999+ न्यू ईयर शायरी हिंदी New Year Shayari in Hindi

New Year Shayari 2024 in Hindi (न्यू ईयर शायरी 2024 हिंदी)

जैसे जैसे नया साल खिलता जाए
आशा है आपकी हर इच्छा पूरी होती जाए।

New Year Shayari in Hindi [न्यू ईयर शायरी हिंदी]

हर साल आता है, हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है।

दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए

नए रंग हों नयी उमंगें, आंखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया।

नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का बदलें रंग
नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया

आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें

नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ संदेश। हर दिन आये
आपके जीवन में लेकर विशेष।।
आप और आपके परिवार को
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

New Year Shayari 2024 in Hindi (न्यू ईयर शायरी 2024 हिंदी)

जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तूम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।

डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!

भुलाकर सारे दुःख भरे पल;
दिल में बसा लो आने वाले कल को;
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल;
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल।
नव वर्ष की शुभ कामनायें!

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ!
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!

कामना है की आप के नेतृत्व में सभी
भारतवासियो के लिए साल 2023 मंगलमय हो ||
इस नये वर्ष में आप और आप के प्रियजनों को
सर्वोत्तम आरोग्य ढेर सारा प्यार व भरपुर खुशियां

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने ये ADVANCE में ये पैगाम भेजा है!!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

जनवरी का महीना आया है
साथ में खुशियां लाया है
साल आपका अच्छा जाए यही हमने रब से दुआ मांगा है

New Year Shayari 2024 in Hindi (न्यू ईयर शायरी 2024 हिंदी)

सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष!

कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी |

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही..!!!
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ

भुला दो बिता हुआ कल,
दिल बसाओ आने वाला कल,
हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल,
खुशियो लेकर आएगा आने वाला कल,

आया नया साल हँसाने वाला,
हम अकेले ना मनाएंगे नए साल की ख़ुशी
हमे चाहियें साथी आपके जैसा साथ निभाने वाला
नए साल की हार्दिक शुभकामनाए।

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं,
नए साल की आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते हैं

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं..!!!

12 महीने का इंतजार फिर तुम आते हो
हर साल दिलो के बिच दुरिया
कुछ पलो के लिए ही सही मिटा देते हो
हर साल हर कोई एक दुशरे से
हैप्पी न्यू ईयर 2023

New Year Shayari 2024 in Hindi (न्यू ईयर शायरी 2024 हिंदी)

कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी |
हैप्पी न्यू ईयर

पुराण साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर.

ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो,
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,
लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो।

नए साल पर आज पापा को क्या उपहार दूँ?
उपहार दूँ फूलों का या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,
आपके ऊपर तो यह जिंदगी बार दूं।
हैप्पी न्यू ईयर शुभकामनाये।

पुराना साल हमसे दूर जा रहा है,
क्या करे यही क़ुदरत का दस्तूर रहा है,
बीती यादें सोच कर उदास न होना तुम,
करो खुशियां के साथ नए साल को मंज़ूर

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें साथ रह जाएँगी,
आओ मिलकर मनाये जश्न नयी साल की ख़ुशी के साथ

जब से ये नया साल आया !
जुबा पे तेरा नाम लाया !!
छुपते – छुपते मिलना हैं होता !
मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया !!

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर 2023 को हम सब करें वेलकम।

New Year Shayari 2024 in Hindi (न्यू ईयर शायरी 2024 हिंदी)

आशा है जीवन की छोटी छोटी खुशियों के जश्न मनाने
और आनंद लेने का अवसर मिले।
नया साल मुबारक!!

आशा है यह नया साल आपके लिए
ढेर सारी खुशियां और खूबसूरत समय लेकर आए।
नए साल की बहुत सारी शुभकामनाएं

आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,
और ईष्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं.
इसी दुआ के साथ आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है

आशा है कि आने वाले साल का हर दिन
खुशी और उत्साह मनाने के मौके लेकर आए।
नए साल के लिए खुशियों भरी शुभकामनाएं

सुख हो, समृद्धि हो स्वास्थय हो शांति हो,
नववर्ष में दिनों दिन आपकी तरक्की हो,
शुभकामनाएँ नए साल में सभी पूरी हो।।

नया साल हो तुम्हारे लिए खास,
हर पल में हो तरक्की से मुलाकात,
सपने हो जाएं पूरे इस वर्ष में हो ऐसी बात,
मुबारक हो ये नया साल…

चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
दरवाजे पर सजाएं रंगोली की सौगात,
आपकी जिंदगी में आए खुशियों की बारात,
मुबारक हो आपको नव वर्ष बार-बार.
हैप्पी न्यू ईयर

मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश।
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।

New Year Shayari 2024 in Hindi (न्यू ईयर शायरी 2024 हिंदी)

उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभालें रखना,
किसी की जिंदगी की खुशी हो तूम,
बस यही सोच तूम अपना ख्याल रखना।

मुबारक हो तुम्हें नए साल का नया महिना,
इस साल तुम्हारा दामन खुशियों से भर जाये,
बस ये दुआ हैं हमारी,
जो तूम माँगों वो तुम्हें मिल जाए

ये साल भी उदासियाँ दे कर चला गया,
तुमसे मिले बगैर दिसंबर चला गया,
आज एक और बरस बीत गया उसके बगैर,
जिसके होते हुए होते थे जमाने मेरे।,

पुराना साल सब से हो रहा है दूर,
क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तूम,
करो खुशियों के साथ नया साल को मंजूर, …

सूरज की तरफ चमकती रहे आपकी जिंदगी,
और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आँगन,
इन ही दुआओं के साथ आपको नए साल की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं

साल-ए-नौ आता है तो
महफूज कर लेता हूं मैं
कुछ पुराने से कैलेंडर
जेहन की दीवार पर

सज रही खुशियों की महफ़िल,
सज रहे खुशहाल,
सलामत रहे आपकी जिंदगी,
मुबारक हो नया साल।,

आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2023 की बहुत बहुत बधाई..!!!

सज रही खुशियों की महफ़िल,
सज रहे खुशहाल,
सलामत रहे आपकी जिंदगी,
मुबारक हो नया साल।,

New Year Shayari 2024 in Hindi (न्यू ईयर शायरी 2024 हिंदी)

सज रही खुशियों की महफ़िल,
सज रहे खुशहाल,
सलामत रहे आपकी जिंदगी,
मुबारक हो नया साल।

जश्न है नए साल का,
मनाओ साथ हर्ष और उल्लास के।
मन रखो सुन्दर सा,
क्या होता है लिबास से?

शायरी तो हमें आती नहीं फिर भी हम कहते हैं,
ख्याल रखिये अपना और अपने दिल का।
हम इसी में तो रहते हैं।
नववर्ष की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामना।

आपकी सारी मुरादें हो जाएं पूरी जीवन में को बात रहे न अधूरी मन के सारे गम हो जाएं दूर खुशियां मिले आपको भरपूर हैप्पी न्यू ईयर

इस आगामी वर्ष मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि वह आपकी हर बात में मदद करे और साल भर आपको आशीर्वाद दे। तुम्हें नए साल की बधाइयां।

नव वर्ष की पावन बेला में हैं
यही शुभ संदेश,
हर दिन आए आप के जीवन में
लेकर ख़ुशियाँ विशेष
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामना


नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ संदेश। हर दिन आये
आपके जीवन में लेकर विशेष।।
आप और आपके परिवार को

New Year Shayari 2024 in Hindi (न्यू ईयर शायरी 2024 हिंदी)

आपकी राहों में फूलों को
बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की
खुशबू लाया है नववर्ष
नववर्ष की शुभकामनायें

बीत गया जो साल भूल जाएं इस नये साल को गले लगाएं, करते हैं हम दुआ रब से सिर झुका के इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके

साल-ए-नौ आता है तो
महफूज कर लेता हूं मैं
कुछ पुराने से कैलेंडर
जेहन की दीवार पर

फूल खिलते रहे जीवन की राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाएँ आपको।, …

“पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर, बीती यादें सोच कर उदास न हो, करो खुशियों के साथ नए साल को मंज़ूर”

नए साल में मोहब्बत अगर फैल जाये चरों तरफ
यह दुनिया खुश हो जायेगी हर तऱफ

सज रही खुशियों की महफ़िल,
सज रहे खुशहाल,
सलामत रहे आपकी जिंदगी,
मुबारक हो नया साल।,

सज रही खुशियों की महफ़िल,
सज रहे खुशहाल,
सलामत रहे आपकी जिंदगी,
मुबारक हो नया साल

New Year Shayari in Hindi [न्यू ईयर शायरी हिंदी]

New Year Shayari 2024 in Hindi (न्यू ईयर शायरी 2024 हिंदी)

जश्है नए साल का,
मनाओ साथ हर्ष और उल्लास के।
मन रखो सुन्दर सा,
क्या होता है लिबास से?

शायरी तो हमें आती नहीं फिर भी हम कहते हैं,
ख्याल रखिये अपना और अपने दिल का।
हम इसी में तो रहते हैं।
नववर्ष की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामना।

आपकी सारी मुरादें हो जाएं पूरी जीवन में को बात रहे न अधूरी मन के सारे गम हो जाएं दूर खुशियां मिले आपको भरपूर हैप्पी न्यू ईयर

नव वर्ष की पावन बेला में हैं
यही शुभ संदेश,
हर दिन आए आप के जीवन में
लेकर ख़ुशियाँ विशेष
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें

नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ संदेश। हर दिन आये
आपके जीवन में लेकर विशेष।।
आप और आपके परिवार को

आपकी राहों में फूलों को
बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की
खुशबू लाया है नववर्ष
नववर्ष की शुभकामनायें

बीत गया जो साल भूल जाएं इस नये साल को गले लगाएं, करते हैं हम दुआ रब से सिर झुका के इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके

New Year Shayari 2024 in Hindi (न्यू ईयर शायरी 2024 हिंदी)

आया सवेरा नयी किरण के साथ, नया दिन आया एक प्यारी सी मुस्कान के साथ, आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ढेर सारी दुआओं के साथ

फूल खिलते रहे जीवन की राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाएँ आपको।

साल-ए-नौ आता है तो
महफूज कर लेता हूं मैं
कुछ पुराने से कैलेंडर
जेहन की दीवार पर

“पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर, बीती यादें सोच कर उदास न हो, करो खुशियों के साथ नए साल को मंज़ूर”

“ना सर पे ताज चाहिये,
ना दुनिया पे राज चाहिये
साल में,
बस इतनी सी मांग है भगवान से,
कोई गरीब भुखा नही सोना चाहिए”

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष हार्दिक बधाई”

आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान
सब लोग आपको ही माने अपना प्यार
आपकी हर राह हो हमेशा साफ़
और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल!

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!

New Year Shayari 2024 in Hindi (न्यू ईयर शायरी 2024 हिंदी)

“नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आये आप के जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें”

“भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसालो आने वाले कल को।”

नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष!”

हर साल जब नया साल आता है, हम दुआ करते है की
आपको इस साल वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है

सुनहरी धूप बरसात के बाद, थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आपको , के बाद!

आपके पास कम्बल हो, रजाई हो
ठंड में कांपते हुए कह रहे हैं
नए साल की बधाई हो

यह सोच सोच कर, दिल भर जाता है
यह नया साल, ठंड में ही क्यों आता है

करते है दुआ हम रब से सर झुकाके
इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके।

New Year Shayari 2024 in Hindi (न्यू ईयर शायरी 2024 हिंदी)

आपके सारे गम खुशियो मे तोल दू,
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूँ,
कोई मुझ से पहले ना बोल दे,
इस लिए सोचा क्यो ना आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ,..!!!

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने ये एडवांस मे ये पैगाम भेजा है.!!
!! नाया साल की हार्दिक शुभकामनाएं !

शेर कभी छुप कर शिकार नही करते है,
बुजदिल कभी खुलकर वार नही करते है,
हम तो वो है, जो नया साल विश करने के लिए,
एक जनवरी का इंतजार नही करते है. !!!
!!! नाया साल मुबारक हो

इस रिश्ते को यूं ही बनाये रखना,
दिल मे यादो के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा का,
बस ऐसा ही साथ मे भी बनाये रखना।
!!!नाया साल मुबारक हो !!!

आई है बहारे नाचे हम और तुम.,
पास आये खुशिया और दूर जाए गम,
चारो तरफ नव बर्ष की खुशिया है छाई,
नव वर्ष की बहुत बहुत बधाई

पापा को आज नए साल पर क्या उपहार दूँ ?
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
आप पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ
हैप्पी न्यू ईयर, पापा”

इस नए साल में,
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और राते रौशन हो,
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार

दिल सें निकली दूआ हैं हमारीं,
ज़िंदगी में मिले आपको खुशियां सारीं,
गम ना दें ख़ुदा आपको कभी,
चाहें तो एक ख़ुशी कम करदें हमारीं.
!!! हैप्पी न्यू ईयर टू यू..!!!

ख़ुशी के आंसू रुकनें ना देना,
गम कें आसूं बहने ना देना,
यें ज़िन्दगी ना जाने कब रुक जाएगी,
मगर यें प्यारी सीरेलशनशिप कभी टूटनें ना देना,
!!! हैप्पी न्यू ईयर

New Year Shayari 2024 in Hindi (न्यू ईयर शायरी 2024 हिंदी)

दिन को रात से पहले,
चाँद को सितारों से पहले,
दिल को धड़कन से पहले,
और आपको सबसे पहले,
!!! हैप्पी न्यू ईयर !!!

हो आपको हर शाम मुबारक,
हर चांदनी की रात मुबारक,
इस नव वर्ष का,
हर एक पल हो आपको मुबारक,

दिल से निकली दुआ है हमारी,
ज़िन्दगी में मिले आपको खुशियां साड़ी,
गम ना दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक ख़ुशी कम कार्दे हमारी,
!!हैप्पी न्यू ईयर टू यू!!

भूल जाओ बिते हुए कल को,
दिल में बसालो आने वाले कल को,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशिया लेकर आएगा आने वाला कल

तो अब कुछ ही पलो में गुजार जाएगा,
यकीं है हमें नया साल खुशियां ही लाएगा,
करिये तोफें कबूल आप भी न्यू ईयर का,
वार्ना मौका येन फिर एक साल बाद ही आएगा,

.

चालो दुश्मन से मुलाक़ात करें,
नया साल आया है नई बात करें,
मजहब के नाम पे क्यों दंगा-फसाद करें,
यही सवालात आज हर शख्स से करें,

सरकार गरीबों की देखभाल कब करती है
चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है
वैसे-वैसे यह मामला तूल पकड़ता जा रहा ह

New Year Shayari 2024 in Hindi (न्यू ईयर शायरी 2024 हिंदी)

हों आपको हर शाम मुबारक,
हर चांदनी की रात मुबारक,
इस नव वर्ष का,
हर एक पल हो आपको मुबारक,..

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
हसतें मुस्कुराते रहो यैसा हो सबका हाल,
तहें दिल से मुबारक हो आपको नाया साल,
!!!हैप्पी न्यू ईयर!!

रात का चाँद सलाम करे आपको,
परियों की आवाज़ अदब करे आपको,
साडी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा,
न्यू ईयर के हर पल में खुश रखें आपको,

ना साथी है, ना हमसफर है कोई,
ना किसी के हम ना हमारा है कोई,
पर आपको देख कर कह सकतें हैं,
एक प्यारा सा दोस्त हमारा भी कोई,

नाया साल आप कें जीवन में,
सारे दुखो को मार दें,
सारे सुखो को जनम दें,
और आप को उनत कर दें,

मछली को इंग्लिश में कहतें है फिश,
हम आपको बाड़ा करते हैं मिस,
हमसे पहले कोई कर ना दें विश,
इसलिए सबसे पहले आपको,
कर रहें हैं दिल से विश

लम्हा लम्हा वक़्त गुजार जाएगा,
कुछा ही देर में नाय साल आ जाएगा,
आज ही आपको हैप्पी न्यू ईयर कह दूँ,
वरना कल बाज़ी कोई और मार जाएगा!!

दिल से निकली दुआ है हमारी,
ज़िंदगी में मिले आपको खुशियां साडी,
ग़म न दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक ख़ुशी कम करदे हमारी.

New Year Shayari 2024 in Hindi (न्यू ईयर शायरी 2024 हिंदी)

हम आपके दिल में रहतें है सारे दर्द आपके सह्तें है,
कोई हमसें पहले विश ना कर दें आपको इसलिए पहले,
हैप्पी न्यू ईयर कहतें है,

तेरे नाम को अपने होंठो पे सजाऊंगा मै,
तेरी रूह को आपने दिल में बसाऊंगा मै,
दुनिया तुम्हें ढूंढ़ते ढूंढ़ते हो जायेगी पागल,
इस साल दिल कें ऐस कोने में छुपाऊंगा में,

इस नए साल में,
जो तू चाहे वो तेरा हों,
हर दिन खूबसूरत और रातें रौशन हों,
कामयाबी चूमती रहें तेरे कदम हमेशा यार,
नाया साल मुबारक हों तुझें मेरे यार

तेरे नाम को अपने होंठो पे सजाऊंगा मै,
तेरी रूह को आपने दिल में बसाऊंगा मै,
दुनिया तुम्हें ढूंढ़ते ढूंढ़ते हो जायेगी पागल,
इस साल दिल कें ऐस कोने में छुपाऊंगा में,
!!!हैप्पी न्यू ईयर टू माय लव!!!

तेरे प्यार ने जिन्दागी से पहचान कराई हैं,
मुझे वो तुफानो से फिर लौटें कें लायी हैं,
बस इतनी ही दुआ करतें हैं इस नाये साल में की,
भेजें ना यह शामा कभी जो हमनें जालाई हैं,

पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विशवास,
विशवास से बनते है रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास जैसे आप,

आपकी यादो के सिवा कोई सहारा नहीं
आपको सोचे बिन दिन गुजरता नहीं
हर साँस में हमारी आप समाने लगे हो
और अपने हमे अबतक ख्वाबो में उतरा नहीं,

पहली मुलाक़ात में कुछ ऐसा हुआ एहसास,
की हम ब्यान भी न कर पाए,
आखरी मुलाक़ात में कुछ तो कहना ही था उनसे,
एहि सोचते हुए उन्हें तनहा छोड़ आये!

New Year Shayari 2024 in Hindi (न्यू ईयर शायरी 2024 हिंदी)

हर एक चेहरे पे गुमान तुम्हरा था
बसा न कोई दिलमे ये खली माकन तुम्हरा था
तमाम दुःख मेरे दिलसे मिट गए लेकिन
जो न मिट सका वो एक नाम तुम्हरा था,

किस्मत दूसरा मौका नहीं देती,
दुनिया अनजाने को पनाह नहीं देती,
ज़िन्दगी से इतना प्यार मात करना,
दोस्त क्यों की मौत कभी रिस्वत नहीं लेती,

मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना है,
की खुद को उनके लिए निसार कर दो,
करो बस तुझ मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दूँ,,

एक खूबसूरत जिंदगी मिले आपको,
दिल से ख़ुशी मिले आपको,
हमारी तो बस एक ही दुआ है,
चाहे हमारी उम्र लग जाये,
पर लम्बी उम्र मिले आपको,

दिल में एक चाहत है,
जो भी तुम मानगो वो तुम्हे मिल जाये,
और हसरत बस इतनी सी है,
की इस साल तुम्हारी साडी चाहते पूरी हो जाये.

दिल में एक चाहत है,
जो भी तुम मानगो वो तुम्हे मिल जाये,
और हसरत बस इतनी सी है,
की इस साल तुम्हारी साडी चाहते पूरी हो जाये.

New Year Shayari 2024 in Hindi (न्यू ईयर शायरी 2024 हिंदी)

नए साल की सुबह के साथ
आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाये
नया साल आपको और आपके परिवार को बहुत बहुत मुबारक हो

पहली मुलाकात में कुछ ऐसा हुआ अहसास
उनके मुहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत ख़ास
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना ही था उनसे
हम सोचते ही रह गए और गुजर गया साल
हैप्पी न्यू ईयर

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष

नया साल नयी खुशियाँ लायेगा
नयी उम्मीदों को जगायेगा
परायापन को करके दूर
सबके दिलों में अपनेपन को लायेगा

शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते
जानी हम वो हैं
जो हैप्पी न्यू ईयर कहने के लिए
1 जनवरी का इन्तजार नहीं करते

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों में चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा रहा का सफर
में भी ऐसा ही साथ बनाये रखना

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर 2023 को हम सब करें वेलकम
हैप्पी न्यू इयर

नए साल की पावन बेला में एक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएँ
हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छू कर दिखाएँ
जो आज तक सिमट कर रह गये थे ख्यालों में
उन सपनों को नव वर्ष 2023 में सच कर दिखाएँ

ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा है
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा है
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा है
“नया साल मुबारक हो”

New Year Shayari 2024 in Hindi (न्यू ईयर शायरी 2024 हिंदी)

दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूँ
खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूँ
आपको “हैप्पी न्यू ईयर” विश करने आया हूँ

नववर्ष की पावन वेला में, यही है शुभ सन्देश
हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष
“नववर्ष की हार्दिक बधाई

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा का
बस ऐसा ही साथ में भी बनाये रखना
नववर्ष की शुभकामनाएं

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम
हैप्पी न्यू इय

नए साल की पावन बेला में एक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएँ
हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छू कर दिखाएँ
जो आज तक सिमट कर रह गये थे ख्यालों में
उन सपनों को नव वर्ष में सच कर दिखाएँ

सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी को याद करे
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनायें देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करें

नया साल आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला

भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसालो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल

New Year Shayari 2024 in Hindi (न्यू ईयर शायरी 2024 हिंदी)

भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसालो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल

आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
नव वर्ष की शुभकामनाएं

हम आपके दिल में रहते हैं
सारे दर्द आपके सहते हैं
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं
हैप्पी न्यू ईयर


मुबारक हो तुम्हें नववर्ष का महिना
चमको तुम जैसे फागुन का महिना
पतझड़ न आये आपकी जिन्दगी में
यही है दोस्त अपनी तम्मना

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल
दौलत की ना हो कमी आप हो जाएँ मालामाल
हँसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल

नए रंग हों नयी उमंगें, आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष की हार्दिक बधाई

फूल खिल कर चमन में खुशबू फैलाता है
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है
दिसम्बर नए साल की याद दिलाता है
नया साल का सफर दोस्तों के साथ शुरू होता है

भुलाकर सारे दुःख भरे पल
दिल में बसा लो आने वाला कल
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल
नववर्ष की बहुत बहुत शुभकामनायें

इस साल भी बनी रहे दोस्ती हमारी
आपस में प्यार की बढती रहे खुमारी
एक दूजे के सुख-दुःख में रहें साथ
कभी ना छुटे ए दोस्त तेरा और मेरा साथ

Leave a Comment