250+ बापू शायरी हिंदी Bapu Shayari in Hindi

Bapu Shayari in Hindi [बापू शायरी हिंदी] आज हम आपको बापू की शायरी हिंदी में के बारे में बताना चाहते हैं. यह मूल रूप से शब्दों और शायरी के माध्यम से बापू के लिए प्यार और प्रशंसा व्यक्त करने का एक तरीका है.

बापू शायरी इन हिंदी Bapu Shayari in Hindi

बापू के जैसा ना कोई था, ना कोई होगा,
उनके आदर्शों को समझना और आगे बढ़ना होगा।

बापू शायरी हिंदी Bapu Shayari in Hindi

बापू के शब्द थे साधारण पर संदेश था असाधारण,
हमें भी उनकी तरह सामाजिक संदेशों को फैलाना होगा।

बापू ने नहीं चलाया था आर्थिक महत्व का खेल,
हमें भी उनकी तरह सामाजिक उत्थान के लिए काम करना होगा।

बापू ने हमें धर्म और सेवा का संदेश दिया,
हमें भी उनकी तरह निःस्वार्थ सेवा करना होगा।

बापू के आदर्शों को अपनाने की अपेक्षा वहीं से शुरू करें,
जहाँ आप खुद को संपूर्ण तरीके से समझते हों।

बापू ने सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चला,
हमें भी उनकी तरह सच्चाई के साथ जीना होगा।

अपने मौज तो माँ बाप के पैसों
से पूरे होते है..
अपनी मजदूरी से तो मुसिकल से
जरूरते पूरी हो पाती हैं.

ओ खुदा मुझे इस योग्य बनाना
कि मैं मेरे माता-पिता ने जिस तरह मुझे
खुश रखा मैं भी उन्हें उसी तरह खुश रख सकू

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

बापू शायरी इन हिंदी Bapu Shayari in Hindi

माँ बाप का की अंगुली पकड़ के राखिये
जीवन में औरों के पेर पड़ने की आवश्यकता ना होगी

टुकड़ो मे बिखरा हुआ किसी का दिल दिखाएगे,
कभी आना भूखे सोये बच्चो के माँ बाप से मिलाएगे

गर मै रास्ता भटक जावू, तो मुझे राह दिखाना,
आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होगी,
नही है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला.

घर में सब अपना प्यार दिखाते है
पर कोई बिना दिखाए भी
इतना प्यार क्यो किये जा रहे हैं वो हैं मेरे पापा

बच्चों को इसान बनाने की टेंशन मे
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नही मिली

कष्ट देने को हमें जब भी आफत आ गई,
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गई।

उनके चेहरे की चमक उड़ गई
अपनी औलाद की किस्मतें बनाते-बनाते,
उसी ‘पिता’ के नयनों मे आज
कई आकाशो के तारे चमक रहे थे।

जब तुम बिना कहे दिल के हालात समझ जाती हो
तो इस दिल की गहराई में और समा जाती हो.

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

बापू शायरी इन हिंदी Bapu Shayari in Hindi

कैसे रूठ जाऊं कभी तुझसे सनम
फिर किसी जन्म में तू मिले न मिले.

मुझे कभी छोड़कर मत जाना
क्योंकि तेरे सिवा, न मेरा कोई ठिकाना
तू मेरी दीवानी, मैं तेरा दीवाना

काश तुमने अपने वादे निभाए होते
तो हमने प्यार में कुछ और मुकाम पाए होते

अब तो साँसों से भी बस तेरी खुशबु आती है
ऐसा लगता है, मेरी साँसें भी अब तेरी थाती है.

तुम हर झगड़े को यूँ खत्म कर जाती हो
हर अनबन पर मुझे गले लगाती हो.

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

जब से मैं तेरे मोहल्ले में आने-जाने लगा
हमारा प्यार दुनिया की नजर में आने लगा

आजकल तेरा सुरूर मुझ पर छाया हुआ है
दिन में, रात में, सपनों में, हकीकत में
बस तू हीं तू समाया हुआ है.

बाप कि मौजुदगी सुरज के जैसी होती है,
सुरज गरम तो जरूर होता है,
मगर सुरज ना हो तो,
अंधेरा छा जाता है…

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

बापू शायरी इन हिंदी Bapu Shayari in Hindi

कोई कुछ भी कहे पर यह बात तो पक्की है,
पिता की डाँट में ही बेटे की तरक्की होती है…

मेरी पहचान है मेरे पापा,
मेरी हर ख़ुशी है मेरे पापा,
जो है लाखों मे एक,
वो मेरी जान है मेरे पापा…

जिसने मेरा जीवन सवारा वह राहत है मेरे पापा,
सपनो मे जिसका चेहरा दिखा वह चाहत है मेरे पापा,
बसी है जो मेरे मन मंदिर मे वह सूरत है मेरे पापा,
पूजा है जिसको मैने शाम सवेरे वह मूरत है मेरे पापा…

माँ के बिना पूरा घर बिखर जाता है,
पापा के बिना तो पूरी दुनिया ही बिखर जाती है…

पापा के होने से
बचपन खुशियों के साथ गुजरता है,
लगती है हर राह आसान
जब मेरा हाथ पापा के हाथ में होता है…

हाँ मुझे डर नही जब तलक हाथो मे पापा का हाथ है,
रब से प्यारा मुझे सब से प्यारा मुझे पापा का साथ है…

अपने अलौकिक शब्दों की ताकत से
मोरारी बापू जी सत्य को दिखाते है,
भगवान् श्री राम के गुण को जीवन में
उतारने की कला दुनिया को सिखाते है.

विवादों से भी रहा है मोरारी बापू का नाता,
सत्य कहने की आदत यूँ ही नहीं बदल जाता।

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

बापू शायरी इन हिंदी Bapu Shayari in Hindi

मोरारी बापू की रगरग में रामभक्ति भी है,
देश की उन्नति में योगदान देने वाली राष्ट्रभक्ति भी है.

जरुरी नहीं की हर रिश्ते का
अंत लड़ाई ही हो,
कुछ रिश्ते किसी के ख़ुशी
के लिए भी छोड़ने पड़ते हैं.

“राम कथा” जब मोरारी बापू सुनाते है,
तब-तब जीवन का सच्चा मार्ग दिखाते है.

राजनीति कभी
पतिव्रता नहीं होती है,
कभी यहाँ खड़ी होती है
तो कभी वहाँ खड़ी होती है.

मोरारी बापू –
मैं काम को लेकर यौनकर्मियों के पास नहीं गया था,
मैं राम को लेकर यौनकर्मियों के पास गया था…

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

बिना प्रेम के भक्ति नहीं होती,
बिना प्रेम के साधना नहीं होती।

पुरानी तस्वीर मिल गई
कैसे कहें हमें तो
माँ बापू की तस्वीर मिल गई

अब्बू मेरा दिल,
अम्मी मेरी जान,
बाकी सब तो,
भंगार की दूकान।

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

बापू शायरी इन हिंदी Bapu Shayari in Hindi

वो मां बाप है
मेरे वह मेरी जान हैं

जिंदगी राख बन जाती है
जब औलाद कह देती है
कि तुमने मेरे लिए किया ही क्या है

ना तीर से और ना ही तलवार की धार से
बन्दा उठता है सिर्फ बापू के जुते की फटकार से !!

मोरारी बापू ने धर्म को सहज बनाया है,
पिछड़ों को उन्नति के लिए सजग बनाया है.

ना कोई गुरू, ना कोई चेला
अकेले में मेला, मेरे में अकेला।

दोस्ती हो तो मुन्ना और सर्किट जैसी…!!
मतलब बापू दिख रहे है,तो दिख रहे है…!!

माँ बाप का दिल जीत
लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया
जीत कर भी हार जाओगे।

चाहे लाख करो तुम
पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को
ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

बापू शायरी इन हिंदी Bapu Shayari in Hindi

कल को बाप तुम्हें भी बनना है
इसलिए जो करना सोच
समझ कर करना इस जिंदगी मैं

माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।

अपनी जुबान की ताकत अपने माँ बाप को
कभी मत दिखाओ
जिन्होंने तुम्हें बोलना सिखाया।

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े।

सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता हैं।

मां-बाप का दम घुट जाता है
जब औलाद कह देती है
कि तुमने मेरे लिए किया ही क्या है

ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की।

घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

बापू शायरी इन हिंदी Bapu Shayari in Hindi

एक मां से बड़ा इस
दुनिया में कोई योद्धा नहीं है

मंजिल कठिन जरूर है मेरी,
लेकिन साथ पापा का है,
मुझे डर नहीं जमाने का अब,
मिला मुझे प्यार मेरे पापा का है।

खुशी याद आती है,
हंसी याद आती है,
मैं जब-जब बेटी की बात करता हूं,
मेरी आंखे भर आती हैं।

तुम जैसी बेटी जो हमने पाई,
सारी खुशियां जैसे हमारे घर आईं,
परिवार को मिला एक वरदान,
बनकर धड़कन तुम दिल में हो समाई।

दुआ बनकर मिली हमें बेटी,
घर में फूलों सी सजी बेटी,
बेटी ने दिया हमें नया जीवन,
हर खुशी से परे अनमोल तोहफा है बेटी।

बिटियां तुम यूं ही मुस्कुराना,
घर-आंगन में ऐसे ही खिलखिलाना,
तुम करना हमें इतना ही हमेशा प्यार,
तुम हमसे दूर कभी भी न जाना।

माँ-बाप की खुशियों की कदर करना,
वो कुछ बोल भी दे,
तो जरा सब्र करना।

बेटी होती हैं आंखों का तारा,
बिछड़ जाती हैं एक दिन, लेकिन
जीवन लुटा जाती है अपना सारा।

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

बापू शायरी इन हिंदी Bapu Shayari in Hindi

कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता,
और दुनिया में उन्हें “माँ-बाप” कहते हैं।

तुमको बेटी पाकर हम खुश हैं,
परिवार पूरा हुआ हम खुश हैं,
हम खुश हैं हमें नई पहचान मिली,
तुम्हारे पिता बन हम खुश हैं।

मैं कुछ मांगू और पूरा न हो,
ऐसे तो हालात नहीं,
मैं पुकारुं और पापा न सुनें,
इतने भी हम दूर नहीं।

बढ़ जाती है मेरी आंखों की चमक,
तेरी मुस्कराहट देख कर,
ये बेटी ही तो होती है जो जीती है,
दो परिवारों को समेटकर।

परिवार का खजाना खाली था,
बेटी ने आकर उसे भर दिया,
मुझे पिता का दर्जा देकर,
मेरे दिल में प्यार भर दिया।

अपनेपन का पाठ पढ़ाती हैं बेटियां,
वो हैं तो परिवार में रहती हैं खुशियां,
उनके होने से घर गुनगुनाता है,
उनके होने से ही तो आपस में नहीं होती दूरियां।

नेमतें बांटते हुए खुदा ने जब,
पिता का दामन देखा था,
बेटी दे कर खुदा ने तब,
पिता को किस्मत वाला बना दिया था।

पहले हमारे माता पिता हमें जीवन देते हैं
और फिर वो अपना जीवन भी
हमें देने की कोशिश करते हैं।

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

बापू शायरी इन हिंदी Bapu Shayari in Hindi

माता-पिता हमारे लिए जीते हैं।
जब हम खुश होते हैं तो वे खुश होते हैं।

दिल का टुकड़ा है बेटी,
चांद का मुखड़ा है बेटी,
बेटी मेरी नाजों की कली,
बोले जैसे गुड़ की डली।

एक परिवार को देकर खुशियां,
दूसरे घर को रोशन करने जाती है बेटियां,
पराया होकर बहुत दुख दे जाती हैं बेटियां।

बेटियों से जुड़ा है संसार,
कौन करेगा उनसे ज्यादा प्यार,
वो हैं तो पूरा लगता है परिवार,
उनके आगे फीके महल-चौक-बाजार।

हर युवा जो अपने आप पर विश्वास करता है,
उसके पीछे उसके माता पिता हैं
जिन्होंने उसे विश्वास दिलाया।

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

सच्चा बदनसीब है वो,
जिसने ठुकराए माँ-बाप।

वो माता पिता ही हैं जो अगली
पीढियों का मार्ग दर्शन करते हैं।

अपने माता-पिता के प्यार को समझने के
लिए आपको बच्चों को खुद पालना होगा।

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

बापू शायरी इन हिंदी Bapu Shayari in Hindi

हम माता-पिता के प्यार और त्याग को तब तक नहीं
जानते जब तक हम खुद माता-पिता नहीं बन जाते।

जब आप अपनी माँ की आँखों में देखते हैं,
तो आप जानते हैं कि इस धरती पर
आपको मिलने वाला सबसे सच्चा प्रेम है।

जिंदगी में जादू बहुत देखे,
पर यकीन बीमार होने पर मा के
‘‘नजर उतारने’’वाले जादू पर सबसे ज्यादा हुआ!

माँ अगर धुप से बचाने वाली छाँव है,
तो पिता ठंडी हवा का वह झोका है,
जो चेहरे से शिकवा,
की बूंदों को सोख लेता हैं।

मुझे कोई और जन्‍नत का नहीं पता…
क्‍योंकि हम माँ के कदमों को ही जन्‍नत कहते हैं।

इस से पहले कि बे-वफ़ा हो जाएँ
क्यूँ न ऐ दोस्त हम जुदा हो जाएँ

जिंदगी में खुदा से इतना माँगना,
माँ-बाप के बिना कोई घर ने हो,
और कोई माँ-बाप बेघर ने हो।इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ
माता पिता ही प्यार कर सकते हैं।

माता पिता ही हैं जो हमें भविष्य की चुनौतियों के
लिए तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

बापू शायरी इन हिंदी Bapu Shayari in Hindi

माता-पिता ही हैं
जो बिना शर्त प्यार दिखाते हैं।

जिन लम्हों में मेरे माँ-बाप हंस रहे हो,
वह लम्हे और वह समय कभी खत्म ना हो।

इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ
माता पिता ही प्यार कर सकते हैं।

मां और बाप प्यार के ऐसे दो प्रतीक है
जिन्हें कोई भुला नहीं सकता

मैंने एक माता पिता को रोते देखा अकेले में
मिटटी के खिलोने भी सस्ते नहीं थे मेले में..

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

वो माता-पिता ही हैं,
जिनसे आपने मुस्कुराना सीखा।

औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में,
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।

जब भी बालाएं आयी
जीवन में तूफ़ान बनकर
माता पिता की दुआएं ही
सामने आयी ढाल बनकर..

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

बापू शायरी इन हिंदी Bapu Shayari in Hindi

मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए,
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं।

दुनिया का सबसे गरीब व्यक्ति वह है
जिसके पास मां-बाप नहीं
उसके पास कुछ नहीं

कभी फुर्सत में अपने घर
की तलाशी लेकर देखना
माता पिता सारे गम छिपा कर कहाँ रखते हैं..

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

मां के पास पैसा ना हो
पर वह आपको इतनी दुआ दे देगी
की उसके सामने पैसा कुछ भी नहीं

ना भगवान् को पूजो ना मंदिर में जाओ,
बस माँ-बाप के चरणों में शीश झुकाओ।

माँ की ममता और पिता की क्षमता का
अंदाजा लगाना भी संभव नही हैं।

मेरी कोई ज्यादा बड़ी ख्वाहिश तो नहीं है
पर मैं तो बस यही कहूंगा
कि हर जन्म में तुम्हारे जैसे मां बाप मिले

इस रब्ब से पहले मैं
अपने माता पिता को जानता हूँ
उन्ही का साथ होने से मैं
खुद को मुकम्मल मानता हूँ..

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

बापू शायरी इन हिंदी Bapu Shayari in Hindi

इज़्ज़त भी मिलगी दौलत भी मिलगी,
सेवा करो माँ बाप की, जन्नत भी मिलेगी।

जितनी भी आपके पास
दौलत और शोहरत है
वो आपके माता पिता की बदौलत है..

माँ-बाप के लिए क्या ‪शेर लिखूं,
माँ-बाप ने ‪मुझे खुद शेर बनाया हैं।

थोड़ा अजीब लगता है ना जिंदगी भर मां-बाप‍
के साथ रहकर भी लड़के की शादी होने
के बाद लड़का अपनी WIFE को
अपनी जिंदगी बताता है

रुके तो चाँद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वो माँ ही है जो धुप में छाँव जैसी है।

भगवान् का दिया हुआ,
सबसे कीमती तोहफा,
कुछ और नहीं बस मेरे पापा आप हो।

याद रखना यह तुम्हारे वही मां बाप हैं
जिन्होंने अपनी जेब काटकर तुम्हारी जेब भरी

जिस घर में ‎माँ-बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती।

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

बापू शायरी इन हिंदी Bapu Shayari in Hindi

मां बाप का बच्चा काला हो या
गोरा उसके लिए तो वही हीरा है

इस धरती पर कोई भी आपको आपके
माता पिता से ज्यादा प्यार नहीं कर सकता।

अगर 👨‍👩‍👦मां-बाप ना हो 🔥तो जिंदगी एक 🔗युद्ध सी लगती है

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डालों से,
ये ऐसे फूल है जो फिर नहीं खिलते।

घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।

मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं।

कल को 👨‍👦बाप तुम्हें भी बनना है🧡 इसलिए जो करना सोच समझ कर करना इस 🙏जिंदगी मैं

मै क्या बताऊं कैसी परेशानियों में हूं,
काग़ज़ की एक नाव हूं और पानियों में हूं.!

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

बापू शायरी इन हिंदी Bapu Shayari in Hindi

मेरा रब्ब मेरे मां बाबू है जिनकी
बदौलत मै इस दुनिया मै आया।

क्या बोलूँ अपने पापा के बारे में
बस इतना बता सकती हुकी
पापा ने मेरी कोई खुवाईश आज तक
अधूरी नहीं रहने दी.

अपने मां-बाप 👨‍👨‍👦‍👦को सोच कर मैं जिंदा हूं ☹जीने की कोई👑 वजह नहीं बाकी है

घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।

खुशियों से भरा संसार हो जाए,
आने वाला कल सुनहरा हो जाए,
मिले साथ जो मुझे मेरे पापा का,
मेरे लिए हर दिन कामयाबी का हो जाए।

जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े।

मां बाप का🙎‍♂🙎🏿‍♂ बच्चा काला हो या गोरा उसके लिए तो वही💍 हीरा है

सपने तो मेरे हैं पर उन्हें पूरा
करने का रास्ता कोई और बताएं जा
रहा हैं, वो हैं मेरे पापा

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

बापू शायरी इन हिंदी Bapu Shayari in Hindi

दुनिया की सबसे मजबूत छत
बाप ।

खुश चेहरों के पीछे गमों को
पहचान लेती है, वह माँ ही है
जो बिना बताए दिल का हाल
जान लेती है।

अगर इस दुनिया में
हमारे दर्द से किसी को
दर्द होता हैं तो वो हैं
हमारे माँ – बाप

दुनिया 👨‍👨‍👧‍👦का सबसे गरीब व्यक्ति 😙 वह है जिसके ❤पास मां-बाप नहीं उसके पास कुछ नहीं

माँ-बाप की जिंदगी गुजर जाती है, बेटे की लाईफ बनाने में,
तथा पुत्र फेसबुक पर पोस्ट लिखता हे -लाइफ इज माई स्वीट वाइफ!

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

माँ बाप का की अंगुली पकड़ के राखिये
जीवन में औरों के पेर पड़ने की आवश्यकता ना होगी

मां-बाप अपने👨‍👨‍👦‍👦 बच्चों से पूछते हैं तुम्हें क्या चाहिए कभी🥰 बच्चों ने भी अपने 👨‍👨‍👦‍👦मां-बाप से पूछा❤ है आपको क्या चाहिए

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

बापू शायरी इन हिंदी Bapu Shayari in Hindi

जब मां बाप का हाथ सर पे हो
तब हारी हुई बाजी का भी गम नहीं होता।

माँ और बाप वो हस्ती है
जिनके प्यार मे रब की
रहमत बरसती है।

जो माँगू दे दिया कर ये ज़िन्दगी
कभी तो मेरे पापा जैसे
बन के दिखा।

चाहे कोई कितना ही
अच्छा क्यों ना हो,
माँ की कमी
कोई भी पूरी नहीं कर सकता..

मेरी कोई ज्यादा 😘बड़ी ख्वाहिश तो नहीं है पर मैं तो बस यही💚 कहूंगा कि हर जन्म में तुम्हारे जैसे👨‍👨‍👧‍👦 मां बाप मिले

मुझे बांहों में रखा वो चला पत्थरों पर,
मुझे छांव दी कड़ी धूप में,
मैंने देखा है एक फरिश्ता जमीन पर,
अपने पापा के रूप में।

नन्हें कदमों से चलकर बेटी,
जब लगी थी मेरे गले,
मैंने दिल को थाम लिया था,
जब कहा उसने पापा,
मैं रो दिया था।

टुकड़ो मे बिखरा हुआ किसी का दिल दिखाएगे,
कभी आना भूखे सोये बच्चो के माँ बाप से मिलाएगे

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

बापू शायरी इन हिंदी Bapu Shayari in Hindi

बीत्या सारा बचपन जिसके आंचल की छां मै
और के कहूं उसके बारे
मेरा भगवान बसे मेरी उस मां मै।

कहते हैं पहला प्यार कभी
भुलाया नहीं जाता..
फिर पता नहीं लोग क्यों अपने
माँ-बाप का प्यार भूल जाते हैं।

हर कोई “माँ” की मोहब्बत की बात
करता है, लेकिन “बाप” की कुर्बानियाँ
का कोई जिक्र नहीं करता है.

फना करदो अपनी सारी ज़िन्दगी,
अपनी ‘माँ’ के कदमो में यारो
दुनिया में यही एक मोहब्बत है,
जिसमे बेवफाई नहीं मिलती।

बापू ने हमें अपने स्वभाव से बाहर निकलने का संदेश दिया,
हमें भी उनकी तरह विचारों से ऊपर उठकर काम करना होगा।

Bapu Shayari in Hindi (बापू शायरी हिंदी)

बापू के आदर्शों को अपनाने की अपेक्षा वहीं से शुरू करें,
जहाँ आप खुद को संपूर्ण तरीके से समझते हों।

मां भले ही पढ़ीलिखी हो या ना
हो लेकिन संसार का दुर्लभ ज्ञान
हमें मां से ही मिलता है।

पिता एक उम्मीद है एक आस है
परिवार की हिम्मत है एक विश्वास है
बाहर से सख्त अंदर से नर्म हैं.

Leave a Comment