150+ शिक्षक दिवस शायरी हिंदी Teachers Day Shayari In Hindi

Latest 150+ शिक्षक दिवस पर 2 लाइन Teachers Day Shayari In Hindi 2023

जब गिरते है हम हार कर
तो साहस वही बढाते है,
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक गुरु
कहलाते है।

Teachers Day Shayari In Hindi (शिक्षक दिवस शायरी हिंदी में)

भले ही माता – पिता अनपढ़ हो
लेकिन शिक्षा और संस्कार देने में
जो क्षमता उनमें हे वो दुनिया की
किसी स्कुल में नहीं हे

सत्य की राहो पर हमें चलना सिखाते हे
जीवन की मुश्केलियो से लड़ना सिखाते हे
कोटि – कोटि नमन हे ऐसे गुरुजनो के चरणों में
जो हमें ईमानदारी से जीना सिखाते हे।

भले ही माता – पिता अनपढ़ हो
लेकिन शिक्षा और संस्कार देने में
जो क्षमता उनमें हे वो दुनिया की
किसी स्कुल में नहीं हे

सत्य की राहो पर हमें चलना सिखाते हे
जीवन की मुश्केलियो से लड़ना सिखाते हे
कोटि – कोटि नमन हे ऐसे गुरुजनो के चरणों में
जो हमें ईमानदारी से जीना सिखाते हे।

ज्ञान से बड़ा कोई उपहार नहीं हे
गुरु का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई
सन्मान नहीं हे।

शिक्षा से बड़ा कोई
वरदान नहीं हे
गुरु का आशीर्वाद मिले
इससे बड़ा कोई सन्मान नहीं हे

Latest 150+ शिक्षक दिवस पर 2 लाइन Teachers Day Shayari In Hindi 2023

मिट्टी से जिसने सोना बनाया
ज़िन्दगी को जिसने जीना सिखाया
लक्ष्य भेदने का जिसने मार्ग दिखाया
उस गुरु को मेरा शत – शत प्रणाम

जीवन में कुछ पाना है
तो शिक्षक का सम्मान करो।

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है
गुरु का आशीर्वाद मिले,
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं होता ।

वक्त और टीचर में
थोड़ा सा फर्क होता है
टीचर सीखा कर इम्तेहान
लेता है और वक्त
इम्तेहान लेकर सिखाता है।

सफर करके ही जीवन में
तनाव को कम करते है
यही मन और दिल को सुकून देते है.!!

अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की
जोत जलाई है,
आप के साथ रहकर हमने शिक्षा
पाई है,
गलत राह पर भटकते थे जब हम
तो अपने ही हमे राह दिखाई है।

शिक्षक होते है ज्ञान की ज्योति
सदा देता है ज्ञान का मोती
रखे हमेशा बच्चो का घ्यान
नहीं कम होने देते कभी ज्ञान।

हमे शिक्षित करने के लिए आपने
जो कड़ी मेहनत और
प्रयत्न किये है हम उसके सदा
आभारी रहेंगे।

Latest 150+ शिक्षक दिवस पर 2 लाइन Teachers Day Shayari In Hindi 2023

धरती कहती अम्बर कहता,
बस यही तराना
गुरु आप ही वो नूर हो,
जिनसे रोशन हुआ जमाना

खींचता था आडी टेडी लकीरे
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया
ज्ञान का दिप जला मन में
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया।
एक अच्छा शिक्षक मोमबत्ती
की तरह होता है,
जो खुद को जला कर दूसरों के
लए प्रकाश करता है।

Dhatri kahti ambar kahta,
Bas Yahi Tarana
Guru aap hi wo noor ho,
Jinse roshan hua zamana

जलता है हमेशा वो दिये की तरह
कई ज़िंदगी रोशन कर जाता है
गुरु इसी तरह अपना फ़र्ज़ निभाता है

Jalta hai hamesha wo diye ki tarah
Kai zindagi roshan kar jata hai
Guru isi tarah apna farz nibhata hai

जब गिरने लगे तो हमे उठाया आपने
मंजिल की ओर हमे बढ़ाया आपने
अनजान थे हम खुद की काबिलियत से
हमे खुद से वाक़िफ़ कराया आपने

Jab girne lage to hume uthaya aapne
Manjil ki or hume badhaya aapne
Anjaan the hum khud ki kabiliyat se
Hume khud se wakif karaya aapne

रब ने दी ज़िन्दगी माँ-बाप ने दिया प्यार
जिसने ज़िन्दगी की राह पर चलना सिखाया
उस गुरु का हूँ मैं शुक्रगुजार

Latest 150+ शिक्षक दिवस पर 2 लाइन Teachers Day Shayari In Hindi 2023

बहुत हो गया काम काज
चलो दोस्तों चलते हैं!

Rab ne di zindagi maa-baap ne diya pyar
Jisne zindagi ki raah par chalna sikhaya
Us guru ka main hoon shukrgujar

जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते हैं आप
जब बंद हो हर दरवाज़ा
तो नई राह दिखाते है आप
सिर्फ किताबों का ज्ञान ही नहीं
जीवन भी जीना सिखाते हैं आप

Jeevan ke har andhere me roshni dikhate hain aap
Jab band ho har darwaza
To nai raah dikhate hai aap
Sirf kitabon ka gyan hi nahi
Jeevan bhi jeena sikhate hain aap

भले ही माता – पिता अनपढ़ हो
लेकिन शिक्षा और संस्कार देने में
जो क्षमता उनमें हे वो दुनिया की
किसी स्कुल में नहीं हे

दुनियां में अगर कुछ अलग करना हैं,
ना तो औरो की तरह जीना छोड़ दो।
वरना जैसे लोग आज दुनियां में देख रहे हो,
वही बनकर रह

हमे शिक्षित करने के लिए आपने
जो कड़ी मेहनत और
प्रयत्न किये है हम उसके सदा
आभारी रहेंगे।

जीवन में कुछ पाना है
तो शिक्षक का सम्मान करो।

शिक्षा से बड़ा कोई
वरदान नहीं हे
गुरु का आशीर्वाद मिले
इससे बड़ा कोई सन्मान नहीं हे

Latest 150+ शिक्षक दिवस पर 2 लाइन Teachers Day Shayari In Hindi 2023

सही क्या है,गलत क्या है ये बताते हैं आप
झूठ क्या है,सच क्या है ये समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं हमे कुछ भी
तब राहों को सरल बनाते हैं आप

Sahi kya hai,galat kya hai ye batate hain aap
Jhooth kya hai,sach kya hai ye samjhaate hain aap
Jab soojhta nahi hume kuchh bhi
Tab raahon ko saral banate hai aap

गुरु बिना ज्ञान कहाँ
उसके ज्ञान की कोई सीमा नहीं यहाँ
गुरु ने दी शिक्षा जहाँ
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ

Guru bina gyan kahan
Uske gyan ki seema nahi yahan
Guru ne shiksha di jahan
Uthi shishtachar ki moorat wahan

जल जाता है वो दिए की तरह
कई जीवन रौशन कर जाता है
कुछ इस तरह से हर गुरु
अपना फ़र्ज़ निभाता है

Jal jata hai wo diye ki tarah
Kai jeevan roushan kar jata hai
Kuchh is tarah se har guru
Apna farz nibhata hai

जल कर भी दुनिया रौशन करना !!
मैंने अपने शिक्षक से सीखा है !!
हैप्पी टीचर्स डे !!

वक्त और टीचर में थोड़ा सा फर्क होता है !!
टीचर सीखा कर इम्तेहान लेता है और वक्त !!
इम्तेहान लेकर सिखाता है !!
हैप्पी टीचर्स डे !!

Latest 150+ शिक्षक दिवस पर 2 लाइन Teachers Day Shayari In Hindi 2023

एक बच्चा एक शिक्षक एक किताब और !!
एक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते है !!
हैप्पी टीचर्स डे !!

मैंने सीखा है कि गलतियाँ भी उतनी ही !!
अच्छी शिक्षक हो सकती हैं जितना कि सफलता !!
हैप्पी टीचर्स डे !!

माता-पिता की मूरत है गुरू !!
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू !!
हैप्पी टीचर्स डे !!

माँ-बाप की मूरत है गुरु !!
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू !!
हैप्पी टीचर्स डे !!

जीवन में कुछ पाना है !!
तो शिक्षक का सम्मान करो !!
हैप्पी टीचर्स डे !!

Teachers Day Shayari In Hindi (शिक्षक दिवस शायरी हिंदी में)

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते !!
कभी प्यार से कभी डाँट से जीवन जीना हमें सिखाते !!
हैप्पी टीचर्स डे !

मेरे गणित के सवाल, मेरे दिल की उलझन
और मेरे भविष्य की समस्याएं सुलझाने के लिए
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

किसी स्कूल कि सबसे बड़ी संपत्ति शिक्षक
का व्यक्तित्व है।

Latest 150+ शिक्षक दिवस पर 2 लाइन Teachers Day Shayari In Hindi 2023

यात्रा का उपयोग कल्पना को!!
वास्तविकता से नियंत्रित करना है!!
और यह सोचने के बजाय कि चीजें कैसी हो सकती हैं!!

एक अच्छा अध्यापक दीपक की तरह खुद जल
कर दूसरों को रोशनी देता है।

पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक

एक सच्चा अध्यापक अपना हाथ बढ़ाता है,
दिमाग को उड़ान देता है और दिल को छू जाता है।

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें
सिखाते मेरे जैसे ‘शून्य’ को ‘शून्य’ का
ज्ञान बताया,हर अंक के साथ ‘शून्य’
जुड़ने का महत्व बताया।
कोटि कोटि प्रणाम मेरे
जीवन के सभी शिक्षको को!

साक्षर हमें बनाते हैं जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक-गुरु कहलाते हैं !

हर सफर को आसान और हर मंजिल को पाना सिखाया है,
वो गुरू ही है जिन्होंने हमको आज इस
काबिल बनाया है!

धुल थे हम अभी आसमां बन गये, चाँद का अब नूर बन गये,
ऐसे सर को भला कैसे कर दे विदा, जिनकी शिक्षा से
हम क्या से क्या बन गये !!

शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होते हैं,
जो अपने आप को जला कर हम
सभी छात्रो के जीवन में रोशनी
भर देते हैं!!

Latest 150+ शिक्षक दिवस पर 2 लाइन Teachers Day Shayari In Hindi 2023

माता-पिता की मूरत है गुरु,
इस कलयुग में ईश्वर की
सूरत है गुरु!

शिक्षा से ही बन सकता है मेरा देश महान,
हमें शिक्षित बनाने में गुरु का होता योगदान,
शिक्षक दिवस की हार्दिक
शुभकामनाएं !!

जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम..!!

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है
गुरु का आशीर्वाद मिले,
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं..!

वक्त और टीचर में
थोड़ा सा फर्क होता है
टीचर सीखा कर इम्तेहान
लेता है और वक्त
इम्तेहान लेकर सिखाता है..!

Teachers Day Shayari In Hindi (शिक्षक दिवस शायरी हिंदी में)

गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां..!!

गुरु ईश्वर से बढ़कर है,
क्योंकि गुरु ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं..!!

गुरु ईश्वर से बढ़कर है,
क्योंकि गुरु ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं..!!

Latest 150+ शिक्षक दिवस पर 2 लाइन Teachers Day Shayari In Hindi 2023

ऐ जिन्दगी तुझे भी हैप्पी
टीचर्स डे,
तूने मुझे बहुत कुछ सिखाया है
और आज भी सीखा रही है..!!

गुरु की कोई उम्र नहीं होती
अगर आप अपने से छोटी उम्र के
व्यक्ति से भी कुछ सीखते है
तो वह आपका गुरु है..!!

ज्ञान देने वाले गुरु के चरणों में
शत – शत प्रणाम हे
गुरु के चरणों की
धूल भी चन्दन के समान हे..!

मैंने सीखा है कि गलतियाँ भी उतनी ही
अच्छी शिक्षक हो सकती हैं जितना कि सफलता..!!

गुरु ईश्वर से बढ़कर है, क्योंकि
गुरु ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं..!!

देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे नमक चरणो में गुरु तुम्हारे
बिना शिक्षा सूना जीवन है शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है..!

इतना सबक किताबें नहीं सीखा पाती,
जितना एक यात्रा सीखा देती है।

एक सफ़र वो है जिस में
पाँव नहीं दिल दुखता है

Latest 150+ शिक्षक दिवस पर 2 लाइन Teachers Day Shayari In Hindi 2023

हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद..!!

गुरु तेरे उपकार का
कैसे चुकाऊं मोल
होवे है कीमत हीरे-मोती की
पर गुरु होवे है अनमोल..!!


शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार..!

आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य
दिया है हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे, की मैं हारा..!!

हर काम आसान हो जाता है,
जब सच्चे शिक्षक का सनिध्य मिलता है,
फिर चाहे कितने ही आये जीवन में उतार-चढ़ाव,
शिक्षक के चरणों में ही मिलता है ठहराव..!

बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरू का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार..!

खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया।
ज्ञान का दीप जला मन में,
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया..!!

गुरु की पारस दृष्टि से , लोह बदलता रूप.
स्वर्ण कांति-सी बुद्धि हो,ऐसी शक्ति अनूप..!!

Latest 150+ शिक्षक दिवस पर 2 लाइन Teachers Day Shayari In Hindi 2023

शिक्षक हैं एक दीपक की छवि जो जलकर दे
दूसरों को रवि ना रखता वो कोई ख्वाइश बड़ी
बस शिष्य की सफलता ही हैं खुशियों की लड़ी..!

जीवन की असली पूँजी ज्ञान है,
शिक्षक ही इस ज्ञान की खान है..!!

गुरू के बिना ज्ञान कहाँ, ज्ञान बिना मान कहाँ,
गुरु ने दी शिक्षा जहाँ, सुख की सुख हैं वहाँ..!!

शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या,
कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ,
शत-शत नमन उन शिक्षकों को,
जिनके कारण रोशन सारा जहाँ..!

सफल जीवन सजता हैं सपनो से,
जो मिलता हैं किसी गुरु की दस्तक से!
जीवन सूर्य सा प्रकाशित हो उठता हैं,
जब साथ एक सच्चे गुरु का मिलता हैं !!

शिक्षक हैं एक दीपक की छवि,
जो जलकर दे दूसरों को रवि!
ना रखता वो कोई ख्वाइश बड़ी,
बस शिष्य की सफलता ही हैं खुशियों की लड़ी!

गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान…!

चंद शब्दों में नहीं होती बयाँ
ईश्वर के तुल्य हैं जिनकी काया
ऐसे गुरु वर को शत शत नमन
उनके चरणों में जीवन अर्पण!

Latest 150+ शिक्षक दिवस पर 2 लाइन Teachers Day Shayari In Hindi 2023

बिन गुरु नहीं होता जीवन साकार
सिर पर होता जब गुरु का हाथ
तभी बनाता जीवन का सही आकार
गुरु ही हैं सफल जीवन का आधार !

कड़ी धूप में जो दे वृक्ष सी छाया,
ऐसी हैं इनके ज्ञान की माया!
नहीं होता कोई रक्त सम्बन्ध,
फिर भी हैं जीवन का अनमोल बंधन !

कड़ी धूप में जो दे वृक्ष सी छाया,
ऐसी हैं इनके ज्ञान की माया!
नहीं होता कोई रक्त सम्बन्ध,
फिर भी हैं जीवन का अनमोल बंधन !

शिक्षक का अनुशासन कड़ा होता है
इसी से शिष्य का भविष्य बड़ा होता है..!

ज्ञान की जो निस दिन गंगा बहाती है
खेल-खेल में हमे सदाचार सिखाती है..!

गुरु का ज्ञान
अज्ञानता को मिटाता है
डांट कर शिष्य को
सही रास्ता दिखाता है..!

अज्ञानी को ज्ञान के पथ पर चला दिया
शिक्षक ने अपने शिष्यो का जीवन बना दिया !

अज्ञानी को ज्ञान के पथ पर चला दिया
शिक्षक ने अपने शिष्यो का जीवन बना दिया !

Latest 150+ शिक्षक दिवस पर 2 लाइन Teachers Day Shayari In Hindi 2023

जीवन की राह मे कही जब हम गिर पड़े
तो शिक्षक ने हाथ थाम के हमको उठा दिया !

जिंदगी के युद्ध मे वही आगे बढ़ता है जो गुरु
के द्वारा दिया गया ज्ञान को याद रखता है !

हम जितनी दुनिया देखते जाते हैं,
हमारे नज़रिए का दायरा उतना ही बढ़ता जाता है..!

जिंदगी की कठिन परिस्थितियो से लड़ना सिखाते है
टीचर ज्ञान और अज्ञान मे अंतर बताते है !

Teachers Day Shayari In Hindi (शिक्षक दिवस शायरी हिंदी में)

गुरु ज्ञान का भंडार होता है
यही शिष्यो के जीवन का आधार होता है !

अपना भविष्य संकट मे डाल कर
हमको चमकना सिखाया
टीचर की क्या तारीफ करूं
जिसने हमे जीवन के
उद्देश्यो पर चलना सिखाया है !

सूरज अपने प्रकाश से दुनिया को प्रकाशित करता है
गुरु भी अपने ज्ञान से शिष्य के जीवन को प्रकाशित करता है !

Latest 150+ शिक्षक दिवस पर 2 लाइन Teachers Day Shayari In Hindi 2023

गुरु का महत्व नही होगा कभी भी कम
चाहे कर ले जीवन मे प्रगति कितनी भी हम !

टीचर आपकी ये अमृत वाणी हमेशा हमको
याद रहे अच्छे और बुरे की हमको पहचान रहे !

टीचर आपकी ये अमृत वाणी हमेशा हमको
याद रहे अच्छे और बुरे की हमको पहचान रहे !गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर
गुरु साक्षात् परमं ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम !

हम भाग्यशाली थे कि हमे आप जैसा गुरु मिला
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाए !

ये फ़न्न-ए-इश्क़ है आवे उसे तीनत में जिस की हो
तू ज़ाहिद पीर-ए-नाबालिग़ है बे-तह तुझ को क्या आवे

महरूम हूँ मैं ख़िदमत-ए-उस्ताद से ‘मुनीर’
कलकत्ता मुझ को गोर से भी तंग हो गया

जल जाता है वो दिए की तरह, कई जीवन रोशन कर जाता है
कुछ इसी तरह से हर गुरु, अपना फर्ज निभाता है

जितना मैं देता हूँ उनको उसका कई गुना लौटाते है
प्रतिदिन वो प्यारे बच्चे मुझे पाठ अनेक पढाते है
मैं सीखाता उन्हें एक पाठ वे दस पाठ मुझे सीखाते है
आप ही बताओ प्यारे मित्रों सच्चा शिक्षक आप किसे अब पाते है

Latest 150+ शिक्षक दिवस पर 2 लाइन Teachers Day Shayari In Hindi 2023

इतना ख्याल रखते हैं हमारा
बेशुमार प्यार करते हैं हमसे
जो आपकों सबसे आदर्श शिक्षक बनाता हैं
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

किसी भी समाज का भविष्य
माता-पिता और शिक्षक निर्धारित करते हैं.

शिक्षक वह मोमबत्ती हैं,
जो स्वयं जलकर औरो को उजाला देती हैं.

शिक्षक कभी मजिल तक नही पहुचते,
वे तो मंजिल तक पहुचने वालों को तैयार करते हैं.

इस जहाँ के अँधेरे में रौशनी दिखाते हैं आप
जब बंद हो जाते सारे रस्ते नई राह सुझाते हैं आप
मात्र किताबी ज्ञान नही असल में जीना सिखाते हैं आप

गुरुवर की महिमा क्या कहूं, निर्मल गुरु से ही होय|
बिन गुरु के, जीवन कटु फल सा होय|

.जीना सिखाते हैं शिक्षक
विद्या की कीमत बताते हैं शिक्षक
किताबों से कुछ नही होता
अगर शिक्षक मेहनत नही सिखाते

जिसके हाथो में चाबी होती हैं बच्चो के लक की,
दुआ यही भगवान् भली करे हर अध्यापक की .
पावन हैं शिक्षक का पेशा
सम्मान करे हर कोई हमेशा
काबिल शिक्षक के पास हो बच्चें गर गुंजाइश ना शक की

Latest 150+ शिक्षक दिवस पर 2 लाइन Teachers Day Shayari In Hindi 2023

त्याग सदा रखते हैं शिक्षक
ह्रद्य में ज्ञान भरते हैं शिक्षक
जिसने माना गुरु का कहना, उसकी जीत हुई पक्की.

शिक्षक हैं एक दीपक की छवि
जो जलकर दे दूसरों को रवि
ना रखता वो कोई ख्वाइश बड़ी
बस शिष्य की सफलता ही हैं खुशियों की लड़ी

कड़ी धूप में जो दे वृक्ष सी छाया
ऐसी हैं इनके ज्ञान की माया
नहीं होता कोई रक्त सम्बन्ध
फिर भी हैं जीवन का अनमोल बंधन

अधंकार की आंधी को मिटाता है गुरू,
शिक्षा से प्रकाश का दिप जलाता है गुरु,
कच्ची मिट्टी सा होता है हर बालक ,
मिट्टी से मुर्ति का आकार बनाता है गुरू

गुरु आपकी शरण में आकर वास्तविक बन जाता हूँ मैं,
अधूरी सी एक नज्म ख़ुशबू सा महक जाता हूँ मैं ।।

गुरु बिन ज्ञान, ज्ञान बिन जीवन की भोर नही है।।
गुरु सा मित्र दयालु हितेषी कोई और नही है ।।

गुरु का सम्मान करें,हर मोड़ पर उसे प्रणाम करें,
क्योंकि वह वो शख्स है जो हमे हर परिस्थिति से अवगत करें।

अपने सपनों को पूरा करने के लिए गुरु उतना
ही जरूरी है जितना कि वायु जीने के लिए।

यूं तो हम बस जीवित होते ,
जिनके नेतृत्व में असल जीवन शुरू होता है,
बस वही गुरु होता है।

गुरु प्राणी नही,वह एक ज्ञान है।
वह द्रोण,तुलसी में नही,पूरे जहां में हैं।?

Saat deep no khand me guru se bra na
koi krta kre na kar ske guru kre so hoi ji

शिक्षक बिन ज्ञान नहीं ज्ञान बिन आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब शिक्षक की ही देन हैं
हैप्पी टीचर्स डे

Teachers Day Shayari In Hindi (शिक्षक दिवस शायरी हिंदी में)

अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान।
गुरुमंत्र को करे आत्मसात हो जाओ भवसागर से पार।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागूँ पाय।
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण।
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

Latest 150+ शिक्षक दिवस पर 2 लाइन Teachers Day Shayari In Hindi 2023

आपसे से सीखा और जाना
आप को ही गुरु माना
सीखा सब आपसे हमने
कलम का मतलब भी आपसे जाना
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

शिक्षक दिवस के अवसर पर
मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम
मेरे गुरु जी कृपा राखियो
तुझे ही अर्पण मेरे प्राण
हैप्पी टीचर्स डे

गुरु है गंगा ज्ञान की, करे पाप का नाश।
ब्रम्हा-विष्णु-महेश सम, काटे भाव का पाश।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

माता-पिता ने जन्म दिया पर
शिक्षक ने जीने की कला सिखाई है
ज्ञान चरित्र और संस्कार की
हमने शिक्षा पाई है
हैप्पी टीचर्स डे

गुरुवर के चरणों में रहकर
हमने शिक्षा पाई है
गलत राह पर भटके जब हम
तो गुरुवर ने राह दिखाई है
हैप्पी टीचर्स डे

जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।

मैं आपके मार्गदर्शन के बिना जीवन में,
सफल नहीं हो सकता था,अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं।

जो बनाये हमें इंसान,
और दे सही गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत शत प्रणाम।

Latest 150+ शिक्षक दिवस पर 2 लाइन Teachers Day Shayari In Hindi 2023

शिक्षक हमें अपना लक्ष्य पाने के योग्य,
बनाते है शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।

गुरु ज्ञान की मूरत,
प्रेम प्यार की सूरत,
यह है खुद में कुदरत,
है जहाँ को जरूरत।

अंधकार को हटाकर प्रकाश की ओर ले,
जाने वाले गुरू,जीवन की रहा दिखाने,
वाला गुरू,इंसान को इंसान बनाता है गुरू,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई,
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी,
बारंबार नमन करता हूँ, शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधायी।

गुरूदेव के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन संग वंदन,
जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चंदन,
धरती कहती, अंबर कहते कहती यही तराना,
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना।

बच्चों के भविष्य के निर्माण का सबसे बड़ा जिम्मेदार,
व्यक्ति उसका शिक्षक ही होता है,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का,
अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाँट से,
जीवन जीना हमें सिखाते. शिक्षक दिवस,
की हार्दिक शुभकामनाएं।

रौशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ।।

जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया, दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया, उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे एक अच्छा, इंसान बना दिया

देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे नमक चरणो में गुरु तुम्हारे
बिना शिक्षा सूना जीवन है शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है!
हैप्पी टीचर्स डे..

जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर ,
गर्व से उठते हैं हमारे सर , हम रहे ना रहे कल ,
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल ,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।

मेहनत की राह पर चलना सिखाते है ,
जुनून की आग में जलना सिखाते है .
जिनको कितना सताले कभी नहीं रुठते ,
वो ही हम बच्चो में सफल इंसान ढूंढते.

हमे सिखाते अच्छी बाते ,
चाहे हम उन्हें कितना सताते .
देते झोली भर-भर ज्ञान ,
ताकि कोई Student ना रहे अनजान .

ऊपर-ऊपर से वो होते कठोर,
ध्यान रहता कक्षा में चारों ओर.
कोशिश पूरी रहती TEACHERS की ,
बच्चा उनका ना रहे कमज़ोर .

शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार।

सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।

साक्षर हमें बनाते हैं,जीवन क्या है समझाते हैं |
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं |
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक हैं – जो गुरु कहलाते हैं |

भगवान ने दी जिंदगी,
माँ-बाप ने दिया प्यार,
पर सीखने और पढ़ाई के
लिए ए गुरु हम है तेरे शुक्रगुजार।

एक अच्छा शिक्षक आशा की प्रेरणा
कल्पना को साकार और अघ्यन के
लिए प्रेम जगा सकता है।

अक्षर अक्षर हमें सिखाते,
शब्द शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते।

सत्य और न्याय के पथ पर चलना
शिक्षक हमे बताते है,
संघर्षों से लड़ कर जितना शिक्षक
हमे सिखाते है।

रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरूओं को में प्रणाम करता हूँ,
जमीन से आसमान तक पहुँचाने का रखते है जो हुनर,
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ।

गुरु की कोई उम्र नहीं होती
अगर आप अपने से छोटी उम्र के
व्यक्ति से भी कुछ सीखते है
तो वह आपका गुरु है।

अक्षर अक्षर हमे सिखाते है
शब्द शब्द का अर्थ बताते है
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमे सिखाते है।

शिक्षक वो मार्गदर्शक है जो,
आपके जीवन का मार्ग सुगम बनाते है !

माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा,
पर शिक्षक सिखाता है जीना,
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई !

जीवन में कुछ पाना है तो शिक्षक का सम्मान करो
शिक्षक दिवस की हार्दिक सुभकामनाएँ !

गुरु ज्ञान की पुंज है रौशन जग हो जाये,
जो इनके चरणों में आये जीवन धन्य हो जाए !
Happy Teachers Day

दिया ज्ञान का भण्डार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
हैं आभारी उन गुरुओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें,
शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम !

इस दुनिया के हर एक शिक्षक को
शिक्षक दिवस पर मेरा शत-शत नमन.

पने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ, शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधायी

क्या दूँ मैं गुरु को गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं करू विचार.
चुका न पाऊं ऋण मैं,
अगर जीवन भी अपना दे दूँ यार..
हैप्पी टीचर डे

गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ।
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।

मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद

सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता,
वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है.
हैप्पी टीचर्स डे

शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या,
कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ,
शत-शत नमन उन शिक्षकों को,
जिनके कारण रोशन सारा जहाँ।

सत्य का पाठ जो पढ़ाये,
वही सच्चा गुरू कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को आसान बनाये,
वही सच्चा गुरू कहलाये।

देते है शिक्षा शिक्षक हमारे,
नमन चरणों में गुरू तुम्हारे,
बिना शिक्षा सुना जीवन है,
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन हैं।

गुमनामी के अँधेरे में था पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।

शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है,
ये कबीर बतलाते है,
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं।

बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरू का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार।

ज्ञान का रूप गुरु है,
शिक्षा के भगवान का रूप गुरु है,
राह दिखें वाला गुरु है
मंजिल तक फुचने वाला गुरु है।
अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं

जीवन की राह दिखाई आपने,
मंजिल तक पहुंचाया आपने,
देकर आपने हमे अनमोल ज्ञान,
एक सफल इंसान बनाया आपने.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सही क्या है? गलत क्या है? यह सबक पढ़ते हैं आप,
झूठ क्या है? सच क्या है? यह बात समझते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी, राहों को सरल बनाते हैं आप।

आप ने सिखया है पढ़ना, आपने सिखाई है लिखाई।
गणित भी जाना है आप, अपने ही भुगोल है बतायी।
बरम-बार नमन करता हूँ, स्वीकार करे बढ़ायी।

आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना

शिक्षक ईश्वर से बढ़कर हैं,
ये कबीर बतलाते हैं,
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।

एक बेहतरीन टीचर के साथ,
गुज़रा हुआ एक दिन,
दिल लगा के पढ़े हुए,
1000 दिनों से, बेहतर है।
हैप्पी शिक्षक दिवस.

गुरू जो सीखता है उसे सीख लो वरना वक्त की
मार खाओगे,जो शिक्षा गुरू मुफ्त में देते है,उसे
हाथ जोड़कर मांगने से भी न पाओगे।

रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरूओं को में प्रणाम करता हूँ,जमीन से
आसमान तक पहुँचाने का रखते है जो हुनर,
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ।

आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य
दिया है हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे, की मैं हारा।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।

शिक्षक होते है ज्ञान की ज्योति सदा देता है
ज्ञान का मोती रखे हमेशा बच्चो का घ्यान
नहीं कम होने देते कभी ज्ञान।

तीन लोक नवखण्ड में गुरु से बड़ा ना कोय
करता करे न करी सके गुरु करे सो होय
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

गुरू बिना ज्ञान कहाँ, उसके ज्ञान का आदि
न अंत यहाँ गुरू ने दी शिक्षा जहाँ, उठी
शिष्टाचार की मूरत वहाँ।

अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरूवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम तो गुरूवर ने राह दिखाई है।

सही क्या और गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं आप,
सच क्या और झूठ क्या है ये सब समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कोई रास्ता मंजिल तक जाने का,
तो सही राह दिखा मंजिल तक पहुंचते हैं आप।

विद्यालय मेरे लिए एक मंदिर है,
और गुरु उस मंदिर के ईश्वर है।

गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी,
अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा,
नहीं कहीं आकार।

गुरु का सद्सान्निध्य ही जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े मूरत हो तैयार।

हर काम आसान हो जाता है
जब सच्चे शिक्षक का सनिध्य मिलता है
फिर चाहे कितने ही आये जीवन में उतार-चढ़ाव
शिक्षक के चरणों में ही मिलता है ठहराव

टीचर के लिए 2 लाइन हिंदी में

रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरूओं को में प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुँचाने का रखते है जो हुनर
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ

अज्ञानी से ज्ञानी बनाया,
शिक्षा का महत्व समझाया,
सत्य की राह पर चलना सिखाया,
गुरु ने हमें जीवन जीना सिखाया।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

जो बनाता है हमें इंसान,
देता है सही गलत का ज्ञान,
बनाता है देश का भविष्य,
उस गुरु को शत-शत प्रणाम।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु जल की तरह है जो अविरल बहता रहता है,
अपने ज्ञान के प्रकाश से संसार को सीचता रहता है,
सबके जीवन में खुशियां बिखेरता रहता है।
Happy Teachers Day!

चंद शब्दों में नहीं होती बयाँ,
ईश्वर के तुल्य है जिनका स्थान,
ऐसे गुरुवर को शत-शत प्रणाम।

मैं वो फूल था जिसमें खुशबू नहीं,
मैं वो दीप था जिसमें रोशनी नहीं,
गया जब मैं गुरुवर की शरण में,
तब जीवन को सही राह मिली।
शिक्षक दिवस की ढेर सारी बधाई

गुरु का हाथ पारस है,
जिसके सर पर रख दिया,
उसे ही चमका दिया।
हैप्पी टीचर्स डे

सिखाते हो आप पढ़ाते हो आप,
फिर भी समझ में नहीं आए,
तो समझाते हो आप,
सबसे अच्छे गुरू हो आप।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Leave a Comment