650+ लंबी शायरी हिंदी में Long Shayari In Hindi

लंबी शायरी हिंदी में Long Shayari In Hindi

लंबी शायरी हिंदी में Long Shayari In Hindi (2023)

लंबी शायरी हिंदी में Long Shayari In Hindi

तेरे ही प्यार से मेरा ये दिल धड़कता है
तेरे ही नाम से मेरा ये दिल बहकता है
मेरे इस दिल की वेबफाई को तो देखो
मेरा है पर तेरे लिये ही धड़कता है

गिले शिकवे मेरे दिल से न लगा लेना
जो कभी रुठू तो मुझे मना लेना
जिंदगी का क्या पता कल हो न हो
लेकिन जब भी मिलूँ, मुझे गले से लगा लेना

प्यार तो जिंदगी का अफसाना है
प्यार का तो अपना ही एक तराना है
सबको पता है की इश्क में सिर्फ मिलते आंसू ही हैं
फिर भी ये ज़माना इसका दीवाना है

आग सूरज में होती है
पर जलना ज़मी को पड़ता है
मोहब्बत निगाहों से होती है
पर तड़पाना दिल को पड़ता है

वो दिल ही क्या जो वफ़ा न करे
तुझे भूल कर जिए कभी खुदा न करे
रहेगी तेरी मोहब्बत जिंदगी बन कर
वो बात और है जिंदगी वफ़ा न करे

हर एक हसीन चेहरे में गुमान उसका था
रह सका न इस दिल में कोई क्योंकि ये मकान उसका था
मिट गया हर एक गम मेरे दिल से
लेकिन जो मिट न सका मेरे दिल से वो नाम उसका था

नजरो से क्यों जलाती हो आग चाहत की
जलाकर क्यों बुझाती हो आग चाहत की
सर्द रातों में भी कराती हो तपन का एहसास
हवा देकर क्यों बढ़ाती हो आग चाहत की

मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो
ये दिलो की दुनिया सज़ा कर तो देखो
तुझे हो न जाए मोहब्बत तो कहना
ज़रा हमसे नजरे मिला कर देखो

Long Shayari In Hindi (लंबी शायरी हिंदी में)

लंबी शायरी हिंदी में Long Shayari In Hindi (2023)

तुझ पर एतवार करना हैं
दिल जान से प्यार करना है
मेरी ख्वाइश ज्यादा नही बस इतनी हैं
तुझे हर लम्हे में अपना बना कर रखना है

बस एक छोटी सी हां कर दो
और बस इस तरह मेरे नाम सारा जहाँ कर दो
देते हैं हम ये गुलाब आपको
बस अब ये अपनी मोहब्बत हमारे नाम कर दो

मैंने कहा जान है तू मेरी
मैंने कहा ज़िन्दगी है तू मेरी
कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत
क्योंकि पहचान है तू मेरी

इनकार भी करते हैं इकरार के लिए
नफरत भी करते हैं प्यार के लिए
उल्टी ही चाल चलते है प्यार करने बाले
आँखे बन्द करते हैं दीदार के लिए

मोहब्बत में जुदाई भी होती है
मोहबत मे तन्हाई भी होती हैं
मोहब्बत में बेवफाई भी होती है
तू ज़रा थाम कर तो देख हाथ मेरा
तब तू जानेगी मोहब्बत में सच्चाई भी होती है

मैं वो नही जो तुझे गम में छोड़ दूँ
मै वो नही जो तुझसे नाता तोड़ दू
मैं वो हूँ जो तेरी साँसे रुके तो
अपनी साँसे छोड़ दू

मेरी इस दुनिया की ख़ुशी तुमसे है
मेरी इन आँखों की रौशनी तुमसे है
अब इससे ज़्यादा मैं तुमसे क्या कहूँ
मेरी हर साँस और मेरी जिंदगी तुमसे है

Long Shayari In Hindi (लंबी शायरी हिंदी में)

लंबी शायरी हिंदी में Long Shayari In Hindi (2023)

दिन ये कट जाते हैं लेकिन,
रातें चांद को देख कर हैं कटती,
बैंगलोर से दिल्ली तक की दूरी,
सात समंदर पार जैसी है लगती।

दिल में मोहब्बत हो तो दिलबर सुहाना लगता है
हो हाथो में हाथ हो तो सफर सुहाना लगता है
फुर्सत के कुछ पल चुरा कर जिंदगी से
जब वो घर में रहते हैं तो घर सुहाना लगता है

कभी सुबह होती थी आपको देख कर,
आपको देख कर ही चांद निकलता,
अब आलम कुछ यूं हैं मेरे महबूब,
कि ये जुदाई का मौसम है हमें खलता

मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की दुआ मांगी है
मैंने तो सिर्फ हर दुआ में तेरी ही वफ़ा मांगी है
ये दुनिया लाख जले हमारी मोहब्बत से
लेकिन मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की सज़ा मांगी है

कभी न पीने की कसम खा लुंगा
साथ जीने मरने की कसम कहा लुंगा
बस एक बार मुझको अपनी आंखों से पिला दे
शराफत से जीने की कसम खा लुंगा

अपनी जिंदगी के बस यही उसूल हैं
अगर तू कह तो काटें भी कुबूल हैं
हंस कर चल दूँ कांच के टुकड़ो पर भी
अगर तू कह ये मेरे बिछाये हुए फूल हैं

इश्क के समंदर में सब डूबना चाहते हैं
इस्क में लोग कुछ खोते हैं तो कुछ पाते है
इश्क तो एक गुलाब है जो सब तोडना चाहते हैं
लेकिन हम तो ये गुलाब आपको देना चाहते हसीन

एहसास के दामन में आंसू गिरा कर देखो
प्यार कितना है कभी हमे आज़मा कर देखो
बिछड़ कर तुमसे क्या होगी दिल की हालत
कभी किसी आईने पर पत्थर गिरा कर देखो

Long Shayari In Hindi (लंबी शायरी हिंदी में)

लंबी शायरी हिंदी में Long Shayari In Hindi (2023)

किसी मोड़ पर उसका दीदार हो जाये
काश उसे भी मुझ पर एतवार हो जाये
उसकी पलके झुकें और इकरार हो जाये
काश उसे भी मुझ से प्यार हो जाये

मुझे तो न कोई आसमान चाहिये
मुझे तो न कोई जहाँ चाहिये
तू तो सितारों की एक महफ़िल है
बस उस पूरी महफ़िल में से बस एक तू चाहिए

कुछ नशा तो आपकी बात का है
कुछ नशा तो ये धीमी बरसात का है
आप यूँ ही हमे शराबी न कहिए
क्योंकि कुछ नशा तो आपकी मुलाकात का है

चाहता हूँ उसका नाम लिख दूँ
अपनी हर शायरी के साथ
लेकिन फिर सोचता हूँ
बहुत भोली है मेरी जान
कहीं बदनाम न हो जाए

इन दूरियों की ना परवाह कीजिये,
दिल करे जब हमे पुकार लीजिये,
ज्यादा दूर नहीं हैं हम आपसे,
बस एक कॉल करके हमे बुला लीजिये।

कुछ सोचूँ तो तेरा ख्याल आता है
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है
कब तक छुपाऊँ दिल की बात को
तेरी तो हर बात पर मुझे तो प्यार आता है

आँखों के सामने हमने हर पल आपको ही पाया है
हमने तो हर पल इस दिल में बस आपको ही बसाया है
हम आपके बिना जिए भी तो कैसे
क्या कोई अपनी जान के बिना भी जी पाया है

सोचो उस पल दिल कितना मजबूर होता है
जब कोई किसी की यादो में चूर होता है
प्यार क्या है पता तब चलता है
जब कोई किसी की नज़रो से दूर होता है

Long Shayari In Hindi (लंबी शायरी हिंदी में)

लंबी शायरी हिंदी में Long Shayari In Hindi (2023)

बस तुम ही तुम हो अब तो मेरी निगाहों में
हमने तो निगाहें बिछा रखी हैं तेरी राहों में
जिंदगी भर की बेकरारी को करार आ जाये
अगर समेट लूँ कभी तुझे अपनी बाँहों में

दूर रहना आपका हमसे सहा नहीं जाता,
जुदा हो के आपसे हमसे रहा नहीं जाता,
अब तो वापस लौट आईये हमारे पास ,
दिल का हाल अब किसी से कहा नहीं जाता।

अगर कभी उदास हो जाओ तो मेरे हँसी मांग लेना
अगर कभी कोई गम आपके पास आये तो मेरी ख़ुशी मांग लेना
खुदा आपको लम्बी उम्र दे जीने के लिए
अगर एक पल भी कम पड़े तो मेरी जिंदगी मांग लेना

मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है
माना की तुझे मेरे प्यार पर शक आज भी है
नाव में बैठ कर धोये थे हाथ तालाब के पानी में
उस तालाब में तेरे हाथो की मेहँदी की खुशबू आज भी है

ये दिल अक्सर सोच में डूब जाता है,
तुम पास होते तो कुछ और होते अफसाने,
इन फासलों के कारण, सनम,
दिल गा रहा है दूरियों के फसाने।

सुलझा हुआ सा समझते है
मुझ को दुनिया वाले,
पर उलझा हुआ सा मुझ
मे मेरा कोई और भी है।

हमारे बीच की ये दूरियाँ मुझसे अब सही नहीं जाती,
शाम सवेरे तेरी यादे आकर मुझे रोज रुला जाती,
तेरे साथ होने की आदत ऐसी लगी है मुझको,
कि ये दूरियां अब मुझसे और सही नहीं जाती।

मेरे दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे मैंने अपनी चाहत से भी बढ़कर,
मेरी चाहत और मेरी चाहत की इंतिहा है तू।

Long Shayari In Hindi (लंबी शायरी हिंदी में)

लंबी शायरी हिंदी में Long Shayari In Hindi (2023)

तेरे दिल में होने का ये
एहसास ही काफ़ी है,
तेरे सीने से लगने का
ख्वाब अभी बाकी है।

खुश नसीब होते है बादल जो दूर रहकर भी,
जमीन पर बरसते है और एक बद्नसीब हम है,
जो एक ही दुनिया में रहकर मिलने को तरस्ते है।

.

न घर एक, न गली एक, न शहर एक,
फिर भी लगता है कि तुम दिल के पास हो,
शायद इसलिए कि हमारा आसमां है एक।

दूरियों से फर्क नहीं पड़ता,
बात तो दिल की नजदीकियों की है,
दिलों के रिश्ते तो किस्मत बनाती हैं,
वरना मुलाकात तो न जाने कितनों से होती है।

तुम पूछती हो न मुझे सोने जाने की इतनी
जल्दी क्यों होती है, तो सुनों क्यूंकि रोज़
सपनों में मेरी तुम से मुलाक़ात होती है।

Long Shayari In Hindi (लंबी शायरी हिंदी में)

दूर रहकर भी तुम रहते हो मेरे पास,आपकी
हर बात मेरे लिए है खास, यकीन करो,करो
मेरी बात पर विश्वास, कितना खूबसूरत है
आपके होने का एहसास।

चाहे तुम दूर हो मुझसे,
पर हमेशा मुझमें शामिल हो,
इन फासलों के बाद फिर
हमारा इश्क होगा कामिल।

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो
जान तो हमारी, पर जान से प्यारी हो.
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता
आप कल भी हमारी थी आज भी हमारी हो।

Long Shayari In Hindi (लंबी शायरी हिंदी में)

लंबी शायरी हिंदी में Long Shayari In Hindi (2023)

न जाने किस तरह का
इश्क निभा रहे हैं हम,
पास रह नहीं सकते फिर
भी साथ निभा रह हैं हम।

हमारे बीच की ये दूरी अब सही नहीं जाती,
शाम सवेरे अब सिर्फ तेरी याद है आती,
तेरे साथ की आदत लगी थी इस कदर,मुझे
इन दिनों अपनी सहेलियां भी नही भाती।

Long Shayari In Hindi (लंबी शायरी हिंदी में)

आप की यादें अमानत हैं हमारी,
आप..की ख़ुशी चाहत है हमारी,
आप से वफ़ा फितरत है हमारी,
पर…
आप से दूरी शायद किस्मत है हमारी!

ये दूरियां लेती हैं,
सबके प्यार का इम्तिहां,
उन्हें भी साबित करना पड़ा था,
जिन्होंने कर दी थी प्यार की इन्तेहां।

तू कितना दूर है मुझसे,
मैं कितना पास हूँ तुझसे,
तेरे पास आना भी कितना मुश्किल और
तुझे पास बुलाना भी कितना मुश्किल।

याद आती हो तुम, तो ये आंखें भर आती हैं,
दिन कट जाते हैं, ये रातें बहुत सताती हैं,
खुश किस्मत हूं कि साया हो तुम मेरा,
जैसे चांदनी, चांद का साथ निभाती है।

तुम्हारी फ़िक्र है मुझको,
तुम पर कोई शक नहीं
मेरे सिवा कोई और देखे,
यह किसी और को हक़ नहीं।

दिल चाहता है कि अब मिटा दूं ये फासले,
दिल चाहता है कि लग जाऊं अब तेरे गले,
तुझसे मिलकर फिर कभी न दूर जाऊं मैं,
सिर्फ यही सपना अब मेरी आंखों में पले।

Long Shayari In Hindi (लंबी शायरी हिंदी में)

लंबी शायरी हिंदी में Long Shayari In Hindi (2023)

सितारे भी उस दिन टूट
कर ज़मीन पर गिरेंगे,
जब हम इतनी जुदाई के
बावजूद एक बार फिर मिलेंगे।

एक ख्वाब पर गुजार देंगे
अपनी सारी जिंदगी,
बस वो एक ख़्वाब पूरा
कर दे मेरा हमसफ़र।

Long Shayari In Hindi (लंबी शायरी हिंदी में)

ज़िंदगी तस्वीर भी है ओर तक़दीर भी हैं,
फरक तो बस रंगो का हैं, मनचाहे रंगो से बने
तो तस्वीर, ओर अनजाने रंगो से बने तो तक़दीर.

दूरी जरूरी नहीं कि एक रिश्ते को बर्बाद करे।
आपको प्यार करने के लिए
किसी को रोज देखने की जरूरत नहीं है।

इन दिनों कोई और ख्याल मुझे आता नहीं,
तुम्हारे अलावा अब चेहरा किसी का भाता नहीं,
अब इस कदर दूर हो तुम मेरी नजरों से,
आपको देखे बिन ये चेहरा मुस्कुराता नहीं।

ये दिल कुछ आवारा हो गया है,
जीवन मेरा कुछ बंजारा हो गया है,
तुम कुछ दूर क्या गए इस शहर से,
यहां दुश्वार गुजारा हो गया है।

तेरा नाम लिख लिखकर भर दिया,
अपनी डायरी का हर एक सफा,
जब भी धड़कता है ये दिल,
तुम्हें याद करती हूं मैं हर दफा।

दूरियाँ ही नजदीकियाँ लाती हैं,
ये दूरियाँ ही एक दूजे की याद दिलाती हैं,
दूर होकर भी कोई करीब है कितना होता है,
ये दूरियाँ ही इस बात का एहसास दिलाती हैं।

Long Shayari In Hindi (लंबी शायरी हिंदी में)

लंबी शायरी हिंदी में Long Shayari In Hindi (2023)

तुझसे दूर रह कर एक फायदा तो ज़रूर होता है,
बहुत दिन बाद तुझे देखता हूँ तो ऐसा लगता है
जैसे तुझ जैसा हसीं चेहरा मैंने पहले बार देखा है।

मेरी ज़िन्दगी का हर
पल हसीन हो जाए।
अगर मेरी मोहब्बत
मुझे नसीब हो जाये।।

हर ख़्वाब को अपनी साँसों में रखो,
हर मंज़िल को अपनी पनाहों में रखो,
जीत ही जीत होगी तुम्हारी,
बस अपने लक्ष्य को अपनी आँखों में रखो !

ये सोचता हूँ अक्सर की मेरे
बिना अब तुम किसे सताती हो,
सच बताओ मेरे बिना रात को
तुम चैन से सो भी पाती हो?

फासला रख कर भी इन दूरियों
को क्या हासिल हुआ,
मैं तो आज भी उसका ही कहलाता हूँ,
और उसी का कहलाऊंगा।

यह कैसा सिलसिला है
तेरे मेरे दरमियान
फासले तोह बोहोत है
मगर मोहब्बत कम् नहीं होती।

फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में
फर्क होता है किस्मत और लकीर में
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि
कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में

प्यार न हो तभी इश्क़ मरता है,
वरना दूरियां कभी
मोहब्बत की कातिल नहीं होती हैं।

Long Shayari In Hindi (लंबी शायरी हिंदी में)

लंबी शायरी हिंदी में Long Shayari In Hindi (2023)

ये सारी दूरियाँ तो मिटा दूँ
मैं एक पल में मगर,
आप कभी बुलाएँगे नहीं और
बिना बुलाये हम कभी आएंगे नहीं।

ना रही अब कोई जुस्तजू
इस दिल में तेरे बिना ए मेरे सनम,
मेरी पहली आरज़ू भी तू
और आखिरी भी बस तू ए मेरे सनम |

कल रात चांद से पूछा मैंने,
कि क्या है मेरे महबूब का हाल,
चांद ने मुस्कुरा कर पूछा,
क्या हर रोज करोगी एक ही सवाल?

शिकायतों की पाई-पाई
जोड़कर रखी थी मैंने,
उसकी यादों ने सारा
हिसाब बिगाड़ दिया मेरा।

ये दूरियां हमें थोड़ा और नजदीक लाएंगी,
दरमियां रहकर, प्यार हमारा बढ़ाएंगी,
साथ रहने का वादा किया था हम दोनों ने,
कुछ मिलो की दूरियां क्या हमें जुदा कर पाएंगी।

हमें इस जीस्त से उम्मीद क्या थी और क्या निकला,
कहाँ जाना हुआ था तय कहाँ से रास्ता निकला,
खुदा जिनको समझते थे वो शीशा थे न पत्थर थे,
जिसे पत्थर समझते थे वही अपना खुदा निकला।

रब से हर रोज यही फरियाद करती हूं,
जल्द तुमसे मिलने की आस करती हूं,
एक दिन भी नहीं गुजरता ऐसा सनम,
जिस दिन न मैं तुम्हें याद करती हूं।

अजीब सिलसिला रहा
हमारे रिश्ते का,
दूर जाने पर मुझे वो
और याद आने लगा।

Long Shayari In Hindi (लंबी शायरी हिंदी में)

लंबी शायरी हिंदी में Long Shayari In Hindi (2023)

हिचकियाँ तेरी याद की मुझे तो रोज़ आती है,
याद तो मुझे भी तेरी आई है तो ज़ाहिर है
हिचकियाँ तुझे भी आती होंगी।

तेरे गालों को छूने को ये दिल चाहता है,
तेरा हाथ थामने को मन मचल सा जाता है,
वैसे तो कई दोस्त हैं यहां हमारे,
पर तू नहीं है तो कोई नहीं हमें भाता है।

मोहब्बत की राहों का अंजाम यही है
ग़म को अपना लो बस पैगाम यही है,
इस शहर में मोहब्बत ढूंढे न मिलेगी
हाँ बेवफ़ाओं का तो ऐलान यही है।

कोई गुलाब कहता है,तो कोई चांद कहता है,
एक के संग कांटे हैं ,तो इक संग दाग रहता है,
प्यार ,इश्क़, मोहब्बत को दुनिया अंधा कहती है,
इसमें ना कांटे दिखते हैं, ना ही दाग दिखता है.

काश मैं पानी होता और तू प्यास होती
न मैं खफा होता और न तू उदास होती
जब भी तुम मेरी निगाहों से दूर होते
मैं तेरा नाम लेता और तू मेरे पास होती.

बारिश का मौसम है,
तुम याद बहुत आती हो,
क्या वहां भी भीगी चुनरी ओढ़े,
तुम गीत प्रेम के गाती हो?

फ़िज़ा में ज़हर भरा है जरा संभल कर चलो,
मुखालिफ आज हवा है जरा संभल कर चलो,
कोई देखे न देखे बुराइयां अपनी,
खुदा तो देख रहा है जरा संभल कर चलो।

मेरी नजरों को रहता है सिर्फ तेरा इंतजार,
तुझे देखे बिना न आए मेरे दिल को करार,
कब आओगे? कब थामोगे मेरा हाथ?
तेरी सूरत देखने को ये आंखें हैं बेकरार।

Long Shayari In Hindi (लंबी शायरी हिंदी में)

लंबी शायरी हिंदी में Long Shayari In Hindi (2023)

हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।

सजा न दे मुझको, बे-क़सूर हूँ मैं,
थाम ले हाथ मेरा, ग़मों से चूर हूँ मैं,
तेरी दूरी ने कर दिया है पागल मुझको,
और लोग कहते हैं की नशे में मगरूर हूँ मैं।

सिर्फ नज़दीकियों से मोहब्बत हुआ नहीं करती,
फैसले जो दिलों में हो तो फिर चहत हुआ नहीं करती,
अगर नाराज़ हो खफा हो तो शिकायत करो हमसे,
खामोश रहने से दिलों की दूरियां मिटा नहीं करती।

खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं ,
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है.

दूरियां बहुत हैं पर इतना समझ लो..
पास रहकर ही कोई रिश्ता ख़ास नहीं होता
तुम दिल क पास इतने हो के दूर रहकर भी
दूरियों का कभी एहसास नहीं होता।

दूरियां ही नजदीक लती है, दूरियां ही
एक दूजे की याद दिलाती है,
दूर होकर भी कोई करीब है कितना,
दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती है।

कितना प्यार है तुझसे,
ये लफ्जों के सहारे मैं तुझको कैसे बताऊँ,
खुद ही महसूस कर ले मेरे एहसास को,
दूर रहकर मैं कैसे बताऊँ।

मोहब्बत करने वाले
ना जीते, ना मरते है,
फूलो की चाह में वो
काँटों पर से गुज़रते है।

Long Shayari In Hindi (लंबी शायरी हिंदी में)

लंबी शायरी हिंदी में Long Shayari In Hindi (2023)

दिल में सिर्फ तेरी याद बसी है,
तेरी सूरत से ज्यादा न कोई हसीं है,
तुझे क्या बताऊं और इस दिल का हाल,
तेरी मुस्कान से ही इन होठों पर हंसी है।

तेरी सूरत है बसी इन आंखों में कुछ इस कदर,
कि अब इन्हें किसी और को देखने की चाह नहीं,
तेरी याद है बसी इस दिल में कुछ इस कदर,
कि अब इसे खुद की सुध, अपनी परवाह नहीं।

हमेशा उन्ही के करीब मत रहिये जो
आपको खुश रखते हैं.बल्कि कभी
उनके भी करीब जाईये जो आपके
बिना खुश नहीं रहते हैं.

इस मोहब्बत की राह में भी,
दर्द-ए-जुदाई हम सहते हैं,
हर रात यही सोच कर गुजरती है,
कि एक आसमान के नीचे हम रहते हैं।

लिखें हैं लाखों ख़त मैंने तुम्हारे नाम,
हर ख़त में लिखा है, बस एक ही अरमान,
रहूं तुम्हारे पास, अब दूर कहीं न जाऊं,
तू ही दिल है, तू ही है मेरी जान।

ये दिल कहता है पास तुम्हें बुलाऊं,
पास बुला कर, साथ तुम्हें बिठाऊं,
फिर हाथों में लेकर हाथ तुम्हारा,
मैं प्यार के नए गीत, नए तराने गाऊं।

थाम लो मुझे आंखों में बेहोशी छा रही है,
पलको में आंसू ले कर तेरी याद आ रही है,
प्यार तो बेपनहा मेरे दिल ने तुमसे किया है
हमदम, फिर सजा क्यों मेरी नजरे पा रही है.

आसान हो जाती जिंदगी अगर दुनिया से
दिल की हर बात हम कह पाते,
उससे भी आसान होता जीना,
अगर ताउम्र बस साथ तुम्हारे हम रह पाते।

Long Shayari In Hindi (लंबी शायरी हिंदी में)

लंबी शायरी हिंदी में Long Shayari In Hindi (2023)

कैसे बताऊं तुम्हें कि कैसा मेरा हाल है,
तुम्हारे बिना मैं जैसे होली बिना गुलाल है,
अब रहा नहीं जाता तुम्हें देखे बिना,
तुम्हें बिन देखे हर दिन जैसे एक साल है।

कहने को तो तुम्हें नजरअंदाज कर रहा हूँ,
न चाहते हुए भी तुमसे अब दूर जा रहा हूँ,
दूरियां बनाकर भी क्या कर लिया तुमने,
रहते तो आज भी मेरे दिल में ही हो।

नजरो में तेरी सूरत बसती है
मैं मुस्कुराता हूँ जब भी तू हसती है
मन करता है आ जाऊ उड़कर तेरे पास
तुझसे हे मेरी पहचान तुझे से हे मेरी हस्ती है ।

क्या आप रोज एक ही सवाल करेंगे?
आप वहां और हम यहां हैं, खुशी अब कहां है,
हमने सोचा था हर सुबह होगी आपको देख कर,
अब लगता है यूं कि सूरज भी वहां है, आप जहां हैं।

फासले हैं दरमियां, ये भी कोई बात हुई?
दूर बैठे हैं इतने, ये भी कोई बात हुई?
जनाब, मोहब्बत है ये, कोई जंग नहीं,
इस कदर तड़पाना, ये भी कोई बात हुई?

तुम्हे देख लेने से मुझे
इतना सुकून मिलता है,
की दिल करता है
कि बस तुम्हे ही देखता रहूँ।

मैंने कहा, जरा बात सुनती हो,
बड़ी याद आ रही है तुम्हारी,
जरा कभी थोड़ा तो वक्त निकालो,
तुम भी ले लो कभी खबर हमारी।

मन में अक्सर ये सवाल उठता है,
मेरे बिना अब तुम किसे सताती हो,
सच बताओ इन फासलों के रहते,
क्या रात को सो भी पाती हो?

Long Shayari In Hindi (लंबी शायरी हिंदी में)

लंबी शायरी हिंदी में Long Shayari In Hindi (2023)

कहता हूं तुमसे अपने दिल का मलाल,
दूर होकर तुमसे है मेरा अब बुरा हाल,
पास आ जाओ, फिर कभी न दूर जाने के लिए,
तुम बिन बेसुरा जिंदगी का हर सुर, हर ताल।

रहते थे पनाहों में जिनकी,
उनसे अब मीलों की दूरी है,
प्यार के रास्ते में हो गए यूं जुदा,
ये कैसी हमारी मजबूरी है।

मेरी नजरों में एक तेरी सूरत बसती है,
मैं मुस्कुराता हूं, जब भी तू हंसती है,
मन करता है आ जाऊं उड़कर तेरे पास,
तुझसे मेरी पहचान, तुझ से ही मेरी हस्ती है।

मन में एक बात है रुकी हुई,
जिसे अब होठों तक लाना है,
न बोल पाए गर ये जुबां तुमसे कभी,
दर्द-ए-जुदाई तुम्हें आंखों से सुनाना है।

जरा जल्दी आना आज
मेरे ख्वाबो मे,
बडा मन है
आज तुमसे जी भर के बाते करने का।

वो जो हमारे लिए कुछ ख़ास होते हैं,
जिनके लिए दिल में एहसास होते हैं,
चाहे वक़्त कितना भी दूर कर दे उन्हें,
दूर रह के भी वो दिल के पास होते हैं।

हो सकता है अभी ख़ुसीया दूर होगी
एक बार तेरे पास आ जाओ
सारी दुनिया के ख़ुसी
मेरे कदमो मैं होगी

Long Shayari In Hindi (Long Shayari In Hindi Text)

लंबी शायरी हिंदी में Long Shayari In Hindi (2023)

कह दिया चांद ने कि मेरा इंतजार करना,
मैं आऊंगा झलक दिखाने कुछ पल के लिए,
पलकें बिछाए रखना मिलन को ख्वाबों में,
या इंतजार करना मेरा रुबरु दीदार के लिए.

कश्ती डूब कर निकल सकती है,
शमा बुझ कर भी जल सकती है
मायूस ना हो इरादे ना बदल
किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलु ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है
डरने वालो को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में
लड़ने वालो के कदमो में पूरा जहाँ होता है

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा

रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है,
जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है,
ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है,
लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है

खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,
ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।

नींद तो पूरी हो जाती है रोज़ मेरी,
पर मैं आँख खोलने से डरता हूँ
क्यूंकि सपनो में तुम मेरे नज़दीक हो
हकीकत में नहीं।

मुकद्दर में लिखी कोई बात हो तुम
तकदीर की खूबसूरत सौगात हो तुम
करके प्यार तुमसे महसूस ये हुआ
जैसे सदियों से यूही मेरे साथ हो तुम.

Long Shayari In Hindi (लंबी शायरी हिंदी में)

लंबी शायरी हिंदी में Long Shayari In Hindi (2023)

नज़र कहती है दीदार कर,
दिल कहता है प्यार कर,
आलम तो देखो किस्मत का,
हर बार कहती है इंतज़ार कर..

दूर रहकर भी तुम हर दम पास रही हो,
जिंदगी का एक खूबसूरत एहसास रही हो,
मैंने देखे ही नहीं सपने किसी और के कभी,
तुम मेरी पहली और आखिरी आस रही हो।

चाहे तालियां गूँजें या फीकी पड़ जाएँ, अंतर क्या है?
इससे मतलब नहीं है कि आप सफल होते हैं या असफल .
बस काम करिये , कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता।

जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,
जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,
बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,
जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।

“समने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोडना,
जो भी मन मे हो वो सपना ना तोडना,
कदम कदम पे मिलेगी मुशकिल आपको,
बस सितारे चुन-ने के लिये
कभी ज़मीन मत छोडना।”

ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।

भले अपने हिस्से में मुलाकातें नहीं आईं,
बाहों में गुजर जाती वो रातें नहीं आईं,
आंखों से बरसा लेंगें पानी, बहारें आएंगी,
क्या हुआ जो अपने यहां बरसातें नहीं आईं।

भले ही कितने मजबूर हों हम, लेकिन प्यार में रहें,
मुसाफिर रहें चाहे सदा, मंजिल के इंतजार में रहें,
दुआ है मेरी खुदा रहमतों से नवाजे इश्क अपना,
ताउम्र हम इस मोहब्बत के पाकीज़ा खुमार में रहें।

Long Shayari In Hindi (लंबी शायरी हिंदी में)

लंबी शायरी हिंदी में Long Shayari In Hindi (2023)

तुझसे दूरी भी तो हमें मंजूर नहीं,
मेरा इश्क शायद रांझे-सा मशहूर नहीं,
की है मैंने मोहब्बत अपने पूरे दिल से,
कैसे कह दूं, मुझे इस प्यार पर गुरूर नहीं।

आरज़ू के दीए दिल में जलते रहेंगे,
मेरी आँखों से आंसू निकलते रहेंगे,
दिल में रौशनी तो करो तुम शमा बन के,
मोम बनकर हम यूं ही पिघलते रहेंगे।

माना हम अभी एक साथ नहीं है
पर दिल जुड़ चुके हैं
हमारे एक दूसरे से, इसलिए फ़िक्र मत कर
हम एक दूसरे से अलग नहीं हैं।

दूरियां कब मिटा सकी हैं प्यार का अफसाना,
ख्वाबों में मिल जाते हैं हम आशिक दिलवाले,
चलो छोड़ छाड़कर दुनिया भर की शिकायतें,
तुम ये प्यार संभालों, हम तुम्हारें ख्वाब संभालें।

आंखें बंद करके भी सिर्फ तुम्हें देखता हूं,
आंखें खोल कर सिर्फ तुम्हें देखना चाहता हूं,
क्या हुआ अगर आ गई दो शहरों की दूरी,
मैं होंठों पर सिर्फ नाम तुम्हारा रखता हूं।

ज़िन्दगी बस एक हसीन ख़्वाब है,
दिल में जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।

डर मुझे भी लगा फासला देखकर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर।
खुद-ब-खुद मेरे नज़दीक आती गयी ,
मेरी मंज़िल मेरा हौसला देखकर

वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है, वही है जिन्दा,
जिसकी प्यास जिन्दा है, श्वास लेने का नाम ही
जिंदगी नहीं, जिन्दा वही है,
जिसका विश्वास जिन्दा है!!

Long Shayari In Hindi (लंबी शायरी हिंदी में)

लंबी शायरी हिंदी में Long Shayari In Hindi (2023)

हर शाम किसी के लिए सुहानी नहीं होती
हर प्यार की कोई कहानी नहीं होती कोई
तो असर होता हैं दो दिलों के मेल का वर्ना
गौरी राधा सांवले कान्हा की दीवानी नहीं होती.

किसी भी उम्मीद के बिना, हमेशा सबका
अच्छा करने की कोशिश करना,
क्योंकि किसी ने कहा है की,
जो लोग फूल बेचते है,
उसके हाथों में खुश्बू रह ही जाती है.

रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा,
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी…
और मिलने का मज़ा भी आयेगा।

कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है
उसी में शुरुआत कर लेनी होती है,
भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि
यह इंतजार करने से काफी बेहतर है।

आज एक पुरानी किताब मिली,
खोली तो अंदर मिले कुछ सूखे फूल,
उस फूल को देख कर याद आया,
आपका पंखुड़ी-सा चेहरा जैसे पारुल।

होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।

“कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे,
कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे,
कितनो को रास्ते पे लाना है तुम्हे,
अपने हाथ की लकीरो को मत देखो,
इन लकीरो से आगे जाना है तुम्हे।”

दुख में खुशी की वजह बनती है मोहब्बत,
दर्द में यादों की वजह बनती है मोहब्बत,
जब कुछ भी अच्छा नहीं लगे दुनिया में,
उस वक्त जीने की वजह बनती है मोहब्बत।

Leave a Comment