100+ मतलबी दुनिया शायरी हिंदी Matlabi Duniya Shayari in Hindi

मतलबी दुनिया शायरी हिंदी (Matlabi Duniya Shayari in Hindi) दुनिया कभी-कभी एक कठिन जगह हो सकती है. यह जानना मुश्किल है कि कौन सही है या गलत क्योंकि हर किसी की अपनी राय होती है. कुछ लोग केवल अपने बारे में परवाह करते हैं और परवाह नहीं करते कि वे दूसरों को चोट पहुँचाते हैं.

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी की दुनिया शायरी हिंदी)

अपने मतलब के लिए लोग
भूखे इंसान को रोटी खिला देते हैं. फोटो निकालकर अपनी महानता की
फिर मतलबी दुनिया को दिखा देते हैं..

मतलबी दुनिया शायरी हिंदी Matlabi Duniya Shayari in Hindi

इस मतलबी दुनिया में कोण हमारा अपना है
सब मतलब से मतलब रखते है हमदर्दी तो बस एक सपना है

इस मतलबी दुनिया में हर कोई बदल जाता है, जब उनको कोई आपसे बेहतर मिल जाता है।

मतलबी दुनिया के लिए कोई रिश्ता मायने नहीं रखता।

कड़वा है मगर सच है- आज की दुनिया में इंसान ख्वाहिश से नहीं, जरुरत के लिए प्यार करते हैं, जरुरत ख़तम तो प्यार ख़तम।

आज की मतलबी दुनिया में कौन किसे दिल में जगह देता है, यहां तक के पेड़ भी अपने सूखे पत्ते गिरा देता है।

वक़्त कहाँ है किसी के पास, जब तक मतलब न हो ख़ास..

मतलब पूरा होने के बाद लोग बोलना तो दूर, देखना भी छोड़ देते हैं।

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी दुनिया शायरी हिंदी)

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी की दुनिया शायरी हिंदी)

इस बात का इल्म नहीं है तुझे ऐ ग़ालिब, ये शहर नहीं है भरोसे का, हर कदम पर धोखा मिलेगा तुझे, इसने तोडा है दिल कई गरीबों का।

आज के इस मतलबी युग में अकेला चलना सीख लो, जरूरी नहीं जो आज तुम्हारे साथ है वो कल भी तुम्हारे साथ होगा।

खर्च कर दि’या खुद को,
कुछ मतल’बी लोगो पर,
जो हमे’शा मेरे साथ थे,
सिर्फ मतलब के लि’ए।

लोग खोजने है तो
परवाह करने वालों को खोजिए
यूज करने वाले तो आपको
खुद ही खोज लेंगे.

मतलबी दुनिया का इतना सा उसूल है
आज तेरा दिन है तुझे यार बनाना हैं.

दिक्कत यह भी है इस कातिल दुनिया का ..
कोई अगर अच्छा भी है तो वो अच्छा क्यों है..

मै सूरज के साथ रहकर भी भूला नही अदब…
लोग जूगनू का साथ पाकर मगरूर हो गये…

कोहनी पर टिके हुए लोग,
टुकङो पर बिके हुए लोग,
करते है बरगद की बाते
ये गमले मे उगे हुए लोग

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी दुनिया शायरी हिंदी)

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी की दुनिया शायरी हिंदी)

प्यार भी आजकल टाइम पास करने का जरिया बन गया है, कोई ज्यादा अमीर या बेहतर साथी मिलने पर

दुनिया बहुत मतलबी है,
साथ कोई क्यो देगा,
मुफ्त का यहा कफ़न नही मिलता,
तो बिन पीड़ा के प्यार कौन देगा।

कोई समझे तो एक बात कहू साहब,
तनहाई सौ गुना बेहतर है मतलबी लोगो से।

मतलबी रिश्तों की लगभग एक सी ही कहानी है
अच्छे वक्त में खूबियाँ
और बुरे वक्त में कमियां गिनानी है.

मतलब की इस दुनियां में
प्यार बस एक झांसा है
धोखा तुम्हे भी मिलेगा दोस्त
ये मेरा दावा हैं.

प्यासी ये निगाहे तरसती रहती है
तेरी याद मे अक़्सर बरसती रहती है
हम तेरे खयालों मे डूबे रहते है
और ये ज़ालिम दुनिया हम पर हसती रहती है

सबके दिलो मे धङकना ज़रूरी नही होता साहब..
कुछ लोगो की आखोँ मे खटकने का भी एक अलग मज़ा है

यह कटु यथार्थ है, कि मतलब की दुनिया में बिना किसी स्वार्थ के शायद ही कोई किसी की परवाह करता है.

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी दुनिया शायरी हिंदी)

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी की दुनिया शायरी हिंदी)

खून के बने सभी रिश्तों को में मैंने निस्वार्थ प्यार ढूढा कई बार
हर इट को जोड़े सीमेंट में छुपे मिले मतलब लाखों हजार.

स्वयं की कमियों को बताता कोई नहीं
अपने मतलब के बगैर हाथ मिलाता कोई नहीं
प्यार से सभी करते हैं आपसे
मगर किसी का साथ निभाता कोई नहीं

बदला हुआ वक़्त है, ज़ालिम ज़माना है..
यहा मतलबी रिश्ते है, मगर निभाना भी है..!

दुनिया मे सबको दरारो मे से झाक ने की आदत है,
दरवाजे खुले रख दो, कोई आस पास भी नही दिखेगा

मगर कोई जिसे अपना मान ले और उसको लेकर जीवन में बड़े बड़े सपने संजोए तथा बाद में उन्हें यह अहसास हो कि वो जिन्हें हम अपना समझते थे, केवल अपने मतलब के लिए हमारे साथ था. उस वक्त दिल पर बहुत बुरा गुजरता हैं.

मतलबी दुनियां मे लोगो की तादाद तो बढ़ रही है
पर मानव विलुप्त होता जा रहा है.

कभी मतलब के लिए
तो कभी बस, दिल्लगी के लिए
हर कोई इश्क ढूढ रहा है
यहाँ ज़िन्दगी के लिए

मतलब का भार
काफी ज्यादा होता है
तभी तो मतलबी निकलते है
तो रिश्ते हल्के हो जाते हैं.

मतलबी दुनिया मे लोग दुःख से कहते है की,
कोई किसी का नही…?
मगर कोई यह नही सोचता की हम किसके हुए…

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी दुनिया शायरी हिंदी)

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी की दुनिया शायरी हिंदी)

ढूॅढना ही है तो परवाह करने वालों को ढॅूढ़ीये साहेब,
इस्तेमाल करने वाले तो ख़द ही आपको ढॅूढ़ लेंगे…!

खर्च कर दिया खुद को,
कुछ मतलबी लोगो पर,
जो हमेशा मेरे साथ थे,
सिर्फ मतलब के लिए।

ईमानदारी की उम्मीद किससे करें
यहां चमड़ों से बने लोग
पन्नों में बिक जाते हैं।

ये दुनिया कितनी मतलबी है इस बात का अंदाजा आप यहां से लगा सकते हो के जो पेड़ सूख जाता हैं उस पेड़ पर तो परिंदे भी बसेरा नहीं करते।

दुनिया की बात तो दूर समुन्दर भी इतना मतलबी है, ये जान लेकर लहरों से कहता है इसे किनारे पर लगा दो।

जिन लोगों के प्यार में मतलब भरा होता है….
उनकी मुलाकातों में मकसद भरा होता है….

अपने आप को लोगों पर
सोच समझकर खर्च किया करो
मतलबी लोग मतलब निकाल कर
आपको पहचानने से इंकार कर देंगे!!

इस कलयुग की दुनिया की
यह है सबसे बड़ी बीमारी…
सबको है एक दूसरे से
बस मतलब की ही यारी!!

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी दुनिया शायरी हिंदी)

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी की दुनिया शायरी हिंदी)

मतलबी लोग…
कुछ लोगों का तो अंदाज ही
निराला होता है…
जब उन्हें कोई काम पड़ता है
तभी उन्हें हमारी याद आती है!!

पहले लोगों से सुना करते थे
लेकिन तुमसे मिलकर जान गए
कि प्यार मतलब से भी होता है!!

मतलबी लोगों से इतना डर लगता है कि
सच्चे लोगों पर से भी अब तो विश्वास
उठने सा लगा है!!

मेरा बेमतलब इश्क
कुछ मतलबी लोगों की वजह से
अधूरा रह गया!!

मीठी जुबान वाले लोगों से
अक्सर संभल कर रहना चाहिए…
क्योंकि उनके दिलों में मतलब और
दिमाग में कारोबार चलता रहता है…

मेरा नादान दिल भी थोड़े से
मक्खन लगाने पर फिसल जाता है!!
यह मतलबी दुनिया अपना मतलब
निकाल कर उसे अक्सर तोड़ देती है!!

जिसे मैंने माना अपना खुदा
वही मेरा मतलबी यार
मुझे छोड़कर हो गया मुझसे जुदा!!

बिना मतलब के इस दुनिया में
कोई किसी का भला नहीं करता।

इस मतलबी दुनिया में हर कोई
बदल जाता है जब उनको कोई
आपसे बेहतर मिल जाता है।

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी दुनिया शायरी हिंदी)

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी की दुनिया शायरी हिंदी)

मतलब पूरा होने के बाद लोग
बोलना तो दूर, देखना भी छोड़ देते हैं।

इस मतलबी दुनिया में जरूरत से
ज्यादा अच्छे बनोगे तो जरूरत से
ज्यादा इस्तेमाल कर लिए जाओगे।

दुनिया का पहला उसूल है जब तक
काम है तब तक राम राम है उसके
बाद न दुआ न सलाम है।

मतलबी लोगों के साथ बैठने की
अब आदत नहीं रही, इसीलिए दूर
से ही खैरियत पूछ लिया करते है।

अच्छे दोस्त कभी मतलबी नही
होता है मतलबी लोग कभी अच्छे
दोस्त नही होते है.

मैं बुरा हूँ मुझे पता है
मगर मैं मतलबी नहीं हूँ.

उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें,
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें।


तुम जाते जाते इस प्यार को भी मतलबी
बना गये और हम मरते मरते भी इस
मतलबी को प्यार कर गये।।


Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी दुनिया शायरी हिंदी)

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी की दुनिया शायरी हिंदी)

तुम जाते जाते इस प्यार को भी मतलबी
बना गये और हम मरते मरते भी इस
मतलबी को प्यार कर गये।।

साथ रहते हैं मेरे साथ मतलब की
हद तक कहीं थक जाओं तो तनहा,
रुक जाऊं तो तनहा.

खुदा से क्या सवाल करे उसने तो
ये दिल बनाये मतलबी तो इंसान
को उसकी नियत ने बनाई ।।

सुनो कितना अच्छा होता जो तुम
मतलबी होते और तुम्हें सिर्फ मुझ
से ही मतलब होता।।

मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी
निकला, घर एक आईना था बस
वही वफादार निकला।

दुआ करों की मेरी जिंदगी में भी
ये मुकाम आये वो मतलबी दुआ करे
मगर उस दुआ में भी मेरा नाम आये।

मोहोब्बत के दम पर जो रिश्ते
जोड़े दिए जाते है वहीं केवल एक
मतलब के लिए तोड़ दिए जाते है।

घड़ा भी पहले अपनी प्यास बुझाता है,
कौन है यहां जो मतलबी नही है।

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी दुनिया शायरी हिंदी)

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी की दुनिया शायरी हिंदी)

वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो
से, मतलब निकल जाये तो हर
कोई भुला देता हैं.

जिनको हम अपना जिगरी यार
मानते है वो सिर्फ हमे अपने
मतलब के लिए पहचानते है.

मतलबी दुनिया में लोग अफसोस
से कहते है की, कोई किसी का नही,
लेकीन कोई यह नहीं सोचता की
हम किसके हुए.

सच्चे मोहब्बत करने वाले किसी
कोने की पहचान बन गये,और
मतलबी दिलों के मालिक हो गये।


दिखा दी है कांच ने सच्चाई मतलबी
लोगो की बनावटी मुखोटे पहन कर
हमेशा जो मतलब दुनिया मे घूमते है।

मदद करने से मैं घबराने लगा हूँ,
समझते हैं लोग मैं मतलबियों का
सगा हूँ।

भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो
कीजिए आपकी तरह मतलबी
होने में जरा वक्त लगेगा.

अभी मतलबी होने ही जा रहे थें, के
तभी मेरी बदनसीबी मुझे याद आ गयी।

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी दुनिया शायरी हिंदी)

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी की दुनिया शायरी हिंदी)

मतलबी रिश्तों की एक सी कहानी हैं
अच्छे वक्त में मेरी अच्छाई
और बुरे वक्त में खामिया गिनानी है.

जिस पर भरोसा होता है जब वहीं धोखा देता है,
तो पूरी दुनिया मतलबी लगने लगती है।

उन मतलबी लोगो की तरहा ना बन जिनको अपने
लिए सबको अपना अपना कहना पड़ता है।

सभी लड़कियाँ मतलबी नही होती है
कुछ को माँ बाप की खातिर अपने
अरमानों का गला घोटना पड़ता है.

आज गुमनाम हूँ तो जरा फासला रख
मुझसे कल फिर मसहूर हो जाऊ तो
कोई रिश्ता निकाल लेना,

ऐसे दोस्तों से दोस्ती रखिये जो आपकी परवाह करते हैं,
मतलबी और इस्तेमाल करने वाले तो आपको ढूँढ ही लेंगे।

कभी-कभी रिश्तों की कीमत वो लोग समझा
देते हैं जिनसे हमारा कोई रिश्ता नहीं होता.

कुछ यूँ हुआ कि जब भी जरुरत पड़ी,
हर शख्स इतेफाक से मजबूर हो गया,

मोहब्बत आखिर उन्ही से क्यों होती है
जिनके लिए हमारी मोहब्बत काफी नहीं होती।

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी दुनिया शायरी हिंदी)

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी की दुनिया शायरी हिंदी)

रिश्ता कुछ ऐसा होना चाहिए की लड़ाई जब
दो में हो तो तीसरे को पता नहीं चलना चाहिए।

ख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे की
था कोई अपना जो बिना मतलब चाहता था तुम्हे।

बहुत ज्यादा हर्ट है यार किसी को बहुत मानते
है और वही इंसान हमें कुछ नहीं मानता।

हम रोज उदास होते हैं और रात गुज़र जाती हैं
एक दिन रात उदास होगी और हम गुज़र जायेंगे।

जब कोई इंसान नज़र अंदाज़ करना शुरू करदे
तोह समझ लेना उसकी ज़रूरतें पूरी होगी है।

चार दिन का बाबू शोना फिर उम्र भर का रोना धोना
इससे अच्छा तो सिंगल ही होना न किसी को पाना
न किसी को खोना मज़े से खाना और मज़े से सोना।

दिल तोडा मेरा कोई बात नहीं गलती तुम्हारी
नहीं मेरी थी भरोसा मेने किया था यार तुमने नहीं।

दुनिया की भीड़ में एक तनहा सी रूह हूँ चेहरे
कई है मेरे जनाब तभी तो हँसता बहुत खूब हूँ।

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी दुनिया शायरी हिंदी)

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी की दुनिया शायरी हिंदी)

मतलबी दुनिया में लोग खड़े हैं, हातो में पत्थर लेकर
मैं कहां तक भागू शीशे का मुकद्दर लेकर.

मतलबी दुनिया के मतलबी नज़ारे अपने ही स्वार्थ के
सभी यहां मारे अब विश्वास ना रहा अब किसी के सहारे
इसलिए कहता हूँ इस छोटी सी जिंदगी को बस अकेले गुजरें।

काश सड़कों की तरह ज़िन्दगी के रास्तों पर भी
लिखा होता की आगे खतरनाक मोड़ है जरा संभल के।

कभी मतलब के लिए तो कभी बस, दिल्लगी के लिए
हर कोई मुहब्बत ढूंढ रहा है यहाँ ज़िन्दगी के लिये.

जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिए अभी
तो खुशियाँ बहोत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से।

अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करें
खुद ही किया था पसंद अब सवाल क्या करें।

मतलबी लोगो की मीठी बातें ओह ये तो सिर्फ
एक दिखावा है चाहे आप भी उन्हें आजमालो
आपको भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है।

मतलबी दुनिया के झूठे फ़साने हे
लोग भी मक्कार और मतलबी ज़माने हे
पीड़ा ही मिलती कदम कदम यहाँ
जहाँ देखों भीड़ ही है मगर सब बेगाने हे.

तू पसंद तो है पर अब चाहिए
ही नहीं।

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी दुनिया शायरी हिंदी)

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी की दुनिया शायरी हिंदी)

जिनकी दोस्ती की मिसाल दिए थकते नहीं थे
वो पीट पीछे हमारी ही कबर खोद रहे थे।

जब इंसान को जरूरत से ज्यादा
अहमियत मिल जाती है तो वो उस
चीज का दुरुपयोग करने लगता है.!!

दिल टूट सा गया है इन बदलते
इंसानो से और बेईमान लोगो से..!

मतलब है तो रिश्ता है वरना
इस फरेबी जमाने
में कौन किसको पूछता है..!

.

नफरत हो गई है
अब मुझे इंसानो से
मतलबी जमाने से
और फरेबी लोगो से..!

मतलब की दुनिया है दोस्त
मतलब से जी खुदगर्ज बन
जा और नजर उठाकर जी..!

बातो-बातो में तुमको
एक बात बताना भूल गये
कैसे गुजरी तुम बिन
वो रात बताना भूल गये.!!

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी दुनिया शायरी हिंदी)

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी की दुनिया शायरी हिंदी)

धोखे के बाद भी उस पर एतवार किया है
मैंने भीड़ में खड़े होकर इजहार किया है
तुम क्या जानोगी हद मेरी मोहब्बत की
मैंने एक सक्स को एक तरफा प्यार किया है।

जो ख्वाहिशो के बाजार में
मतलबी मंजर दिख रहे है
ये सब दिखावटी
चेहरो का कमाल है..!

हो जाते है वो लोग भी मतलबी
जो सहारे तुम्हारे होते है
कोई नही है हमारा शिवाए
आपके ये कहकर जो वो जाते है..!

यह दुनिया है साहब
यह दिल से नही
जरूरत से प्यार करती है..!

जब अपनो को अपनो के
दर्द से मतलब नही रहा
तब समझ आया इस दुनिया में
कोई किसी का नही रहा..!

इस दुनिया की एक ही रीत है
जिससे हो मतलब उसी से प्रीत है..!

अल्फाज में दर्द यूं ही
नहीं कोई लिखता
उसके पीछे कोई
गहरा घाव है छिपता..!

तकलीफ है क्या
सुनाएं दोस्तों को
कमीने बीच में
ही हंसा देते हैं मुझे..!

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी दुनिया शायरी हिंदी)

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी की दुनिया शायरी हिंदी)

जो भूल चुके है
हमे उन्हे भूल जाने दो
सब याद करेगे साहब जरा
मतलब के दिन करीब आने दो..!

इस झूठी और मतलबी दुनियां
मे मन नही लगता ए खुदा मुझे
उनकी बाहो का दीदार करा दे !

कोई मिला ही नही जिस को
वफ़ा देते हर एक ने दिल तोड़ा है
किस किस को सजा देते !

बुरे वक्त मे जो आप की कमियां
गिनाने लग जाए उससे बड़ा
मतलबी इंसान कोई नही है !

बदला हुआ वक़्त है ज़ालिम ज़माना है
यहां मतलबी रिश्ते है फिर भी निभाना है !

इश्क दिखता है अब किताबो
मे जानम ना जाने क्यो
मतलबी इंसान हो गए !

.

मतलबी दुनिया मे लोग खड़े है
हातो मे पत्थर लेकर मै कहा
तक भागू शीशे का मुकद्दर लेकर !

रहते है मेरे साथ मतलब
की हद तक कही थक जाओ
तो तनहा रुक जाऊं तो तनहा !

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी दुनिया शायरी हिंदी)

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी की दुनिया शायरी हिंदी)

आईने भी तुम्हे तुम्हारी खबर ना दे
सकेगे आओ देखो मेरी निगाहूँ मे
कितने हसीन हो तुम !

देकर कुर्बानी अपने चाहत कि जानम
हम अपनी नजरो मे महान हो गए !

भुला देगे तुम्हे भी जरा सब्र
तो कीजिये आपकी तरह
मतलबी होने मे जरा वक्त लगेगा !

रिश्ता वही कामयाब रहता है
जो दिल से जुदा हो जरूरत से नही !

ढूॅढना ही है तो परवाह करने
वालो को ढॅूढ़ीये साहेब
इस्तेमाल करने वाले तो
ख़द ही आपको ढॅूढ़ लेगे !

ये दिन है के यारो का
भी भरोसा नही वो
दिन थे के जब दुश्मन
से भी नफरत ना थी !

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी दुनिया शायरी हिंदी)

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी की दुनिया शायरी हिंदी)

कुछ ख़ुद दूर चले जाते है
और मतलबी हमे बतलाते है !

इंसान की अच्छाई पर
सब खामोश रहते है
चर्चा अगर उसकी बुराई पर
हो तो गूॅगे भी बोल पड़ते है !

मै सूरज के साथ रहकर
भी भूला नही अदब
लोग जुगनू का साथ
पाकर मगरूर हो गये !

कोई समझे तो एक बात कहूँ
साहब तनहाई सौ गुना
बेहतर है मतलबी लोगो से !

दुनिया मे सबको दरारो मे
झांकने की आदत है
दरवाजा खुले रख दो कोई
आस पास भी नही दिखेगा !

मै मतलबी नही जो साथ
रहने वालो को धोखा दे दू
बस मुझे समझना हर
किसी के बस की बात नही !

सबके दिलो मे धड़कना ज़रूरी नही
होता साहब कुछ लोगो की अखो मे
खटकने का भी एक अलग मज़ा है !

यूँ बात -बात पर जान
हाज़िर मत कीजिये
जनाब लोग मतलबी
होते है कही माँग न ले !

कोहनी पर टिके हुए लोग
टुकड़ो पर बिके हुए लोग
करते है बरगद की बाते
ये गमले मे उगे हुए लोग !

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी दुनिया शायरी हिंदी)

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी की दुनिया शायरी हिंदी)

मतलबी दुनियां मे लोगो की
भीड़ तो बढ़ रही है पर
इंसान विलुप्त होता जा रहा है !

मेरे दिल से ज्यादा मतलबी
और कौन होगा जो बिना मतलब
के भी बस तुझ से ही प्यार करता है!

मज़बूत होने मे मज़ा ही तब है
जब सारी दुनिया कमज़ोर
कर देने पर तुली हो !

यूँ असर डाला है मतलबी
लोगो ने दुनियाँ पर हाल भी पूछो
तो लोग समझते है की कोई काम होगा !

मेरी तारीफ करे या मुझे
बदनाम करे जिसने जो बात
करनी है सर-ए-आम करे !

प्यासी ये निगाहे तरसती रहती है
तेरी याद मे अक़्सर बरसती रहती है !

न जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की
अब वजह नही मिलती मुस्कुराने की !

मुखौटे बचपन मे देखे थे मेले मे टंगे हुए
समझ बढ़ी तो देखा लोगो पे है चढ़े हुऐ !

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी दुनिया शायरी हिंदी)

Matlabi Duniya Shayari in Hindi (मतलबी की दुनिया शायरी हिंदी)

आजकल लोग
अपना मतलब निकालने के लिए
पहले हंस हंस कर अपना बनाते हैं!!
काम निकल जाने के बाद
अपनी असली फितरत दिखाते हैं!!

जिनको हमने दिल से अपना मान रखा था…
मतलबी लोगों ने अपना मतलब निकालने के लिए
हम से रिश्ता जोड़ रखा था!!

हम इंसान की इंसानियत को ही
सब कुछ मानते हैं…
लेकिन मतलबी लोग
सिर्फ अपने मतलब को ही
अपना सब कुछ जानते हैं!!


मेरा जीवन तो हमेशा निस्वार्थ रहा
लेकिन कुछ स्वार्थी लोगों ने
हमें सिखाया की किस तरह
अपना मतलब निकाला जाता है!!

कुछ मतलबी लोग
अपने स्वार्थ के लिए
दूसरों को मतलबी कहकर
उन्हें तन्हा छोड़ जाते हैं!!

कुछ मतलबी लोग
अपने स्वार्थ के लिए
दूसरों को मतलबी कहकर
उन्हें तन्हा छोड़ जाते हैं!!

इतनी तेज रफ्तार जिंदगी में
कुछ लोगों को पहचान नहीं पाते
जब दे जाते हैं धोखा…
मतलब निकल जाने के बाद
ये हमें नहीं पहचानते!!

स्वार्थी लोग अपना काम निकलवाने के लिए
किसी को भी अपना कह देते हैं…
मतलब निकल जाने के बाद
वो आपके सामने तक नहीं आते!!


मतलबी लोग..
लोग इस तरह से तोड़ देते हैं
विश्वास की मुश्किल हो जाता है
अब लेना श्वास

Leave a Comment