300+ जीएफ बीएफ शायरी हिंदी GF BF Shayari in Hindi

GF BF Shayari in Hindi (जीएफ बीएफ शायरी हिंदी)

“सुनो..वैसे तो “तुम” मेरी “पहली” पसंद हो..
मगर मैंने “चाहा” है तुम्हे अपनी “आख़री” मोहब्बत की तरह.

जीएफ बीएफ शायरी हिंदी GF BF Shayari in Hindi

आप हम पर मत किया करो इतना शक, आपका मैं हूँ सिर्फ आपका ही है मुझ पर हक.

जाती नही आँखों से सूरत आपकी, जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी, महसूस ये होता हैं जीने के लिए पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी.

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये, बल्कि जब तक तु साथ है तब तक जिंदगी चाहिये.

काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो, मे ग़ल्ले लगाऊँ और कहु”सब कुछ”

हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर अब शाम हो रही हे मेरा हाथ थाम लो.

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं, साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं, दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन, धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.

तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं, करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं, बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं.

GF BF Shayari in Hindi (जीएफ बीएफ शायरी हिंदी)

तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है, कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद.

मेरा आज मेरा कल आप हो, मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो, हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमको, कुछ इतना दिल के करीब आप हो.

ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे, तू बहुत देर से मिला है मुझे, तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल, हार जाने का हौसला है मुझे.

प्यार मैं तुझसे करती हूँ, और अपनी जिंदगी से ज्यादा करती हूँ.

एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत, बस इतना ही काफी है ज़िन्दगी जीने के लिए.

सकून मिलता है जब उनसे बात होती है, हज़ार रातों में वो एक रात होती है, निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ, मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है.

कर दे नजर-ए-करम मुझपर मैं तुझ पर एतबार कर लूँ, दीवाना हूं मैं तेरा ऐसा कि दीवानगी की हद पार कर लूं.

साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर, प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर, कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में, आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर.

GF BF Shayari in Hindi (जीएफ बीएफ शायरी हिंदी)

मेरी निगाह की गुस्ताखिया समझता है वो जाने क्यों मुझे फिर भी सजा नहीं देता.

जो दिल से करीब हो उसे रुसवा नहीं कहते यूँ अपनी मोहब्बत का तमाशा नहीं करते खामोश रहेंगे तो घुटन और बढ़ेगी इसलिए अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते.

तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब,
ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं।

तालाब ये की तुम मिल जाओ,
हसरत ये की उम्र भर के लिए।

तुमसे मिले है जबसे, जी चाहता है,
की अब बिछड़ जाये सबसे।

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।

ना वो हमसे कहते है,
ना हम उनसे कहते है,
पर दोनों के दिलो में,
दोनों रहते है…।

छुपा लो मुझे अपने साँसों के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी।

GF BF Shayari in Hindi (जीएफ बीएफ शायरी हिंदी)

तुझे देख कर ना जाने क्यों,
मेरे दिल की धड़कन तेज हो जाती है।

एक तू और एक तेरी मोहब्बत,
इन दो लफ़्ज़ों में है दुनिया मेरी।

इश्क़ का कोई लोकतंत्र नहीं होता,
वरना धरना दे दे के तुझे अपना बना लेते।

दुःख चाहे कितने भी हो,
ख़ुशी बस तुम हो।

राज खोल देते है नाजुक से इशारे अक्सर ,
कितनी खामोश मोहब्बत की
जुबान होती है !!

कैसे‬ हो ‪जाऊँ‬ मैं तुम‬से ‪जुदा,
धड़कन के बगैर‬ कोई ‪जिंदा रह‬ सकता है ‪भला !

काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ।।

मेरी मोहब्बत को
इस तरह हाँ कहा उसने,
मेरी माँ को माँ कहा उसने।

GF BF Shayari in Hindi (जीएफ बीएफ शायरी हिंदी)

वो एक पल ही काफी है,
जिसमे तुम शामिल हो।

थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम,
पर जैसे भी हो मेरी Jaan हो तुम।

तेरे नाम के साथ तेरे नाम का सहारा चाहिए,
समझ गए ना तुम, या खुछ और इशारा चाहिए।

कोई अजनबी खास हो रहा है,
लगता है मुझे भी
प्यार हो रहा है।

Feeling Shayari in Hindi

तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा लगता है
कि दिल करता है
दिन भर तुम्हे ही तंग करते रहे।

सुनो ना
वो जो लाखों में एक होता है ना
मेरे लिए बस वही हो तुम।

कहानी नहीं जिंदगी चाहिए,
तेरे जैसी नहीं तू चाहिए।

तुम बिन सांसे तो चलती है,
लेकिन महेसूस नहीं होती…

GF BF Shayari in Hindi (जीएफ बीएफ शायरी हिंदी)

बहुत कीमती खजाना हो तुम मेरा,
ऐसे तुम्हे जाने नहीं देंगे !!

मर्ज हम दोनों का एक ही है,
तभी तो इसकी दवा भी
एक दूजे के लिए हम ही है।

नजाकत ले के आँखों में,
वो उनका देखना तौबा,
या खुदा हम उन्हें देखें
कि उनका देखना देखें

आप और आपकी हर बात मेरे लिये खास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है।

ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है।

किसी से प्यार करो तो इतना करो कि वो,
आपको छोड़ के जाए तो किसी का हो न पाए।

इश्क करो तो मुस्कुरा कर,
किसी को धोखा न दो अपना बना कर,
करलो याद जब तक जिन्दा हैं,
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।

हमारी आँखों में तुम हो दिल में तुम्हारी तस्वीर है,
तुम्हारे लिए दिल तो क्या जान भी हाजिर है।

GF BF Shayari in Hindi (जीएफ बीएफ शायरी हिंदी)

उसको पाने का कहाँ सोचा था,
अच्छा लगा सो मोहब्बत कर ली।

अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा,
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा,
न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा,
कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा।

मोहब्बत तो जीने का नाम है,
मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है,
एक बार मोहब्बत करके तो देखो,
मोहब्बत हर दर्द पीने का नाम है।

बस आखरी बार इस तरह मिल जाना,
मुझ को रख लेना या मुझ में रह जाना….!!

उठ उठ कर देखेंगे लोग
हम बैठ जाएंगे बराबर में तुम्हारे

“दिल के किसी कोने में अब कोई जगह नहीं ऐ सनम;
कि तस्वीर हमने हर तरफ तेरी ही लगा रखी है।”

“चलो माना कि हमें प्यार का इज़हार करना नहीं आता ;
जज़्बात न समझ सको, इतने नादान तो तुम भी नहीं।”

“कभी अधूरा सा कुछ कहूँ तो तुम पूरा समझ जाना,
हम तो उलझे हैं तुझमें, तू हममें न कहीं उलझ जाना.”

GF BF Shayari in Hindi (जीएफ बीएफ शायरी हिंदी)

“वो छा गए है कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ़,
न कोई दूसरा दिखता है न देखने की चाहत है।

“इस दिल मे प्यार था कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती ||
हमने माँगा था उन्हें खुदा से,
वो भी मांग लेते तो क्या बात होती ||”

“तेरे ही किस्से तेरी कहानियाँ मिलेंगी मुझ में,
न जाने किस-किस अदा से तू आबाद है मुझ में!”

“अब कैसे कहें कि अपना बना लो मुझको,
अपनी बाहों की क़ैद में समा लो मुझको,
एक पल भी बिन तुम्हारे काटना है मुश्किल,
अब तो मुझसे ही चुरा लो मुझको।”

“अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ !
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ !!”

“तेरी खूबसूरती अल्फाजो में बया नही हो सकती,
खूबसूरती का झरना है तू खूबसूरती का समंदर है तू।”

“कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ”

“तेरी अदाओं का जादू इस शेर में लिखता हूँ…
तेरी अदाओं का जादू इस शेर में लिखता हूँ…
मदहोश हूँ अभी… थोड़ी देर में लिखता हूँ”

GF BF Shayari in Hindi (जीएफ बीएफ शायरी हिंदी)

“मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।”

“तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।”

“हम पीना चाहते है.. उनकी निगाहों से,
हम जीना चाहते हैं.. उनकी पनाहों में,
हम चलना चाहते हैं.. उनकी राहों में,
हम मरना चाहते हैं.. उनकी बाहों में! “

वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी…..

शायर तो हम है शायरी बना देंगे
आपको शायरी मे क़ैद कर लेंगे|
कभी सूनाओ हमे अपनी आवाज़
आपकी आवाज़ को हम ग़ज़ल बना देंगे.||

“हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है..!
बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई!.!”

जिस चीज़ पे तू हाथ रखे वो चीज़ तेरी हो,
और जिस से तू प्यार करे, वो तक़दीर मेरी हो.

“हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..!”

GF BF Shayari in Hindi (जीएफ बीएफ शायरी हिंदी)

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं।

तुझे जब धड़कनों में बसाया तो …
धड़कने भी बोल उठी..
अब मज़ा आ रहा हैं धक-धक करने में ….

अपने हमराह जो आते हो इधर से पहले,
दश्त पड़ता है मियाँ इश्क़ में घर से पहले…

जुकी जुकी नजर तेरी, कमाल कर जाती हे,
उठती हे एक बार तो, सवाल कर जाती हे..

दिल पर आये हुए इल्जाम से पहचानते हैं,
लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।

तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है,
और इस बात को छुपाना भी इश्क है।

बस मुझे अपने बाहों में सुलालो,
फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो।

ख्वाइशें तमाम पिघलने लगी है,
फिर से एक और शाम ढलने लगी है,
उनसे मुलाकात के इंतज़ार में बैठे है,
अब ये जिद भी तो हद से गुजर ने लगी है।

GF BF Shayari in Hindi (जीएफ बीएफ शायरी हिंदी)

जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू।

अपनी मोहब्बत की बस इतनी कहानी है,
डूबी हुई कस्ती और ठहरा हुआ पानी है।

तेरा मेरा दिल का रिश्ता बड़ा अजीब है,
मीलों की हैं दूरियां लेकिन फिर भी धड़कन करीब है।

तुम्हारे चाँद से चहरे पर गम अच्छे नही लगते,
एक बार हम से कह दो तुम चले जाओ,
हमे तुम अच्छे नही लगते।

कुछ पता नही ये दिल सुधर गया,
या किसी की मोहब्बत में उजड़ गया।

दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है, लेकिन
जिसका दिल टूटता है उसका सब कुछ चला जाता है।

बहुत से रिश्ते खत्म होने की ये भी वजह होती है,
एक सही से बोल नही पाता है और एक सही से समझ नही पाता है।

अपनी मोहब्बत की बस इतनी कहानी है,
डूबी हुई कस्ती और ठहरा हुआ पानी है।

हम उसके चेहरे को कभी कभी रुख से उतार देते,
कभी कभी तो हम खुद को ही मार देते है।

GF BF Shayari in Hindi (जीएफ बीएफ शायरी हिंदी)

GF BF Shayari in Hindi (जीएफ बीएफ शायरी हिंदी)

हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का!!

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।

दिल की धड़कनों को काबू में रख ए मेरे दिल.
अभी नजरें झुकी हैं दीदार अभी बाकी है !

कसम से आज हिला डाला मुझे
तुमने बाहों में कस कर पकड़ कर !

हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी, यही सोचता हूँ मैं।

तुम किसके लिए हमसे नफरत करती हो.
हम तो तुमसे प्यार करते हैं तुम किससे करती हो !

अरे मेरे महबूब हर बार हम पर इल्जाम लगाते हो.
कभी खुद से पूछो अपनी खूबसूरती के बारे में !

तुम लाख कोशिश कर लेना मुझसे दूर जाने की पर.
तुम्हारा दिल मेरे बिना रह नहीं पाएगा !

GF BF Shayari in Hindi (जीएफ बीएफ शायरी हिंदी)

होठों पे हंसी थम जाती है निगाहें मचल जाती है,जब तुम.
मेरे करीब से गुजरते हो दिल में आग जल जाती है !

नादान हो बोले हो क्या करोगे दिल लेकर
अभी खो दोगे थोड़ा रुक जाओ ले लेना जवान होकर !

तुम्हारे इश्क़ के रंग का चोला पहन के खड़ा हूं.
जब ही तो तुम्हारे लिए सभी से लड़ा हूं !

ऐसा बनेंगे सहारा तुम्हारा कि कभी टूट ना पाओगे।
चाहेंगे तुम्हें इतना कि कभी मुझसे रूठ ना पाओगे।

लाखों हसीन मिलेंगे मुझे इस दुनिया में.
पर वो बचपन का साथ थोड़े मिल पाएगा !

सच्चा प्यार तो वो है जिसमे…
किसी के मिलने की उम्मीद ना भी हो,
फिर भी इंतज़ार उसी का रहता है।

खुशबू से तेरी यादों की हम महकते रहते हैं,
तुम्हे जब जब सोचते हैं हम बहकते रहते हैं।

तुम सामने बैठे रहो दिल को सुकून आएगा.
तुम्हें जितना देखेंगे उतना ही ज्यादा गहरा प्यार आएगा !

GF BF Shayari in Hindi (जीएफ बीएफ शायरी हिंदी)

हद से हद पार कर जाएंगे हम याद करोगे तुम.
जब हम दिल को चीर के पार कर जाएंगे हम !

मेरी मुस्कुराहट तब और ज्यादा खूबसूरत होती है,
जब मेरे मुस्कुराने की वजह मेरे साथ होती है।

ये माना कि तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे,
पर कोई तुम्हारी नफ़रत से भी मोहब्बत करे तो कहना।

तुम यू ही मेरे मुस्कराने की वजह बने रहना,
मेरी जिंदगी में न सही मगर जिंदगी बने रहना।

सुबह शाम तुझे याद करते है हम
और क्या बताएं की तुमसे कितना
प्यार करते है हम।

मेरे दिल के लॉक की चाबी हो तुम
क्या बताएं जान मेरे जीने की एकलौती
वजह हो तुम।

बेबी तुम्हारा प्यार भी कोरोना की तरह
है दिन पे दिन बढ़ता ही जा रहा है।

न जाने किस तरह की मोहब्बत कर रहे हैं हम,
जिसके नहीं हो सकते उसी के हो रहे हैं हम।

GF BF Shayari in Hindi (जीएफ बीएफ शायरी हिंदी)

सुनो ना, वो जो लाखों में एक होता है
ना मेरे लिए बस, वो ही हो तुम।

मेरे इश्क़ की कोई हद ना थी
मगर रो पढ़ू किसी दिन तेरे सामने
तो समझ लेना वो मेरे बर्दाशत की हद थी.

तेरे हाथों पे मेरे नाम की मेंहदी तो लगा
तेरे सामने हाज़िर

हम दोनों की बेवकूफी से रिश्ता ख़राब हो गया,
अब दोनों एक दूसरे से दूर होके बेचैन रहने लगे हैं।

जो ज़ुल्फ़ों को हाथों से अपने एक तरफ़ करती हो,
क़सम खुदा की आंखों से दिल तक सफ़र करती हो.

एक बिल मेरा भी पड़ा है तुम्हारी दिल की राज्यसभा में
इस शीतकालीन सत्र में, देखो अगर पास हो जाए तो.

अगर तुम चाहो तो
पूछ लिया क

मुझे कभी धोखा नहीं देना, मेरे आलावा किसी
और का ना होना मर जाऊँगी मै आपके बगैर
आपने मुझे जीना सिखाया है.

न जाने कैसे मोहब्बत हुई तुझसे,
यू दिल मेरा बेकरार हुआ,
देखकर पहली ही दफ़ा तुझें,
अपना बनाने का ख्वाब उठा।

तुम्हे चाहने वाले भले ही लाखो होंगे
मगर तुम्हे महसूस सिर्फ मैंने ही किया है
एक झलक देखकर जिस इंसान से प्यार
हो जाये इतनी खुबसूरत हो आप.

सबके bf को अपनी gf से बात करके
नींद आजाती है और मेरे वाले को मुझसे
लड़े बिना नींद नहीं आती।

GF BF Shayari in Hindi (जीएफ बीएफ शायरी हिंदी)

सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता.

काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए
देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा होंठों
के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए.

सनम तेरी कसम जेसे मै जरूरी हूँ तेरी ख़ुशी
के लिये, तू जरूरी है मेरी जिंदगी के लिये.

तुम्हारे गुस्से पर मुझे बड़ा प्यार आया हैं
इस बेदर्द दुनिया में कोई तो हैं जिसने
मुझे पुरे हक्क से धमकाया हैं.

न जाने भगवान से कौन सी बात हुई दुआ मेरी
कुबूल इक रात हुई, बस तू आई मेरे खव्बो में,
व्ही तुझसे मेरी मुलाकात हुई।

सच्चा प्यार और सच्ची केयर करने वाला
हम सफ़र सिर्फ एक बार मिलता है
इसलिए उसको कभी दूर मत जाने देना।

खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं ,
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है.

प्यार करना सिखा है नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही.

GF BF Shayari in Hindi (जीएफ बीएफ शायरी हिंदी)

वो छा गए है कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ
न कोई दूसरा दिखता है न देखने की चाहत है.

सच्चे प्यार की ना तो कदर होती है
और ना ही कोई समझता है इसिलए
सच्चा प्यार अक्सर अधूरा रह जाता है.

एक शब गुजरी थी तेरे गेसुओं के छाँव में,
उम्र भर बेख्वाबियाँ मेरा मुकद्दर हो गयीं।

रब से आपकी खुशियां मांगी है दुवाओ में
आपकी हसीं, साथ रहना यूं ही मेरे साथ
यही मेरी जिंदगी है।

रात भर जागता हूँ एक एसे सख्श की खातिर
जिसको दिन के उजाले मे भी मेरी याद नही आती.

आँखों में आँखें डालकर तुम्हारा दीदार,
ये कशिश बयाँ करना मेरे बस की बात नही।

ना जाने इतना प्यार कहां से आया है
तुम्हारे लिये कि मेरा दिल भी तुम्हारे
खातिर मुझसे रूठ जाता है

ज़िन्दगी में अगर आप किसी से प्यार
करो तोह उसे खोना मत क्यों की अगर
सच्चा प्यार एक बार खो जाये तो फिर
दुबारा नहीं मिलता।

GF BF Shayari in Hindi (जीएफ बीएफ शायरी हिंदी)

सुनो जान,प्यार में सबसे ज्यादा ज़रूरी अपने
पार्टनर की केयर करना होता है।

कान खोल कर सुन लो जान
लड़ेंगे झगड़ेंगे लेकिन सोयेंगे
साथ में ही जान।

किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत
नहीं कहते जिसके बिना दिल न लगे
उसे मोहब्बत कहते हैं।

मोहब्बत कभी स्पेशल लोगो से नहीं
होती जिससे होती है वही स्पेशल बन
जाता है।

तू मेरी जान है इसमें कोई शक
नहीं तेरे अलावा मुझ पर किसी
और का हक़ नहीं।

गुस्सा होने के बढ़ भी केयर करना
यही तो होता है सच्चा प्यार मेरी जान।

मेरी दस शब्दों की प्रेम कहानी:
मैं तुम्हारे बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता।।

इज़हार ऐ मोहब्बत कुछ ऐसे हुआ,
हम क्या कहें प्यार कैसे हुआ।
उनकी पहली झलक पे निसार हुए थे हम,
उनकी सादगी पर ही मरमिटे थे हम।।

GF BF Shayari in Hindi (जीएफ बीएफ शायरी हिंदी)

सुनो ना, वो जो लाखों में एक होता है
ना मेरे लिए बस, वो ही हो तुम।

तुमसे प्यार का वादा कर।
तेरे साथ चल दिए हैं।
अब बेबस नहीं हम तुम।
हमारे कारवान मिल गये हैं।

जो दिल से करीब हो उसे रुसवा नही करते,
यूँ अपनी मोहब्बत का तमाशा नही करते,
खामोश रहेंगे तो घुटन और बढ़ेंगी,
अपनो से कोई बात छुपाया नही करते.

सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती हैं
जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती.

तुझसे मिलने के बाद नाराज़ है मेरा रब्ब मुझसे,
कहता है के मैं उस से अब कुछ और मांगता ही नहीं।।

तुम्हारे ही इश्क़ के रंग ओढ़कर खुश नुमा हूँ मैं,
अब तुम ही तो हो मुझमें मैं खुद में कहाँ हूँ।।

तू मेरी ज़ारुरत है.तू मेरी आदात है
मेरि तो बस येहि चाहत है
पुकार के तेरा नाम बोल दू ,
तू मेरी मोहब्बत है.

पता नहीं इश्क़ है या इबादत,
कुछ भी अब समझ नहीं आता।
बस एक खूबसूरत ख्याल हो तुम,
जो दिल से ही नहीं जाता।।

Leave a Comment