ईद पर शायरी हिंदी में Eid Shayari in Hindi
Eid Shayari in Hindi [ईद पर शायरी हिंदी में]
फ़क़त दो-चार ईदें और बढ़ा दे साल में या रब
गले बाबा के लगने को बहाने चाहता हूँ मैं
ईद का चाँद तुम ने देख लिया
चाँद की ईद हो गई होगी
मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी
अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं
देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल
वो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है
तुझ को मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी
ईद अब के भी दबे पाँव गुज़र जाएगी
उस से मिलना तो उसे ईद-मुबारक कहना
ये भी कहना कि मिरी ईद मुबारक कर दे
जिस तरफ़ तू है उधर होंगी सभी की नज़रें
ईद के चाँद का दीदार बहाना ही सही
फ़लक पे चाँद सितारे निकलने हैं हर शब
सितम यही है निकलता नहीं हमारा चाँद
Eid Shayari in Hindi [ईद पर शायरी हिंदी में]
कहते है ईद है आज अपनी भी ईद होती
हम को अगर मयस्सर जाना की दीद होती
जो लोग गुज़रते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से
दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से
हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएँ
जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक
वादों ही पे हर रोज़ मिरी जान न टालो
है ईद का दिन अब तो गले हम को लगा लो
ईद का दिन है सो कमरे में पड़ा हूँ ‘असलम’
अपने दरवाज़े को बाहर से मुक़फ़्फ़ल कर के
हासिल उस मह-लक़ा की दीद नहीं
ईद है और हम को ईद नहीं
ईद के बाद वो मिलने के लिए आए हैं
ईद का चाँद नज़र आने लगा ईद के बाद
आज यारों को मुबारक हो कि सुब्ह-ए-ईद है
राग है मय है चमन है दिलरुबा है दीद है
Eid Shayari in Hindi [ईद पर शायरी हिंदी में]
ईद तू आ के मिरे जी को जलावे अफ़्सोस
जिस के आने की ख़ुशी हो वो न आवे अफ़्सोस
है ईद का दिन आज तो लग जाओ गले से
जाते हो कहाँ जान मिरी आ के मुक़ाबिल
शहर ख़ाली है किसे ईद मुबारक कहिए
चल दिए छोड़ के मक्का भी मदीना वाले
ईद को भी वो नहीं मिलते हैं मुझ से न मिलें
इक बरस दिन की मुलाक़ात है ये भी न सही
ईद का दिन तो है मगर ‘जाफ़र’
मैं अकेले तो हँस नहीं सकता
ईद का दिन है गले मिल लीजे
इख़्तिलाफ़ात हटा कर रखिए
तू आए तो मुझ को भी
ईद का चाँद दिखाई दे
कई फ़ाक़ों में ईद आई है
आज तू हो तो जान हम-आग़ोश
Eid Shayari in Hindi [ईद पर शायरी हिंदी में]
गले लगाएँ करें प्यार तुम को ईद के दिन
इधर तो आओ मिरे गुल-एज़ार ईद के दिन
रहना पल पल ध्यान में
मिलना ईद के ईद में
वो साल भर से कुदूरत भरी जो थी दिल में
वो दूर हो गई बस एक बार ईद के दिन
ग़ज़ब का हुस्न है आराइशें क़यामत की
अयाँ है क़ुदरत-ए-परवरदिगार ईद के दिन
लगा लिया उन्हें सीने से जोश-ए-उल्फ़त में
ग़रज़ कि आ ही गया मुझ को प्यार ईद के दिन
कहीं है नग़्मा-ए-बुलबुल कहीं है ख़ंदा-ए-गुल
अयाँ है जोश-ए-शबाब-ए-बहार ईद के दिन
सिवय्याँ दूध शकर मेवा सब मुहय्या है
मगर ये सब है मुझे नागवार ईद के दिन
मिले अगर लब-ए-शीरीं का तेरे इक बोसा
तो लुत्फ़ हो मुझे अलबत्ता यार ईद के दिन
उन्हें क्यूँ फूल दुश्मन ईद में पहनाए जाते हैं
वो शाख़-ए-गुल की सूरत नाज़ से बल खाए जाते हैं
Eid Shayari in Hindi [ईद पर शायरी हिंदी में]
अगर हम से ख़ुशी के दिन भी वो घबराए जाते हैं
तो क्या अब ईद मिलने को फ़रिश्ते आए जाते हैं
वो हँस कर कह रहे हैं मुझ से सुन कर ग़ैर के शिकवे
ये कब कब के फ़साने ईद में दोहराए जाते हैं
ईद का दिन है और हम तुमसे दूर बैठे हैं,
सितारों तुम क्यों खामोश हो, हम तो मजबूर बैठे हैं।
क़मर’ अफ़्शाँ चुनी है रुख़ पे उस ने इस सलीक़े से
सितारे आसमाँ से देखने को आए जाते हैं
तुझ से बिछड़ कर भी ज़िंदा था
मर मर कर ये ज़हर पिया है
चुप रहना आसान नहीं था
बरसों दिल का ख़ून किया है
जो कुछ गुज़री जैसी गुज़री
तुझ को कब इल्ज़ाम दिया है
अपने हाल पे ख़ुद रोया हूँ
ख़ुद ही अपना चाक सिया है
Eid Shayari in Hindi [ईद पर शायरी हिंदी में]
आओगे जब घर हमारे दीप जला लेंगे,
मिलोगे जब हमसे ईद मना लेंगे,
ना दोस्ती की कोई मस्जिद है ना मंदिर,
जहाँ मांगो दुआ तुम हम वहीँ सर झुका लेंगे।
ए चाँद, तू उनको मेरा पैगाम देना,
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,
जब देखें वो तुझे तो,
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना।
ईद आए तुम ना आए,
क्या मजा है इस ईद का,
ईद ही तो नाम है,
एक दुसरे की दीद का।
यूँ तो इबादत बहुत की तुमने,
रोजे में खुदा से मोहब्बत की तुमने,
चलो अब वक्त आया है इबादत का सिला पाएं,
मुबारक हो चाँद तुमको, चलो ईद का जश्न मनाएं।
दीपक में अगर नूर ना होता,
तनहा दिल यूँ मजबूर ना होता,
मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आता,
अगर आपका घर इतना दूर ना होता।
रमजान में ना मिले सके,
ईद में नजरें ही मिला लो,
हाथ मिलाने से क्या होगा,
सीधा गले ही लगा लो।
कोई इतना चाहे हमें तो बताना,
कोई तुम्हारी फ़िक्र करें तो बताना,
ईद मुबारक हो हर कोई कह लेगा,
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना।
चाँद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी,
यही अल्लाह से है दुआ हमारी।
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायाब तबारक,
और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक।
Eid Shayari in Hindi [ईद पर शायरी हिंदी में]
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारें मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आप सबको हमारी तरफ से ईद मुबारक।
चुपके से चाँद की रौशनी छु जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से चाहते हो वो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको।
कायम रहे खुदा पे वो ईमान मुबारक,
ईमान मुकम्मल हो ये अरमान मुबारक,
दिल-जिस्म-रूह पाक रहे दौर-ए-ईबादत,
अल्लाह के बंदो को हो ईद मुबारक।
कुछ अच्छा करना चाहता हूँ,
दूसरों का भला करना चाहता हूँ,
इस ईद पर आपसे मिलकर,
ईद मुबारक कहना चाहता हूँ।
रात को नया चांद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारें मुबारक
सितारों को बुलन्दी मुबारक
और आप सबको हमारी तरफ से
उठा दो दोस्तो इस दुश्मनी को महफ़िल से
शिकायतों के भुलाने को ईद आई है
कोई इतना चाहे हमें तो बताना,
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना,
ईद मुबारक हो हर कोई कह लेगा,
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना।
दीपक में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल यूँ मजबूर न होता,
मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आता,
अगर आपका घर इतना दूर न होता।
Eid Shayari in Hindi [ईद पर शायरी हिंदी में]
ईद लेकर आती है ढ़ेर सारी खुशियाँ,
ईद मिटा देती हैं इन्सान में दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायब तबारक,
और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक।
चाँद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कुबूल हो तुम्हारी,
यही अल्लाह से दुआ हैं हमारी।
नजर का चैन दिल का सुरूर होते हैं,
कुछ ऐसे लोग जहाँ में जरूर होते हैं,
सदा चमकता रहे ये ईद का त्यौहार,
करीब रह के भी हमसे जो दूर होते हैं।Copied!
ऐ चाँद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना,
खुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब वो देखे तुझे बाहर आकर,
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना।
चुपके से चाँद की रौशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते है मिल जाए वो आपको।
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो।
तारों से आसमां में खिली रहे बहार,
चाँद के जैसा पाक हो सभी का प्यार,
होता रहे यूँ ही अपनों से दीदार,
मुबारक हो तुमको बकरीद का त्यौहार।
जन्नत से नजराना भेजा हैं,
खुशियों का खजाना भेजा है,
कुबूल फ़रमायें दिल की दुआ हैं,
बकरीद मुबारक का फरमान भेजा हैं।
Eid Shayari in Hindi [ईद पर शायरी हिंदी में]
हवा को खुशबू मुबारक,
फिजा को मौसम मुबारक,
दिलों को प्यार मुबारक,
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक।
गैरों में हैं जो शाद, उन्हें ईद मुबारक,
जिनको नहीं हम याद, उन्हें ईद मुबारक,
मासूम से अरमानों की मासुम सी दुनिया,
जो कर गए बर्बाद, उन्हें ईद मुबारक।
सुहानी धुप बरसात के बाद,
थोड़ी सी हँसी हर बात के बाद,
उसी तरह मुबारक हो आपको,
ये बकरा ईद रमजान के बाद।
दिल जलते और जगमगाते रहे,
हम आपको इसी तरह याद आते रहे,
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी,
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहे।
फूलों की तरह हंसते रहो,
भंवरों की तरह गुनगुनाओ,
अल्लाह का हो नाम लबों पर,
जमकर ये ईद मनाओ।
खुशियों की शाम और यादों का ये समां,
अपनी पलकों पर हरगिज सितारे ना लायेंगे,
रखना संभालकर खुशियाँ मेरे लिए,
मैं लौट आऊँगा और बकरीद मनाएंगे।
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की रह पर चलाया,
अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए,
खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए।
लेकर आये हैं नया नजराना,
कहने को दिल का नया फ़साना,
मुबारक हो तुमको ये बकरा ईद हमारी,
सारी आरजू पूरी हो तुम्हारी।
Eid Shayari in Hindi [ईद पर शायरी हिंदी में]
मौका है खास,
कह दे दिल के जज्बात,
गीले शिकवे भुलाकर,
सभी को बकरीद मुबारक।
अल्लाह से करते हैं तहे दिल से इबादत,
दुश्मन हो या दोस्त रखे सभी को सलामत,
कुबूल फरमाए ये शायरी का नजराना,
बकरीदी चाहिए तो घर जरूर आना।
ऐ दोस्त तेरे पास होते तो गले लगाते,
दूर ही सही फिर हम वो रस्म निभायेंगे,
गले तो नहीं पर शायरी सुनायेंगे,
बकरीद मुबारक हो मुबारक,
जोर-जोर से चिल्लायेंगे।
जश्न-ए-ईद मुबारक हो,
खुशियों का त्योहार है ये,
आसमान में उठे हुए चाँद,
खुशी का अमीर हो जाये आपका हर पल,
ईद की बधाई हो दोस्तों!
रहता है दिल में ख्याल तेरा,
मुबारक हो तुझे ये दिन तेरा,
बच्चों की खुशी, बगैर शराब के नशा,
दुआ है कि सबकी दिल से हो ये सफर खुशियों का प्यारा!
खुशियाँ होंते हुए बरसात का नज़ारा है,
खुदा आपको खुश रखे हर एक अफ़सारा है,
जब भी आपकी नज़र एक खास कीमत पाये,
वो खुशी आपके हाथ छूती हर पल नज़र आये!
चांद सितारों की महफ़िल सजी है,
ईद का त्योहार नज़र आया है,
खुशियाँ अपने साथ लाया है,
हर तरफ खुशियों का है अदा।
मुबारक हो आपको ईद का त्योहार,
खुशी का हो बहार, सुख समृद्धि का हो वास्तविक संसार,
हर दुआ कबूल हो, इसी दुआ के साथ,
ईद मुबारक हो दोस्तों, दिन खुशियों का तोहफा लेकर आया है।
Eid Shayari in Hindi [ईद पर शायरी हिंदी में]
ईद आई है तो आपके घर खुशियाँ लाई हैं,
बच्चों के हंसने की तरह खुशियाँ बिखेर आई हैं,
आपके जीवन में सुख और समृद्धि की बौछार हो,
ईद की शुभकामनाएं हमारी, इस दिन का हो जश्न अपार हो!
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
क्योंकि हमने तो खुशियाँ बाँट दी हैं सबसे,
देखो फूलों की खुशबू आई है,
ईद का त्योहार चला है आज आया है।
आज की रोशनी में एक मुस्कान लाएं,
एक दुआ माँगें, आप सभी खुश रहे दिल में समाएं,
हर खुशी आपके दरवाजे पर आए,
ईद की शुभकामनाएं हम आपको दे जाएं!
चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आसमान सजाया है,
गुलशन के हर फूल खुशबू बिखेर रहे हैं,
ईद का त्योहार आपके लिए लाया है।
खुशियों की बौछार में आपको ख़ुशी मिले,
दुनिया की हर ख़ुशी आपको नज़र मिले,
जिसे आप मांगें, वो आपको मिले,
दिल से दुआ हमारी ईद के दिन मिले।
ईद मुबारक हो, दिल से ये दुआ है,
आपका खुशी से दिन भरा हो,
बहारों की तरह आपका जीवन खिल उठे,
आपका हर पल खुशी से भरा हो।
जिन्हें ईद मुबारक कहना हो,
वो लौटकर आये जो दूर चले गए थे,
दिल में ख़ुशियों की ख़बर लाये,
आज उन्ही के लिए हमारी ईद है।
जो दिल से दुआ करते हैं,
वो खुशी से गुज़रते हैं,
ईद मुबारक हो, आपको भी हमारी तरफ से,
आपके हर सपने पूरे हों, ये दुआ हमारी है।
Eid Shayari in Hindi [ईद पर शायरी हिंदी में]
आसमान में चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
तारों ने भी आसमान सजाया है,
दिल से दुआ हमारी आपके लिए है,
ईद के त्यौहार पर आपको मुबारकबाद देना हमारी फितरत है।
ईद आये तो रंग लाये,
खुशियां हाथ लगाये,
गले मिले और एक दुसरे से गले लगाये,
ये दिन खुशियों की बहार लाये।
ईद मुबारक हो!
चांद का दिखना अभी बाकी है,
मौसम भी सुहावना अभी बाकी है,
तुम जो नहीं मिले ईद मुबारक हो,
ये मुबारकबाद अभी बाकी है।
चांद ने जो जहाँ में दीया है,
सबका जश्न खुशी से उजाला है,
हो खुशियों से भरा हर पल,
आपके लिए ये ईद का त्योहार लाया है।
दिल से दुआ निकली है हमारी,
ईद के त्योहार पर आपके लिए है हमारी,
खुशियाँ होंगी दमकती हर पल,
आपके लिए लाया है ये ईद का त्योहार।
ईद मुबारक हो!
दूरियाँ न बने कोई भेद न रहे,
आप भी मेरे दिल में रहें, मैं भी
आपके दिल में रहूँ, ये दुआ है हमारी रब से,
ईद का त्यौहार आपके लिए और आपके
परिवार के लिए बहुत खुशियाँ लेकर आएँ।
आपकी खुशियों का दीप जले रहे,
आपके दुखों की अंधेरी रातों में भी आपके साथ हम रहें,
ऐसा हो आपके लिए ईद का त्योहार,
हमारी तरफ से आपको बहुत-सी दुआएं हैं, ईद मुबारक हो!
दिल से निकली दुआ हमारी,
जिसके साथ गुजरी ईद की ये सुबह हमारी,
खुशियों से भरा रहे आपका जीवन सदा,
ईद मुबारक हो, हमारी तरफ से दिल से शुभकामनाएं हमारी।
Eid Shayari in Hindi [ईद पर शायरी हिंदी में]
आया है एक त्योहार,
खुशियां मनाने का जश्न लाया है,
अगले बरस हो मेरे सब दोस्तों की तरह,
आप भी मेरे साथ ईद मनाने का जश्न लाया है।
ईद मुबारक हो!
ईद की मिठास, ईद का त्यौहार,
आपके जीवन में लाये खुशियों का बहार,
मुबारक हो आपको ये प्यारा सा त्योहार,
खुशियों से भरा रहे आपका हर पल हमेशा हमेशा के लिए।
आपकी खुशियों का हर पल हो ख़ास,
दिल से निकली दुआ हमारी हो आपके साथ,
आपकी जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
ईद मुबारक हो, हमारी तरफ से आपको
दिल से शुभकामनाएं हमारी।
आपके लिए लाया हूँ बहुत सारा प्यार,
आपके जीवन में लाये खुशियों का बहार,
ईद मुबारक हो, खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
हमारी दुआ हमेशा रहेंगी आपके साथ हमेशा हमेशा।
आपके लिए दुआ है ख़ुदा से,
खुशियों की बौछार हो आपके साथ,
जीवन में आये सफलता के तारे,
ईद मुबारक हो, हमारी तरफ से
आपको बहुत सारी बधाईयाँ हमारी।
चाँद की तरह चमकते रहे आप,
दिल की गहराइयों से आपके साथ हमेशा हम रहें,
आपकी जिंदगी में लाए खुशियों का बहार,
ईद मुबारक हो, हमारी तरफ से
आपको बहुत सारी शुभकामनाएं हमारी।
दिल की गहराइयों से आपको दुआ हमारी मिले,
आपकी हर ख्वाहिश पूरी हो जाए,
ईद का त्योहार लाये आपके लिए बहुत सारी खुशियाँ,
ईद मुबारक हो, हमारी तरफ से आप को |
Eid Shayari in Hindi [ईद पर शायरी हिंदी में]
ईद के इस अवसर पर आपके लिए दुआ हमारी है,
खुशियों का त्योहार लाये आपके जीवन में खुशहाली हमारी है,
ईद मुबारक हो, आपको ये दिन हमेशा याद रहेंगे,
आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि बरसाते रहेंगे।
ईद आये तो खुशियाँ लाए,
खुशियों का त्योहार हो,
जीवन में ना आये कोई गम,
आपके लिए हमेशा खुशियों की बौछार हो।
ईद मुबारक हो, आपको हमारी तरफ से ये दुआ हमारी हो।
चाँद की तरह चमकती रहें आपकी जिंदगी की राहें,
सदा खुशियों से भरी रहें आपकी सारी काहें,
ईद मुबारक हो, आपको मिले हर पल खुशियों की बहार,
हमेशा मुस्कुराते रहें आपके होठों पर प्यार का प्यार।
आपके लिए लाया हूँ खुशियों की बौछार,
आपके जीवन में हो सदा खुशहाली का संगमरमर,
आपके दिल के ख़्वाब सच हो जाएं,
ईद मुबारक हो, हमारी तरफ से आपको शुभकामनाएं हमारी हों।
खुशियों का त्योहार हो, मुबारक हो ईद,
होंठों पर हंसी, आँखों में खुशी, दिल में धड़कन,
जश्न मनाओ इस ख़ुशी का, इस दिन की हो भरमार।
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
दूर न हो आपकी ये दोस्ती कभी एक पल भी,
दुआ हम ये करते हैं ईद की रौनक खुशियों से भर जाएं,
आपका जीवन सदा मंगलमय हो और हमेशा खुशहाल रहे।
ईद की खुशी सबके दिल में हो,
आपकी जिंदगी में खुशियों की धूम हो,
ईद मुबारक हो, आपके हर पल में मिले खुशियों की बौछार,
ईद के त्योहार की ढेर सारी शुभकामनाएं हमारी हों।
ईद की खुशी आपके जीवन में हमेशा बनी रहे,
आपके लिए दुआ हमारी हमेशा रहे संग,
हर दुआ में मेरी बस यही ताक़त हो,
आपको खुश रखने की हमारी यही तरफ दुआ हो।
Eid Shayari in Hindi [ईद पर शायरी हिंदी में]
ईद मुबारक हो, दुआ हमारी है,
खुशियों की बौछार हमारी है,
जीवन में ना आये कोई गम,
आपके लिए हमेशा खुशियों की बौछार हों।
ईद का त्योहार आपके जीवन में नयी उमंग लाए,
आपके होठों पर हंसी, आंखों में धड़कन होती रहे,
दुआ हमारी इस ईद की शुभकामना हैं,
ईद मुबारक हो आपको ये हमारी सलामती के साथ।
चाँद की रौशनी, मिठास की खुशबू,
दिल की गहराई से आपको ईद मुबारक हो,
आपके जीवन में हमेशा सुख-शांति का वास हो,
खुशियों का हर लम्हा आपके पास हो।
खुशियों का त्योहार हो, मुबारक हो आपको ईद,
दिल में उमंग, हंसी का पल,
आपके लिए दुआ हमारी हमेशा रहेगी संग,
जीवन में खुशियों की बौछार हो बरसात की तरह।
दिल से निकली दुआ हमारी होती हैं,
खुशियों की तरंगें आपके संग होती हैं,
इस ईद के दिन आपके लिए बस यही दुआ हैं,
हमेशा मुस्कुराहट हो आपके चेहरे पर हमेशा।
आपके जीवन में आए नई खुशियां,
हर ख़ुशी से आपके दिल का दरवाजा खुल जाए,
आपके लिए दुआ हमारी हर दिन बनी रहे,
आपको मिले एक सच्चे दोस्त की तरह।
ईद का दिन आया हैं, खुशियों की बौछार हो,
दिल से निकली दुआ हमारी हर पल आपके साथ हो,
ईद मुबारक हो आपको, ये हमारी तरफ से शुभकामनाएं,
खुशियों से भरा हो आपका जीवन, सदा खुशियों का त्योहार हो।
Eid Shayari in Hindi [ईद पर शायरी हिंदी में]
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आसमान को सजाया है,
आपकी खुशियों की डोली तय्यार है,
मुबारक हो आपको ईद का त्योहार है।
ईद के मौसम में मिले हमारी ये दुआ है,
खुशियों के बिखेरे फूलों से आपके जीवन को सजाएं,
आपके लिए हमेशा खुशियों का पेड़ लगाएं,
जो खुशियों से भरा रहे, उसे ईद कहलाएं।
ईद उल फ़ितर का त्योहार मुबारक हो,
अब दिल में हर ख़ुशी और मुस्कान की मुहर लगाओ,
जीवन के हर पल में मिले खुशियां आपको,
आपकी आँखों में एक नयी उमंग हो, ये हमारी दुआ हैं।
ईद के मौसम में रंगों का त्योहार आया हैं,
खुशियों की भरमार आया हैं,
आपको ईद मुबारक हो, दिल से हमारी ये दुआ हैं,
आपका हर दिन हो खुशियों से भरा हर बार हैं।
ईद के अवसर पर आपको मुबारकबाद,
खुशियों से भरा हो आपका सारा साल,
ईद का त्योहार आपको दे जिंदगी में बहुत सारा खुशियां,
ये हमारी दुआ हैं, आपको मुबारक हो ईद का त्योहार।
दिल से निकली दुआ हमारी हर पल आपके साथ हो,
खुशियों की बौछार हर ओर से आपको मिले,
ईद का त्योहार हमारी ओर से आपको मुबारक हो,
खुशियों का बहार हर ओर से आपको मिले।
ईद के त्योहार में आपको दिल से दुआ हमारी,
खुशियां मिले आपको जिंदगी भर की सबसे प्यारी,
हर दुआ में मांगे हमने खुशियों की फुहार,
आपको दिल से मुबारक हो ये ईद का त्योहार।
आपकी ईद को हमारी तरफ से दिल से मुबारक,
खुशियों से भरी हों आपकी जिंदगी की हर एक घड़ी,
खुशियों की बहार आपको मिले हर कदम पर,
ईद का ये त्योहार हो आपके लिए ख़ास तहे दिल से प्यारी।
Eid Shayari in Hindi [ईद पर शायरी हिंदी में]
ईद मुबारक हो आपको और आपके परिवार को,
आपके जीवन में हमेशा बना रहे खुशियों का गुलदस्ता,
दूर हो जाये सारे गम और परेशानियों का साया,
आपके लिए हो ये ईद का त्योहार सबसे ख़ास और प्यारा।
ईद मुबारक हो आपको और आपके परिवार को,
आपके जीवन में हमेशा बना रहे खुशियों का गुलदस्ता,
दूर हो जाये सारे गम और परेशानियों का साया,
आपके लिए हो ये ईद का त्योहार सबसे ख़ास और प्यारा।
खुशियों से भरा हो आपका दिन, आपका जीवन,
ईद का ये त्योहार लाये आपको ख़ुशियों की बहार,
आपके लिए हों सबसे प्यारे सपने हकीकत बनकर,
ईद मुबारक हो आपके परिवार को खुशहाली से भरा यह त्योहार।
आपके लिए हो सबसे प्यारी, सबसे ख़ास ये ईद,
खुशियों की बौछार, आपके जीवन में हमेशा हो नई उमंग,
आपके लिए हो एक ख़ास तोहफा, हमारी ओर से दिल से दुआ हैं,
आपको मुबारक हो ये ईद का त्योहार, हर ख़ुशी हो आपके साथ संग।
फूल खिलते रहे, जीवन में खुशियाँ मिलती रहें,
दिल से दिल मिलता रहे, एहसासों की वफ़ा मिलती रहें,
ऐसी दुआ करते हैं हम, आपके जीवन में खुशियाँ बरसती रहें,
जो आप मांगते हो, मालिक वो सब आपको मिलता रहे,
ईद की बधाई हो आपको और आपके परिवार को!
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे तो,
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना
आई ईद व दिल में नहीं कुछ हवा-ए-ईद
ऐ काश मेरे पास तू आता बजाए ईद
(शैख जहूरूद्दीन हातिम)
आगाज ईद है, अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है,
जिसने भी रखे रोजे उन सब के लिए,
अल्लाह की तरफ से ईनाम ईद है।
Eid Shayari in Hindi [ईद पर शायरी हिंदी में]
सदा हस्ते रहो जैसे हस्ते है फूल,
दुनिया की सारे गम तुमे जाये भूल,
चारो तरफ फेलाओ खुशिओं के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे
|| मुबारक हो ईद ||
है ईद का दिन आज तो लग जाओ गले से
जाते हो कहां जान मिरी आ के मुकाबिल
(मुसहफी गुलाम हमदानी)
तमन्ना आपकी सभी पूरी हो जाएं,
हो आपका मुक्कदर इतना रोशन कि,
आमीन कहने से पहले ही
आपकी हर दुआ मंजूर हो जाए
आपको दिल से ईद मुबारक!
ईद में ईद हुई ऐश का सामां देखा
देख कर चाँद जो मुँह आप का ऐ जां देखा
(शाद अजीमाबादी)
ए चाँद, तू उनको मेरा पैगाम देना,
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,
जब देखें वो तुझे तो,
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना।
” चुपके से चांद की रोशनी छु जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाए आपको,
आपको ईद मुबारक।”
कोई इस चाँद से तो पूछे
उसका मजहब क्या है ।
कल ईद पे हंस रहा था
आज तीज पे मुस्करा रहा है ।।
किसी की याद मनाने में ईद गुजरेगी
सो शहर-ए-दिल में बहुत दूर तक उदासी है
(इसहाक विरदग)
Eid Shayari in Hindi [ईद पर शायरी हिंदी में]
ईद आए तुम ना आए,
क्या मजा है इस ईद का,
ईद ही तो नाम है,
एक दुसरे की दीद का।
ईद के बा’द वो मिलने के लिए आए हैं
ईद का चांद नजर आने लगा ईद के बादॉ
अज्ञात
यूँ तो इबादत बहुत की तुमने,
रोजे में खुदा से मोहब्बत की तुमने,
चलो अब वक्त आया है इबादत का सिला पाएं,
मुबारक हो चाँद तुमको, चलो ईद का जश्न मनाएं।
“बाकी दिनों का हिसाब रहने दो,
ये बताएं ईद पर मिलने आओगे ना.”
देखा ईद का चाँद तो
मांगी ये दुआ रब से,
देदे तेरा साथ ईद का
तोहफा समझ कर।
ईद मुबारक।
शहर खाली है किसे ईद मुबारक कहिए
चल दिए छोड़ के मक्का भी मदीना वाले
(अख्तर उस्मान)
समंदर को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक़
फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक़
आपको और आपके परिवार को
ईद का त्योहार मुबारक!
ऐ चांद तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब देखें वो तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना