Alone Shayari In Hindi [अलोन शायरी हिंदी]
Alone Shayari In Hindi [अलोन शायरी हिंदी]
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम,
तुम्हारे बगैर अगर तुम देख लेते तो,
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे !
एक तुम्हीं थे जिसके दम पे चलती थी साँसें मेरी,
लौट आओ जिंदगी से वफा निभाई नहीं जाती !
शायद वो बेहतर की तलाश में है,
और हम तो अच्छे भी नही है !
ए दिल जिसके दिल में तेरे लिए
कोई जगह ही नहीं है,
वही तेरे लिए खास क्यों है !
हम वहां काम आएंगे, जहां
तुम्हारे अपने अकेला छोड़ जाएंगे।
मुझें मुझसे भी बेहतर तरीके से जानने वाले,
मैं अब तक खुद से ही अंजान हूँ…
काश तू समझ सकती मोहब्बत
के उसूलों को, किसी की साँसों में
समाकर उसे तन्हा नहीं करते.
सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं
हमारी हम अकेले पूरी महफिल
के बराबर है।
Alone Shayari In Hindi [अलोन शायरी हिंदी]
कैसे गुजरती है मेरी
हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देख लेते तो
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे।
सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना
सीख लो, मोहब्बत जितनी भी सच्ची
हो साथ छोड़ ही जाती है
हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की लेकिन
वक़्त हमसे बेवफाई कर गया कुछ
हमारे नसीब बुरे थे कुछ लोगों हमसे
जी भर गया.
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं।
कोई कभी अकेला हो नहीं सकता,
जब वो अकेला होता है,तो अकेलापन
उसके साथ होता है।
एक तुम्हीं थे जिसके दम पे चलती थी
साँसें मेरी, लौट आओ कि ज़िंदगी से
वफ़ा निभाई नहीं जाती।
दर्द मेरे दिल का किसने देखा है,
मुझे सिर्फ खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठकर रोते हैं,महफ़िल
में लोगों ने हमें हस्ते देखा है।
हर चीज़ की कीमत वक़्त आने पर ही पता
चलती है मुफ्त में मिलता हुआ ऑक्सीजन
अस्पताल में बहुत महंगा बिकता है।
Alone Shayari In Hindi [अलोन शायरी इन हिंदी]
न जाने क्यों खुद को अकेला सा पाया है,
हर एक रिश्ते में खुद को गवाया है,
शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में,
तभी हर किसी ने हमे यूँ ही ठुकराया है।
उतना हसीन फिर कोई लम्हा नहीं मिला,
तेरे जाने के बाद कोई भी तुझ सा नहीं मिला,
सोचा करूं मैं एक दिन खुद से ही गुफ्तगुं,
लेकिन कभी में खुद को तन्हा नहीं मिला।
सारे दर्द मुझे ही सौंप दिए
लगता है खुदा मुझ पर
सबसे ज्यादा भरोसा करता है..!!
कोई नहीं रोएगा मेरी खातिर
मैं सबके दिल में इतनी नफरते भर के जाऊंगा..!!
मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है।
मत परवाह करो उन रिश्तो की
जो अपनों के लिए नहीं अपने लिए सोचते हैं..!!
हम उदास रहते हैं जिसकी यादों में
वह हंस रहे हैं आज किसी की बातों में..!!
तेरे पास मेरी यादों का मेला रहेगा
भीड़ में रहकर भी तू अकेला रहेगा..!!
Alone Shayari In Hindi [अलोन शायरी इन हिंदी]
मुझे अकेले छोड़कर कहां चले गए हो
सुनने में आया है कि
किसी और का दिल तोड़ रहे हो..!!
“जो अकेले रहना सीख जाते है, उन्हें फिर किसी और की जरुरत नहीं पड़ती।”
“बेबस हूँ, मजबूर हूँ। इसीलिए अपने आप के साथ महफूज़ हूँ।”
अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं,
कि मेरा हौसला भी साथ न दे रहा है।
छोड़ दिया ना अकेला मुझे मेरे हाल पे,
क्या झूठे थे वो कसमें वो वादे,
असल में क्या थे तुम्हारे इरादे।
जहां महफ़िल सजी हो
वह मेला होता है,
जिसका दिल टूटा हो,
वो तन्हा,अकेला होता है।
घिरा हुआ हूं लोगो से,
फिर भी अकेला हूँ मै।
गुजर जाती है ज़िन्दगी,
यूँ ही गुजर रहे हैं पल,
कोई हमसफ़र मिले न मिले,
तू अकेला ही चल।
Alone Shayari In Hindi [अलोन शायरी इन हिंदी]
किसी का कल अकेला था,
किसी का आज अकेला है,
सुर की तलाश है सबको,
यहाँ हर साज़ अकेला है।
मैं अकेला ही भला हूँ,
किसी औऱ की उम्मीद नहीं करता,
तन्हाई रोज़ खुल कर जीता हूँ,
भीड़ से गुज़रने की जिद नहीं करता।
कोई कभी अकेला हो नहीं सकता,
जब वो अकेला होता है,
तो अकेलापन उसके साथ होता है।
तेरा न सोना मुझे रात भर सोने नहीं देता,
तेरा अकेलापन मुझे अकेला होने नहीं देता।
जब अकेला होता हूँ,
अकसर तुम्हे बुलाता हूँ,
जब तुम नहीं आते हो,
टूटकर यादों में खो जाता हूँ।
तुम क्या जानो हम अपने आप
में कितने अकेले है,पूछो इन
रातो से जो रोज़ कहती है के
खुदा के लिए आज तो सो जाओ.
जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं
रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं।
लोग हमारी क़दर उस वक़्त नहीं
करते जब हम अकेले हो बल्कि,उस
वक़्त करते हैं जब वो अकेले होते हैं.
Alone Shayari In Hindi [अलोन शायरी इन हिंदी]
गरीबी खुद के सिवा औरो पे असरदार नहीं होती, शायद इसीलये भूखो की कोई सरकार नहीं होती..!!
मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा हैं, की ये शख्स सब कुछ हार गया, फिर भी जिन्दा हैं..!!
दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ कभी बच्चों की तरह, फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन ?
सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो, मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है..!!
एक पुराना मौसम लौटा याद भरी पुरवाई भी,
ऐसा तो कम ही होता है वो भी हो तन्हाई भी।
तू पास नहीं तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो हम तेरी दूरियों से भी करते है।
मैं हूँ दिल है तन्हाई है,
तुम भी जो होते तो अच्छा होता।
उसके दिल में थोड़ी सी जगह माँगी थी
मुसाफिरों की तरह…
उसने तन्हाईयों का एक शहर,
मेरे नाम कर दिया।
Alone Shayari In Hindi [अलोन शायरी इन हिंदी]
गुजरती उम्र भी अब पुरानी हो रही है
वक्त के सितम से ही
ऐ जिंदगी अब गम दे रही है..!!
मोहब्बत के गुल थोड़े
इंतजार में नही खिलते
मंजिल पर खड़े लोग
मझधार में नही मिलते.!!
ये अकेलापन मुझे बहुत सताने लगा है
तेरी बेरुखी से दिल मेरा टूटने लगा है.!!
किसी ने सही ही कहा है की गम भी उनको
मिलता है जो रिश्ते बड़ी शिद्दत से निभाते है..!
हमे शौक नही उन परिंदो से दोस्ती करना
जो सबके साथ उड़ने का शौक रखते है..!
वो मन बना चुके थे हमे छोड़ जाने का
किस्मत तो सिर्फ उनके
लिए एक बहाना था..!
स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी,
जहां लोग तो बहुत है, पर अपना कोई नहीं..
वहां से बिगड़ी है ज़िंदगी मेरी
जहाँ से साथ तुमने छोड़ा था
Alone Shayari In Hindi [अलोन शायरी इन हिंदी]
❝न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में
वफादार तो हमेशा तन्हा ही
मिलते हैं ❜❜
❝हम अंजुमन में सबकी तरफ देखते रहे
अपनी तरह से कोई हमें अकेला
नहीं मिला❜❜
❝थोड़ा सा भी अगर मुझे वक़्त मिल जाये
तो मैं अपना वक़्त सुधार लू❜❜
क्यों न आज गमों को वेवकूफ़ बनाया जाए
दर्द कितना भी हो जिंदगी में जमके
मुस्कुराया जाए❜❜
❝ज़ख़्म खरीद लाया हूं बाज़ार-ए-इश्क़ से
दिल ज़िद कर रहा था मुझे
इश्क चाहिए❜❜
❝मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा
मेरा कौन है ये सोचने में रात
गुज़र जाती है❜❜
❝ए मौत जरा पहले आना गरीब के घर
कफ़न का खर्च दवाओं में
निकल जाता हैं❜❜
❝लोग कहते है हम मुस्कराते बहुत है
और हम थक गए दर्द
छुपाते छुपाते❜❜
Alone Shayari In Hindi [अलोन शायरी इन हिंदी]
❝जानता पहले से था मै,
लेकिन एहसास अब हो रहा है
अकेला तो बहुत समय से हूँ मैं
पर महसूस अब हो रहा है❜❜
कभी जो हमें देखे बिना एक पल रहे नहीं पाते थे
आज वक्त कुछ ऐसा है की अब वो हमारा हाल
जानना भी नहीं चाहते हैं
ए दिल
जिसके दिल में तेरे लिए
कोई जगह ही नहीं है
वही तेरे लिए खास क्यों है।
जरूरी नहीं के
हर प्यार में मिलना हीं हो
कुछ प्यार ऐसे भी होते हैं
जो एक साथ भी नहीं रहे सकते
और एक दूसरे के बिना भी नहीं
कुछ Feelings को दिल में छुपा कर
जरूर रखना पड़ता है क्योंकि
अगर समंदर में तूफ़ान आ जाए
तो ना जाने कितनों को ले डूबे
जिंदगी में कभी भी एक इंसान किसी
एक को खोता नहीं है दो इंसान
एक दूसरे को खो देते हैं,
फर्क सिर्फ इतना है एक को
पहले एहसास होता है और दूसरे को बाद में।
समय के साथ सब कुछ बदल जाता है
लोग भी और रिश्ते भी
खुशियां भी और कभी कभी हम खुद भी
हमने तो वो खोया
जो कभी हमारा था ही नहीं
लेकिन तुमने तो वो खोया
जो हमेशा ही तुम्हारा था
Alone Shayari In Hindi [अलोन शायरी इन हिंदी]
इस तरह तुम्हारे बगैर जी तो नहीं सकते
लेकिन क्या करें जो जिंदगी जी रहे हैं
वो अकेलेपन की जिंदगी तुमने ही दी है।
कितनी खुदगर्ज है ये दुनिया
जो कभी दिल की धड़कने भी
महेसूस करती थी आज उन्हें
दिल का शोर तक
सुनाई नहीं देता।
जो कभी मेरी जिंदगी का
हिस्सा हुआ करते थे
आज उन्हें मेरे अकेलेपन का
अहसास तक नहीं है
मेरे पास जो था
वो सब मैंने तुम्हें दे दिया लेकिन
अफसोस तो इस बात का है
तुम्हारे पास देने के लिए
बेवफाई के सिवा कुछ नहीं हैं।
जरूरी नही जीने के लिए सहारा हो,
जरूरी नही जिसे हम अपना माने वो हमारा हो,
कई कस्तियां बीच भबर में डूब जाया करती हैं,
जरूरी नही हर कस्ती को किनारा हो।
आँखों से आंसू तभी निकलते हैं
जब कोई अपना दर्द दे जाता है, क्योंकि रोती हुई आंखें
कभी झूठ नहीं बोलती..
सच्चा प्यार करना इतना भी आसान मत समझना,
जिंदगी दांव पर लग जाती है प्यार निभाने में!!
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं.
Alone Shayari In Hindi [अलोन शायरी इन हिंदी]
अपनी मोहब्बत की बस इतनी कहानी है,
डूबी हुई कस्ती और ठहरा हुआ पानी है।
जो अकेले रहना सीख जाते है,
उन्हें फिर किसी और की जरुरत नहीं पड़ती.
तुझसे दूर जाने के बाद तन्हा तो हूँ लेकिन,
तसल्ली बस इतनी सी है,
अब कोई फरेब साथ नहीं.
मेने बंद कर दिया दिखाना की,
मुझे हर्ट होता है क्यूंकि मेरी,
फीलिंग्स समझने वाला कोई नहीं है.
थोड़ा रहम कर ऐ जिंदगी,
हम भी तेरे अपने ही हैं.
अरे अच्छा तो मैं सबको लगता हूं
पर फिर भी पता नहीं क्यों
लोग मेरा साथ क्यों नहीं देते.
मेरी पलकों 👁️ का अब नींद से कोई 😪 ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन है 😞 ये सोचने में रात गुज़र जाती है 😟😢…!!!
अभी ज़िंदा ❤️ हूँ, लेकिन ,
सोचता रहता हूँ 🤔अकेले में …
कि अब तक ☹️ किस तमन्ना के ,
सहारे जी लिया मैंने 🤔 … ।।
Alone Shayari In Hindi [अलोन शायरी इन हिंदी]
दिल का हाल ❤️ बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना 😣 नही आता …
सुनना तो 👂चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का 🤐 बहाना नही आता .. ।। ☹️
एक रात क्या 🌃 गुजरी तेरी तन्हाई में 💔 ,
गुजर गयी हजारों बारिशें 🌧️ आँखों से 😭 … ।।
जिंदगी यूँ हुई 💔 बसर तन्हा,
काफिला साथ और सफ़र 🖤 तन्हा …
अपने साए से 🧐 चोंक जाते हैं,
उम्र गुजारी है इस कदर ☹️ तन्हा … ।। 😔
स्कूल का वो 🎒 बस्ता, मुझे फिर से थमा दे ” माँ “
ये जिंदगी का सफ़र मुझे बहुत 😓 मुश्किल लगता हैं… ।।
अपने हिस्से का इश्क़ ❤️वआज भी करती हूं उसे ,
पर उसके हिस्से 🖤 का आज भी नहीं मिलता 😔 …।।
मत रहो दूर 💔हमसे इतना के अपने फैसले पर अफ़सोस हो जाये 😔 ,
कल को शायद ऐसी मुलाकात 🤝 हो हमारी
के आप हमसे लिपटकर 😭 रोये और हम खामोश हो जाये 🤫 … ।। ❤️
उतना हसीन ❤️ फिर कोई लम्हा नहीं ⏳ मिला ,
तेरे जाने के बाद कोई भी तुझ सा नहीं 😟 मिला …
सोचा करूं 🤔 मैं एक दिन खुद से ही गुफ्तगुं ,
लेकिन कभी में खुद को तन्हा 💔 नहीं मिला … ।।
जब पीछे पलट के देखी तो 🧐 पता चला ,
बाकी सब निकल लिए ⏳ वक़्त की रफ्तार से….
मैं ही अकेले खड़ा हूं तेरे यादों के 🤔 साथ …।।
Alone Shayari In Hindi [अलोन शायरी हिंदी]
इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोए रात थक कर सो गई।
दुनिया का दस्तूर है ये
जिसे टूट कर चाहोगे
वही तोड़ कर जाएगा ।
अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे,
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद।
हर किसी को एक बार तो
प्यार करना ही चाहिए
ताकि उसको पता चल सके कि
प्यार क्यों नहीं करना चाहिए ।
कभी कभी सोचती हूँ यार
इतनी बूरी भी नही मैं
जितना मेरे साथ बूरा होता है…।
एहतियातन देखता चल अपने साए की तरफ,
इस तरह शायद तुझे एहसास-ए-तन्हाई न हो।
सब Busy है किसी ना किसी काम में पर
हम आज भी खाली बैठे है आपके इंतज़ार में
दुख अपना अगर हम को बताना नहीं आता
तुम को भी तो अंदाज़ा लगाना नहीं आता
Alone Shayari In Hindi [अलोन शायरी हिंदी]
फ़ासले ऐसे भी होंगे ये कभी सोचा न था
सामने बैठा था मेरे और वो मेरा न था
कभी सोचा न था तन्हाइयों का दर्द यूँ होगा,
मेरे दुश्मन ही मेरा हाल मुझसे पूछते हैं।
रूठी रूठी जिंदगी रूठे रूठे लोग
जिंदगी में मिले मुझको बस
मतलबी लोग..!!
कितनी फ़िक्र है कुदरत को मेरी तन्हाई की,
जागते रहते हैं रात भर सितारे मेरे लिए।
सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का,
मैं एक कतरा हूँ तनहा तो बह नहीं सकता।
अब चाहत नहीं कि कोई समझे मुझे
मैं खुद अपनी समझ से बाहर हो चला हूं..!!
सब्र से सौदा कर लिया है हमने
अब कुछ भी छीन जाए फर्क नहीं पड़ता..!!
एक तेरे ना होने से बदल जाता है सब कुछ
कल धूप भी दीवार पे पूरी नहीं उतरी।
Alone Shayari In Hindi [अलोन शायरी हिंदी]
तन्हाई रही साथ ता-जिंदगी मेरे,
शिकवा नहीं कि कोई साथ न रहा
मैं हूँ दिल है तन्हाई है,
तुम भी जो होते तो अच्छा होता।
कुछ यूं ही सदियां सिमट जाती है उस पल में
बैठे-बैठे तेरी याद आ जाती है जिस पल में..!!
चलते-चलते अकेले अब थक गए हम, जो मंजिल को जाए वह डगर चाहिए, तनहाई का बोझ अब और उठता नहीं, अब हमको भी एक हमसफर चाहिए!!
अब तो बस उस दिन जिंदगी आबाद होगी
जिस शाम मौत से मुलाकात होगी..!!
सांस रुक रुक के आ रही है, कुछ ना कुछ बात होने वाली है, जा बहुत दूर जा चुका है कोई या, मुलाकात होने वाली है…!!
दुनिया हक जमाना जानती है लेकिन
सच्चे प्यार से बने रिश्ते निभाना नहीं..!!
बाहर से बेशक महफिलों में बैठे हैं, लेकिन अंदर तनहाइयां गिरी हुई है…!!
Alone Shayari In Hindi [अलोन शायरी हिंदी]
ना अब किसी का दिल दुखाएंगे, ना अब किसी पर हक जताएंगे, अभी यूं ही खामोशी से जिंदगी बिताएंगे!!
ए मौत जरा पहले आना गरीब के घर,
कफ़न का खर्च दवाओं में निकल जाता हैं…!!!
ए ज़िन्दगी एक बार तू नज़दीक आ तन्हा हूँ मैं,
या दूर से फिर दे कोई सदा तन्हा हूँ मैं,
दुनिया की महफ़िल मैं कहीं मैं हूँ भी या नहीं,
एक उम्र से इस सोच में डूबा हुआ हूँ मैं…!!!
मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही
पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की
बड़ी हसरत थी कोई हम्हे टूट कर चाहे
लेकिन हम ही टूट गए किसी को चाहते चाहते
किससे पैमाने वफ़ा बाँध रही है बुलबुल,
कल न पहचान सकेगी गुल-ए-तर की सूरत।
जान गया वो हमें दर्द में भी मुस्कुराने की आदत है,
इसलिए वो रोज़ नया दुःख देता है मेरी ख़ुशी के लिए।
तन्हाईयाँ कुछ इस तरह से डसने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया…!!!
Alone Shayari In Hindi [अलोन शायरी हिंदी]
तुम क्या जानो हम अपने आप
में कितने अकेले है,पूछो इन
रातो से जो रोज़ कहती है के
खुदा के लिए आज तो सो जाओ.
लोग हमारी क़दर उस वक़्त नहीं
करते जब हम अकेले हो बल्कि,उस
वक़्त करते हैं जब वो अकेले होते हैं.
अकेले महसूस करो ख़ुद को तो मुझसे बात करना,
फ़िर भी मन ना लगे तो मुझसे मुलाक़ात करना।
अल्फाज मेरे पंसद आने लगे हैं कुछ लोगों को,
मतलब हम अकेले ही बरबाद नहीं हुए हैं मोहब्बत में ।
हर शख्स नज़र आता है अपने हमसफर के साथ,
बस हम ही अकेले खड़े है अपने गुजरे कल के साथ।
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर,
जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर।
सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना
सीख लो, मोहब्बत जितनी भी सच्ची
हो साथ छोड़ ही जाती है
उस ने पूछा था क्या हाल है,
और मैं सोचता रह गया।
Alone Shayari In Hindi [अलोन शायरी हिंदी]
Tumhare Bagair Ye Waqt Ye Din Aur Ye Raat,
Gujar To Jaate Hain Magar Gujaare Nahi Jaate.
Meri Tanhai Maar Dalegi De De Kar Taane MujhKo,
Ek Baar Aa Jaao Ise Tum Khamosh Kar Do.
Main Ek Khilona Hu Aur Wo Uss Bachhe Ki Tarah Hai,
Jisse Mujhse Pyaar To Hai Lekin Sirf Khelne Ki Hadd Tak.
Jab Yaad Tumhari Aati Hai Dil Khun Ke Aansu Rota Hai,
Yeh Dard Denewala Kya Jaane Dil Ka Dard Kaisa Hota Hai.
Aankho Ne Zarre Zarre Par Sajade Lutaye Hain,
Na Jaane Ja Chhupa Hai Mera Parda-nashin Kahan.
Ajeeb Si Betaabi Rehti Hai Tere Bina,
Reh Bhi Lete Hain Aur Raha Bhi Nahi Jata.
Mat Poochho Kaise Gujarta Hai Har Pal Tumahre Bina,
Kabhi Milne Ki Hasrat Kabhi Dekhne Ki Tamanna.
Kaash Tu Samajh Sakti Mohabbat Ke Usoolo Ko,
Kisi Ki Saanson Mein Samakar Usey Tanha Nahi Karte.
Alone Shayari In Hindi [अलोन शायरी हिंदी]
कभी सोचा न था तन्हाइयों का दर्द यूँ होगा,
मेरे दुश्मन ही मेरा हाल मुझसे पूछते हैं.
अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।
अगर कुछ सीखना है तो खामोशी को पढ़ना सीख लो
वरना लफ़्ज़ों के मतलब तो हजारों निकलते है
“घिरा हुआ हूं लोगो से,
फिर भी अकेला हूँ मै।”