Heart Touching Love Shayari In Hindi [हार्ट टचिंग लव शायरी]
Heart Touching Love Shayari In Hindi [हार्ट टचिंग लव शायरी]
भले तुझे चाहने वाले लाखो होंगे,
जो तुझे खुद से भी ज्यादा चाह सके,
तेरे उन आशिको में सिर्फ हम होंगे !
बहुत खास थे कभी नजरों में किसी के हम भी,
मगर नजरों के तकाजे बदलने में देर कहाँ लगती !
जो पूछो तुम मैं न बताऊं ऐसे तो हालात नहीं,
एक छोटा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं !
गुजर गया वो वक्त जब तेरी हसरत थी मुझको,
अब तू खुदा भी बन जाए तो तेरा सजदा न करू !
जब भी बारिश आती हैं,
ख्यालों में तुम आते हो,
हवा बनकर तुम प्यारी सी,
दिल की धड़कन बन जाते हो !
मैंने जब खुदा से कहा,
तू मेरी दुआ भी कभी कुबूल कर दे,
उसने भी मुस्कुरा कर कह दिया,
तू एक ही शक्श को मांगना छोड़ दे !
कोई कितना ही खुश मिजाज क्यों न हो,
रुला देती है किसी की कमी कभी कभी !
या तो मै तिरंगा गाड़ कै आऊंगा,
या फेर तिरंगा मै लिपट कै आऊंगा !
जय हिन्द !
Heart Touching Love Shayari In Hindi [हार्ट टचिंग लव शायरी]
जब मिलो किसी से तो
जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तड़पाते हैं अक्सर
सीने से लगाने वाले.
तुझे दर्द देने का शौक था बहुत,
हमे भी दर्द सहने का शौक था बहुत।
बहुत खास थे कभी नजरों में किसी के हम भी,
मगर नजरों के तकाजे बदलने में देर कहाँ लगती.
अजीब मामला है मेरी शायरी का,
जिसके लिए लिखता हू उसे खबर ही नही.
कोई मरतो नही जाता इश्क-ए-जुदाई में,
लेकिन जी भी तो नही पाता है जिंदगी की तन्हाई में।
किसी को देख कर धीमें से मुश्कुरा देना,
किसी के वास्ते ये पूरी कायनात होती है.
हमारे रिश्तों के सब सपने टूट गए,
उनकी यादों में खुद को हम खो गए।
Heart Touching Love Shayari In Hindi [हार्ट टचिंग लव शायरी]
दिल नाराज नही था मेरा पर तुमने,
मुंह फेर लिया था हमे देखने से.
रिवाज तो यही है दुनिया का,
मिल जाना और बिछड़ जाना,
पर जाने तुझ से ये कैसा रिश्ता है,
ना मिलती हो ना बिछड़ती हो.
एहसास दिलाती थी वो हर बार मुझे,
की मै कभी उसका नहीं हो सकता !!
दिल से दिल मिले या न मिले हाथ मिलाओ,
हमको ये सलीका भी बड़ी देर से आया.
हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें
आकर वो पास हमारे सारा दिन रोते रहे
हम भी निकले खुदगर्ज़ इतने यारो कि
ओढ़ कर कफ़न, आँखें बंद करके सोते रहे।
उन्हें अब गैरों से फुर्सत नहीं मिलती,
जो कभी मेरे पैरों की आहट से पहचानते थे !!
ज़िन्दगी की इस सफ़र मे आपका साथ चाहिए
दर मुस्किलो मे आपका साहारा चाहिए
आपकि बाहोन मे मेरी आसरा हो
मुझे तो बस इतनी सि वारोसा चाहिए,
सुन लेता हूँ मैं बोली, खामोशियों में भी तेरी,
गूंजती है कुछ इस कदर तेरी बातें मेरे ज़हन में !!
Heart Touching Love Shayari In Hindi [हार्ट टचिंग लव शायरी]
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये.
उनके ख़याल का दर्द इतना बढ़ गया है,
कीअब तो नींद भी आने से कतराती है !!
न जाने वो कोन है जो बिन बुलाये आता है,
मेरे ख्याल से तेरा ख्याल ही होगा जो मुझे सताता है.
किसी की राह में आँखें बिछा कर कुछ नहीं मिलता,
ये दुनिया बेवफा है दिल लगाकर कुछ नहीं मिलता,
कोई भी लौट कर फिर आता नहीं आँसू बहाने से,
किसी की याद में दिल को रुलाकर कुछ नहीं मिलता।
कुछ पता नही ये दिल सुधर गया,
या किसी की मोहब्बत में उजड़ गया.
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर..
चले जायेंगे तुझे
तेरे हाल पर छोड़ कर,
कदर क्या होती है
ये तुझे वक़्त सिखा देगा।
Heart Touching Love Shayari In Hindi [हार्ट टचिंग लव शायरी]
तरस गए हैं थोरी सी वफ़ा के लिए,
किसी से प्यार न करेंगे खुदा के लिए,
जब भी लगती है इश्क कि अदालत,
हम ही चुने जाते हैं सज़ा के लिए।
वो याद आये भुलाते भुलाते,
दिल के ज़ख्म उभर आये छुपाते छुपाते,
सीखा था जिसे देख के मुस्कुराना,
उसी ने आज रुलाया हँसाते हँसाते।
इंसान उसी के लिए रोता है जिसके
लिए दिल में कुछ महसूस करता है।
नमक तुम हाथ में लेकर,
सितमगर सोचते क्या हो,
हजारों जख्म है दिल पर,
जहाँ चाहो छिड़क डालो।
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो!!!
मुद्दत से जिन की आस थी वो मिले भी तो कुछ यूँ मिले,
हम नजर उठा कर तड़प उठे वो नजर झुका कर गुजर गए।
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,
उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो.
तुझे लगता है रो रहा हूँ मैं,
लेकिन अपनी आँखों को धो रहा हूँ.
Heart Touching Love Shayari In Hindi [हार्ट टचिंग लव शायरी]
लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ ,
औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ,
कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई,
आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ..
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है...
पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ,
पंडित भया न कोय ।
ढाई आखर प्रेम का,
पढ़े सो पंडित होय ।
हजारों चेहरों में,
एक तुम ही दिल को अच्छे लगे।
वरना ना तो चाहत की कमी थी,
और ना ही चाहने वालो की।
जरा सी बात पर न छोड़ अपनों का दामन,
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है अपनों को अपना बनाने में.
फिर वही दिल की गुज़ारिश, फिर वही उनका ग़ुरूर,
फिर वही उनकी शरारत, फिर वही मेरा कुसूर।
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह… बस तुम हो।
छुपा लूंगा तुझे इसतरह से बाहों में,
हवा भी गुज़रने के लिए इज़ाज़त मांगे,
हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह,
कि होश भी वापस आने के इज़ाज़त मांगे..
Heart Touching Love Shayari In Hindi [हार्ट टचिंग लव शायरी]
तुम्हारा मेरा साथ चाहिए
जो रिश्ता ना टूटे वो हाथ चाहिए
तुमसे जुदा होने का जो ख्याल आये
तो रुक जाये बदन से वो सास चाहिए
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का,
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।
हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें;
आकर वो पास हमारे सारा दिन रोते रहे;
हम भी निकले खुदगर्ज़ इतने यारो कि;
ओढ़ कर कफ़न, आँखें बंद करके सोते रहे।
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता.
ये तो ज़मीन की फितरत है की,
वो हर चीज़ को मिटा देती हे वरना,
तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का,
अलग समंदर होता।
जब से देखा है तेरी आँखों में झांककर,
कोई भी आइना अच्छा नहीं लगता,
तेरी मोहब्बत में ऐसे हुए हैं दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नहीं लगता..!!
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।
अगर किसी के पास सब कुछ हो तो दुनिया जलती है,
अगर कुछ ना हो तो दुनिया हंसती है,
मेरे पास आपके लिये सिर्फ दुआ है,
जिसके लिए सारी दुनिया तरसती है..!!
Heart Touching Love Shayari In Hindi [हार्ट टचिंग लव शायरी]
अगर भूले से कभी हमारी याद आती है
और तन बदन में एक सहमा सी दौड जाती है
तो मेरे सनम तुम मेरे पास चले आना
अगर सूनी सूनी रातें तुम्हें बहुत सताती हो
इतने बुरे तो नहीं थे, जितने इलज़ाम
लगाए लोगो ने कुछ किस्मत ख़राब थी, कुछ आग लगाई लोगो ने।
एकतरफ़ा प्यार ने मुझे बहुत कुछ सिखला दिया
डरता था पहले शब्दों से आज तूने मुझे शायर बना दिया
वो पिला कर जाम होंठो से अपनी मोहब्बत का,
अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती।
प्यार कभी सूरत से नहीं होती
इश्क तो दिल से होता है;
वो तो अपने आप लगते है प्यारे
जब इज्जत उनकी दिल में होती है।
तेरे सीने से लग कर तेरी आरजू बन जाऊं
तेरी साँसों से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊं
फासले ना रहे कोई हम दोनों के दरमियां
मैं मै ना रहूं तुम बन जाऊं
मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी,
दूरी आपकी मेरी चाहत की सजा बन गयी,
कैसे भूलूँ आपको एक पल के लिए,
आपकी याद हमारे जीने की वजह बन गयी..!!
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!
Love Heart Touching Shayari In Hindi
सब खुशियां तेरे लिए
तेरा दिल मेरे लिए
मेरे दिल में तू रहे
हर लम्हा खुशी का साथ रहे
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो
कल में आज ऐसी बात हो न हो
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो
आसमान में छेद कर दूँ एक तारे के लिए
ज़िन्दगी आगे रख दूँ सारी तुम्हारे लिए
और आपके लिए मैं क्या कहूं
हम आपके हैं और आप हमारे लिए
दूर रहकर भी मेरे क़रीब हो,
मेरे दिल से पूछो कितने अज़ीज़ हो,
अपनी हथेली को कभी गौर से देखना,
खुद जान जाओगे कि तुम मेरा नसीब हो।
तुम्हारी याद मुझे बेचैन कर जाती हैं,
हर जगह मुझे बस तुम्हारी ही सूरत नज़र आती है,
जाने कैसा कर दिया है मुझे तुम्हारी मोहब्बत ने,
अगर कभी नींद आती है तो आँखें रूठ जाती हैं।
कुछ दर्द ऐसे भी मिले ज़िन्दगी में जिन्होंने
जान भी ले ली और ज़िंदा भी छोड़ दिया।
ज़रूरी नहीं कुछ गलत करने से ही
दुःख मिले, हद से ज़्यादा अच्छे होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है।
अहसास मिटा,तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी,
सब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी।
Heart Touching Love Shayari In Hindi [हार्ट टचिंग लव शायरी]
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
अपनी जिंदगी में हमने तेरी जरूरत देखी है,
तेरी आँखों में हमने अपने लिए मोहब्बत देखी है,
जितनी बार खुद को भी नही देखा होगा,
उतनी बार हमने तेरी सूरत देखी है।
खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे !!
जिंदगी के किसी भी मोड़ पर तुम्हारा फोन आ सकता है,
इसी आस में मैं अपना नंबर नहीं बदलूंगा
अपने दिल की चिंगारियां जरा जला कर तो देख,
जबां धड़कनो को सज़ा कर तो देख,
तुझे हो न जाये कहीं हमसे ही इश्क,
ज़रा अपनी नज़रे हमसे मिला कर तो देख।
अकेला रहना भी एक नशा है और
आजकल में उसी नशे में हूँ।
ऐ काश कोई खुशियों की दुकान होती,
और मुझे उसकी पहचान होती,
खरीद लेता आपके लिए हर एक ख़ुशी,
चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती।
मुझे ढूंढने की कोशिश अब न किया कर,
तूने रास्ता बदला तो मैंने मंज़िल बदल ली !!!
Heart Touching Love Shayari In Hindi [हार्ट टचिंग लव शायरी]
न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।
I Love यू
अब तुम्हारी याद भी ज़रा काम आती है
कुछ आदतें वक़्त के साथ सुधर जाती है।
आदत हो गई है तन्हाई काटने की
हिम्मत नहीं होती अब किसी से
दिल लगाने की..!
उन परिंदों को क़ैद रखना मेरी फितरत नहीं ,
दिल के पिंजरे में रहकर जो दूसरों के साथ उड़ने का शौक़ रखते हों !!
इतना पत्थर दिल इंसान तो मत बनाया कर ए खुदा
यह लोग आदत लगाकर छोड़ जाते हैं
और इन्हें तरस तक नहीं आता..!!
तेरे मेरे प्यार को जमाना देखेगा ऐसे मोड़ दूंगा
बस तू मेरा हाथ मत छोड़ना
वरना मैं दम तोड़ दूंगा..!!
यह बात सच है इतना बिजी कोई नहीं होता
की एक रिप्लाई ना दे पाए
बस बात यहां पर Importance की है..!!
तुम्हें पा लेते तो किस्सा ग़म का खत्म हो जाता,
तुम्हें खोया है तो यकीनन कहानी लम्बी चलेगी।
Heart Touching Love Shayari In Hindi [हार्ट टचिंग लव शायरी]
ख्वाहिश थी रब से मिले कोई अपना
मिले जब आप तो
पूरा हुआ यह सपना..!!
गम की बारिश ने भी,तेरे नक्स को धोया नहीं,
तू ने मुझ को खो दिया,मैंने तुझे खोया नहीं।
बहुत दूर निकल गए थे हम तो तेरी जिंदगी से
लेकिन आज भी भटक रहे हैं
तेरी यादों की गलियों में..!!
प्यार करना आपसे सीखा है
छोड़कर कभी नहीं जाएंगे
किस्मत में हो चाहे जो भी
लेकिन दिल में सिर्फ तुमको ही पाएंगे..!!
सरे दर्द मुझे ही सौप दिए ऊपर वाले
को इतना भरोड़सा था मुझ पे।
ए मेरी गुमनाम आशिकी
मैं तुझे चाहूं और इतना चाहूं कि
अल्फाजों में बता ना पाऊं..!!
बहुत कुछ है कहने को पर न जाने क्यों
अब कुछ न कहु वही बेहतर लगता है।
ज़रा सी बात पर ना छोड़ना किसी का दामन
उम्रें बीत जाती हैं दिल का रिश्ता बनाने में
Heart Touching Love Shayari In Hindi [हार्ट टचिंग लव शायरी]
हमने तो एक ही शख्स पर चाहत ख़त्म कर दी
अब मोहब्बत किसे कहते है मालूम नहीं
मंज़िलों के ग़म में रोने से मंज़िलें नहीं मिलती
हौंसले भी टूट जाते हैं अक्सर उदास रहने से.
हमें हमारे डूबने का डर हो भी तो क्यों होगा भला
कश्ती तेरी, दरिया तेरा, लहरें तेरी और हम भी तेरे
इस तरह हमारी जिंदगी तन्हा न गुजरती,
अगर साथ तुम होती तो जिंदगी कुछ और होती।
तेरे लिए हमने सारे जग को भुला दिया,
बहुत अच्छा किया भगवान ने जो हमें तुमसे मिला दिया।
हर पल हम तुम्हें ही याद करते है,
हम तुमसे मिलने को हर पल बेताब रहते है।
आज भी❤दिल रो कर पुकारता है 🧕उसे
गाँव का इश्क है🤗साहब शहर🤥की नौटंकिया नही,
मेरे❤दिल के कातिल ही सही
मगर पर प्यारा🧕बहुत है,
Heart Touching Love Shayari In Hindi [हार्ट टचिंग लव शायरी]
तुम्हारी हर अदा अच्छी लगती है,
तुम हरकतों से बच्ची लगती है।
खता उनकी कोई भी न थी , शयद हम ही गलत समझ बैठे , वो तरश खा कर बात किया करते थे , और हम थे कि उसे मोहब्बत समझ बैठे ।
काश तू चाँद और मैं सितारा होता, आसमां में एक आशियां हमारा होता । लोग तुम्हें दूर से देखते और पास से देखने का हक़ सिर्फ हमारा होता ।
जीत के खातिर बस जुनून चाहिए, जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए , वो आसमां भी आएगा जमीं पर बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए ।
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है हम,
जिसके कभी हो ही नही सकते उसी के हो रहे है हम।
मालूम है मुझे की ये मुमकिन नहीं मगर,
एक आस सी रहती है कि तुम याद करोगे…
वो ज़िद्द थी जो पूरी हो ना सकी !! वो ज़िद्द थी जो पूरी हो ना सकी !!
मैं हकीकत था जिसे वो समझ ना सकी !!
चाय सा इश्क़ किया है तुमसे
सुबह शाम ना मिलो तो सर
दर्द रहता है
Heart Touching Love Shayari In Hindi [हार्ट टचिंग लव शायरी]
पहले मुझे भी इश्क का नशा था दोस्तो पर,
जब से दिल टूटा है नशे से इश्क हो गया।
बहुत सी शिकायतें थी ज़िन्दगी से हमे
पर जब से आपसे मोहब्बत हुई
सब शिकायतें खत्म हो गई
मेरी चाहत इतनी हो तुजसे की ये लम्हा ना गुजर जाए
मेरा हाथ तू अगर थाम ले तो
मुझे जीना आ जाये
खामोश🤐ठीक हूँ मै मत खुलवाओ🗣️जुबान मेरी,
बाजार🤷🏻♂️नीलाम हो जायेगा मत खुलवाओ🏦दुकान मेरी,
वो आँखों से अपनी शरारत करते हैं
वो अपनी अदाओं से कयामत करतें हैं
हमारी निगाहें उनके चहरे से हठतीं नही
और वो हमारी निगाहों की शिकायत करतें हैं
हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे
बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे
नजर को नजर से खबर ना लगे
कोई अच्छा भी इश कदर ना लगे
आपको देखा एच बस उस नज़र से
जिस नजर से आपको नजर न लगे
Heart Touching Love Shayari In Hindi [हार्ट टचिंग लव शायरी]
इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है,
ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चूका है।
कितना प्यार है तुमसे
ये कहना नहीं आता
बस इतना जान लो की
बिन तेरे रहना नहीं आता।
जो पूछो तुम मैं न बताऊं ऐसे तो हालात नहीं,
एक छोटा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं।
तुम्हें मांगने के बाद
मैंने बाकी सब कुछ
तुम्हारे लिए मांगा है।
काश उसको भी कभी फुर्सत मे ये ख्याल आ जाये कि
कोई याद करता है उसे जिन्दगी समझकर .
तुम्हारे साथ जीने की तमन्ना ने !!
तुम्हारे बगैर रहने पर मजबूर कर दिया !!
मेरे होंटो पर लफ्ज़ भी अब
तेरी तलब लेकर आते है
तेरे ज़िक्र से महकते है और
तेरे सजदे में बिख़र जाते है
ज़िन्दगी मैं ये हुनर भी आजमाना चाहिए
जंग किसी अपने से हो तो हार जाना चाहिए
Heart Touching Love Shayari In Hindi [हार्ट टचिंग लव शायरी]
कभी तुम नाराज़ हुए तो
हम झुक जाएंगे
कभी हम नाराज़ हो तो आप
गले लगा लेना।
प्यार हर किसी को जीना सिखा देता है, वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नही किया तो करके देखो, ये हर दर्द सहना सिखा देता है !!
आँखें खोलू तो चहरा तुम्हरा हो
बंद करू तो सपना भी तुम्हरा हो
मर भी जाऊ तो मुझे कोई ग़म नहीं
अग़र कफ़न के बदलें आंचल तुम्हरा हो।
आपकी ज़िन्दगी में कभी ग़म ना हो
आपकी आँखे कभी नम ना हो
आपको मिले ज़िन्दगी की हर ख़ुशी
भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो।
जरा सा बात करने का तरीका सीख लो तुम भी,
उधर तुम बात करते हो इधर दिल टूट जाता है।
मुझसे अपना प्यार कभी वापस मत लेना
मुझसे ये इक़रार कभी वापस मत लेना
कहते रहना हर पल मैं तुम्हारी हु
मुझसे ये इज़हार कभी वापस मत लेना।
दिल की हसरत ज़ुबा पर आने लगी
तुमको देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी
ये मेरा वहम है या फिर दीवानगी
हर सूरत पर तू नज़र आने लगी।
प्यार आपसे करते है आपकी आदत से नहीं
रूठते आपकी बातो से है आप से नहीं
भुला देते है आपकी ग़लतिओ को पर आपको नहीं
क्युकी आपसे बढ़कर इस दुनिया में कुछ नहीं।
Heart Touching Love Shayari In Hindi [हार्ट टचिंग लव शायरी]
आप अज़ीब भी हो मेरा नज़ीब भी हो
दुनिया की भीड़ में सबसे क़रीब भी हो
आपकी दुआ से ही चलती है मेरी ज़िन्दगी
क्युकी आप मेरे खुदा भी हो और तक़दीर भी हो
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं $$$
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसी की होती है जो तकदीर लेकर आता है।
कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है, कोई था बहुत खास पर वो पास नही है,
हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया, और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है।
जिंदगी बड़ी अजीब होती है,
कभी हार तो कभी जीत होती है,
जब आ जाए हस्ते हुए चेहरे पे आँसू,
तब एहसास होता है की,
हर ख़ुशी को पाने में कितनी तकलीफ होती है।
जब कोई आपसे मजबूरी में जुदा होता है, जरूरी नही वो इंसान वेबफा होता है,
जब कोई देता आपको जुदाई के आँसू, तन्हाइयों में वो आपसे ज्यादा रोता है।
तेरा यूँ मेरे सपनो में आना ये तेरा कसूर था, और तुझ से दिल लगाना ये मेरा कसूर था,
कोई आया था पल दो पल को जिंदगी में, और सर अपना समझ लेना वो मेरा कसूर था।
मैं किसी की नजर में अच्छी हूँ,
किसी की नजर में बुरी हूँ,
पर हकीक़त तो ये है कि
जो जैसा है उसकी नजर में वैसी हूँ।
Heart Touching Love Shayari In Hindi [हार्ट टचिंग लव शायरी]
जी भर के रोते है तो करार मिलता है,
इस जहाँ में कहा सबको प्यार मिलता है,
ज़िंदगी गुज़र जाती है इम्तिहान के दौर में,
एक ज़ख्म भरता है तो दूसरा तैयार मिलता है।
प्यार हर किसी को जीना सिखा देता है, वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नही किया तो करके देखो, ये हर दर्द सहना सिखा देता है।
नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों,
नज़र उसे ही पसंद करती है,
जो नसीब में नहीं होता।
हर बात में आँसू बहाया नही करते, हर बात दिल की हर किसी से कहा नही करते,
ये नमक का शहर है, इसलिए ज़ख्म यहाँ हर किसी को दिखाया नही करते।
रिश्तो की दुनिया में अक्सर ऐसा होता है,
दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता है,
झुकना पड़े तो झुक जाना अपनों के लिए,
क्योंकी हर रिश्ता एक नाज़ुक समझौता होता है.
रिवाज तो यही है दुनिया का,
मिल जाना और बिछड़ जाना…
पर जाने तुझ से ये कैसा रिश्ता है,
ना मिलती हो ना बिछड़ती हो !
वो भुल गये की उन्हे हँसाया किसने था,
जब वो रुठते तो मनाया किसने था,
आज वो कहते है कि मे बहुत खुबसुरत हू,
शायद वो भुल गये की उन्हे ये बताया किसने था.
जिसको चाहो उसे चाहत बता भी देना,
कितना प्यार है उससे यह जता भी देना,
यूँ ना हो की उसका दिल कहीं और लग जाए,
करके इज़हार उसके दिल को चुरा भी लेना!