151+ International Women’s Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

International Women’s Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

सबके ही सुख दुःख को सहकर बेटी
हुई कभी माँ बनकर अपने सभी फर्ज
निभाती हे तभी तो नारी कहलाती हे।
महिला दिवस की शुभकामनाएं।

International Women’s Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

नारी ही शक्ति है नर की,
नारी ही है शोभा घर की,
जो उसे उचित सम्मान मिले,
तो घर में खुशियों के फुल खिले।

हमनें सुनी हैं बहुत कहानी
याद आती हैं हमको नानी
हम भी गांव में जाएंगे
आम और अंगूर खाएंगे

अर्ध सत्य तुम, अर्ध स्वप्न तुम, अर्ध निराशा आशा, अर्ध अजित जित,
अर्ध तृप्ति तुम, अर्ध अतृप्ति पिपासा, आधी काया आग तुम्हारी,
आधी काया पानी, अर्धांगिनी नारी
तुम जीवन की आधी परिभाषा
महिला दिवस की शुभकामनाएं

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

क्यों कहती है दुनिया की नारी कमजोर है
अरे आज भी उनके हाथो घर चलाने की डोर है
Happy Women’s Day

औरत कभी खिलौना नहीं होती
परमात्मा के बाद पूजनीय औरत ही होती है
जो मौत की गौद में जाकर जिंदगी को जन्म देती है
Happy Women’s Day

नारी एक माँ है उसकी पूजा करो
एक बहन है उससे स्नेह करो
नारी एक भाभी है उसका आधर करो
नारी एक पत्नी है उसको प्रेम करो
Happy Women’s Day

अब वक़्त आ गया है की मिलकर यह पुकारा जाए
औरत तो सर का ताज है इसे युही सवारा जाए
Happy Women’s Day

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

मैं भी एक इन्सान हूँ
हसना मैं भी चाहती हूँ
भगवान की इस सुन्दर सी दुनिया में
मैं भी जी भरके जीना चाहती हूँ
Happy Women’s Day

नारी ही शक्ति है नर की,
नारी ही है शोभा घर की,
जो उसे उचित सम्मान मिले,
तो घर में खुशियों के फुल खिले।

International Women’s Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

क्यों कहती है दुनिया कि, नारी कमजोर हैं,
आज भी नारी के हाथों में घर चलाने की डोर हैं।

अभी रोशन हुआ जाता है रास्ता,
वो देखो एक औरत आ रही हैं।

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

नारी से ही नूर है,
वरना सबकुछ बेघर है,
,मकान बनता घर उससे,
वरना ये झर्झर हैं।

लडकिया चिड़ियाँ होती है पर पंख नहीं होते लडकियो के मायके भी होते है ससुराल भी होते है पर घर नहीं होते माँ-बाप कहते है लडकिया पराये घर की होती है ससुराल वाले कहते है की ये पराये घर से आई है भगवान अब तू ही बता बेटीया किस घर के लिए बनाई है

क्यों कहती है दुनिया की नारी कमजोर है

आज भी उनके हाथों घर चलाने की डोर है

दिन की रौशनी ख्वाबों को बनाने में गुजर गई,
रात की नींद बच्चे को सुलाने में गुजर गई,
जिस घर में मेरे नाम की तख्ती भी नहीं,
सारी उम्र उस घर को सजाने में गुजर गई,

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

बेटी-बहु कभी माँ बनकर,
सबके ही सुख-दुःख को सहकर,
अपने सब फर्ज निभाती है,
तभी तो नारी कहलाती हैं।, …

देवी का दामन है बड़ा.. दीया उसे प्यार अपना सारा..
कहलाई वो इस्त्री, कहलाई वो एक नारी..
बन कर एक आदर्श, किया जग को उजियारा..
महिला दिवस 2023 की शुभकामनाएं!

औरत प्यार-मोहब्बत करने वाले को शायद भूल जाए
पर इज्जत करने वालों को कभी नहीं भूलती।
नारी का सम्मान सबका परम कर्तव्य हैं।

कुछ लोग कहते है की नारी का कोई घर नहीं होता,
लेकिन मेरा यकीन है के औरत के बिना कोई घर घर नहीं होता।, …

International Women’s Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

अपमान मत करना नारियों का,
इन के बल पर जग चलता है,
मर्द जन्म लेकर तो इसी की गोद में पलता हैं।

क्यों कहती है दुनिया कि नारी कमजोर हैं,
आज भी नारी के हाथों में घर चलाने की डोर हैं।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई!

तू प्यार है,
तू ही अहसास है,
जिससे चलती है जिंदगी,
तू वो मेरी सांस है।
Happy Womens Day !

मां, आज मैं जो कुछ भी हूं
सिर्फ आपकी वजह से हूं,
आप मेरी प्रेरणा हैं,
आपको महिला दिवस की शुभकामनाएं!

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

सबका ध्यान रखती हो
सबका दर्द बांटती हो,
ईंटों के मकान को घर बनाती हो
मैंने तुम जितना मजबूत किसी को नहीं देखा!
Happy Womens Day My Dear !

आंचल में ममता लिए हुए,
नैनों से आंसु पिए हुए,
सौंप दे जो पूरा जीवन,
फिर क्यों आहत हो उसका मन।।
Happy International Women’s Day 2023

नारी मां होती, बेटी होती है, बहन होती है
तो कभी पत्नी बनकर जीवन संवार देती है
जीवन के हर सुख दुःख में शामिल है नारी।
Happy International Women’s Day 2023

दर्द भुलाकर मुस्कुराती है
वह नारी है, जो घर बनाती है,
हर पल करती है सबके जीवन को रोशन,
वह शक्ति है, वह नारी है।
महिला दिवस की शुभकामनाएं 2023

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

नारी ही शक्ति है नर की, नारी ही है शोभा घर की,
जो उसे उचित सम्मान मिले, घर में खुशियों के फूल खिले।
महिला दिवस की शुभकामनाएं 2023

दुनिया की पहचान है औरत
हर घर की जान है औरत
बेटी, बहन, माँ और पत्नी बनकर
घर घर की शान है औरत।

International Women’s Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

नारी शक्ति है ,सम्मान है, नारी गौरव है, अभिमान है,
यही लक्ष्मी, यही सरस्वती, यही दुर्गा का अवतार है,
नारी ने ही ये रचा विधान है, हमारा नतमस्तक इसको प्रणाम है।

दर्द भुलाकर मुस्कुराती है
वह नारी है,जो घर बनाती है
हर पल करती है सबके जीवन को रोशन
वह शक्ति है, वह नारी है।

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

नारी दिवस बस एक दिवस
क्यों नारी के नाम मनाना है
हर दिन हर पल नारी को उत्तम मानो
जनाब यह नया ज़माना है
महिला दिवस की बधाई 2023

मान मिले सम्मान मिले
सुख संपत्ति का वरदान मिले
क़दम क़दम पर मिले सफलता
सदियों तक पहचान मिले
सभी महिला सदस्यों को
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामना

तुमने त्याग और धैर्य की
अनगिनत परीक्षाएँ दी
आज तुम्हारा वक़्त है
पूरी दुनिया को हुनर दिखाने का
Happy Women’s Day

कौन कहता है पराई होती हैं औरतें?
हर मर्ज की दवाई होती हैं औरतें!
बेटी, बहू, बहन, पत्नी और माताएं,
हर रूप में दिखाई देती है औरतें।

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

स्त्री प्रेम में आत्मसमर्पण कर देती है! आत्मसमर्पण स्त्रीत्व का सबसे बड़ा गुण है! लेकिन आज आधुनिक दौर में स्त्री पुरुष बनने की होड़ में है। वह अपना स्त्रीत्व भूल रही है, जिसमें उसका अस्तित्व है, सार है!

एक टहनी एक दिन पतवार बनती है
एक चिनगारी दहक अंगार बनती है
जो सदा रौंधी गयी बेबस समझकर
एक दिन मिट्टी वही मीनार बनती है।

सुई की नौक पे चलना हो
या भिड़ना हो आज अंगारो से
आज नहीं वो डरती किसी से
खुद बनी अपना अभिमान है।

अब तो तू अपनी शक्ति को पहचान, कृष्ण से पहले लोग लेते हैं राधा का नाम। Happy International Women’s Day

International Women’s Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

हर दुःख दर्द सह कर वो मुस्कुराती है, पत्थरों के दीवारों को औरत ही घर बनाती है। हैप्पी विमेंस डे

दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने मे गुजर गई, रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गई, जिस घर मे मेरे नाम की तख्ती भी नहीं, सारी उमर उस घर को सजाने मे गुजर गई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

किसी रोज मैं तुम्हें याद ना कर पाऊं
या किसी रोज तुम्हें मैसेज ना कर पाऊं
या किसी रोज खुदको तन्हा कर लूं
तो तुम ये ना समझना कि मैं खुदगर्ज हूं
या भूल गई हूं, या मसरूफ हो गई हूं

बताऊँ क्या तुझे ऐ हम-नशीं किस से मोहब्बत है
मैं जिस दुनिया में रहता हूँ वो इस दुनिया की औरत है

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

तलाक़ दे तो रहे हो इताब-ओ-क़हर के साथ
मिरा शबाब भी लौटा दो मेरी महर के साथ

तू आग में ऐ औरत ज़िंदा भी जली बरसों
साँचे में हर इक ग़म के चुप-चाप ढली बरसों

घर में रहते हुए ग़ैरों की तरह होती हैं,
लड़कियां धान के पौधों की तरह होती हैं।
Happy Womens Day

लोग कहते हैं तेरा क्या अस्तित्व नारी,
दुःखों को दूर कर,
खुशियों को बिखेरे नारी।

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

कुछ लोग कहते हैं कि औरत का कोई घर नहीं होता है
लेकिन सच तो ये है कि औरत के बिना कोई घर नहीं होता है।
Happy Womens Day

मुस्कराकर, दर्द भुलाकर…. रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी,
हर पग को रोशन करने वाली … वो शक्ति हैं एक नारी

International Women’s Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

ईश्वर की सबसे सुंदर रचना औरत के हर रूप को प्रणाम। सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!

कई ज़िम्मेदारियों के साथ वो भर रही है उड़ान,हर क्षेत्र में कर रही है वो अपना नाम बिना थके वो रख रही है सबका ध्यान हर घर की है वो आन, बान और शान वो है एक नारी, सबसे महान। हैप्पी वुमन्स डे!

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

महिलाओं को अब अपना स्वाभिमान जगाना है, देश को तरक्की की ओर आगे बढ़ाना है। महिलाओं को अब दिखाना है, अपने दम पर आगे बढ़ते जाना है। महिला दिवस की बधाई !

अपना हर गम छुपाती है, वो मुस्कुरा कर अपने दर्द भूल जाती है। उसे परवाह नहीं अपनी वो औरों के दर्द में रो जाती है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को बधाई।

फूलों पर बरसती हूं, कभी सूरत-ए-शबनम,
बदली हुई रुत में कभी सावन की झड़ी हूं…
औरत हूं मगर सूरत-ए-कोहसार खड़ी हूं,
इक सच के तहफ़्फ़ुज़ के लिए सब से लड़ी हूं।

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

नारी एक “माँ” है उसकी पूजा करो,
नारी एक “बेहेन” है उसका स्नेह करो,
नारी एक “भाभी” है उसका आदर करो,
नारी एक “पत्नी” है उसका प्रेम करो,
नारी एक “औरत” है उसका सन्मान करो…

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
फूलों पर बरसती हूं, कभी सूरत-ए-शबनम,
बदली हुई रुत में कभी सावन की झड़ी हूं…
औरत हूं मगर सूरत-ए-कोहसार खड़ी हूं,
इक सच के तहफ़्फ़ुज़ के लिए सब से लड़ी हूं।

तुम्हारी ऊंची उड़ान के सामने,
छोटासा लगे कद आसमाका!
अपने विशाल पंखों के तहत
दुनिया सारी बस जाये।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस शुभकामनाएं।

नारी नर की सहचरी,
उसके धर्म की रक्षक,
उसकी गृहलक्ष्मी तथा उसे देवत्व तक
पहुँचानेवाली साधिका है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस शुभकामनाएं

International Women’s Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

बेटी-बहु कभी माँ बनकर,
सबके ही सुख-दुःख को सहकर,
अपने सब फर्ज निभाती है,
तभी तो नारी कहलाती हैं।
हैप्पी विमेंस डे

जिसने बस त्याग ही त्याग किए,
जो बस दूसरों के लिए जिए,
फिर क्यों उसको धिक्कार दो,
उसे जीने का अधिकार दो।

दुआ को हाथ उठाते हुए लरज़ता हूँ
कभी दुआ नहीं माँगी थी माँ के होते हुए !!

औरत अपना आप बचाए तब भी मुजरिम होती है
औरत अपना आप गँवाए तब भी मुजरिम होती है !!

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

अपना वजूद भुला कर ना जाने कितनी रिवायतें निभाती हे,
सलाम हर उस ख़ातून को, जो घर को घर बनाती हे…

क्यों कहती है दुनिया कि नारी कमजोर हैं,
आज भी नारी के हाथों में घर चलाने की डोर हैं।

लोग कहते हैं तेरा क्या अस्तित्व नारी,
दुःखों को दूर कर,
खुशियों को बिखेरे नारी।

अपने हौसले से तकदीर को बदल दूं,
सुन ले दुनिया, हाँ मैं औरत हूं।

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

कुछ लोग कहते हैं कि औरत का कोई घर नहीं होता है
लेकिन सच तो ये है कि औरत के बिना कोई घर नहीं होता है।
Happy Womens Day

जिसने बस त्याग ही त्याग किए
जो बस दूसरों के लिए जिए
फिर क्यों उसको धिक्कार दो
उसे जीने का अधिकार दो
महिला दिवस की शुभकामनाएं।

International Women’s Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

आप एक आदमी को शिक्षित करते हैं; आप एक आदमी को शिक्षित करते हैं; आप एक औरत को शिक्षित करते हैं, आप एक पीढ़ी को शिक्षित करते हैं।

नारी की आँखों में कानून से भी अधिक शक्ति होती है और किसी भी तर्क से अधिक उसके अश्रु प्रभावशाली होते हैं।

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

कोई भी मुल्क यश के शिखर पर तब तक नहीं पहुंच सकता जब तक उसकी महिलाएं कंधे से कन्धा मिला कर ना चलें .

भारी बोझ पहाड़ सा कुछ हल्का हो जाए
जब मेरी चिंता बढ़े माँ सपने में आए

औरत अपना आप बचाए तब भी मुजरिम होती है
औरत अपना आप गँवाए तब भी मुजरिम होती है

औरत हूँ मगर सूरत-ए-कोहसार खड़ी हूँ
एक सच के तहफ़्फ़ुज़ के लिए सबसे लड़ी हूँ

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

औरत को जो समझता था मर्दों का खिलौना
उस शख़्स को दामाद भी वैसा ही मिला है

शहर का तब्दील होना शाद रहना और उदास
रौनके़ं जितनी यहां हैं औरतों के दम से हैं

नारी सब कुछ कर सकती है, लेकिन अपनी इच्छा के विरुद्ध प्रेम नहीं कर सकती।

औरत प्यार-मोहब्बत करने वाले को शायद भूल जाए,
पर इज्ज़त करने वालों को कभी नहीं भूलती!
नारी का सम्मान सबका परम कर्तव्य है!
8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!

International Women’s Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

दुनिया है औरत से सारी
गुलामी फिर भी सही है
इनके लिए है जीना एक सजा
अपनों के लिए जीती हैं।
नारी दिवस की बधाई!!

हज़ारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हज़ारो दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हज़ारो बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर एक “स्त्री” अकेली ही काफी है..
घर को स्वर्ग बनाने के लिए…

Aurat ka is duniya mein maan hai
aurat ek bahan hai ek betee hai,
ek patnee hai aurat ke bina yah jahaann kuchh bhee nahin hai

May be I never say
this but I hunt
you everywhere when
i find myself alone…
Happy women’s Day

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

आया समय, उठो तुम नारी,
युग निर्माण तुम्हें करना है,
आजादी की खुदी नींव में,
तुम्हें प्रगति पत्थर भरना है

हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी
Happy Mothers Day

हैप्पी मदर्स डे
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां

तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है तू भगवान
हैप्पी मदर्स डे

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

वह जमी मेरा वही आसमान है वह खुदा मेरा वही भगवान है
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़कर मां के कदमों में सारा जहान है
हैप्पी मदर्स डे

उसके रहते जीवन में कोई
गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार
कभी कम नहीं होता!
हैप्पी मदर्स डे

International Women’s Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

मेरे दिल का बस यही है कहना,
वह मां तुम बस ऐसे ही रहना!!
हैप्पी मदर्स डे

दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने मे गुजर गई,
रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गई,
जिस घर मे मेरे नाम की तख्ती भी नहीं,
सारी उम्र उस घर को सजाने में गुजर गई।

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

सबका ध्यान रखती हो
सबका दर्द बांटती हो,
ईंटों के मकान को घर बनाती हो
मैंने तुम जितना मजबूत किसी को नहीं देखा!

जो जन्म देती है
जो मौत से बचाती है
जो आगे बढ़ाती है
वो आप कहलाती हैं!

अब तो तू अपनी शक्ति को पहचान, कृष्ण से पहले लोग लेते हैं राधा का नाम। Happy International Women’s Day

नारी सशक्तिकरण का क्या अर्थ है, यदि नारी का सम्मान नहीं कर सके तो सब व्यर्थ है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने मे गुजर गई, रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गई, जिस घर मे मेरे नाम की तख्ती भी नहीं, सारी उमर उस घर को सजाने मे गुजर गई।

घर को स्वर्ग बनाती नारी,
घर की इज्जत होती नारी,
देव भी करते जिसकी पूजा,
ऐसी प्यारी मूरत है नारी।

जिसने बस त्याग ही त्याग किए,
जो बस दूसरों के लिए जिए,
फिर क्यों उसको धिक्कार दो,
उसे जीने का अधिकार दो।

बेटी-बहु कभी माँ बनकर,
सबके ही सुख-दुःख को सहकर,
अपने सब फर्ज निभाती है,
तभी तो नारी कहलाती हैं।

International Women’s Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

सब कहते है औरत का अपना कोई घर नहीं होता,
लेकिन सच तो यह है कि कोई घर बिना औरत के घर नहीं होता…
Happy womens day

नारी शक्ति है, सम्मान है ,
नारी गौरव है, अभिमान है,
नारी ने ही रचा ये विधान है,
नारी को हमारा शत-प्रतिशत प्रणाम है…

दिन की रोशनी ख्वाबो को बनाने में गुज़र गयी,
रात की नींद बच्चो को सुलाने में गुज़र गयी,
जिस घर में मेरे नाम की तख्ती भी नहीं,
साड़ी उम्र उस घर को सजाने में गुज़र गयी…

औरत कभी खिलौना नहीं होती,
वो तो परमात्‍मा के बाद,
वो पूजनीय व्‍यक्ति है,
तो मौत की गोद में जाकर,
जिंदगी को जन्‍म देती है…

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

मां के साथ ममता मिलती, बहन से मिलता हमेशा दुलार,
नारी शक्ति को पूजनीय समझो, ये लगाती जीवन की नैया पार।
नारी के बिना पुरुष अधूरा है। नारी से ही घर पूरा है।

क्यों कहती है दुनिया कि नारी कमजोर हैं,
आज भी नारी के हाथों में घर चलाने की डोर हैं।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई!

मां, आज मैं जो कुछ भी हूं
सिर्फ आपकी वजह से हूं,
आप मेरी प्रेरणा हैं,
आपको महिला दिवस की शुभकामनाएं!

जो आपकी खुशी के
लिये हार मान लेता है,
उससे आप कभी जीत
नही सकते… मदर्स डे की शुभकामनाये! !!

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

नारी इस सृष्टि का आधार हैं,
नारी का हमेशा सम्मान करो क्योंकि
नारी ही नर के जीवन का सार हैं.
Happy Women’s Day 2023

ऐब नहीं जिसमे है कोई,
भरी सिर्फ है ख़ूबी सारी.
हैं परमेश्वर भी अधूरे उसके बिना,
कहते जिसे हम सब है नारी.
Happy Women’s Day 2023

International Women’s Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

अपमान मत करना नारियो का
इनके बल पर तो जग चलता है
अरे मर्द जन्म लेकर इन्ही की तो गोद में पलता है
Happy Women’s Day

आंचल में ममता लिए हुए,
नैनों से आंसू पिए हुए,
सौंप दे जो पूरा जीवन,
फिर क्यों आहत हो उसका मन.

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

चढ़ा दो आसमान पर ऊंचे बोल बोलकर,
औकात तो जूते के नीचे ही रखनी है..
ये औरतें तो बेवकूफ होती हैं,
बातों में प्यार ढूंढ़के ही खुश हो लेतीं हैं..!!

पग-पग पर उसको समाज से ‘स्त्रीत्व’ का शापित परिणाम मिला,
जो जन्मा उसके गर्भ से उसमें भी ‘पुरुषत्व’ का अभिमान मिला।

दिन की रौशनी ख्वाब बनाने में गुजर जाती है
रात की नींद बच्चो को सुलाने में गुजर जाती है
जिस घर के दरवाजे पे उसके नाम की तख्ती नहीं
सारी उम्र उस घर को सजाने में गुजर जाती है

मुस्कुराकर, दर्द भुलाकर,
रिश्तों में बंद थी #दुनिया सारी
हर पग को ”रोशन” करने वाली,
वो शक्ति है एक नारी

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

घर में ”रहते” हुए ग़ैरों की तरह होती हैं,
लड़कियां धान के #पौधों की तरह होती हैं।

औरत हूँ मगर #सूरत-ए-कोहसार खड़ी हूँ
एक सच के “तहफ़्फ़ुज़” के लिए सबसे लड़ी हूँ !!

किस्सा-ए-आदम में एक ओर ही
वहदत_पैदा कर ली
मैनें अपने अंदर अपनी #औरत पैदा कर ली

भारी बोझ “पहाड़” सा कुछ हल्का हो जाए
जब मेरी चिंता बढ़े माँ #सपने में आए !!

International Women’s Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

अभी #रौशन हुआ जाता है ‘रास्ता’,
वो देखो एक #औरत आ रही है।

एक के “घर” की ख़िदमत की और एक के #दिल से मोहब्बत की,
दोनों फ़र्ज़ निभा कर_उस ने सारी उम्र इबादत की।

औरत #प्यार-मोहब्बत करने वाले को #शायद भूल जाए,
पर “इज्ज़त” करने वालों को कभी नहीं भूलती!
नारी का सम्मान सबका-परम कर्तव्य है!
8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

महिलाओं को ना समझो बेकार, जीवन का है
यह आधार, इनसे ही होता है हर परिवार साकार
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

क्यों त्याग करे नारी केवल,
क्यों नर दिखलाए झूठा बल,
नारी जो जिद पर आ जाए,
अबला से चंडी बन जाए,
उस पर न करो कोई अत्याचार,
तभी सुखी रहेगा घर-परिवार.

अपमान मत करना नारियो का
इनके बल पर तो जग चलता है
अरे मर्द जन्म लेकर इन्ही की तो गोद में पलता है
Happy Women’s Day

हर घर, हर दिल, हर एहसास, खुशी का हर पल आपके बिना अधूरा है, केवल आप ही इस दुनिया को पूरा कर सकते हैं। महिला दिवस की शुभकामनाए

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

एक महिला पूर्ण चक्र है। उसके भीतर सृजन, पोषण और परिवर्तन करने की शक्ति है।

एक महिला को सिखाया जाना चाहिए कि वह खुद को बचाने के लिए विश्वास करे और अपनी सुरक्षा के लिए किसी पुरुष पर निर्भर न रहे। उसके पास दुनिया को बचाने की शक्ति है, न कि सिर्फ खुद को।

International Women’s Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

एक आदमी की मर्दानगी दिखती है, जिस तरह से वह अपने जीवन में सभी महिलाओं के साथ व्यवहार करता है!

नारी है इस सृष्टि की गौरवमयी विभूति
जो परिवार का सारा दुख है हरती
उसके बलिदानों की क्या गायें गौरव-गाथा
जीवन का हर ख्वाब जो हंसते हंसते संजोती।

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

सावित्रीबाई, जीजामाता ,झांसी की रानी थी मर्दानी
इतिहास के पन्नों पर लिख दी थी कहानी
अद्भुत था जिनका शौर्य और पराक्रम
भारत मां के चरणों में छोड़ गए जो निशानी।

नारी से ही सृष्टि उजागर
करती है जो दुखों का संहार
नारी तुम्हारे समर्पण से
जीवन में आई है बहार।

नारी से चमकता है घर परिवार
देती है जो अपने बच्चों को संस्कार
कैसे करें हम एक नारी का व्यक्तिमत्व बंया
हर दिल का सपना करती है जो साकार।

महिलाओं को ना समझो बेकार, जीवन का है
यह आधार, इनसे ही होता है हर परिवार साकार
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

मुस्कुराकर, दर्द भूलकर रिश्तों में बंद थी
दुनिया सारी, हर पग को रोशन करने
वाली वो शक्ति है एक नारी
महिला दिवस की शुभकामनाएं ।

नारी में छुपी है ब्रह्माण्ड की शक्ति सारी
वो कभी नहीं थी बेचारी और अबला नारी।
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

औरत संसार की किस्मत है
फिर भी किस्मत की मारी है
औरत आज भी जिंदा जलती है
फिर भी कहलाती कुर्बानी है।

औरत संसार की किस्मत है
फिर भी किस्मत की मारी है
औरत आज भी जिंदा जलती है

Women’s Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

ख़ुद पे ये ज़ुल्म गवारा नहीं होगा हम से, हम तो शोलों से न गुज़़रेंगे न सीता समझें.

क्यों त्याग करें नारी केवल, क्यों नर दिखलाए झूठा बल
जो ज़िद पर आ जाए, अबला चंडी बन जाए
उसपर न करो कोई अत्याचार
सुखी रहेगा घर-परिवार
महिला दिवस की शुभकामनाएँ

ख़ूबसूरत इक परिंदा है क़फ़स में
और क्या है कुछ नहीं है तू ऐ औरत

घर में रहते हुए ग़ैरों की तरह होती हैं. लड़कियाँ धान के पौधों की तरह होती हैं.

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

हर दुःख दर्द सह कर वो मुस्कुराती है,
पत्थरों के दीवारों को औरत ही घर बनाती है
Happy Women’s Day 2022

लोग कहते हैं तेरा क्या अस्तित्व नारी,
दुखों को दूर कर, खुशियों को बिखेरे नारी
Happy Women’s Day

बेटी-बहु कभी मां बनकर, सबके ही सुख-दुख को सहकर,
अपने सब फर्ज निभाती है, तभी तो नारी कहलाती है।

एक मुद्दत से मिरी माँ नहीं सोई ‘ताबिश’, मैं ने इक बार कहा था मुझे डर लगता है.

International Women's Day Shayari In Hindi महिला दिवस शायरी इन हिंदी

एक के घर की ख़िदमत की और एक के दिल से मोहब्बत की, दोनों फ़र्ज़ निभा कर उस ने सारी उम्र इबादत की. (ज़ेहरा निगाह)

हर दुख दर्द सहकर वो मुस्कुराती है,
पत्थर की दीवारों को औरह ही घर बनाती है।
सभ्यता का युग तब आएगा
जब औरत की मर्ज़ी के बिना
कोई औरत को हाथ नहीं लगाएगा।

हर दुख दर्द सह कर वो मुस्कुराती है,
पत्थरों के दीवारों को औरत ही घर बनाती है।
हैप्पी विमेंस डे
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

क्यों त्याग करे नारी केवल, क्यों नर दिखलाए झूठा बल
नारी जो जिद्द पर आ जाए, अबला से चण्डी बन जाए
उस पर न करो कोई अत्याचार, तो सुखी रहेगा घर-परिवार

Leave a Comment