्बत एक तरफ़ है उससे झगड़ा एक तरफ़
मैं चूमता हूँ तो वो हाथ खींच लेता है
उसे पता है ये सीढ़ी कहाँ पे जानी है
ख़ुदा को मान कि तुझ लब के चूमने के सिवा
कोई इलाज नहीं आज की उदासी का
होंटों पर इक बार सजा कर अपने होंट
उस के बाद न बातें करना सो जाना
मैं आ रहा हूँ अभी चूम कर बदन उस का
सुना था आग पे बोसा रक़म नहीं होता
अपने होंटों से बन जाऊ तेरा दिल,
चूम लू आंखें तेरी,
महसूस करू सांसें तेरी।
वो पहला किस जो हमने एक दूजे को किया,
वो किस हमारे प्यार की शुरुआत थी l
हमारा प्यार हमेशा कयाम रहेगा,
बस तुम उसी शिद्दत से मुझे किस करती रहना l
“चलो, संग मिलकर प्यार की गलियां घूम लेते हैं
प्यार का इज़हार तो कर लिया अब एक दूसरे को चूम लेते हैं”
गुलाबों के होंटों पे लब रख रहा हूँ
उसे देर तक सोचना चाहता हूँ
इक नज़ाकत से मुझे उसने पागल बोला
जब मैंने चूम लिया प्यार से उसके लब को
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो।
मैंने उनका गुरुर भी कुछ ऐसे तोड़ दिया,
आँखों को चूमा और होंठों को छोड़ दिया l
काश मेरे होंठ तेरे होंठ को छू जाए,
देखूं जहा बस तेरा चेहरा नज़र आये l
हो जाये हमारा रिस्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये l
चूम लूं तेरे होंठों को दिल की ये ख्वाइश है,
बात यह मेरी नहीं दिल की रमाईश है l
वो पहला किस जो हमने एक दूजे को किया
वो किस हमारे प्यार की शुरुआत थी
हमारा प्यार हमेशा कायम रहेगा
बस तुम उसी शिद्दत से मुझे किस करती रहना।
नैना थे कहां आपके इतने शराबी पहले
चेहरा था कहां आपका इतना किताबी पहले
आइना तो ज़रा देखिए लबों को चूमने के बाद
क्या होंठ थे आपके इतने गुलाबी पहले।
यह सोच कर मेरा सहरा में जी नहीं लगता
मैं शामिले सफे आवारगी नहीं लगता
एक दम उस के होंट चूम लिए
ये मुझे बैठे बैठे क्या सूझी
कभी तो सूरज ने चाँद को किस की होगी
तभी तो चाँद में दाग है
और चाँद ने वापस किस नहीं दी होगी
तभी तो सूरज में आग हैं।
अपने होंठों से चूम लूँ आँखें तेरी,
बन जाऊँ तेरे दिल महसूस करूँ सांसें तेरी l
उनके लबों का असर कुछ ऐसा हुआ,
कि मैं सारी रात अपने होठों को चूसता रहा।
धमका के बोसे लूँगा रुख़-ए-रश्क-ए-माह का
चंदा वसूल होता है साहब दबाव से
रुख़्सार का दे शर्त नहीं बोसा-ए-लब से
जो जी में तिरे आए सो दे यार मगर दे
मुँह लगाते ही होंठ पर तेरे
पड़ गया नक़्श लाल बोसे का
हमारा मशवरा है हर किसी को
कि नफरत बेच कर लाएं मोहब्बत
मुझे हाथों को उन के चूमना है
वो खुश हैं कि जो जो पाएँ मोहब्बत।
इन होठों को परदे में छुपा लिया कीजिये,
हम गुस्ताख़ लोग है
नज़रों से चूम लिया करते है।
लफ्जों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी
आप लफ्जों में कैसे समा पाओगे
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नजर आओगे।
तेरे “होंठो” चुमा तो ऐहसास हुआ,
सिर्फ एक पानी ही जरूरी नहीं है
प्यास बुझाने के लिए
सजा लबों से अपने सुनाई तो होती
रूठ जाने की वजह बताई तो होती
बेच देता मैं खुद को तुम्हारे लिए
कभी खरीदने की चाहत जताई तो होती।
हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है
तेरे होंठों को मेरे होंठों से छू जाने को जी करता है
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता हैं।
मेरी दोस्ती का अफसाना भी है
इस में प्यार का खज़ाना भी है
इसलिए चाहते है आपसे एक किस मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
छू लेने दो नाजुक होठों को
कुछ और नहीं हैं जाम हैं ये
कुदरत ने जो हमको बख्शा है
वो सबसे हंसीं ईनाम हैं ये।
मेरे होटों से तेरे होंठों को गीला कर दू
तेरे होंटो को मैं और भी रसीला कर दू
तू इस कदर प्यार करे के प्यार की इन्तहा हो जाए,
तेरे होंठों को चूस कर तुझे और जोशीला कर दू।
लबों को लबों से छु लेने दो
होंटो को होंटो का रस पी लेने दो।
जब आती है याद तुम्हारी तो करके आंखे बंद,
तुम्हें मिस कर लेते हैं.. मुकालात रोज हो नहीं पाती,
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हें किस करे लेते हैं।
लबों से लबों की बात हो जाने दे,
तरस जो बरसों एक हो जाने दे,
सुर्खियां चुरा लूँ रंगत उड़ा दूँ,
आशिक को आज थोड़ा बदनाम होने दे।
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो
एक नई शुरुआत का पैगाम हो
मिले तेरे होंठ मेरे होंठों से ऐसे
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो।
फूल बनती हैं, कली खिलने के बाद
होंटो को होंटो का रस पी लेने दो।
बंध जाये किसी से रूह का बंधन,
तो इजहार ए मोहब्बत को अल्फ़ाज़ों की,
जरुरत नहीं होती।
तूने चूम कर मेरे लबों को मदहोश कर दिया
जान अब तेरे दिल पर अपने होठों के निशान देखने हैं।
अपने होठों से चूम लू आंखे तेरी,
बन जाऊं तेरा दिल
महसूस करु सांसे तेरी।